ग्रीनफिट ग्रीन टी पेपर कप (तुलसी फ्लेवर) रिव्यू (GreenFit Green Tea Paper Cup (Tulsi Flavor) Review)
GreenFit Green Tea Paper Cup

ग्रीनफिट ग्रीन टी पेपर कप (तुलसी फ्लेवर) रिव्यू (GreenFit Green Tea Paper Cup (Tulsi Flavor) Review)

हमें नई-नई चीजें ट्राई करना बेहद पसंद हैं। ग्रीनफिट ब्रांड कुछ नया लेकर आया है। इसमें ग्रीन टी पेपर कप में है लेकिन क्या यह फ्लेवर से भरपूर है?

सेहत की बात जब भी होती है तो ग्रीन टी का नाम जरुर आता है क्योंकि ग्रीन टी के फायदे बहुत सारे हैं खासकर वजन कम करने के लिए। सभी की पसंद ग्रीन टी बैग्स, ग्रीन टी फ्लेवर को लेकर अलग- अलग होती है। ग्रीन टी को लेकर एक ऐसी ब्रांड आई है जो पर्यावरण के अनुकूल है- ग्रीनफिट ब्रांड। इस ब्रांड की ग्रीन टी डिस्पोज़ेबल कप में आती है। हमने ग्रीनफिट की तुलसी फ्लेवर की ग्रीन टी का रिव्यू किया है। सामान्य से अलग करने वाले प्रोडक्ट को लेकर हमारा यह कहना है।

ग्रीनफिट ग्रीन टी पेपर कप (तुलसी फ्लेवर) (GreenFit Green Tea Paper Cup (Tulsi Flavor) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैक और आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. ग्रीनफिट ग्रीन टी कई फ्लेवर में आती है- मिंट, तुलसी, मसाला, चमेली और लेमन हनी।
  2. कप के अंदर ग्रीन टी पैक होकर आती है।
  3. आपको कप में गर्म पानी मिलाना है और 4-5 मिनट का इंतजार करना है।
  4. ज्यादा सेहतमंद फायदे के लिए 12 घंटे के अंदर 2-3 बार कप को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. कप वेक्स-फ्री, पर्यावरण अनुकूल, चिपकने वाला पदार्थ नहीं लगाया गया है।
  6. ग्रीनफिट आसाम की ऑर्गेनिक ग्रीन टी इस्तेमाल करता है।
  7. इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।

ग्रीनफिट ग्रीन टी कप

ग्रीनफिट ग्रीन टी कप पर्यावरण के अनुकूल कप में आती है। तुलसी की क्वालिटी अच्छी है। एक पैक में 15 कप आते हैं।

कीमत- 220/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन ग्रीनफिट तुलसी फ्लेवर ग्रीन टी

हमने गर्म पानी (90 डिग्री) कप में डाला और ग्रीन टी पीने से पहले 4 मिनट तक इंतजार किया। ग्रीन टी का रंग हल्का गोल्डन था। हमें इसकी ताज़ा खुशबू अच्छी लगी है।

फ्लेवर की बात करें तो इसमें तुलसी का फ्लेवर ज्यादा था। इसमें अच्छी बात यह है कि पीने के बाद का स्वाद कड़वा नहीं था। इसके साथ बाकी ग्रीन टी की तरह 4 मिनट रखने के बावजूद इसका स्वाद एसिडिक नहीं हुआ। यह बहुत जरुरी चीज है क्योंकि इसमें आप ग्रीन टी की पत्तियों को निकाल नहीं सकते हो जैसे आप ग्रीन टी बैग्स को निकाल सकते हैं।

ब्रांड दावा करती है कि कप को 2-3 बार और भरा जा सकता है। यह भी हमने जांच की है कि क्या फ्लेवर रहता है। हमने 2 घंटे बाद फिर से ग्रीन टी ट्राई की है और हैरानी की बात है कि इसमें अभी भी फ्लेवर मौजूद है। हमें इसका तुलसी फ्लेवर बहुत अच्छा लगा है जो ग्रीन टी पीने के अनुभव को बहुत अच्छा बना देता है।

कीमत की बात करें तो 15 ग्रीन टी पेपर कप 220/- रुपए के हैं तो इस हिसाब से 1 कप 14/- रुपए का है। यह कीमत सामान्य ग्रीन टी बैग्स के मुकाबले ज्यादा है। एक ग्रीन टी तुलसी कप में 1.8 ग्राम ग्रीन टी है जो रेगुलर टी बैग के बराबर है।

पूरी तरह से देखा जाए तो यह बेवरेज ताज़ा कर देता है वो भी तुलसी फ्लेवर और सुविधा के साथ। इसके साथ ही हमें यह अच्छा लगा कि यह पेपर कप पर्यावरण के अनुकूल हैं। इस ग्रीन टी को आप कभी भी मज़े से पी सकते हैं।

आप हमें बताइए कि आपको ग्रीन टी पीने का यह तरीका कैसा लगा है?

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments