सर्वश्रेष्ठ स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन ब्रांड - मिश्री
frying-pans-mishry

सर्वश्रेष्ठ स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन ब्रांड – मिश्री

हमने पॉपुलर कुकवेयर ब्रांड के स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन को इस्तेमाल किया यह जानने के लिए कि कौन सी ब्रांड का फ्राई पैन बेस्ट है। हमने 5 हफ्तों तक फ्राई पैन को टेस्ट किया।

हमने अपनी रिव्यू लैब में 5 हफ्तों तक सभी ब्रांड के फ्राई पैन में खाना बनाकर देखा। हमने 5 ब्रांड के स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन में डीप फ्राई, शेलो फ्राई, सोटिंग और हल्का फ्राई किया। जिसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि वंडरशेफ स्टैंटन स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन सबसे बेस्ट है। इसमें रोज़ाना खाना बनाया जा सकता है और साथ ही इसको साफ रखना भी आसान है। यह थोड़ा महंगा जरुर है लेकिन यह लंबे समय तक चलेगा। यह छोटे और मीडियम परिवार के लिए परफेक्ट है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो इस रिव्यू की मदद ले सकते हैं।

मिश्री टॉप पिक- बेस्ट स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन

वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन

वंडरशेफ स्टैंटन स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन

यह एक स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन है जिसका बेस मोटा है। हमने इस फ्राई पैन को 5 हफ्तों तक इस्तेमाल किया जिसके बाद पता चला कि इससे हाथ नहीं जलते हैं और ब्राऊन दाग भी नहीं लगते हैं। इसमें खाना अच्छे से बनता है साथ ही इसको रखना भी आसान है।

इन कारण से वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन हमारी लिस्ट में टॉप पर है-

सब तरफ से अच्छे से गर्म होता है- जब हम आलू भुजिया, पनीर, कटलेट फ्राई पैन में बना रहे थे तब हर चीज़ फ्राई पैन के हर जगह पर अच्छे से पक रही थी।
मजबूत- यह फ्राई पैन भारी है और इसकी तली भी मोटी है। यह फ्राई पैन लंबे समय तक चलेगा, जिसको कम केयर की जरुरत है। साथ ही इसका हैंडल भी मजबूत है।
हैंडल गर्म नहीं होता है- स्टेनलेस स्टील बरतन में हैंडल गर्म होने का डर होता है। लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है, आप बिना किसी डर से इसमें खाना आराम से बना सकते हैं।
साफ करने में आसान- हमने डीप फ्राई किया और 5 हफ्तों तक इस पर कोई दाग नहीं लगा। लगातार खाना बनाने के बाद भी अगर कोई दाग लगा था तो वो आसानी से धोते समय निकल गया था।

हमारा रिव्यू प्रोसेस-

हमने मार्किट में जानी मानी 5 कुकवेयर ब्रांड के स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन को खरीदा और 5 हफ्तों तक अपनी रिव्यू लैब में टेस्ट किया। बेस्ट स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन का पता लगाने के लिए हमने यह टेस्ट किया है। यह पता लगाने के लिए हमने इन सभी फ्राई पैन में 5 हफ्तों तक खाना बनाया। हमने 5 ब्रांड के स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन में डीप फ्राई, शेलो फ्राई, सोटिंग और हल्का फ्राई किया। हमने ‘पार्टी टेस्ट’ भी किया है। अगर आपके घर में पार्टी है तो आप लगातार फ्राई पैन में कुछ बनाकर देंगे। फ्राई पैन को बार बार और लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलता है कि वो कितना अच्छा है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद इसमें लगे दाग आसानी से जाते हैं या नहीं।

इसके अलावा हमने यह भी पता लगाया कि स्टेनलेस स्टील आपके रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए हो सकता है या नहीं। आजकल ज्यादातर लोग अल्युमीनियम से स्टेनलेस स्टील बरतन पर शिफ्ट हो रहे हैं।

हमारा विजेता- वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन का साइज सही है जिसमें आप लगभग 6 लोगों का खाना आराम से बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन (विजेता) की विस्तार से जानकारी, यहां से पढ़ें।

ब्रांड रिव्यूड

प्रीस्टीन

विनोद (अमेज़न पर खरीदें)

वंडरशेफ (अमेज़न पर खरीदें)

प्रेस्टीज (अमेज़न पर खरीदें)

पिजन

कई लोग अल्युमीनियम से स्टेनलेस स्टील को ज्यादा इस्तेमाल में लाने लगे हैं। अच्छी क्वालिटी का स्टेनलेस स्टील पैन एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।

टीम मिश्री

यह रिव्यू किसके लिए है?

कुकवेयर किचन का सबसे जरुरी हिस्सा होता है। एक अच्छा कुकवेयर होने से हमें खाना बनाना तो अच्छा लगने ही लगता है साथ ही खाना स्वादिष्ट भी बनता है।

यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो अपनी सेहत को लेकर सतर्क हैं। इसके साथ ही जो लोग अल्युमीनियम से स्टेनलेस स्टील पर शिफ्ट होना चाहते हैं।

यह रिव्यू उन लोगों की भी मदद करेगा जो लोग पुराने नॉन स्टिक बरतन से मॉडर्न तरीको को इस्तेमाल करना चाहते हैं।

यह रिव्यू उन सभी लोगों के लिए है जो अपनी किचन और कुकवेयर से प्यार करते हैं।

रिव्यू करते समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा

रिव्यू करने से पहले हमने कुछ खास बातों की लिस्ट बनाई जिसके आधार पर हमने सभी ब्रांड के फ्राई पैन को जांचा और यह पता लगाया कि कौन सा फ्राई पैन बेस्ट है।

  • आरामदायक- किसी भी कुकवेयर से खाना बनाते समय आपको आराम मिलना चाहिए। सुविधाजनक डिजाइन और वजन इसमें अहम रुप निभाते हैं।
  • सुरक्षा- कुकरवेयर इस्तेमाल करते समय सुरक्षा बहुत ज्यादा जरुरी है। कुकवेयर का हैंडल और ढक्कन गर्म नहीं होना चाहिए, जो खाना बनाते समय परेशानी दे सकता है।
  • प्रभाव- खाना बनाते समय कुकवेयर को हर जगह से गर्म होना जरुरी है ताकि खाना अच्छे से बन सके। अगर सब जगह सही मात्रा में गर्म होगी तो खाना अच्छे से पकेगा। साथ ही यह गेस-फ्रेंडली भी होना चाहिए।

पहले टेस्ट का रिजल्ट

हमारे टेस्ट के अनुसार विनोद और प्रेस्टीन ब्रांड के फ्राई पैन गर्म हो गए थे। प्रेस्टीन का तो ढक्कन ही गर्म हो गया था जो खाना बनाने में परेशानी दे रहा था।

जहां तक वंडरशेफ कुकवेयर की बात है, इसमें न तो यह गर्म हुआ और न ही इसमें दाग लगे। इसमें खाना बनाने का अनुभव हमारा अच्छा था।

मिश्री सीक्रेट सोस

पहले टेस्ट के बाद हमने दूसरा टेस्ट किया- मिश्री सीक्रेट सोस टेस्ट। यह एक एप्लीकेशन बेस्ड टेस्ट है जिसमें हमने स्टार्ट-स्टॉप-स्टार्ट तरीका किया। हमने तीन बार फ्राई पैन में खाना बनाया और हर बार के बीच में 2 से 3 घंटे का गेप दिया। हमने आलू टिक्की को फ्राई किया। इससे यह पता चलता है कि कौन सा फ्राई पैन सबसे ज्यादा सुविधाजनक और टिकाऊ है।

मिश्री सीक्रेट सोस रिजल्ट

हर टेस्ट में हमने यह पाया कि वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन की क्वालिटी, खूबियां बहुत अच्छी हैं और हम आपको इस फ्राई पैन को खरीदने की सलाह देते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=0yl4RAsRCOo

मिश्री टॉप पिक- वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन

वंडरशेफ स्टैंटन स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन

यह एक स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन है जिसका बेस मोटा है। हमने इस फ्राई पैन को 5 हफ्तों तक इस्तेमाल किया जिसके बाद पता चला कि इससे हाथ नहीं जलते हैं और ब्राऊन दाग भी नहीं लगते हैं। इसमें खाना अच्छे से बनता है साथ ही इसको रखना भी आसान है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments