कैडबरी टैम्पटेशन चॉकलेट रिव्यू- रम एंड रेजन + आलमंड ट्रीट (Cadbury Temptations Chocolates Review – Rum & Raisin + Almond Treat)
cadbury-temptations-premium-chocolates-review

कैडबरी टैम्पटेशन चॉकलेट रिव्यू- रम एंड रेजन + आलमंड ट्रीट (Cadbury Temptations Chocolates Review – Rum & Raisin + Almond Treat)

एक फ्लेवर हमें बेहद पसंद आया है और एक पसंद आया है, कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट (Cadbury Temptations Premium Chocolates) जरूर ट्राई करनी चाहिए।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
5 / 5
5
टैक्शर
5 / 5
5
5
SUPERB!

Summary

नट्स और चॉकलेट की जोड़ी कभी गलत नहीं हो सकती है और ऐसा कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट (Cadbury Temptations Premium Chocolates) ने साबित कर दिया है। हमें आलमंड ट्रीट का ताज़ापन पसंद आया है और रेटिंग में भी यह दिखाई गया है।

इस बार हमने कैडबरी की टैम्पटेशन रेंज से दो चॉकलेट का रिव्यू किया है – रम एंड रेजन और आलमंड ट्रीट। इससे पहले हमने मैडबेरी रेंज के अनोखे फ्लेवर ट्राई किए और हमें पसंद आए थे। इस बार हमने प्रीमियम रेंज से कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट का रिव्यू किया है।

क्या चॉकलेट मुंह में जाकर घुल जाते हैं? यह रेगुलर चॉकलेट से कैसे अलग है?

सभी चॉकलेट लवर्स एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ लोगों को डार्क चॉकलेट पसंद है वहीं कुछ लोगों को व्हाइट या मिल्क चॉकलेट पसंद है।

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट रिव्यू के इस सेक्शन में हमने सभी जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

1. उपलब्ध साइज

कैडबरी टैम्पटेशन 72 ग्राम बार्स में उपलब्ध है।

2. उपलब्ध फ्लेवर

हाल ही में, इस रेंज में दो फ्लेवर उपलब्ध हैं। हमने दोनों फ्लेवर का रिव्यू किया है-

  • रम एंड रेजन
  • आलमंड ट्रीट

3. पैकेजिंग

पैकेजिंग से साफ पता चलता है कि यह प्रोडक्ट ‘प्रीमियम’ है। सबसे पहले चॉकलेट बार को रैपर में पैक किया गया है और फिर छोटे कार्टून में पैक किया गया है।

4. कीमत

दोनों फ्लेवर की कीमत 100/- रुपए है।

5. शेल्फ लाइफ

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट की शेल्फ लाइफ 9 महीने है।

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

कैडबरी टैम्पटेशन चॉकलेट - फ्लेवर
कैडबरी टैम्पटेशन चॉकलेट - फ्लेवर

जिन चॉकलेट पर ‘प्रीमियम’ लेबल होता है, रिव्यू करते समय माउथफिल, स्मूथनेस और टैक्शर महत्वपूर्ण फैक्टर बन जाते हैं। इसके साथ ही चॉकलेट दिखने में, खुशबू, स्वाद और किफायती जैसी बातें भी रिव्यू का अहम हिस्सा बन जाती हैं।

1. मुख्य सामग्री

सामग्री लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको बता दें कि कैडबरी के द्वारा 100% स्थायी रूप से कोको का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी सराहना की जाती है!

रम एंड रेजन- शुगर, कोको बटर, किशमिश (18%), कोको सॉलिड, मिल्क सॉलिड, पायसीकारी (442, 476)।

इस फ्लेवर में एडेड फ्लेवर (प्राकृतिक, प्राकृतिक-समान और आर्टिफिशियल- रम, रेजन और एथिल वैनिलिन) है।

आलमंड ट्रीट- शुगर, कोको बटर, आलमंड (17%), कोको सॉलिड, मिल्क सॉलिड, पायसीकारी (442,476)।

इसमें एडेड फ्लेवर (प्राकृतिक, प्राकृतिक-समान और आर्टिफिशियल- एथिल वैनिलिन) है।

2. स्वाद

किसी भी चॉकलेट का स्वाद कोको की मात्रा पर निर्भर करता है। आमतौर पर डार्क चॉकलेट में मिल्क सॉलिड नहीं होता है वहीं मिल्क चॉकलेट में कम से कम 12% दूध की मात्रा जरूर होनी चाहिए।

इन बार्स का स्वाद कैसा है? क्या नट्स और रेजन का स्वाद ताज़ा है?

3. खुशबू

क्या इन चॉकलेट बार्स में चॉकलेट की खुशबू है? रम/ रोस्टेड नट्स की किसी प्रकार की खुशबू?

4. टैक्शर

प्रीमियम चॉकलेट का ‘प्रीमियम’ फैक्टर माउथफिल और बाइट होता है। प्रीमियम चॉकलेट बनाने के लिए आमतौर पर स्मूथ और सिल्की बाइट के लिए और अच्छी दिखने के लिए कोको का इस्तेमाल किया जाता है। क्या कैडबरी टैम्पटेशन से प्रीमियम चॉकलेट जैसा महसूस होता है?

5. क्रंचीनेस

किशमिश का खुद का प्राकृतिक रूप से क्रंची टैक्शर नहीं होता है, तो यह रिव्यू फैक्टर दूसरे फ्लेवर के लिए है।

क्या इस्तेमाल किए गए बादाम ताज़ा है? क्या इनमें क्रंच बरकरार है? क्या बादाम की मात्रा पर्याप्त है या बहुत कम है?

6. पोषण की जानकारी

रम एंड रेजन- 494 किलो कैलोरी, 61.8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (53.2 ग्राम चीनी), 5.7 ग्राम प्रोटीन, 26.1 ग्राम फैट, 66 मिलीग्राम सोडियम।

आलमंड ट्रीट- 565 किलो कैलोरी, 53.4 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (45.2 ग्राम चीनी), 8.9 ग्राम प्रोटीन, 35.1 ग्राम फैट, 68 मिलीग्राम सोडियम।

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट रिव्यू

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट के दोनों फ्लेवर से जुड़ी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट रम एंड रेजन आलमंड ट्रीट
कीमत 100/- रुपए 100/- रुपए
मुख्य सामग्री चीनी, कोको मक्खन, किशमिश (18%), कोको सॉलिड, दूध सॉलिड, पायसीकारी। चीनी, कोको मक्खन, बादाम (17%), कोको सॉलिड, दूध सॉलिड, पायसीकारी।
कैलोरी 494 किलो कैलोरी 565 किलो कैलोरी
शेल्फ लाइफ 9 महीने 9 महीने

1. रम एंड रेजन

स्वाद-4/5
टैक्शर-4/5

चॉकलेट, रम और रेजन की जोड़ी लाजवाब है। इस चॉकलेट बार में भरपूर मात्रा में किशमिश है! हर पीस में प्यारी बाइट है। आइए इसकी खुशबू, स्वाद और टैक्शर के बारे में बात करते हैं।

यह हल्की खुशबूदार चॉकलेट बार है। खुशबू बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं थी लेकिन आनंदमय मौजूदगी थी। इसमें ज्यादा किशमिश की खुशबू थी। टैक्शर की बात करें तो, जैसा कि हमने बताया है कि प्रीमियम चॉकलेट मुंह में जाते ही पिघल जाती है और टैक्शर स्मूथ होता है। हमें अच्छा लगा कि कैडबरी ने अपना दावा पूरा किया है। किशमिश सॉफ्ट, गुदगुदी और ताज़ा है।

चॉकलेट और किशमिश की मिठास के कारण यह चॉकलेट थोड़ी ज्यादा मीठी है लेकिन स्वादिष्ट है। रम के फ्लेवर की मौजूदगी महसूस होती है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं है।

कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन - पैकेजिंग
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन - पैकेजिंग
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन में 21 पीस हैं
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन में 21 पीस हैं
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन के पीछे किशमिश दिख रही है
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन के पीछे किशमिश दिख रही है
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन का टैक्शर
कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन का टैक्शर

विशेषताएं

  • 72 ग्राम चॉकलेट बार की कीमत 100/- रुपए है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • मुख्य सामग्री – शुगर, कोको बटर, किशमिश (18%), कोको सॉलिड, मिल्क सॉलिड, पायसीकारी।

पसंद

  • इसमें अच्छी मात्रा में किशमिश है।
  • चॉकलेट का टैक्शर बहुत स्मूथ है।
  • इसमें हल्का रम का फ्लेवर है।

किसके लिए बेस्ट है

कैडबरी टैम्पटेशन रम एंड रेजन, क्लासिक फ्रूट एंड नट चॉकलेट बार्स का अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

2. आलमंड ट्रीट

स्वाद-5/5
टैक्शर-5/5

बिना किसी शक के साथ कहा जा सकता है कि कैडबरी आलमंड ट्रीट है। जैसा कि हमने पहले रिव्यूज में भी बताया है कि नट्स के मामले में, भुने हुए नट्स से ‘नटी’ फ्लेवर बढ़ जाता है। ऐसा माइलर्ड प्रतिक्रिया (maillard reaction) के कारण होता है। भुने हुए नट्स के साथ शुगर और अमीनो एसिड रिएक्ट करते हैं जिससे और गंभीर फ्लेवर मिलता है!

बादाम में क्रंची बाइट है और स्वाद बेहद ताज़ा है। बादाम के टुकड़े मोटे हैं और बार में यह अच्छी मात्रा में मौजूद हैं। हैरानी की बात है कि इससे पेट भर सकता है।

हालांकि सामग्री लिस्ट में पहली सामग्री शुगर दी गई है और इसमें मिठास का लेवल बैलेंस है। मिल्क चॉकलेट की मिठास कम है, क्योंकि बादाम का नटी फ्लेवर है।

पहले फ्लेवर की तरह, चॉकलेट खुद से ही बहुत स्मूथ है और टैक्शर अच्छा है।

कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट - पैकेजिंग
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट - पैकेजिंग
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट दिखने में स्वादिष्ट है
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट दिखने में स्वादिष्ट है
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट नटी है
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट नटी है
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट का टैक्शर
कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट का टैक्शर

विशेषताएं

  • कीमत और शेल्फ लाइफ ऊपर वाले फ्लेवर वाली ही है।
  • मुख्य सामग्री- शुगर, कोको बटर, बादाम (17%), कोको सॉलिड, मिल्क सॉलिड, पायसीकारी।

पसंद

  • भुने हुए कसे हुए बादाम के टुकड़े अच्छी मात्रा में हैं।
  • बादाम का स्वाद ताज़ा है।
  • क्रंच बहुत तरीके से बरकरार है।
  • मिठास, कोको, नटी फ्लेवर बैलेंस है।
  • पेट भर जाता है!

किसके लिए बेस्ट है

कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्री स्वादिष्ट चॉकलेट बार है जिससे मिड-नाइट क्रेविंग दूर हो सकती है। आइसक्रीम या ओटमील के ऊपर डालकर खा सकते हैं।

हमारे टॉप पिक और सलाह

इस रिव्यू का हमारा टॉप पिक कैडबरी टैम्पटेशन आलमंड ट्रीट है। इसमें अच्छी मात्रा में कसे और भुने हुए बादाम का इस्तेमाल किया गया है और हर बाइट में नटी क्रंच मिलता है। हमें बादाम का ताज़ापन और नटी फ्लेवर पसंद आया है! चॉकलेट का टैक्शर की प्रीमियम लगता है!

आखिर में

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट सर्वश्रेष्ठ हैं! चाहे स्वाद और टैक्शर हो, दोनों फ्लेवर लाजवाब हैं। चॉकलेट का टैक्शर स्मूथ सिल्की है और साथ ही (बादाम/ किशमिश) का स्वाद ताज़ा है और इनका प्राकृतिक टैक्शर बरकरार है! टीम मिश्री को यह प्रोडक्ट पसंद आया है।

चॉकलेट में आपकी पसंदीदा जोड़ी कौन-सी है?

FAQs

कैडबरी टैम्पटेशन प्रीमियम चॉकलेट से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. कैडबरी टैम्पटेशन का बेस्ट फ्लेवर कौन- सा है? (Which is the best flavor of Cadbury Temptations?)

हमें आलमंड ट्रीट बेहतर लगा है। अगर आपको चबाने (chewy) चॉकलेट पसंद है तो आप रम एंड रेजन ट्राई कर सकते हैं।

2. क्या यह चॉकलेट ग्लूटेन फ्री है? (Are these chocolates gluten-free?)

इन फ्लेवर में गेहूं या गेहूं आधारित सामग्री नहीं है।

3. क्या कैडबरी टैम्पटेशन चॉकलेट में एलर्जन है? (Do the Cadburys Temptations Chocolate contain any allergens?)

हां, पैक पर एलर्जन की जानकारी दी गई है। इसमें दूध और बादाम है और ऐसे उपकरण में बनाए गए जिसमें ट्री नट्स भी प्रोसेस किए जाते हैं। 

4. क्या कैडबरी टैम्पटेशन अधिकतर डार्क चॉकलेट हैं? (Are Cadbury Temptations mostly made of dark chocolate?)

इन प्रीमियम चॉकलेट में कोको बटर और कोको सॉलिड के साथ मिल्क सॉलिड भी है। इनमें बैलेंस मिठास है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime