बेस्ट मैगी फ्लेवर (हमारे संपादकों द्वारा सलाह) (The Best Maggi Flavors Ever! (Recommended by Our Editors)

बेस्ट मैगी फ्लेवर (हमारे संपादकों द्वारा सलाह) (The Best Maggi Flavors Ever! (Recommended by Our Editors)

हमने अपनी रिव्यू किचन में मैगी के बहुत सारे फ्लेवर को टेस्ट किया है। यहां से आप मैगी के सबसे बेस्ट फ्लेवर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैगी एक ब्रांड, एक शब्द और एक एहसास है- यह तीनों चीज़ एक में ही हैं। जब भी आप यह शब्द सुनते हैं आपके मुंह में इसका स्वाद आ जाता है जो नेस्ले के पॉपुलर ब्रांड मैगी को खाने का मन करने लगता है। मैगी, लोगों के बचपन का साथी है और कई लोगों ने तो मैगी के साथ अपने मुश्किल भरे दिन जब पैसों की कमी रहती थी गुजारे हैं। समय के साथ- साथ मैगी के कई नए फ्लेवर आ गए हैं। हालांकि सभी फ्लेवर असली मैगी फ्लेवर जितने अच्छे नहीं हैं लेकिन कुछ ऐसे फ्लेवर जरुर हैं जिन्होंने मैगी के सामराज्य को बनाए रखने में मदद की है। हमने अपनी रिव्यू किचन में मैगी के बहुत सारे फ्लेवर को टेस्ट किया है।

इस लिस्ट में उन मैगी के फ्लेवर के नाम हैं जो प्रोडक्ट रिव्यू करते समय विजेता रहे हैं। और साथ ही वो भी हैं जिन #फर्स्टइंप्रेशन हमारे संपादकों के द्वारा सलाह दी गई है।

बेस्ट मैगी के प्रकार (Best Variants of Maggi)

1. मैगी मसाला नूडल्स (Maggi Masala Noodles)

जब भी इंस्टेंट नूडल्स की बात होती है तो मैगी से ज्यादा फ्लेवर से भरपूर इंस्टेंट नूडल्स कौन- सी हो सकती है क्योंकि यह मैगी मसाला के साथ आती है। हमारे इंस्टेंट नूडल्स रिव्यू में कई सारी ब्रांड को शामिल किया गया जिसमें मैगी मसाला नूडल्स हमारा टॉप पिक बना है। क्योंकि यह कई सारे फ्लेवर से भरपूर मासलों का मिश्रण अपने साथ लेकर आती है जिस कारण यह हमारे रिव्यू की विजेता ब्रांड है।

मैगी मसाला नूडल्स

मैगी मसाला नूडल्स में कई मसालों का फ्लेवर है जो नूडल्स के स्वाद को बेहतर बनाता है और यह कुछ मिनटों में तैयार हो जाती है।

मात्रा- 70 ग्राम, कीमत- 12/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

2. मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स (Maggi Nutri-Licious Veg Atta Noodles)

मैगी आटा नूडल्स की मदद से एक सेहतमंद ऑप्शन मार्किट में आया है जो गेंहू के आटे से बनी हुई है। इसने अपने अलग से फैन बना लिए हैं जिसका सबूत आप हमारे रिव्यू स्वादिष्ट आटा नूडल्स से देख सकते हैं। रिव्यू के समय हमने कुछ पॉपुलर ब्रांड का चुनाव किया और फिर एक के बाद एक नूडल्स को टेस्ट भी किया। मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स में सभी मसालों का मिश्रण बैलेंस तरीके से है।

मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स

सेहतमंद और स्वादिष्ट स्नैक्स का यह अच्छा ऑप्शन है जो बेहतर पोष्टिक आहार और फ्लेवर के साथ आता है।

मात्रा- 290 ग्राम, कीमत- 78/- रुपए*

*रिव्यू के समय

3. मैगी मसाला ओट्स नूडल्स (Maggi Masala Oats Noodles)

मैगी मसाला ओट्स नूडल्स को ओट्स के आटे और 20 तरह के हर्ब और मसालों से बनाया गया है। मैगी का यह प्रकार सेहतमंद होने के साथ- साथ यह हमारे फर्स्टइंप्रेशन में मसालेदार भी साबित हुआ है।

मैगी ओट्स मसाला नूडल्स- (4 का पैक)

न्यू मैगी आयरन और फाइबर का अच्छा माध्यम है। 2 मिनट वाली मैगी, 20 अलग- अलग तरह की जड़ी- बूटी और मसालों से बनाई गई है जिसमें 40% ओट्स का आटा मिलाया गया है।

कीमत- 98/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

पूरा रिव्यू यहां पढ़ें- #फर्स्टइंप्रेशन- न्यू नेस्ले मैगी ओट्स।

4. मैगी 2- मिनट स्पेशल मसाला नूडल्स (Maggi 2-Minute Special Masala Noodles)

मैगी 2- मिनट स्पेशल मसाला नूडल्स पुरानी मैगी की तरह अच्छी है और साथ ही मसालेदार भी है। यह मसालेदार है और मसालेदार खाना पसंद करने वाले लोगों को यह पसंद आएगी। हमारे रिव्यू के समय भी जिन लोगों को मसालेदार खाना पसंद नहीं है उन लोगों को भी यह अच्छी लगी है। हमारे पास कुछ कमेंट भी आए हैं कि वो रेगुलर मैगी की जगह इसको खाना पसंद करेंगे।

मैगी 2- मिनट स्पेशल मसाला नूडल्स

इसको कई सारे मसालों के साथ बनाया गया है। मैगी 2- मिनट स्पेशल मसाला नूडल्स और भी ज्यादा मसालेदार और इसमें टेस्टमेकर पाउच भी है।

मात्रा- 70 ग्राम (12 पैक), कीमत- 142/- रुपए*

*रिव्यू के समय

पूरा रिव्यू यहां पढ़ें- #फर्स्टइंप्रेशन- मैगी 2- मिनट स्पेशल मसाला नूडल्स।

5. मैगी 2- मिनट नूडल्स बिना प्याज और लहसुन (Maggi 2-Minute Noodles Without Onion And Garlic)

ऐसा कहा जाता है कि नूडल्स का स्वाद बिना प्याज और लहसुन के अधूरा रहता है। लेकिन फिर भी यह फ्लेवर से भरपूर है जब आप प्याज और लहसुन नहीं खाते हैं या फिर कुछ दिनों तक नहीं खाते हैं। अगर आपको मैगी पसंद है तो आप यह पसंद आएगी।

मैगी 2- मिनट नूडल्स बिना प्याज और लहसुन

इसको रोस्टिड मसालो और क्वालिटी सामग्री के साथ और बिना प्याज, लहसुन से तैयार किया गया है।

मात्रा- 70 ग्राम, कीमत- 15/- रुपए*

*रिव्यू के समय

पूरा रिव्यू यहां पढ़ें- #फर्स्टइंप्रेशन- मैगी 2- मिनट नूडल्स बिना प्याज और लहसुन।

6. मैगी चिकन नूडल्स (Maggi’s 2 min Chicken Noodles)

नॉन- वेज खाने वालों के लिए भी मैगी चिकन नूडल्स आ गई हैं। इसका फ्लेवर अलग है। इसमें रेगुलर मैगी वाला स्वाद है और साथ ही छोटे- छोटे चिकन के टुकड़े भी हैं।

मैगी चिकन नूडल्स, 71 ग्राम

मैगी के नए प्रकार में आयरन और कैल्शियम है जिसको खाने के बाद आपको और खाने का मन करेगा।

कीमत- 15/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

पूरा रिव्यू यहां पढ़ें- #फर्स्टइंप्रेशन- मैगी चिकन नूडल्स।

7. नेस्ले मैगी फूसियन (Maggi Fusian Variants)

मैगी ने फूसियन रैंजमें तीन नए फ्लेवर को लांच किया है। अपने स्ट्रीट फूड के लिए जाने जाने वाले विभिन्न एशियाई शहरों से प्रेरणा लेते हुए मैगी फूसियन नूडल्स लेकर आई हैं। इसके तीन फ्लेवर हैं- हांगकांग स्पाइसी गार्लिक, बैंकॉक स्वीट चीली और सिंगापोरियन टैंगी पैपर।

नेस्ले मैगी फूसियन नूडल इंडिया

  • हांगकांग, बैंकॉक और सिंगापोरियन फ्लेवर को आप एकसाथ पैक में खरीद सकते हैं।
  • इसमें 12 मैगी आएंगी जिसमेंहर फ्लेवर के 4 पैक हैं।

पूरा रिव्यू यहां पढ़ें- #फर्स्टइंप्रेशन नेस्ले मैगी फूसियन रिव्यू : अमेज़न प्राइम डे सेल 2019 लांच।

मैगी के सभी फ्लेवर पता चलने के बाद आप यह देख सकते हैं कि लिस्ट छोटी नहीं है और आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं। आपको बता दें कि यह सारे प्रोडक्ट हमारे द्वारा ट्राई एंड टेस्टिड हैं जो इस लिस्ट को और भी भरोसेमंद बना देती है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments