बेहतर चॉकलेट स्प्रेड- मिश्री रिव्यू (The Better Chocolate Spread – Mishry Reviews)
chocolate-spread

बेहतर चॉकलेट स्प्रेड- मिश्री रिव्यू (The Better Chocolate Spread – Mishry Reviews)

खाने में चॉकलेट का स्वाद मिलाना बुरा नहीं है लेकिन गलत चॉकलेट स्प्रेड का चुनाव करना आपके खाने के स्वाद को बिगाढ़ सकता है। हमने 6 ब्रांड के चॉकलेट स्प्रेड का कई हफ्तों तक रिव्यू किया है और आपके लिए फ्लेवर और सेहत के साथ बेस्ट चॉकलेट स्प्रेड लेकर आएं हैं।

चॉकलेट और मक्खन जैसे फ्लेवर का पेस्ट ही है जो हर चॉकलेट लवर को पसंद आता है। यह कड़वा- मीठा स्प्रेड कई कंपनी के द्वारा बनाया जाता है और इस रिव्यू में हमने 6 ब्रांड को कई हफ्तों तक रिव्यू किया है और आपके लिए फ्लेवर और सेहत के साथ बेस्ट चॉकलेट स्प्रेड लेकर आएं हैं। इन सभी ब्रांड के चॉकलेट स्प्रेड को टेस्ट करने के बाद साथ ही सैंडविच में खाने के बाद और इनके पोष्टिक आहार के बारे में जानने के बाद हम इस फैसले पर आएं हैं कि लीज़ो कोको स्प्रेड सभी ब्रांड के मुकाबले एक अच्छी च्वाइस है। यह बच्चों और बड़ो के द्वारा रोजाना मज़े से खाया जा सकता है।

 

मिश्री टॉप पिक- बेहतर चॉकलेट स्प्रेड

 

लीज़ो कोको स्प्रेड

 

leso chocolate spread

लीज़ो कोको स्प्रेड विद बेल्जियम कोको

लीज़ो कोको स्प्रेड की स्थिरता स्मूद और क्रीमी है। इसमें ताड़ का तेल (Palm Oil) इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसमें फ्लेवर और सेहत का बेस्ट बैलेंस है।

मात्रा- 190 ग्राम, कीमत- 159/- रुपए*

*रिव्यू के समय

 

किन कारण से लीज़ो कोको स्प्रेड हमारा टॉप पिक है
नई- नई ब्रांड के साथ चॉकलेट स्प्रेड काफी पॉपुलर हो गया है। नई और पुरानी ब्रांड के साथ इस रिव्यू में हम स्वाद और सेहत दोनों को ही ढूंढ रहे हैं। इस रिव्यू के बाद हमें लगता है कि लीज़ो कोको स्प्रेड में बाकी ब्रांड के मुकाबले फ्लेवर और सेहत का बेस्ट बैलेंस है।
लीज़ो कोको स्प्रेड की स्थिरता स्मूद और क्रीमी है। इसका स्वाद अकेले खाने में भी अच्छा है और साथ ही सफेद ब्रेड के साथ खाने में भी अच्छा लगता है।
यह बात सबको पता है कि ताड़ का तेल (Palm Oil) पूरी दुनिया में व्यावसायिक, पैक्ड फूड के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह सस्ता है और सामान्य तापमान में सोलिड बना रहता है। ताड़ के ताल में भारी मात्रा में सैचूरेटेड फैट पाया जाता है जो एक परेशानी की बात है लेकिन इसके बावजूद कई ब्रांड इसका इस्तेमाल करती आ रही है। लेकिन लीज़ो कोको स्प्रेड में सुरजमुखी का तेल इस्तेमाल किया गया है जो शरीर के लिए अच्छा माना जाता है।

 

हमारा रिव्यू प्रोसेस

अधिकतर बच्चों को सिंपल चॉकलेट स्प्रेड सैंडविच रोजाना पसंद आता है और यह स्प्रेड सुविधाजनक स्नैक्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यहां मिश्री पर, हमारा मानना है कि लोगों को यह पता होना जरुरी है कि जो पैक्ड फूड वो खरीदते हैं वो पैक्ड फूड किस चीज़ से बने होते हैं क्योंकि आखिर में इसमें डाली गई सामग्री उसकी क्वालिटी पर असर करती है। चॉकलेट स्प्रेड को अधिकतर बच्चों के द्वारा पसंद किया जाता है और इनके एक्टिव शरीर पर सैचूरेटेड फैट असर नहीं करता है लेकिन इसके बावजूद सेहतमंद ऑप्शन को चुनना सबसे बेहतर होता है। हमारा यह रिव्यू जिसमें बेस्ट चॉकलेट स्प्रेड को ढूंढना है इसमें हम फ्लेवर और सेहत के बेस्ट बैंलेस को ढूंढ रहे हैं जो बच्चों और बड़ो के लिए अच्छा है और जिस ब्रांड ने पोषण की जानकारी साफ- साफ दी हुई है।

 

ब्रांड रिव्यूड

पिल्सबरी मिल्क चॉकलेट स्प्रेड (बिग बास्किट पर खरीदें)

कैडबरी मिल्क चॉकलेट स्प्रेडी (अमेज़न पर खरीदें)

फनफूड चॉकलेट स्प्रेड (बिग बास्किट पर खरीदें)

लीज़ो कोको स्प्रेड (अमेज़न पर खरीदें)

हर्षी कोको स्प्रेड (बिग बास्किट पर खरीदें)

ली कासा चॉकलेट स्प्रेड

 

हमने ब्रांड को कैसे चुना

अगर औसत कीमत से प्रोडक्ट सस्ता है, इसके बावजूद हम प्रोडक्ट की क्वालिटी और फ्लेवर को ढूंढ रहे हैं। पॉपुलर चॉकलेट स्प्रेड जैसे कि न्यूटेला चॉकलेट स्प्रेड, ड्राए फ्रूट जैसे कि हेज़लनट मिले हुए आते हैं। इसलिए हमने इसको अपने रिव्यू में शामिल नहीं किया है और सिर्फ कोको- बटर स्प्रेड को अपने रिव्यू में शामिल किया है। इसके अलावा ब्रांड को चुनते समय हमने क्वालिटी का भी ध्यान रखा है।

 

यह रिव्यू किसके लिए है?

अपने खाने में चॉकलेट टेस्ट लेकर आने का सबसे अच्छा तरीका चॉकलेट स्प्रेड को इस्तेमाल करना है। इसको हम ब्रेड, वेफल्स, पैनकेक या फिर बची हुई रोटी के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यह चॉकलेट की तरह दिखता है और चॉकलेट की तरह ही इसका स्वाद भी है लेकिन यह सोलिड नहीं होता है बल्कि यह पिघला हुआ होता है जो आपके खाने को अलग टैक्शर देता है।

जिन लोगों को भी चॉकलेट स्प्रेड पसंद है वो लोग जरुर इस लिस्ट को देखें।

 

रिव्यू करते समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा

इस रिव्यू में हमने दो स्टेप्स को फोलो किया है। पहले चरण में हमने सभी ब्रांड के चॉकलेट स्प्रेड को टेस्ट किया है और दूसरे चरण में हमने सभी ब्रांड के चॉकलेट स्प्रेड को ब्रेड पर लगाकर खाया है। इस रिव्यू में इस प्रोसेस को कई बार किया गया है। इसके अलावा हमने सभी ब्रांड की पैकेजिंग पर पोष्टिक आहार की जानकारी को अच्छे से पढ़ा है और किस तरह का तेल इस्तेमाल किया गया है इस बात का भी ध्यान रखा है। रिव्यू करते समय जिन बातों का हमने खास ध्यान रखा है उससे जुड़ी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं-

कोको का स्वाद- कोको का स्वाद कड़वा- मीठा होता है और इस स्वाद को बैलेंस करना थोड़ा मुश्किल है। प्रोडक्ट में कोको की मात्रा पर यह निर्भर करता है या फिर यह दोनों पर भी निर्भर कर सकता है। इस रिव्यू में हम स्वादिष्ट और फ्लेवर से भरपूर चॉकलेट स्प्रेड को ढूंढ रहे हैं।

टैक्शर- चॉकलेट स्प्रेड ब्रेड पर कैसे फैलता है यह एक बहुत जरुरी बात है। इसको ब्रेड पर अच्छे से फैलना चाहिए।

सामग्री- अगर आप कोई चॉकलेट स्प्रेड ढूंढ रहे हैं तो सेहत सबसे जरुरी चीज़ नहीं होगी लेकिन फिर भी पोष्टिक आहार के बारे में जानना जरुरी है।

 

निष्कर्ष

लीज़ो कोको स्प्रेड हमारे इस रिव्यू का विजेता है। इसका कड़वा- मीठा कोको का फ्लेवर अच्छा है और साथ ही स्थिरता भी अच्छी है। इसके अलावा इसका स्वाद मिल्की और मक्खन की तरह है जो ब्रेड के साथ अच्छा लगता है। यह ताड़ के तेल से नहीं बनाया गया है और पैकेजिंग पर सामग्री की जानकारी साफ- साफ दी हुई है।

 

मिश्री टॉप पिक- बेहतर चॉकलेट स्प्रेड

 

लीज़ो कोको स्प्रेड

 

लीज़ो कोको स्प्रेड विद बेल्जियम कोको

लीज़ो कोको स्प्रेड की स्थिरता स्मूद और क्रीमी है। इसमें ताड़ का तेल इस्तेमाल नहीं किया गया है और फ्लेवर और सेहत का बेस्ट बैलेंस लेकर आता है।

मात्रा- 190 ग्राम, कीमत- 159/- रुपए*

*रिव्यू के समय

 

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments