सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू - 3 फ्लेवर का परीक्षण किया
सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू – 3 फ्लेवर का परीक्षण किया

हमने सनफीस्ट यप्पी नूडल्स के 3 फ्लेवर ट्राई किए हैं जिनमें अनोखा ट्विस्ट है। स्वीट एंड स्पाइसी, मूड मसाला और टैंगी टोमेटो और हमारा टॉप पिक है…

मिश्री रेटिंग

स्वाद
4 / 5
4
अनुभव
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

ऊपर दी गई रेटिंग सॉसी मसाला फ्लेवर की है। लंबी, नॉन स्टिकी नूडल्स के साथ क्रंची सब्जियां- हमें यप्पी सॉसी मसाला (Yippee Saucy Masala) बहुत पसंद आया है। इसमें खट्टे टमाटर जैसा फ्लेवर है और साथ में हल्का मसालेदार फ्लेवर है।

इंस्टेंट नूडल्स को सही मायनों में सुविधाजनक खाना कहा जाता है। इंस्टेंट नूडल्स कई तरह से बनाई जा सकती हैं। क्रंच के लिए कटी हुई सब्जियां, एक बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा केचप। नूडल्स बनाने की सभी की अपनी पसंदीदा रेसिपी होती है।

अगर आपको पसंदीदा इंस्टेंट नूडल्स फ्लेवर तुरंत मिल जाए तो कैसा रहेगा? इसमें आपको कुछ भी एक्स्ट्रा डालने की जरूरत नहीं है।

टीम मिश्री के द्वारा सनफीस्ट यप्पी नूडल्स के तीन फ्लेवर का रिव्यू किया गया है। इन सभी फ्लेवर के बारे में विस्तार से जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स से जुड़ी जरूरी बातें

2003 में इंडियन ब्रांड आईटीसी के द्वारा सनफीस्ट की शुरूआत बिस्किट और कुकीज़ के साथ की गई थी।

धीरे- धीरे, 2010 में सनफीस्ट ने इंस्टेंट नूडल्स मार्केट में कदम रखा। सनफीस्ट यप्पी नूडल्स में नूडल-केक का अनोखा आकार है और टेस्ट मेकर में 5 तरह की सब्जियां हैं। 

हमने सनफीस्ट यप्पी नूडल्स के तीन फ्लेवर ट्राई किए हैं और इनके बारे में हमारा यह कहना है।

1. उपलब्ध फ्लेवर

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स 4 फ्लेवर में उपलब्ध हैं- सॉसी मसाला, मैजिक मसाला, मूड मसाला और पॉवर अप मसाला।

टेस्ट मेकर में मसाले और डीहाइड्रेटेड सब्जियों का मिश्रण है। सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू के लिए हमने सॉसी मसाला, मूड मसाला और पॉवर अप मसाला ट्राई किया है।

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू
सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू

2. उपलब्ध साइज

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स के विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं।

सिंगल सर्विंग के लिए 70 ग्राम पैक उपलब्ध हैं। यह 2 इन 1 पैक (120 ग्राम) और 4 इन 1 पैक (240 ग्राम) पैक में उपलब्ध हैं।

3. मुख्य सामग्री

सनफीस्ट यप्पी सॉसी और मूड मसाला फ्लेवर में मैदा, ताड़ का तेल और नमक का उपयोग मुख्य सामग्री के रूप में किया गया है।

सनफीस्ट यप्पी पॉवर अप आटा मसाला में 76% आटा का इस्तेमाल मैदा की जगह किया गया है।

मसाला मिक्स में कई सामग्री है। हालांकि मुख्य तौर पर टेस्ट मेकर की सामग्री में मसालों का मिश्रण और डीहाइड्रेटेड सब्जियां होती हैं।

4. कीमत

मूड मसाला और मैजिक मसाला के सिंगल सर्व (65 ग्राम) पैक की कीमत 15/- रुपए है। पॉवर अप आटा नूडल्स के 70 ग्राम पैक की कीमत 20/- रुपए है।

मार्केट में उपलब्ध बाकी इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड के मुकाबले सनफीस्ट यप्पी नूडल्स की कीमत इनके बराबर ही है।

5. पोषण की जानकारी

फ्लेवर के अनुसार 100 ग्राम नूडल्स से 450- 470 कैलोरी मिलती है।

एक सर्विंग में 62-66 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, लगभग 10 ग्राम प्रोटीन और 16-20 ग्राम फैट पाया जाता है।

संबंधित आर्टिकल: निसिन टॉप रेमन करी नूडल्स रिव्यू

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स – रिव्यू फैक्टर

जब भी इंस्टेंट नूडल्स की बात होती है तो इसका टेस्ट मेकर स्वाद बना भी सकता है और बिगाढ़ भी सकता है। इसके साथ ही हमने इस बात पर भी ध्यान दिया है कि क्या फ्लेवर के नाम के अनुसार नूडल्स में वैसा फ्लेवर मिलता है।

1. स्वाद

इंस्टेंट नूडल्स के स्वाद का श्रेय मसाला मिक्स या टेस्ट मेकर को जाता है। टेस्ट मेकर में नूडल्स की मात्रा को देखते हुए मसाले का अनुपात सही होना चाहिए।

2. फ्लेवर

सभी टेस्ट मेकर की मुख्य सामग्री एक जैसी होती है जैसे कि मसाले और डीहाइड्रेटेड सब्जियां। हमने रिव्यू में इस बात पर ध्यान दिया है कि सनफीस्ट यप्पी नूडल्स में फ्लेवर कितनी अच्छी तरह से उभर कर आए हैं।

3. रंग और टैक्शर

नूडल केक का रंग इस पर निर्भर करता है कि इसे बनाने के लिए किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। नूडल्स पकने के बाद रंग में हल्का फर्क देखने को मिलता है।

टेस्ट मेकर की वजह से नूडल का रंग थोड़ा बदल गया था। हल्दी और लाल मिर्च के कारण फाइनल रिजल्ट में नूडल्स में अलग- अलग रंग दिख रहे थे।

4. कीमत

नूडल्स की कीमत क्या है?

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स के 65 ग्राम- 70 ग्राम पैक की कीमत 15/- रुपए से 20/- रुपए के बीच है। पॉवर अप आटा फ्लेवर नूडल्स की कीमत 20/- रुपए है।

संबंधित आर्टिकल: वाई वाई चाइनीज हाका नूडल्स रिव्यू

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स रिव्यू

जरूरी बातें यप्पी सॉसी मसाला नूडल्स यप्पी मूड मसाला नूडल्स यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स
मुख्य सामग्री मैदा, ताड़ का तेल, नमक, वीट ग्लूटेन, टमाटर का पाउडर, मिर्च का अर्क, रोजमैरी का अर्क।  मैदा, ताड़ का तेल, नमक, वीट ग्लूटेन, गाढ़ा करने वाला पदार्थ।  आटा (76%), रिफांड ताड़ का तेल, डीहाइड्रेटेड आलू, डीहाइड्रेटेड अजमोद।
कीमत 15/- रुपए 15/- रुपए 20/- रुपए
मात्रा 65 ग्राम 65 ग्राम 70 ग्राम
शेल्फ लाइफ 9 महीने 9 महीने 9 महीने
कैलोरी (100 ग्राम के अनुसार) 469 किलो कैलोरी 457 किलो कैलोरी 451 किलो कैलोरी

1. सनफीस्ट यप्पी सॉसी मसाला नूडल्स

सनफीस्ट यप्पी सॉसी मसाला सूखी नूडल्स का रंग लाल था। कई जगह से ट्रेवल करने के बाद शायद नूडल केक टूट गए होंगे। लेकिन आकार को देखते हुए हम कह सकते हैं कि नूडल केक गोल आकार के होंगे।

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स में गोल आकार ही अनोखी खूबी है। इस ब्रांड के नूडल्स गोल और पकने के बाद बिना टूेट लंबे हो जाते हैं।

टेस्ट मेकर भी लाल रंग का था जिसमें कुछ डीहाइड्रेटेड सब्जियां थी।

यप्पी सॉसी मसाला नूडल्स की सामग्री
यप्पी सॉसी मसाला नूडल्स की सामग्री
यप्पी सॉसी मसाला नूडल्स
यप्पी सॉसी मसाला नूडल्स

खूबियां

  • सनफीस्ट यप्पी नूडल्स का एक पैक 65 ग्राम का है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • इसमें मिर्च और रोजमैरी के अर्क शामिल हैं।
  • नूडल केक का आकार गोल है।
  • पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार नूडल्स तीन मिनट में बन जाती है।

अच्छी बातें

  • टेस्ट मेकर में सब्जियां थी जिससे नूडल्स में क्रंच लाने में मदद मिलती है।
  • पकने के बाद नूडल्स लंबी और नॉन- स्टिकी होती है।
  • मसाले का लेवल कम है जिससे यह बच्चों के लिए भी बन जाती है।
  • मसाला और नूडल का अनुपात परफेक्ट है!
  • नूडल्स पर मसाला अच्छे से लग जाता है।
  • पैक पर दी गई जानकारी फॉलो करना आसान है।

बुरी बात

  • डीहाइड्रेटेड सब्जियों की मात्रा काफी नहीं थी।

किसके लिए बेस्ट है?

क्या आप अपनी इंस्टेंट नूडल्स के ऊपर केचप डालते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो सनफीस्ट यप्पी इंस्टेंट नूडल का यह फ्लेवर आपके लिए है।

इसके साथ ही टेस्ट मेकर और नूडल का रंग लाल है। इसमें खट्टे टमाटर जैसा स्वाद है। पूरी तरह से कहा जाए तो सूपी नूडल्स सॉसी और फ्लेवर से भरपूर है।

2. सनफीस्ट यप्पी मूड मसाला नूडल्स

सनफीस्ट यप्पी मूड मसाला नूडल्स में टेस्ट मेकर के 2 पाउच आते हैं। पैक में नूडल केक, रेगुलर मसाला मिक्स और मूड मिक्स का छोटा पैक मिलता है।

अपनी पसंद के फ्लवेर के अनुसार आप मसाला मिक्स कर सकते हैं। बेस्ट रिजल्ट के लिए पैक पर दी गई जानकारी फॉलो करें।

यप्पी मूड मसाला नूडल्स की सामग्री
यप्पी मूड मसाला नूडल्स की सामग्री
यप्पी मूड मसाला नूडल्स
यप्पी मूड मसाला नूडल्स

खूबियां

  • लंबी नूडल्स के लिए नूडल केक का आकार गोल है।
  • पैक में दो तरह के टेस्ट मेकर मिलते हैं।
  • टेस्ट मेकर में स्ट्रांग मसाले की खुशबू है।
  • पैक का रंग लाल और बैंगनी है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • स्पाइस लेवल लाल मिर्च जैसा है।

अच्छी बातें

  • यह फ्लेवर 5 मिनट में बन जाता है।
  • नूडल्स पर मसाला अच्छे से लग जाता है।
  • मसाला और नूडल का अनुपात बैलेंस है।
  • नमक की मात्रा बैलेंस है।
  • दावे के अनुसार मसाले की मात्रा ज्यादा है।

किसके लिए बेस्ट है?

क्या आप इंडियन ब्रांड की मसालेदार नूडल्स खाने चाहेंगे? तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। यह फ्लेवर उन लोगों के लिए है जिन्हें मसालेदार इंस्टेंट नूडल्स पसंद है!

3. सनफीस्ट यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स

आईटीसी सनफीस्ट पॉवर अप आटा नूडल्स का आकार चौकोर है। 

बिना पकी मूड मसाला फ्लेवर की तरह पॉवर अप आटा नूडल्स का रंग चंदन की तरह था। वहीं दूसरी तरफ इस फ्लेवर का टेस्ट मेकर सॉसी मसाला फ्लेवर से मिलती- झुलता था। इसका रंग लाल- भूरा है जिसमें कुछ गांठ है।

यप्पी नूडल्स ने आर्शीवाद आटा के साथ सहयोग किया है।

यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स सामग्री
यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स सामग्री
यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स बनाते समय
यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स बनाते समय
यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स
यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स

खूबियां

  • सनफीस्ट यप्पी नूडल्स में 76% आटा है।
  • नूडल्स बनाने में 4-5 मिनट का समय लगता है।
  • 70 ग्राम पैक की कीमत 20/- रुपए है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • पैकेजिंग पर गेहूं के आटे की तस्वीर है।

अच्छी बातें

  • पकाने के बाद नूडल्स सूपी लग रही थी।
  • मसाला मिक्स सब्जियों से भरपूर है।
  • गाजर से नूडल्स में अच्छा क्रंच मिलता है।
  • इसमें फ्लेवर का लाजवाब मिश्रण है- मीठा, नमकीन और मसालेदार।
  • हर एक नूडल सब्जियों के स्वाद से भरपूर है।

बुरी बात

  • हर बाइट के आखिर में हल्का तीखापन मिलता है। हमें लगता है ऐसा मसाला मिक्स में काली मिर्च होने के कारण है।

किसके लिए बेस्ट है?

अगर आप मैदा इंस्टेंट नूडल की जगह आटा नूडल्स खाना चाहते हैं तो यप्पी आटा नूडल्स आपके लिए है। इसमें मीठे, नमकीन और मसालेदार फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है। इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं।

FAQs

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या सनफीस्ट यप्पी पॉवर अप आटा नूडल्स सेहतमंद है?

सामान्य मात्रा में सेवन करना सही हो सकता है। लेकिन यह सभी को पता है कि प्रोसेस्ड फूड से मिलने वाली 100 कैलोरी होल फूड के मुकाबले कम पौष्टिक होती है।

2. क्या सनफीस्ट यप्पी नूडल्स फ्राइड है?

हां, इंस्टेंट नूडल्स फ्राइड है।

3. क्या सनफीस्ट यप्पी इंडियन ब्रांड है?

हां, आईटीसी सनफीस्ट इंडियन ब्रांड है।

4. यप्पी नूडल्स मैदा से बनी है?

चार में से तीन फ्लेवर मैदा से बने हैं।

5. यप्पी नूडल्स में कितनी कैलोरी है?

सनफीस्ट यप्पी नूडल्स के हर फ्लेवर के अनुसार 450 कैलोरी से 470 कैलोरी है।

आखिर में

टीम मिश्री को सनफीस्ट यप्पी नूडल्स सॉसी मसाला पसंद आई है। यह फ्लेवर स्वादिष्ट है! डीहाइड्रेटेड सब्जियों की मदद से नूडल्स में क्रंच शामिल होने में मदद मिलती है।

बाकी फ्लेवर का स्वाद वैसा ही है जैसी जानकारी पैक पर दी गई है। यप्पी नूडल्स लंबे और नॉन स्टिक है। इनमें सबसे अच्छी बात यह है कि ठंडी होने के बाद भी नूडल्स में गांठ नहीं बनती है। रिसर्च करने के बाद हमने पाया कि ब्रांड के द्वारा विशेष वैज्ञानिक प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है जिससे 30 मिनट के बाद भी नूडल्स में गांठ नहीं बनती है।

क्या आपने यप्पी नूडल्स के फ्लेवर ट्राई किए हैं? आपका फेवरेट फ्लेवर कौन- सा है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments