अमूल बिंदास चॉकलेट रिव्यू (Amul Bindaaz Chocolate Review)
क्या अमूल बिंदास चॉकलेट (Amul Bindaaz Chocolate) आपकी पसंद बन सकती है?
अमूल ब्रांड डेयरी प्रोडक्ट से जुड़ा हुआ है जैसे कि दूध, खोया, रबड़ी, दही, चीज़ और लस्सी। इसके अलावा लोगों को अमूल की नई और पुरानी चॉकलेट पसंद हैं। अमूल बिंदास चॉकलेट ने कोटिड वेफर से क्रंच और चॉकलेटी स्वाद देने का वादा किया है। क्या इसमें फ्लेवर और क्रंच है जिसके आने से यह आपकी वेफर चॉकलेट की पसंद बन सकती है। अमूल बिंदास के बारे में हमारा यह कहना है।
अमूल बिंदास चॉकलेट


न्यू अमूल बिंदास में क्रंच की कमी है जो चॉकलेट कवर वेफर से मिलता है।
कीमत – 5/- रुपए*
मात्रा – 15 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसके 100 ग्राम से 521 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
- इसमें आधा हाइड्रोजनीकृत पाम कर्नेल तेल (hydrogenated palm kernel oil) है।
चोकोलेयर (53%): शुगर, आंशिक रूप से हाइड्रोजनीकृत वनस्पति तेल (Partially Hydrogenated Vegetable Oil), मिल्क सोलिड, कोको सोलिड, राइजिंग एजेंट और आटा उपचार एजेंट।
वेफर (47%): गेंहू का आटा, शुगर, आंशिक रूप से हाइड्रोजनीकृत वनस्पति तेल, कोको सोलिड, राइजिंग एजेंट, पायसीकारी (Emulsifiers), आटा उपचार एजेंट।
कीमत और पैकेजिंग – अमूल बिंदास वेफर चॉकलेट पीले-ऑरेंज रंग की पैकेजिंग में आती है। एक चॉकलेट 15 ग्राम की है जिसकी कीमत 5/- रुपए है।


सूरत – सभी अमूल बिंदास चॉकलेट जो हमने खोली थी, टूटी हुई थी। वेफर एक दूसरे से अलग हो रहे थे। हमने देखा कि हर वेफर के बाद चॉकलेट की पतली परत थी।


फ्लेवर – हम वेफर चॉकलेट क्यों खाते हैं? क्रंच, स्मूद और सिल्की चॉकलेट कोटिंग के लिए। इस प्रकार की चॉकलेट का रिव्यू करते समय हम दो चीजों का खास ध्यान रखते हैं – स्वाद और क्रंच। अमूल बिंदास में क्रंच की कमी है जो हम वेफर चॉकलेट में ढूंढते हैं।
हां, चॉकलेट मीठा और मिल्की है जिससे अमूल की सिंग्नेचर चॉकलेट का स्वाद आता है लेकिन क्रंच की कमी थी। क्रंच ना होने के कारण वेफर चॉकलेट का अनुभव कहीं गुम लग रहा था।


जैसे ही हमने चॉकलेट को दो हिस्सों में बांटा, तब क्रंच अच्छा लग रहा था लेकिन जैसे ही हमने चॉकलेट की बाइट ली तब क्रंच गुम था। इसमें उतना क्रंच नहीं था जितना वेफर चॉकलेट से आमतौर पर मिलता है। यहां पर चॉकलेट और वेफर का मेल सही नहीं बना और सूखा भी था।
अमूल बिंदास किफायती है लेकिन क्रंची नहीं है।
FAQs
1.अमूल बिंदास चॉकलेट की कीमत क्या है?
अमूल बिंदास चॉकलेट की 15 ग्राम की कीमत 5/- रुपए है।
2.क्या अमूल बिंदास में अमूल का सिग्नेचर स्वाद है?
अमूल बिंदास में अमूल का सिग्नेचर स्वाद है लेकिन इसमें क्रंच की कमी है जिसका उम्मीद हम वेफर चॉकलेट से करते हैं।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।