क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू (Cuisinchef Pressure Cooker Review)
Cuisinchef Pressure Cooker Review

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू (Cuisinchef Pressure Cooker Review)

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू (Cuisinchef Pressure Cooker Review) की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि क्या इस प्रोडक्ट पर खर्च करना जायज़ है। इसे इंडक्शन, गैस स्टोव या चीनी मिट्टी के स्टोव पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिश्री रेटिंग

टिकाऊ
4 / 5
4
उपयोगी
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर (Cuisinchef Pressure Cooker) को इस्तेमाल और साफ करना आसान है। कुकर का ढक्कन हैंडल करना आसान है। खाना पकाते समय कुकर का हैंडल गर्म नहीं होता है। इस प्रेशर कुकर की सीटी तेज़ और साफ है।

क्या आपकी नींद कभी प्रेशर कुकर की सीटी की आवाज से टूटी है? हर हिंदुस्तानी घर में विश्वसनीय प्रेशर कुकर होता है जो कई पीढ़ियों से इस्तेमाल किया जा रहा है।

जैसे- जैसे लोगों को एल्यूमीनियम बर्तनों को इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में पता चलता जा रहा है वैसे- वैसे लोग मार्केट से स्टेनलेस स्टील बर्तन खरीदना पसंद कर रहे हैं। अभी तक हमने कई स्टेनलेस स्टील बर्तनों का रिव्यू किया है जैसे कि कढ़ाई, फ्राई पैन, मथानी, सॉस पैन, प्रेशर कुकर, तवा

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू में हमने इसकी कीमत, डिजाइन, मटेरियल, सुरक्षा और उपयोगिता के बारे में बात की है। क्या यह प्रेशर कुकर यूज़र फ्रेंडली है? क्या ढक्कन बाहर की तरफ से बंद होता है या अंदर से? प्रेशर कुकर की सीटी की आवाज़ कैसी है? आइए क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर के बारे में विस्तार से जानकारी इस रिव्यू से प्राप्त करते हैं।

क्विक रिव्यू

Cuisinchef-urban-Pressure-cooker-review

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट है।

कीमत – 3,150/- रुपए*

मात्रा – 5 लीटर

*कीमत रिव्यू के समय

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर से जुड़ी जरूरी बातें

प्रेशर कुकर से खाने का पोषण बरकरार रहता है और इसके साथ ही खाना जल्दी बन जाता है। इस वजह से अधिकतर हिंदुस्तानी घर में प्रेशर कुकर इस्तेमाल किया जाता है। इस सेक्शन में हम क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर से जुड़ी हर एक चीज के बारे में बात करेंगे।

1. कीमत

आमतौर पर 5 लीटर स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर की कीमत 2,500/- रुपए से 4,000/- रुपए तक होती है। ब्रांड के अनुसार प्रेशर कुकर की कीमत अलग भी हो सकती है। क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर के 5 लीटर की कीमत 3,150/- रुपए है।

2. मटेरियल

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर स्टेनलेस स्टील का है। प्रेशर कुकर नॉन- मैग्नेटिक फूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना है। एक जैसी कुकिंग के लिए प्रेशर कुकर की सतह एक शीट एल्यूमीनियम और दो शीट स्टेनलेस स्टील से बनी है।

3. वजन

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर का रिव्यू करते समय हमने प्रेशर कुकर सीटी के साथ और सीटी के बिना वजन किया था।

प्रेशर कुकर का वजन – 2.2 किलो ग्राम

सीटी का वजन – 70 ग्राम

4. मात्रा

प्रेशर कुकर अलग- अलग मात्रा में आता है। प्रेशर कुकर 1 लीटर से लेकर 7 लीटर से ज्यादा का भी मिलता है। परिवार में सदस्यों के अनुसार प्रेशर कुकर चुन सकते हैं। बड़े परिवारों के लिए 5 लीटर या इससे ज्यादा के लिए परफेक्ट होते हैं। क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर की मात्रा 5 लीटर है।

5. कुकर की सतह

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर की सतह इंडक्शन फ्रेंडली है। इसका इस्तेमाल गैस स्टोव और चीनी मिट्टी से बने कुकटॉप पर भी किया जा सकता है।

6. ढक्कन का प्रकार

प्रेशर कुकर का ढक्कन अंदर या बाहर से बंद हो सकता है। अंदर बंद होने वाले ढक्कन का उपयोग करना आसान और स्मूथ होता है। क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर का ढक्कन अंदर से बंद होता है।

7. सुरक्षा

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर में कई सारी सुरक्षा से जुड़ी खूबियां हैं।

  • खाना पकाते समय हैंडल गर्म नहीं होता है।
  • रबड़ गैस्केट की मदद से खाना पकाते समय भाप प्रेशर कुकर से निकलती नहीं है।
  • प्रेशर कुकर में भाप मौजूद होने पर ढक्कन खुलता नहीं है।
  • हैंडल बार के नीचे सेफ्टी वाल्व है।

8. वारंटी

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर की वारंटी 5 साल की है। कुकर की लिमिटिड क्यूसिनशेफ ब्रांड वारंटी है।

प्रोडक्ट की जानकारी क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू
मात्रा 5 लीटर
वजन (सीटी के साथ) 2.2 किलो
कीमत 3,150/- रुपए
मटेरियल स्टेनलेस स्टील
ढक्कन का प्रकार अंदर की तरफ ढक्कन है।
अनुकूलता (Compatibility)  गैस स्टोव, इंडक्शन, चीनी मिट्टी के स्टोव पर।

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू

हमने क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर का रिव्यू करने के लिए इसे 2 महीने तक अलग- अलग काम और कुकटॉप पर इस्तेमाल किया है – 

  • टेस्ट किचन में हमने इंडक्शन कुकटॉप पर इस्तेमाल किया था।
  • 8 सदस्यों के बड़े परिवार के लिए हमने गैस स्टोव पर इस्तेमाल किया था।
  • छोटे परिवार (3 सदस्यों) के लिए हमने रेगुलर गैस स्टोव पर इस्तेमाल किया था।
क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर

हमने प्रेशर कुकर की जांच कैसी की थी?

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू के लिए हमने रोजाना अलग- अलग रेसिपी और काम किए थे जैसे कि – 

  • आलू उबालना
  • सब्जियां उबालना जैसे कि पालक, मटर।
  • पुलाव बनाकर।
  • चिकन स्ट्रू बनाना।
  • हमने कई तरह की तड़का दाल भी बनाई जैसे कि चना दाल, मूंग दाल और दाल मखनी।
  • जिन डिश को बनाने में ज्यादा समय लगता है उन्हें भी बनाया गया जैसे कि राजमा, लोबिया, सफेद चना और काले चने।

हमने दो तरह के दलिया भी बनाएं – एक दूध के साथ और एक सब्जी के साथ।

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर की सतह
क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर की सतह

पूरे रिव्यू के दौरान, चाहे वो गैस स्टोव पर पकाते समय हो या फिर इंडक्शन पर खाना पकाते समय, प्रेशर कुकर की सीटी बहुत तेज़ थी। जिस ताकत से कुकर से प्रेशर निकलता है उससे यह पता चलता है कि प्रेशर कुकर अच्छे से काम करता है।

कुकर का ढक्कन अंदर से अच्छे से बंद हो जाता है। स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर साफ करना आसान है। जिद्दी दाग जैसे कि हल्दी, दाल का दाग भी आसानी से साफ हो गया था। प्रेशर कुकर की सतह पर दाग नहीं लगे थे। रबड़ की गैस्केट को साफ करना आसान था और हर एक इस्तेमाल के बाद यह बाहर नहीं निकल रही थी।

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू
क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू

हालांकि यह प्रेशर कुकर बड़े परिवार (8 सदस्यों) के लिए परफेक्ट है लेकिन परिवार जिसमें 2-4 सदस्य हैं उनके लिए नहीं है। छोटे परिवार के लिए 2-3 लीटर वाला प्रेशर कुकर काफी है।

नोट – अधिकतम अप्लायंस, पोट्स और पैन का रिव्यू टेस्ट किचन में बार- बार किया जाता है। और समय- समय पर रिव्यू को अपडेट किया जाता है।

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर का हैंडल
क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर का हैंडल

खूबियां

  • क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर की क्षमता 5 लीटर की है।
  • क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर स्टेनलेस स्टील से बना है।
  • इसकी सतह चपटी है।
  • यह इंडक्शन फ्रेंडली है।
  • इसका ढक्कन अंदर की तरफ से बंद होता है।
  • प्रेशर कुकर का वजन 2.2 किलो है।

अच्छी बातें

  • प्रेशर कुकर की सीटी साफ और तेज़ है।
  • ढक्कन अच्छे से बंद हो जाता है।
  • कुकर पर दाग नहीं लगते हैं और साफ करने में आसान है।
  • खाना पकाते समय हैंडल ठंडा रहता है।
  • ढक्कन सुरक्षित तरीके से बंद होता है।

किन लोगों के लिए बेस्ट है?

5 लीटर का प्रेशर कुकर बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट है जो कुकर का इस्तेमाल ज्यादा और रोजाना इस्तेमाल करते हैं। आलू उबालने से लेकर रोजाना बनने वाली दाल, छोले और राजमा तक, यह प्रेशर कुकर परफेक्ट है।

FAQs

1. क्या क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर इस्तेमाल करना आसान है? (Is the Cucuinchef Urban Pressure Cooker easy to use?)

हां, क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर इस्तेमाल करना आसान है। हमने इसे 2 महीने तक इस्तेमाल किया गया है। इस समय हमने देखा कि ढक्कन बंद करना आसान है। इसे आप गैस या इंडक्शन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. क्यूसिन प्रेशर कुकर का आयाम क्या है? (What are the dimensions of the Cuisinchef Pressure Cooker? )

क्यूसिन प्रेशर कुकर का आयाम 40 x 22 x 18 सेंटी मीटर है।

3. प्रेशर कुकर का काम क्या होता है? (What is the purpose of a pressure cooker?)

प्रेशर कुकर में खाना बनाने से पोषण और स्वाद बरकरार रहता है। इसमें आप सूप, ब्रोथ या स्ट्रू बना सकते हैं। कुछ डिश बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करने से खाना बनाने का समय 50% तक कम हो जाता है।

4. क्यूसिन प्रेशर कुकर किससे बना है? (Which material is the Cucinchef Pressure Cooker made of?)

क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर स्टेनलेस स्टील से बना है। कुकर की सतह एक लेयर एल्यूमीनियम और दो लेयर नॉन- मैग्नेटिक स्टेनलेस स्टील शीट से बना है।

आखिर में

हमने क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर का रिव्यू करते समय कई डिश बनाई थी जैसे कि दाल, राजमा, चना, सब्जियां उबालने के लिए, स्ट्रू, पुलाव बनाने के लिए आदि। 2 महीने तक लगातार इस्तेमाल करने के बाद हम कह सकते हैं कि प्रेशर कुकर की सीटी बहुत तेज़ और साफ है जिससे पता चलता है कि प्रेशर कुकर अच्छे से काम करता है। स्टेनलेस स्टील कुकर साफ करने में आसान है। प्रेशर कुकर धोने के बाद सूखे कपड़े से साफ करें जिससे कुकर पर दाग न रहे जाएं।

क्या आपने क्यूसिन स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर इससे पहले इस्तेमाल किया है? अगर हां, तो क्या आप हमारे क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर रिव्यू से सहमत हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments