सनबीन बीटन कैफे: #फर्स्टइंप्रेशन (Sunbean Beaten Caffe: #FirstImpressions)
sunbean-beaten

सनबीन बीटन कैफे: #फर्स्टइंप्रेशन (Sunbean Beaten Caffe: #FirstImpressions)

आईटीसी के द्वारा सनबीन बीटन कैफे प्रोडक्ट लाया गया है। आईटीसी का यह प्रोडक्ट पुरानी यादें ताज़ा कर देता है, जब घर में कॉफी बनाई जाती थी। पानी और दूध में मिलकर यह कॉफी आपको पुराने दिनों की याद दिला देगी।

कॉफी का एक कप आपको खुश कर देता है। इस स्वादिष्ट कॉफी को बनाने के लिए काफी मेहनत लगती है। और ज्यादा मेहनत तब लगती है जब आप पुराने तरीके से कॉफी को बनाते हैं। इसका मतलब है कि कॉफी को बीट कर जब आप कॉफी बनाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईटीसी, सनबीन बीटन कॉफी प्रोडक्ट लेकर आया है। यह रेडी मेड कॉफी पेस्ट है जो आपको अपने पुराने कॉफी बनाने के तरीके की याद दिला देगा। पहले आपको कॉफी पाउडर, चीनी, पानी को बीट करना होता था लेकिन अब आप आईटीसी के इस प्रोडक्ट से एक चम्मच कॉफी पेस्ट निकालें और गर्म दूध में मिक्स कर दें और आपकी कॉफी तैयार है। लेकिन इसका स्वाद कैसा है? आइए पता लगाते हैं।

सनबीन बीटन कैफे से जुड़ी जरुरी बातें

  1. यह रेडी टू यूज कॉफी पेस्ट है।
  2. इसको फ्रिज में 12℃ से कम तापमान पर रखना है।
  3. इसके 125 ग्राम पैक में लगभग 416.25 किलो कैलोरी होती है।
  4. इसमें फैट नहीं होता है।

सनबीन बीटन कैफे से कॉफी ऐसे बनाएं

आपको बता दें कि कॉफी को बीट करने का प्रोसेस अब खत्म हो गया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि कॉफी बनाना अब आसान हो गया है। बाकी के स्टेप्स की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

  1. सनबीन बीटन कैफे में से एक चम्मच पेस्ट निकालें।
  2. अब इस पेस्ट को गर्म दूध में मिलाएं और तब तक मिलाएं जैसी कॉफी आपको चाहिए।
  3. आपकी कॉफी तैयार है, फ्लेवर से भरी कॉफी का मज़ा लें।

सनबीन बीटन कैफे

सनबीन बीटन कैफे रेडी टू यूज कॉफी पेस्ट है। पहले हम कॉफी को मग में बीट कर बनाते थे। यह पेस्ट मुलायम, क्रीमी है और इसमें सुहावनी कॉफी की महक भी है।

फर्स्टइंप्रेशन- सनबीन बीटन कैफे

इस प्रोडक्ट को देखकर सबसे पहले कॉफी बनाने के पहले तरीके की याद आती है, जिससे सारी यादें ताज़ा हो जाती हैं। जब इस पेस्ट को आप दूध में मिलाते हैं तो आपको मीठी कॉफी की खुशबू आती है और आपको तब का समय याद आ जाता है जब कॉफी शॉप नहीं खुले थे।

आपको कॉफी क्रीमी लगेगी। हम यह चाह रहे थे कि यह थोड़ी और स्ट्रोंग होती। पैकेट पर दी गई जानकारी में एक कप गर्म दूध में एक चम्मच पेस्ट को मिलाने के लिए कहा गया है। लेकिन हमें एक सही फ्लेवर लाने के लिए और पेस्ट डालने की जरुरत लगी। पहले की बीट की गई कॉफी बहुत स्ट्रोंग होती थी इसलिए शायद अब सबको स्ट्रोंग कॉफी पीने की आदत हो गई है। यह सनबीन बीटन कैफे अच्छी है, लाइट है। अगर आप इसको ट्राए करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

इसके अलावा हमने सनबीन बीटन कैफे पेस्ट को डायजेस्टिव बिस्किट पर लगाकर खाया (हमारे रिव्यू बेस्ट डायजेस्टिव बिस्किट में टॉप पिक क्रीमिका बिस्किट है ) और हमें बहुत स्वादिष्ट लगा। आजकल यह हमारे रिव्यू लैब में पॉपुलर स्नैक्स है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments