नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स रिव्यू (Nestle Kitkat Dessert Delight Bars Review)
nestle-kitkat-review

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स रिव्यू (Nestle Kitkat Dessert Delight Bars Review)

चॉकलेट कवर के साथ क्रंची वेफर्स तीन फ्लेवर में उपलब्ध है। हमने नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स (Nestle Kitkat Dessert Delight Bars) का रिव्यू किया है। और हमारा फेवरेट है…

मिश्री रेटिंग

क्रंच
3 / 5
3
स्वाद
3 / 5
3
3

Summary

एक चॉकलेट में वनीला फ्लेवर बहुत ज्यादा है वहीं दूसरी चॉकलेट का स्वाद बताए गए फ्लेवर के अनुसार नहीं है और एक चॉकलेट का फ्लेवर परफेक्ट है। क्लासिक फ्लेवर के मुकाबले न्यू नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स (Nestle Kitkat Dessert Delight Bars) में डीप कोको फ्लेवर है।

हम सभी को डेजर्ट पसंद है! और चॉकलेट को कौन मना कर सकता है। जरा सोचिए, चॉकलेट बारे में डेजर्ट जैसा टैक्शर और फ्लेवर! वाह!

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स फ्लेवर डेजर्ट के तीन फ्लेवर उपलब्ध हैं।

तीन फ्लेवर हैं-  हैवेनली ब्राउनी क्यूब्स, टैम्टिंग ट्रफल और चोको पुडिंग।

टीम मिश्री नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट रिव्यू में हमने कीमत, पैकेजिंग स्वाद और टैक्शर के बारे में बात की है।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स चीन फ्लेवर में उपलब्ध है। इन तीनों फ्लेवर में इनमें से एक सामग्री जरूर इस्तेमाल की गई है- डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट।

रेगुलर किटकैट फिंगर्स से अलग न्यू किटकैट डिलाईट बार्स का आकार छोटे क्यूब्स की तरह है।

क्रंची वेफर्स चॉकलेट से कवर- क्या डेजर्ट फ्लेवर लाजवाब है? क्या हम नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स की सलाह देते हैं? आइए पता लगाते हैं!

1. उपलब्ध फ्लेवर

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स तीन फ्लेवर में उपलब्ध हैं – हैवेनली ब्राउनी क्यूब्स, टैम्टिंग ट्रफल और चोको पुडिंग।

डेजर्ट से प्रभावित चॉकलेट बार्स की पैकेजिंग प्रीमियम लगती है।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स रिव्यू
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स रिव्यू

2. उपलब्ध साइज

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स 50 ग्राम और 150 ग्राम पैक में उपलब्ध है।

आप कॉम्बो पैक भी खरीद सकते हैं जिसमें हर फ्लेवर 50 ग्राम का आता है।

3. रूप

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स 12 बाइट- क्यूब साइज में है। इसमें तीन स्टिक है जिसे 4 क्यूब्स में बांटा गया है।

4. मुख्य सामग्री

कोको बटर, कोको सॉलिड, वेफर (मैदा, हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल फैट, शुगर, नमक) तीनों किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स में मुख्य सामग्री है।

डार्क/ मिल्क चॉकलेट फ्लेवर के अनुसार अलग- अलग है। सभी तीन फ्लेवर में 69% चॉकलेट इस्तेमाल की गई है।

5. उपलब्धता

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स अमेज़न से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसे आप स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स का रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान दिया

जब भी हम किटकैट की बात करते हैं तो चॉकलेट में कवर क्रंची वेफर बिस्किट की याद आती है।

कैफे- स्टाइल डेजर्ट ब्राउनीज और ट्रफल्स की वजह हम नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स को ट्राई करने के लिए उत्साहित थे।

स्वाद और फ्लेवर के अलावा हमने खुशबू, कीमत, पैकेजिंग और क्रंच के बारे में बात की है।

1. स्वाद

क्या हमें चॉकलेट का स्वाद आ रहा था? क्या डेजर्ट का स्वाद आ रहा था? क्या फ्लेवर बैलेंस है या एक फ्लेवर दूसरे फ्लेवर दबा रहा था?

2. फ्लेवर

यह डेजर्ट से प्रभावित चॉकलेट बार्स हैं तो क्या यह अपने नाम के अनुसार है? क्या सभी फ्लेवर एक साथ अच्छे लगते हैं? चॉकलेट फ्लेवर कैसा है? क्या बहुत ज्यादा है या परफेक्ट है?

3. क्रिस्पीनेस

क्या नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स क्रंची है? क्या इन्हें फ्रीज करना जरूरी है?

4. खुशबू

किसी भी खाने को सबसे पहले आंखों से खाया जाता है और फिर टेस्ट किया जाता है। चॉकलेटी खुशबू मौजूद थी। क्या डेजर्ट का फ्लेवर भी महसूस होता है?

5. कीमत

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट की 50 ग्राम बार की कीमत 50/- रुपए से 60/- रुपए के बीच में है। 

फ्लेवर के अनुसार कीमत अलग- अलग है।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स रिव्यू

जरूरी बातें नेस्ले किटकैट टेम्टिंग ट्रफल नेस्ले किटकैट चोको पुडिंग नेस्ले किटकैट हैवेनली ब्राउनी क्यूब्स
फ्लेवर ट्रफल क्रीम कारमेल ब्राउनी
कीमत 55/- रुपए 50/- रुपए 60/- रुपए
मात्रा 50 ग्राम 50 ग्राम 50 ग्राम
इस्तेमाल की गई चॉकलेट कोको मिल्क चॉकलेट डार्क चॉकलेट

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ट्रफल

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ट्रफल
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ट्रफल

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ट्रफल कोको फ्लेवर वेफर क्यूब्स है जिसमें चॉकलेट की कोटिंग है। 

स्वाद और टैक्शर के मामले में इसे ट्रफल पेस्ट्री जैसा बनाया गया है जिसमें 69% मिल्क चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है।

नेस्ले किटकैट की पोषण की जानकारी कुछ इस प्रकार है – 

3 क्यूब्स – 57 कैलोरी, 0.8 ग्राम प्रोटीन, 6.4 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 3.2 ग्राम फैट।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ट्रफल रिव्यू
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ट्रफल रिव्यू

खूबियां

  • नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट टैम्टिंग ट्रफल बॉक्स में आती है। बॉक्स के अंदर गोल्ड फॉयल में चॉकलेट आती है।
  • बॉक्स 12 बाइट- क्यूब साइज चॉकलेट फ्लेवर क्यूब्स हैं।
  • 50 ग्राम बार की कीमत 55/- रुपए है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने है।
  • किटकैट में वनीला फ्लेवर है।

अच्छी बातें

  • नेस्ले किटकैट से डेजर्ट जैसा महसूस होता है।
  • वेफर में क्रंचीनेस मौजूद है।
  • क्रंच के साथ चॉकलेट कोटिंग से एक और टैक्शर शामिल होने में मदद मिली है।
  • कीमत की बात करे तो पैकेजिंग से प्रीमियम महसूस होता है।

बुरी बात

  • आमतौर पर ट्रफल के बीच में लिक्विड/ आधा सॉलिड फिलिंग होती है। किटकैट का स्वाद ट्रफल की तरह थी लेकिन फिलिंग क्रंची थी।

किसके लिए बेस्ट है?

मीठा खाने का मन करने पर अगर आपको ट्रफल खाने का मन करता है तो आप यह ट्राई कर सकते हैं।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट अपने नाम के अनुसार है। इसका स्वाद और फ्लेवर ट्रफल की तरह है। बाइट साइज ट्रफल फ्लेवर चॉकलेट क्यूब्स सही मात्रा है जिस वजह से यह कैलोरी से भरपूर नहीं है।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग के पैक पर ‘क्रीम कारमेल फ्लेवर डेजर्ट’ लिखा गया है।

इस चॉकलेट बार में वेफर क्यूब्स पर क्रीम कारमेल फ्लेवर की कोटिंग है।

इसे बनाने के लिए 68.8% चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है।  नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग की पोषण की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

3 क्यूब्स – 55 कैलोरी, 0.8 ग्राम प्रोटीन, 6.4 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 2.9 ग्राम फैट।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग

खूबियां

  • नेस्ले किटकैट फॉयल में आती है और बाहर की पैकेजिंग भी है।
  • एक सर्विंग में 3% जीडीए है।
  • इसमें प्राकृतिक समान क्रीम कारमेल फ्लेवर और आर्टिफिशियल वनीला फ्लेवर है।
  • यह चॉकलेट शाकाहारी लोगों के लिए सही है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने है।

अच्छी बातें

  • किटकैट चॉकलेट बार में 12 बाइट साइज है।
  • खाने के बाद वाला स्वाद चॉकलेटी है।
  • कारमेल फ्लेवर परफेक्ट है।

बुरी बात

  • कुछ लोगों को वनीला फ्लेवर ज्यादा लग सकता है।
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग रिव्यू
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट चोको पुडिंग रिव्यू

किसके लिए बेस्ट है?

बाइट साइज की पुडिंग? नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार क्रीमी है और इसमें आनंदमय कारमेल फ्लेवर है।

कोको और चॉकलेट फ्लेवर का बैलेंस अच्छा है।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ब्राउनी क्यूब्स

बाकी फ्लेवर की तरह ही हैवेनली ब्राउनी क्यूब्स को पहले फॉयल में पैक किया गया है। फिर इन्हें बॉक्स में पैक किया गया है। पैक पर लाल और काले रंग से अक्षर लिखे गए हैं। पैक के पीछे पोषण की जानकारी, स्टोर करने की जानकारी और ब्रांड ने यह फ्लेवर कैसे बनाया है से जुड़ी जानकारी दी गई है।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ब्राउनी क्यूब्स की पोषण की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

3 क्यूब्स – 59 कैलोरी, 0.6 ग्राम प्रोटीन, 6.4 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 3.5 ग्राम फैट।

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ब्राउनी क्यूब्स
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ब्राउनी क्यूब्स

खूबियां

  • किटकैट चॉकलेट बार 69% डार्क चॉकलेट से बनी है।
  • चॉकलेट बार में 12 क्यूब्स है।
  • यह फ्लेवर डार्क बाउनी से प्रभावित है।

अच्छी बातें

  • किटकैट में अच्छा क्रंच है।
  • डार्क चॉकलेट का स्वाद आ रहा था।
  • इसका टैक्शर चंकी किटकैट से मिलता है।

बुरी बात

  • हमें ब्राउनी फ्लेवर का स्वाद नहीं आ रहा था।
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ब्राउनी क्यूब्स रिव्यू
नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट ब्राउनी क्यूब्स रिव्यू

किसके लिए बेस्ट है?

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार ब्राउनी क्यूब डार्क चॉकलेट लवर के लिए है।

इसमें कैलोरी की मात्रा सही है। मौसम में बदलाव के कारण चॉकलेट पर सफेद परत बन सकती है। जिससे स्वाद या खाने के लिए सही है या नहीं पर असर नहीं पड़ता है। 

किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स बेनाम किटकैट क्लासिक – अंतर क्या है?

किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स और किटकैट क्लासिक मुख्य अंतर कोको स्वाद का है। डेजर्ट बार्स में 9% से 25% कोको सॉलिड होता है वहीं क्लासिक में 4% कोको सॉलिड होता है। डेजर्ट डिलाईट बार्स में गहरा कोको फ्लेवर के बारे में इससे पता चल जाता है।

फ्लेवर की बात करें तो डेजर्ट बार्स तीन स्टिक है जिन्हें चार क्यूब्स में बांटा गया है। क्लासिक में 3 फिंगर्स साइज चॉकलेट कवर स्टिक मिलते है।

जहां डेजर्ट फ्लेवर में मिठास का लेवल अलग- अलग है वहीं क्लासिक फ्लेवर मिठास का लेवल ज्यादा होता है।

क्लासिक किटकैट
क्लासिक किटकैट

नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट – कौन- सा फ्लेवर सबसे अच्छा है?

तीन नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट में से टैम्टिंग ट्रफल हमारा फेवरेट है।

परफेक्ट क्रंच, बैलेंस मिठास, विभिन्न टैक्शर और ट्रफल जैसा स्वाद- यह अच्छी चॉकलेट बार है।

अगर आपको मिल्क चॉकलेट से ज्यादा डार्क चॉकलेट पसंद है तो आप हैवेनली ब्राउनी चॉकलेट ट्राई कर सकते हैं।

FAQs

1. नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट की कीमत क्या है? (What is the Nestle KitKat Dessert Delight price?

50 ग्राम बार की कीमत 50/- रुपए से 60/- रुपए के बीच में है।

2. किटकैट डेजर्ट डिलाईट गिफ्ट पैक में उपलब्ध है? (Is the KitKat Dessert Delight gift pack available?)

हां, 50 ग्राम का हर फ्लेवर गिफ्ट पैक में अमेज़न पर उपलब्ध है।

3. किटकैट डेजर्ट डिलाईट कैसे स्टोर कर सकते है? (How can we store the KitKat Dessert Delight Bars?)

इन चॉकलेट बार्स को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करने की सलाह दी गई है।

4. किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स में कितनी कैलोरी है? (How many calories are in KitKat Dessert Delight Bars?

एक सर्व, तीन क्यूब में 55 से 60 कैलोरी है।

5. किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स कितने फ्लेवर उपलब्ध है? ( What are the available flavors in KitKat Dessert Delight Bars?)

टैम्टिंग ट्रफल, हैवेनली ब्राउनी और कोको पुडिंग 50 ग्राम के फ्लेवर में उपलब्ध है।

आखिर में

डेजर्ट जैसी चॉकलेट? नेस्ले किटकैट डेजर्ट डिलाईट बार्स बाइट साइज क्यूब्स डेजर्ट फ्लेवर चॉकलेट वेफर बिस्किट है।

हमने तीन फ्लेवर ट्राई किए हैं जिसमें से ट्रफल हमें सबसे ज्यादा पसंद आया है। इसमें क्रंच है और चॉकलेट फ्लेवर भी अच्छा है। ट्रफल स्वाद अच्छा लग रहा था।

क्लासिक किटकैट के मुकाबले डेजर्ट डिलाईट में कोको फ्लेवर ज्यादा गहरा है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments