कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स रिव्यू (Cadbury Dairy Milk Madbury Chocolate Bars Review)
cadbury-dairy-milk-madbury-chocolate-bars-review

कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स रिव्यू (Cadbury Dairy Milk Madbury Chocolate Bars Review)

अनोखी सामग्री का मिश्रण, टीम मिश्री ने कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स का रिव्यू किया है। क्या आपको इन्हें ट्राई करना चाहिए?

मिश्री रेटिंग

नयापन
5 / 5
5
फ्लेवर
4 / 5
4
4.5
SUPERB!

Summary

कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट के साथ हमारा अनुभव लाजवाब रहा। इनके फ्लेवर और टैक्शर दिलचस्प हैं और प्लेन चॉकलेट बार के अलावा कुछ नया मिलता है।

इसे मिठास के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ लोगों को कड़वा भी पसंद है- क्या आप पहचान सकते हैं? चॉकलेट!

दूध, सफेद, डार्क, वीगन, नटी, आजकल आमतौर पर इन फ्लेवर की चॉकलेट मिलती है। जब भी चॉकलेट का नाम लेते हैं तो सबसे पहले कैडबरी का नाम दिमाग में आता है। कारमेल फ्लेवर से लेकर ओरियो तक, कैडबरी डेयरी मिल्क कई दिलचस्प फ्लेवर लेकर आया है जिससे  ग्राहक हैरान रह गए थे।

2019 में मैडबरी की पहल में, ब्रांड ने अपने ग्राहको को ब्रांड की मिल्क चॉकलेट के साथ अनोखी सामग्री की सलाह देने के लिए कहा था।

2020 में, मंगलौर में सुसैन और लखनऊ से साक्षी, इस प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं। हमने कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स की गुलाब ए खास और चिली ऑरेंज फ्लेवर चॉकलेट बार्स का रिव्यू किया है।

कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स से जुड़ी जरूरी बातें

कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट को ग्राहकों द्वारा बनाया गया है। कैसे?

यह प्रोसेस बेहद सिंपल है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें और दो सामग्री चुने जैसे कि नटी, फ्रूटी, डेजर्ट, देसी, हेल्दी, क्रंची आदि।

इस साल कैडबरी ने 25% ज्यादा ऑप्शन शामिल किए हैं।

सामग्री फाइनल करने के बाद अपनी मैडबरी को नाम दें और 200 शब्दों में बताएं कि आपके नए निर्माण को विजेता क्यों बनना चाहिए। मैडबरी 2021 के रिजल्ट 2022 में बताए जाएंगे।

1. उपलब्ध फ्लेवर

मैडबरी हॉल ऑफ फेम में आज तक के सभी फ्लेवर दिखाए गए हैं। फ्लेवर कुछ इस प्रकार हैं-

  • हिंट ओ’ मिंट – अपूर्व रंजन
  • पानजीर – प्रभजोत आनंद
  • चिली ऑरेंज – साक्षी श्रीवास्तव
  • गुलाब ए खास – सुसैन सल्दान्हा

2. उपलब्ध साइज

मैडबरी फ्लेवर 36 ग्राम बार्स में उपलब्ध है।

3. सामग्री

मैडबरी गुलाब ए खास – चीनी, मिल्क सॉलिड (21%), कोको बटर, कोको सॉलिड, बादाम (10%), एडेड प्राकृतिक और कृत्रिम स्वाद- गुलाब, वनिला।

मैडबरी चिली ऑरेंज – चीनी, मिल्क सॉलिड (22%), कोको बटर, कोको सॉलिड, ऑरेंज नगेट्स (6%), इंवर्ट सिरप, Humectant, सेब प्यूरी कंसंट्रेट, लिक्विड ग्लूकोज, वीट फाइबर, संतरे का रस कंसंट्रेट (0.4%), एडेड प्राकृतिक, प्रकृति समान और कृत्रिम स्वाद- मिर्च, वनिला।

कैडबरी डेयरी मिल्क गुलाब ए खास और चिली ऑरेंज चॉकलेट
कैडबरी डेयरी मिल्क गुलाब ए खास और चिली ऑरेंज चॉकलेट

4. पोषण की जानकारी

मैडबरी गुलाब ए खास – 100 ग्राम के अनुसार – 548 किलो कैलोरी, 9.1 ग्राम प्रोटीन, 56.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 51.5 ग्राम चीनी, 31.7 ग्राम फैट।

मैडबरी चिली ऑरेंज – 100 ग्राम के अनुसार – 529 किलो कैलोरी, 7.3 ग्राम प्रोटीन, 61.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 56.1 ग्राम चीनी, 28 ग्राम फैट।

5. कीमत

कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी की 36 ग्राम बार की कीमत 40/- रुपए है।

डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स का रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

नई चॉकलेट बार्स में दिलचस्प सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। क्या यह एक दूसरे के साथ अच्छी लगती हैं।

1. फ्लेवर

दोनों मैडबरी फ्लेवर में दो एडेड फ्लेवर/ सामग्री का मिश्रण है। किस अनुपात में चॉकलेट और फ्लेवर इस्तेमाल किए गए हैं। क्या चॉकलेट में दूध का स्वाद बरकरार है या नई सामग्री की मौजूदगी बहुत ज्यादा है? क्या गुलाब और चिली ऑरेंज का फ्लेवर चॉकलेट के साथ अच्छा लग रहा है? क्या चॉकलेट का मिल्की स्वाद बरकरार है? क्या नट्स/ फल के छिलको का स्वाद औद्योगिक है? पूरी तरह से देखा जाए तो क्या इन चॉकलेट का सेवन डेजर्ट की तरह किया जा सकता है?

2. कीमत

हमने इंडियन मार्केट में उपलब्ध अधिकतर फ्लेवर चॉकलेट के बीच तुलना की है। और हैरानी की बात है कि कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी की कीमत किफायती है।

डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स फ्लेवर रिव्यू

कैडबरी के नए फ्लेवर से जुड़ी विस्तार से जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं। 

 

जरूरी बातें मैडबरी गुलाब ए खास मैडबरी चिली ऑरेंज
मुख्य सामग्री चीनी, मिल्क सॉलिड (21%), कोको बटर, कोको सॉलिड, बादाम (10%), एडेड प्राकृतिक और कृत्रिम स्वाद- गुलाब, वनिला। चीनी, मिल्क सॉलिड (22%), कोको बटर, कोको सॉलिड, नारंगी नगेट्स (6%), सेब प्यूरी कंसंट्रेट, संतरे का रस कंसंट्रेट (0.4%), प्राकृतिक, प्राकृतिक समान, और कृत्रिम स्वाद- मिर्च, एडेड वनिला।
कीमत 40/- रुपए 40/- रुपए
शेल्फ लाइफ 9 महीने 9 महीने
कैलोरी 548 किलो कैलोरी 529 किलो कैलोरी

1. गुलाब ए खास

नयापन-5/5
फ्लेवर-4/5

हिंदुस्तानी किचन में गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल आमतौर पर डेजर्ट में जरूर किया जाता है। सही मात्रा में इस्तेमाल करने से डिश में फूलों का स्वाद और खुशबू मिल जाती है और पूरी डिश का स्वाद लाजवाब बन जाता है।

सूखी गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल बादाम के साथ टैक्शर शामिल करने में भी मदद करता है। मैडबरी गुलाब ए खास में मिल्क चॉकलेट का बेस है जिसमें गुलाब का फ्लेवर और 10% बादाम है। हमें इससे ज्यादा उम्मीद थी और इसने अपना वादा पूरा किया है!

चॉकलेट टेस्ट करने से पहले हमने देखा कि बादाम के टुकड़े बेस पर जमा थे और एक जैसी मात्रा में नहीं थे। हालांकि हर बाइट क्रंची थी, हमें कोई शिकायत नहीं थी।

मैडबरी गुलाब ए खास में ताज़ा गुलाब का फ्लेवर है
मैडबरी गुलाब ए खास में ताज़ा गुलाब का फ्लेवर है
मैडबरी गुलाब ए खास
मैडबरी गुलाब ए खास
मैडबरी गुलाब ए खास की हर बाइट में नटी क्रंच है
मैडबरी गुलाब ए खास की हर बाइट में नटी क्रंच है
बादाम चॉकलेट की बेस में है
बादाम चॉकलेट की बेस में है

विशेषताएं

  • गुलाब ए खास, मंगलौर की सुसैन सल्दान्हा के द्वारा बनाई गई है।
  • यह 36 ग्राम की चॉकलेट बार है।
  • इसमें आठ चॉकलेट के पीस हैं।
  • इसकी कीमत 40/- रुपए है।
  • इस बार की शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • इसमें प्राकृतिक और आर्टिफिशियल गुलाब और वनीला फ्लेवर मिलाए गए हैं।
  • इसमें बादाम हैं।
  • यह पैक क्लासिक बैंगनी रंग का है जिसमें गुलाबी रंग का बैंड है।

अच्छी बातें

  • इन चॉकलेट में इस्तेमाल किया जाने वाला कोको 100% स्थायी रूप से सोर्स किया जाता है।
  • चॉकलेट और गुलाब की जोड़ी दिलचस्प है।
  • बादाम अच्छे भुने गए हैं।
  • इसमें कसे और टुकड़ो के रूप में बादाम है जिससे क्रंची टैक्शर मिलता है।
  • गुलाब का फ्लेवर बहुत ताज़ा है!
  • किसी कारण से चॉकलेट का फ्लेवर भी बढ़ गया है।
  • सभी फ्लेवर और सामग्री एक साथ अच्छी तरीके से आई हैं। कोई भी किसी दूसरे फ्लेवर को दबाते नहीं हैं।

बुरी बात

  • हमें कोई बुराई नहीं मिली!

किसके लिए बेस्ट है

रेगुलर चॉकलेट में फूलों का ट्विस्ट जो किफायती भी है? आपके लिए मैडबरी गुलाब ए खास हाजिर है जिसमें क्रंची भुने हुए बादाम के टुकड़ो के साथ गुलाब की खुशबू, सभी मिल्क चॉकलेट में मिलता है।

आप कुछ चॉकलेट पीस गर्म/ठंडे दूध में भी डाल सकते हैं। चिल्ड मिल्क के लिए डबल बॉयलर तरीके से क्यूब्स पिघलाएं।

2. चिली ऑरेंज

नयापन-5/5
फ्लेवर-4/5

मीठा-नमकीन स्नैक एक साथ खाना पूरी दुनिया में पॉपुलर है। क्लासिक पीबी सैंडविच और जे सैंडविच, किचन और वेफल्स तक, मीठे और नमकीन का बेसिक मिश्रण पूरी दुनिया के खाने में इस्तेमाल किया जाता है। मीठे में एक चुटकी नमक डिश का स्वाद बढ़ा देता है।

लेकिन मीठा और मसालेदार? हम मिल्क चॉकलेट में खट्टा- फ्लेवर मसालेदार स्वाद चखने के लिए उत्साहित थे। 

टेस्ट करने के बाद हम सब इस बात से सहमत हैं कि इस चॉकलेट का मज़ा लेने के लिए आपकी मसाला सहन करने की क्षमता औसत से ज्यादा होनी चाहिए। मिर्च का स्वाद थोड़ी देर में आता है। यह फ्लेवर उन लोगों के लिए है जिन्हें दिलचस्प फ्लेवर ट्राई करना पसंद है।

मैडबरी चिली ऑरेंज मीठी और मसालेदार है
मैडबरी चिली ऑरेंज मीठी और मसालेदार है
मैडबरी चिली ऑरेंज में ऑरेंज नगेट्स हैं
मैडबरी चिली ऑरेंज में ऑरेंज नगेट्स हैं
मैडबरी चिली ऑरेंज का टैक्शर मुलायम है
मैडबरी चिली ऑरेंज का टैक्शर मुलायम है

विशेषताएं

  • इसमें 22% मिल्क सॉलिड है।
  • इसमें सेब और ऑरेंज जूस कंसंट्रेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • 36 ग्राम बार में आठ पीस है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • इस प्रोडक्ट को ठंडी, सूखी और स्वच्छ जगह पर रखें।

अच्छी बातें

  • इस चॉकलेट बार का फ्लेवर कंपलेक्स और गंभीर है!
  • इसमें छोटे ऑरेंज नगेट्स किशमिश की तरह लगते हैं।
  • हर सामग्री की मौजूदगी का एहसास होता है।
  • स्वाद की शुरुआत डेयरी मिल्क के क्लासिक स्वाद होती है।
  • इसमें मसाले का स्ट्रांग फ्लेवर है।
  • ऑरेंज नगेट्स से ताज़ा स्वाद मिलता है।

किसके लिए बेस्ट है

अगर आपको कुछ हैरान कर देने वाला ट्राई करना चाहते हैं तो आप चिली ऑरेंज मैडबरी ट्राई कर सकते हैं!

हमारा टॉप पिक और सलाह

हालांकि मैडबरी के दोनों फ्लेवर में नयापन है लेकिन हमें मैडबरी गुलाब ए खास ज्यादा पसंद आया है।

चिली ऑरेंज सिर्फ वही खाना चाहेंगे जिनमें मसाला खाने की क्षमता है।

आखिर में

नयापन, दिलचस्प और अनोखे फ्लेवर की मिल्क चॉकलेट बार, कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट स्वादिष्ट हैं!

ओरिजिनल कैडबरी डेयरी मिल्क के साथ फ्रूटी, फूल, नटी और मसाले फ्लेवर ने अच्छी तरह से काम किया है। हमें अच्छा लगा कि फ्लेवर बैलेंस हैं और हर फ्लेवर को टेस्ट किया जा सकता है।

ब्रांड ने टैक्शन शामिल करने पर भी खास ध्यान दिया है। इसकी हम सराहना करते हैं!

FAQs

कैडबरी डेयरी मिल्क मैडबरी चॉकलेट बार्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से ले सकते हैं।

1. मैडबरी बार्स में क्या स्पेशल है? (What’s so special in Madbury bars?)

मैडबरी बार्स ग्राहकों द्वारा बनाई गई है और इनमें नए फ्लेवर हैं। उपयोग किया जाने वाला कोको स्थायी रूप से सोर्स किया गया है।

2. मैडबरी चॉकलेट बार्स में कौन- सा फ्लेवर बेस्ट है? (Which flavor of Madbury chocolate bars is the best?)

हमारा फेवरेट गुलाब ए खास है। हमने चार में से दो फ्लेवर ट्राई किए हैं।

3. मैडबरी चॉकलेट बार्स कहां खरीद सकते हैं? (Where can I buy these Madbury chocolate bars?)

आप ऊपर दिए गए ‘Add To Cart’ बटन पर क्लिक कर अमेज़न से खरीद सकते हैं।

4. क्या इन चॉकलेट बार्स में एलर्जन हैं? (Do these chocolate bars contain any allergen?)

हां, इसमें दूध, गेहूं, बादाम, सूरजमुखी के बीज और ट्री नट्स हैं।

चॉकलेट से जुड़े अधिक रिव्यू

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments