स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक मिक्स रिव्यू (Slurrp Farm Millet Pancake Mix Review)
Slurrp Farm Millet Pancake Mix Review

स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक मिक्स रिव्यू (Slurrp Farm Millet Pancake Mix Review)

अगर आप बच्चों के लिए सेहतमंद ब्रेकफास्ट ढूंढ रहे हैं तो स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक मिक्स (Slurrp Farm Millet Pancake Mix) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हम स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक बनाना चोको- चिप मिक्स की सलाह देते हैं।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
सुविधा
4 / 5
4
टैक्शर
3 / 5
3
3.67
GOOD!

Summary

हमें पैनकेक मिक्स सच में पसंद आए हैं। इसमें सेहतमंद सामग्री का मिश्रण है जो खासतौर पर बढ़ते बच्चों के लिए है और साथ ही स्वाद का भी ध्यान रखा गया है। हमें यह प्रोडक्ट किफायती लगा है। 149/- रुपए में 8 पैनकेक मिल सकते हैं। हमें चॉकलेट पैनकेक से ज्यादा अच्छा बनाना- चॉकलेट पैनकेक लगा है क्योंकि यह सॉफ्ट और स्वादिष्ट है।

पैनकेक मिक्स की मदद से स्वादिष्ट डिश कुछ ही समय में बन जाती है। पारंपरिक रूप से पैनकेक मैदा से बने होते हैं लेकिन स्लर्प फार्म के कई फ्लेवर में पैनकेक उपलब्ध हैं जो सेहतमंद मल्टीग्रेन बाजरे के आटे से बनाए गए हैं। यह पैनकेक सेहतमंद सामग्री से बनाए गए हैं जैसे कि रागी, ओट्स, बाजरा, ज्वार, गुड़ और अमरनाथ। ब्रांड का दावा है कि पैनकेक में प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जो बच्चों में पोषण बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। स्लर्प फार्म के अनुसार यह पैनकेक 2 साल की उम्र और ज्यादा के लिए हैं। छोटे बच्चे भी पोषण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हमने स्लर्प फार्म पैनकेक दो फ्लेवर ट्राई किए हैं – बनाना चोको- चिप और चॉकलेट। स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक के बारे में हमारा यह कहना है।

*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इसमें मैदा नहीं है। इसका मिश्रण मल्टीग्रेन बाजरे का है।
  • इसमें प्रेजरवेटिव नहीं हैं।
  • स्लर्प फार्म चेतावनी देता है कि बच्चों को छोटे- छोटे टुकड़े कर खिलाएं।
  • सूखी और ठंडी जगह पर रखें।
  • पैक खोलने पर एयर टाइट डिब्बे में रखें और 1 हफ्ते के अंदर इस्तेमाल करें।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
  • स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स – बनाना चॉकलेट चिप्स
  • स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स – चॉकलेट

क्विक रिव्यू

Slurrp Farm Pancake Mix

स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो लोग पारंपरिक मैदा के पैनकेक की जगह सेहतमंद पैनकेक खाना चाहते हैं।

कीमत – 149/- रुपए*

मात्रा – 150 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

 स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स – बनाना चॉकलेट चिप का क्विक रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स बनाना चॉकलेट चिप चमकीले पीले रंग के पाउच पैक में आता है। पैक के ऊपर जानवरों की तस्वीर हैं जो बच्चों को आकर्षित कर सकती हैं। 150 ग्राम पैक की कीमत 149/- रुपए है।

पोषण लेबल – 100 ग्राम पैनकेक मिक्स में 399 किलो कैलोरी एनर्जी है।

सूखे मिश्रण की जांच – जब हमने पैक खोला तो हमें बहुत सारे ओट्स फ्लेक्स और चॉकलेट चिप्स दिख रहे थे। सूखे मिश्रण में वनिला की खुशबू ज्यादा थी।

हमने स्लर्प फार्म बनाना पैनकेक मिक्स की जांच
हमने स्लर्प फार्म बनाना पैनकेक मिक्स की जांच

स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स बनाना चॉकलेट चिप कैसे बनाए – पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने पैनकेक बनाए हैं।

स्टेप 1 – आधा पैक पैनकेक मिक्स, एक अंडा और आधा कप दूध मिक्स करें और स्मूद घोल बनाएं। अंडे की जगह आप 2 चम्मच पिघला हुआ बटर मिक्स कर सकते हैं। 

स्टेप 2 – नॉन स्टिक पैन मीडियम गैस पर गर्म करें। पैन पर बटर डालें। अब घोल गर्म तवे पर डालें और दोनों तरफ से पैनकेक पकाएं।

कैसे खाएं – पैनकेक को बटर, शहद, ताज़ा फ (केला और स्ट्रॉबेरी), नट्स, पीनट बटर, सेब की प्यूरी के साथ खा सकते हैं।

हमने कैसे बनाया – हमने रेसिपी में थोड़े बदलाव किए हैं। हमने इंडक्शन पर नॉन- स्टिक पैन पर पैनकेक बनाए हैं। पैक पर दी गई जानकारी को फॉलो करने के बाद पैनकेक का घोल बहुत पतला हो गया था। घोल की स्थिरता बहुत ज्यादा पतली होने के कारण हमने कुछ बदलाव किए हैं।

हमने पैनकेक मिक्स का आधा पैक, एक अंडा और सिर्फ ⅛ कप दूध इस्तेमाल किया। रेसिपी में बदलाव करने के बाद पैनकेक फल्फी बने थे। हमने देखा कि एक पैनकेक पर दो बार बटर इस्तेमाल करना पड़ता है – पहला- नॉन स्टिक पैन गर्म करते समय, दूसरा, पैनकेक पलटते समय। हमने पैनकेक सॉल्टिड और अनसॉल्टिड बटर से पकाएं हैं। हम बिना नमक वाला बटर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं जिससे मीठी पैनकेक का स्वाद अलग न हो जाए।

एक पैनकेक बनाने में 2-3 मिनट लगे थे। एक मिनट तक ढक्कन बंद करने के बाद पैनकेक फल्फी बने थे। सबसे पहले हमने पैनकेक बिना किसी टॉपिंग के साथ टेस्ट किए और दूसरी बार हमने केले के साथ पैनकेक ट्राई किए। पैक 7-8 छोटे साइज के पैनकेक बन सकते हैं।

स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स बनाना चॉकलेट चिप - रिजल्ट
स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स बनाना चॉकलेट चिप - रिजल्ट

स्वाद – रेसिपी में बदलाव करने के बाद पैनकेक फल्फी बने थे। पैनकेक की मिठास बिना स्वीटनर मिलाए बैलेंस थी। शुरुआत में हम उलझन में थे कि बाजरे के पैनकेक का स्वाद कैसा होगा। लेकिन बाद में इसका स्वाद और टैक्शर हमारी उम्मीद से बेहतर था।

पैनकेक अपने फ्लेवर के अनुसार थे। पैनकेक के फ्लेवर प्राकृतिक लग रहे थे आर्टिफिशियल नहीं। टैक्शर दरदरा होने से पता चल रहा था कि पैनकेक में बाजरा है। पैनकेक बनने के बाद चोको- चिप्स सोफ्ट हो गए थे। चॉकलेट चिप्स की मात्रा सही थी। अगर आपको पैनकेक में चॉकलेट चिप्स पसंद हैं तो आप यह ट्राई कर सकते हैं।

स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक चॉकलेट का क्विक रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स चॉकलेट भूरे रंग के पाउच पैक में आता है। 150 ग्राम पैक की कीमत 149/- रुपए है।

पोषण लेबल – 100 ग्राम पैनकेक मिक्स में 385 किलो कैलोरी एनर्जी है।

सूखे मिश्रण की जांच – चॉकलेट पैनकेक मिक्स का रंग हल्का ब्राउन बारीक पाउडर था। इसकी खुशबू वनिला और चॉकलेट की मिक्स थी लेकिन इसमें दालचीनी की कोई खुशबू नहीं थी।

स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक चॉकलेट मिक्स की जांच
स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक चॉकलेट मिक्स की जांच

स्लर्प फार्म पैनकेक मिक्स बनाना चॉकलेट चिप कैसे बनाए – पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने पैनकेक बनाए हैं।

स्टेप 1 – आधा पैक पैनकेक मिक्स, एक अंडा और आधा कप दूध मिक्स करें और स्मूद घोल बनाएं। अंडे की जगह आप 2 चम्मच पिघला हुआ बटर मिक्स कर सकते हैं। 

स्टेप 2 – नॉन स्टिक पैन मीडियम गैस पर गर्म करें। पैन पर बटर डालें। अब घोल गर्म तवे पर डालें और दोनों तरफ से पैनकेक पकाएं।

कैसे खाएं – पैनकेक को बटर, शहद, ताज़ा फ (केला और स्ट्रॉबेरी), नट्स, पीनट बटर, सेब की प्यूरी के साथ खा सकते हैं।

हमने कैसे बनाया – पैनकेक बनाने के लिए हमने इंडक्शन कुकटॉप का इस्तेमाल किया है। हमने पैनकेक अंडा का और बिना अंडे का बनाया है।

सबसे पहले हमने पैनकेक अंडे का बनाया है। हमने पैनकेक मिक्स का आधा पैक, एक अंडा और सिर्फ ⅛ कप दूध इस्तेमाल किया। रेसिपी में बदलाव करने के बाद पैनकेक फल्फी बने थे। हमने देखा कि एक पैनकेक पर दो बार बटर इस्तेमाल करना पड़ता है – पहला- नॉन स्टिक पैन गर्म करते समय, दूसरा, पैनकेक पलटते समय। हमने पैनकेक सॉल्टिड और अनसॉल्टिड बटर से पकाएं हैं। हम बिना नमक वाला बटर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं जिससे मीठी पैनकेक का स्वाद अलग न हो जाए। एक पैनकेक बनाने में 3 मिनट लगे थे। एक मिनट तक ढक्कन बंद करने के बाद पैनकेक फल्फी बने थे।

स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक चॉकलेट - रिजल्ट
स्लर्प फार्म मिलेट पैनकेक चॉकलेट - रिजल्ट

स्वाद – हमने पैनकेक टॉपिंग के बिना और टॉपिंग के साथ टेस्ट किए हैं। हालांकि सामग्री में चीनी और गुड़ के बारे में दिया गया है लेकिन स्वाद में हमें मिठास नहीं आ रही है। इन पैनकेक को स्वीट चॉकलेट स्प्रेड, शहद, स्ट्रॉबेरी/ चॉकलेट सिरप के साथ खा सकते हैं। पैनकेक में दालचीनी का स्वाद नहीं था।

बनाना चॉकलेट चिप फ्लेवर के मुकाबले चॉकलेट पैनकेक ज्यादा दरदरा और मोटा था। ऐसा रागी के आटे से हो सकता है। अंडे वाले पैनकेक के मुकाबले बिना अंडे वाले पैनकेक का स्वाद ज्यादा अच्छा था। गर्म पैनकेक खाने में ज्यादा अच्छे लग रहे थे। टैक्शर की बात करें तो यह सोफ्ट और हल्के हैं। यह सख्त नहीं है जिससे बच्चे इन्हें खाने से मना कर सकें।

आखिर में

आमतौर पर पैनकैक मैदा से बने होते हैं जो सेहतमंद नहीं होते हैं। स्लर्प फार्म पैनकेक सेहतमंद सामग्री से बनाए गए हैं जैसे कि रागी, ओट्स। यह पैनकेक ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। अगर आपको पतले पैनकेक चाहिए हैं तो पैक पर दी गई जानकारी को फॉलो करें। और अगर आपको थोड़े मोटे पैनकेक चाहिए हैं तो आपको सामग्री की मात्रा में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा। अगर आप अमेरिकन स्टाइल पैनकेक की तलाश में हैं जो फल्फी होते हैं तो आपको सामग्री की मात्रा में थोड़े बदलाव करने पड़ेंगे। पूरी तरह से कहा जाए तो यह प्रोडक्ट अच्छा है क्योंकि आमतौर पर पैनकेक मैदा के बने होते हैं लेकिन यह पैनकेक सेहतमंद सामग्री से बने हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments