एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा: #फर्स्टइंप्रेशन (Alda Stainless Steel Tawa: #FirstImpressions)
adla tawa-mishry

एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा: #फर्स्टइंप्रेशन (Alda Stainless Steel Tawa: #FirstImpressions)

एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा मार्किट में आ गया है। स्टेनलेस स्टील तवा अब काफी ट्रेंड में हैं। यह तवा इस्तेमाल करने में अच्छा है और आपकी किचन को भी सुंदर बनाता है।

आजकल स्टेनलेस स्टील के बर्तन बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। अब चाहे वो तवा, पैन या फिर कुकर हो। आपको हर बर्तन की दुकान में स्टेनलेस स्टील (एसएस) के बर्तन ही मिलेंगे। इसके लिए हमने एल्डा की ट्रिप्ली स्टेनलेस स्टील तवा (25 सेमी) को चुना और इस पर पूरे एक हफ्ते के लिए रोटी बनाई है। तवे पर रोटी बनाते समय हमें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। बस आपको आयरन तवे से स्टील का तवा इस्तेमाल करने की आदत लगने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन एक बार आदत लगने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी। इसके रिव्यू की पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

stainless-steel-tawa-mishry

एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा

एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा अंदर से अच्छे फूड ग्रेड एसएस 304 स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। और बाहर का हिस्सा मेगनेटिक एसएस 430 स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। इस तवे का तीसरा हिस्सा हीट डिफ्यूजिंग एलुमिनियम से बना हुआ है जिसकी मोटाई 4 एमएम है और इसकी 5 साल की गारंटी है।

साइज- 25 सीएम, कीमत- 1,495/- रुपए*

*रिव्यू के समय

एल्डा स्टेनलेस स्टील तवे से जुड़ी जरुरी बातें

  1. एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा अंदर से अच्छे फूड ग्रेड एसएस 304 स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है।
  2. तवे के बाहर और अंदर का हिस्सा एसएस 304 स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है। तवे का तीसरा हिस्सा हीट डिफियूजिंग एलुमिनियम से बना हुआ है और यह हीट का एक अच्छा माध्यम है।
  3. यह इंडक्शन फ्रेंडली हैं। इसका बेस मेगनेट एसएस 430 से बना हुआ है।
  4. बाहर का हिस्सा गीला और भीगा रहने से इसमें जंग भी लग सकता है।
  5. इस तवे को साबुन से भी धो सकते हैं साथ ही इसको डिशवॉशर में भी धो सकते हैं।
  6. इसको अच्छे से धोने के लिए गुनगुने पानी में साबुन मिला लें और सभी खाने के दाग को धो दें।
  7. यह तवा हीट रसिस्टेंट हैं और गर्म नहीं होते हैं।

फर्स्टइंप्रेशन- एल्डा स्टेनलेस स्टील तवा

इस तवे को हमने एक हफ्ते तक रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल किया। इस पर हमने रोज़ाना बनने वाले आटे से रोटी बनाई और यह देखा की इस पर रोटी नहीं चिपकती है। आपको अपने पुराने तवे से नए तवे पर रोटी बनाने में आदत लगने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन जब आपको इसकी हीट के बारे में जानकारी हो जाएगी तब आप इस पर आसानी से रोटी बना सकेंगे।

जैसे हम आयरन तवे को खाली चूल्हे पर छोड़ देते हैं लेकिन एसएस तवे को चूल्हे पर खाली नहीं छोड़ सकते हैं। इससे यह ज्यादा गर्म हो जाएगा साथ ही इस पर जलने के निशान भी हो जाएंगे। लेकिन इन जले हुए निशानों को आप धोते समय आसानी से निकाल सकते हैं।

इस तवे को इस्तेमाल करते समय हमारा अनुभव अच्छा रहा।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments