सबसे अच्छे बेवरेज 2020 - मिश्री
Best Beverages Of 2020

सबसे अच्छे बेवरेज 2020 – मिश्री

स्वादिष्ट, दमदार और मज़ेदार! 2020 के अभी तक के बेस्ट बेवरेज लिस्ट आपके लिए तैयार है।

2020 में वो सब हो रहा है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। किसी को नहीं पता है कि अब आगे क्या होगा या क्या हो सकता है। लेकिन हमें यह बात पता चल गई है कि खाने के कारण हमें थोड़ा आराम मिला है। लॉकडाउन के कारण हमने घर से काम किया है और वीडियो कॉल के माध्यम से प्रोडक्ट रिव्यू किए हैं। कुछ प्रोडक्ट शानदार थे वहीं कुछ प्रोडक्ट हमें पसंद नहीं आए।

2020 में हमने कुछ बेस्ट बेवरेज को टेस्ट किया है जिनकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं-

मिश्री टॉप पिक- बेवरेज ऑफ 2020 (Mishry Top Picks – Beverages Of 2020)

2020 में कॉफी से लेकर नॉन अल्कोहलिक बीयर और कुछ स्वादिष्ट मिल्कशेक भी शामिल हैं। आइए इस साल के हमारे फेवरेट बेवरेज पर नज़र डालते हैं।

1. नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड (Nescafè Gold Blend)

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड कॉफी के साथ स्ट्रोंग फ्लेवर ब्रू करें। गोल्ड पैकेजिंग दिखने में क्लासी है और इसकी सुंदर खुशबू दिल जीत लेती है। टीम मिश्री की तरफ से इस शानदार प्रोडक्ट को ग्रीन सिग्नल मिलता है।

नेस्कैफे गोल्ड ब्लेंड

अगर आपको कॉफी पसंद है तो नेस्कैफे आपकी पसंद बन सकती है। स्वाद और खुशबु परफेक्ट है।

2. रॉ प्रेसरी 18 ग्राम प्रोटीन मिल्कशेक (Raw Pressery 18g Protein Milkshakes)

हमें रॉ प्रेसरी प्रोटीन मिल्कशेक बहुत पसंद आए हैं। इस प्रोडक्ट के लेबल पर जानकारी विस्तार से दी गई है जिससे लोगों के बीच सेहत से जुड़े कठिन शब्दों के बारे में पता चले। जैसे कि एमपीआई और जैव उपलब्धता (bio availability)। इससे भी जरुरी बात यह है कि यह मिल्कशेक लेक्टोज फ्री हैं।

हमने तीन फ्लेवर ट्राई किए हैं- चोको मिंट, केला+शहद और कोल्ड कॉफी। जिसमें से हमें चोको मिंट फ्लेवर सबसे ज्याद पसंद आया है।

रॉ प्रेसरी- चोको मिंट

रॉ प्रेसरी मिल्कशेक में चोको मिंट का फ्लेवर है जो बिल्कुल अलग लगता है। बाकी सभी फ्लेवर में से यह हमारा फेवरेट है।

3. ग्रीनफिट ग्री टी पेपर कप (GreenFit Green Tea Paper Cup)

हमें यह बात अच्छी लगी है कि यह प्रोडक्ट कितना नया है। बायोडिग्रेडेबल कप के नीचे तुलसी ग्रीन टी की पत्तियां हैं। एक पैक में 15 कप हैं। ग्रीनफिट ग्रीन टी में बायोडिग्रेडेबल और वेक्स फ्री पेपर कप का इस्तेमाल किया गया है।

ग्रीनफिट ग्री टी पेपर कप

इसमें अच्छी क्वालिटी की ग्रीन टी है जो ताज़ा हैं। ग्रीन टी पीने के बाद कड़वा स्वाद नहीं आता है।

4. स्लीपी आउल कोल्ड कॉफी (Sleepy Owl Cold Coffee)

स्लीपी आउल कॉफी प्यारी छोटी बोतल में आती है। जिन लोगों को कोल्ड कॉफी स्ट्रोंग पसंद है उन लोगों को यह पसंद आएगी। कोल्ड कॉफी बनाने के लिए कॉफी बीन्स सीधा चिकमगलूर, कर्नाटक से आते हैं।

स्लीपी आउल कोल्ड कॉफी (क्लासिक)

हमें कॉफी का स्ट्रोंग फ्लेवर पसंद आया है। पानी और दूध का अनुपात परफेक्ट है।

वीडियो- स्लीपी आउल कोल्ड कॉफी रिव्यू

https://www.youtube.com/watch?time_continue=11&v=oGgkMRRQbe0&feature=emb_logo

5. हीनेकेन 0.0 नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक (Heineken 0.0 Non-Alcoholic Drink)

हमारी टीम ने इस ड्रिंक के पीछे के इरादे के बारे में बहुत सवाल पूछे हैं। किसको नॉन अल्कोहलिक बीयर चाहिए? इसे मार्किट में लांच भी क्यों किया गया है? हमारे अंदर के बीयर लवर के पास कई सारे सवाल थे। अगर आपको बीयर का स्वाद पसंद है लेकिन अल्कोहोल नहीं चाहते हैं तो हीनेकेन 0.0 नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक का स्वाद और सूरत बिल्कुल बीयर की तरह है।

हीनेकेन 0.0 नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक

हीनेकेन 0.0 नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक का स्वाद लगभग असली बीयर जैसा है। और इसके ऊपर झाग भी बीयर की तरह आते हैं।

6. स्लीपी आउल कोल्ड ब्रू कॉफी (Sleepy Owl Cold Brew Coffee)

हमें स्लीपी आउल कोल्ड ब्रू कॉफी अच्छी लगी है। यह डार्क, स्मूद, खुशबूदार है और कॉफी ब्रू करना आसान है। इसका इस्तेमाल कोल्ड और हॉट कॉफी डेयरी और नॉन डेयरी प्रोडक्ट के साथ किया गया है। ब्रू करने के बाद कॉपी फ्रिज में रखें। ब्रू 1 हफ्ते तक ताज़ा रहता है।

स्लीपी आउल कोल्ड ब्रू कॉफी

स्लीपी आउल कॉफी की खुशबू अच्छी है और इसका स्वाद स्मूद है। 2020 बेस्ट बेवरेज लिस्ट इसका शामिल होना जरुरी है।

7. जिम्मीस कॉकटेल (Jimmy’s Cocktails)

आकर्षित बोतल के रंग से लेकर फ्लेवर तक हमें जिम्मीस कॉकटेल बेहद पसंद आए हैं। इन कॉकटेल की सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें बनाना बेहद आसान हैं और यह सुविधाजनक भी हैं। हाउस पार्टी के लिए यह कॉकटेल किफायती भी हैं।

Jimmy’s Cocktails

जिम्मीज कॉकटेल

हमें यह सुंदर बोतल और इनके फ्लेवर बेहद पसंद आए हैं।

8. अमूल हल्दी दूध (Amul Haldi Doodh)

सदियों पुराने हल्दी दूध ने नया अवतार ले लिया है और अब कैन में हल्दी दूध उपलब्ध है। अमूल हल्दी दूध को इम्यूनिटी बढ़ाने वाला बेवरेज कहा गया है। इस बेवरेज का स्वाद हमें पसंद आया है। बैलेंस मिठास और सुंदर खुशबू के कारण यह एक स्वादिष्ट प्रोडक्ट है। मदर डेयरी हल्दी दूध के साथ फेस ऑफ में भी अमूल हल्दी दूध विजेता बना है।

Amul Haldi Doodh

अमूल हल्दी दूध

अमूल हल्दी स्वादिष्ट है और होममेड हल्दी दूध के सबसे करीब है। हमें बैलेंस मिठास और हल्दी फ्लेवर पसंद आया है।

9. वहादम टी वैदिक काढ़ा (Vahdam Teas Vedic Kadha)

इस साल सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट और खाने की बात हो रही है और इसमें यह प्रोडक्ट कैसे पीछे रह सकता है। हर्बल टी में शानदार सामग्री का मिश्रण है जैसे कि हल्दी, अदरक, काली मिर्च, तुलसी, आंवला, जीरे का तेल, लौंग, अजवाइन और सौंफ। वहादम टी वैदिक काढ़ा में कैफीन और शुगर नहीं है।

vahdam-teas-vedic-kadha

वहादम टी वैदिक काढ़ा

वहादम टी वैदिक काढ़ा की की खुशबू अच्छी और ताज़ा है और साफ फ्लेवर है। इसे ट्राई कर सकते हैं।

हमें यह बेवरेज भी बेहद पसंद आए हैं (We Also Loved These Beverages!)

इन बेवरेज का रिव्यू 2020 में नहीं किया गया है लेकिन पिछले साल से इन ड्रिंक्स से हमारा ध्यान नहीं हटा है।

1. वहादम टर्मरिक स्पाइस्ड टी (Vahdam Turmeric Spiced Tea)

वहादम टर्मरिक स्पाइस्ड टी में कच्ची हल्दी, दालचीनी, अदरक, लेमनग्रास और मसालों की खुशबू है और स्वादिष्ट मिश्रण है। इसके साथ ही यह अपने साथ कई सारे फायदे लेकर आती है। यह हर्बल मिश्रण है और इसमें कैफेन नहीं है।

वहादम टर्मरिक स्पाइस्ड टी

सर्दियों की शाम के लिए हलकी और सोफ्ट खुशबू है। कच्ची हल्दी और दालचीनी का स्वाद अच्छा लगता है।

2. &स्टिर कॉकटेल मिक्स (&Stirred Cocktail Mix)

आप घर में भी इन कॉकटेल मिक्स के साथ पार्टी का महौल बना सकते हैं। &स्टिर कॉकटेल मिक्स 4 फ्लेवर में आते हैं- ब्लडी मैरी, मोजितो, कॉस्मोपॉलिटन और मार्गरीटा।

&स्टिर कॉकटेल मिक्स

इन कॉकटेल मिक्स के बाद आपको बारटेंडर को बुलाने की जरुरत नहीं है।

3. यम्मी हॉट चॉकलेट (Yummy Hot Chocolate)

हॉट चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह रिव्यू दो दिन तक चला और एक दर्जन कॉफी के कप पिए गए यह जानने के लिए कि बेस्ट हॉट चॉकलेट कौन- सी है।

कैडबरी हॉट चॉकलेट

कैडबरी हॉट चॉकलेट आसानी से घुल जाती है और गुठली नहीं बनती है। बाकी सभी दावेदारों में से इसकी खुशबू ताज़ा और चॉकलेटी थी।

4. किंगफिशर रैडलर (Kingfisher Radler)

किंगफिशर रैडलर के तीन नॉन अल्कोहलिक फ्लेवर हैं जो 300 एमएल गिलास और कैन में उपलब्ध हैं। यह मिंट एंड लाइम, लेमन एंड जिंजर और लाइम फ्लेवर में उपलब्ध हैं। ब्रांड का दावा है कि इसमें 100% प्राकृतिक सामग्री और बाकी ड्रिंक्स में उपलब्ध शुगर के मुकाबले 30% कम शुगर है।

किंगफिशर रैडलर

किंगफिशर रैडलर का फ्लेवर अच्छा है और आपको नया स्वाद जरुर देगा।

5. सनबीन बीटन कैफे (Sunbean Beaten Caffe)

आईटीसी का प्रोडक्ट सनबीन बीटन कॉफी स्मूद है। इसमें कॉफी पेस्ट है जिससे सिर्फ गर्म दूध में मिलाना है और आपकी स्वादिष्ट कॉफी तैयार है।

सनबीन बीटन कैफे

सनबीन बीटन कैफे रेडी-टू-यूज कॉफी पेस्ट है जिसको कॉफी मग में हाथ से बनाया जाता है। यह स्मूद, क्रीमी और अच्छी कॉफी की खुशबू के साथ आता है।

कॉफी, चाय या मिल्कशेक, दिन की शुरुआत करने के लिए हमें इनमें से कुछ ना कुछ चाहिए होता है और शाम को भी जररुत पड़ती है। फूड इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और तेज़ी के साथ बढ़ रही है। हर दिन मार्किट में कुछ ना कुछ नया आ रहा है। शॉपिंग में मदद करने के लिए हम आपके लिए इन प्रोडक्ट का रिव्यू लेकर आते हैं। मिश्री टॉप पिक- बेवरेज लिस्ट में कई ड्रिंक्स शामिल हैं जैसे कि मिल्कशेक, कॉकटेल, कॉफी आदि जो हमें स्वादिष्ट लगी हैं।

बेवरेज लिस्ट को समय- समय पर अपडेट किया जाएगा।

क्या आपने इनमें से कोई बेवरेज ट्राई किया है? अगर हां, तो क्या आपको पसंद आया? हमें कमेंट में जरुर बताएं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments