भारत में बेस्ट च्यवनप्राश ब्रांड: सेहत और इम्यूनिटी के लिए (Best Chyawanprash Brands in India: For Health And Immunity)
best-chyawanprash-brands-in-india

भारत में बेस्ट च्यवनप्राश ब्रांड: सेहत और इम्यूनिटी के लिए (Best Chyawanprash Brands in India: For Health And Immunity)

हमारा टॉप पिक बैद्यनाथ च्यवनप्राश है। इसमें आर्टिफिशियल प्रेज़रवेटिव नहीं हैं और बाकी दावेदारों के मुकाबले स्वादिष्ट है।

घी, दूध, च्यवनप्राश और बहुत सारा प्यार। मां से लेकर दादी- नानी तक, यह हमेशा ध्यान रखती थी कि आप अंदर और बाहर से स्ट्रांग बने रहें! अगर यह काफी नहीं था तो हमारे पसंदीदा कलाकार प्रोडक्ट का प्रचार करते थे, खासतौर पर च्यवनप्राश।

च्यवनप्राश को प्राचीन आयुर्वेदिक तरीके से घी, चीनी, शहद, आंवला, तिल का तेल, मसाले और हर्ब्स के इस्तेमाल से बनाया जाता है। बेहतर डाइजेशन से लेकर स्ट्रांग इम्यूनिट तक, च्यवनप्राश को कई सेहतमंद फायदो के लिए भी जाना जाता है।

हालांकि हम इसके प्रभाव की पुष्टी नहीं कर सकते हैं, लेकिन सबसे स्वादिष्ट और साफ सामग्री लिस्ट वाले च्यवनप्राश के बारे में आपको सलाह दे सकते हैं। हमने भारत में उपलब्ध छह बेस्ट च्यवनप्राश ब्रांड का रिव्यू किया है और इनमें से बैद्यनाथ विजेता बना है। ऐसा क्यों, यहां से जानें।

भारत में च्यवनप्राश ब्रांड से जुड़ी जरूरी बातें

भारत में बेस्ट च्यवनप्राश ब्रांड से जुड़ी जरूरी बातों की जानकारी आप इस सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।

1. उपलब्ध प्रकार

स्ट्रांग इम्यूनिटी से लेकर शुगर फ्री च्यवनप्राश तक, आजकल कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। छोटे बच्चों के लिए भी स्पेशल च्यवनप्राश उपलब्ध हैं।

2. उपलब्ध साइज

च्यवनप्राश के 250 ग्राम छोटे पैक से लेकर 2 किलो के बड़े पैक तक उपलब्ध हैं।

3. कीमत

100 ग्राम च्यवनप्राश की कीमत 25/- से 40/- रुपए तक है।

4. शेल्फ लाइफ

च्यवनप्राश की शेल्फ लाइफ 2-3 साल की होती है।

5. पैकेजिंग

अधिकतर ब्रांड के द्वारा यह आयुर्वेदिक मिश्रण पीईटी (PET) जार्स में दिया जाता है। कुछ ब्रांड के च्यवनप्राश कांच के जार में भी आते हैं। हमने सभी ब्रांड की पैकेजिंग की जांच की थी।

च्यवनप्राश ब्रांड रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

हमारा रिव्यू प्रोसेस सिंपल था। हमने सामग्री लिस्ट, कीमत और पैकेजिंग की ध्यानपूर्वक जांच की और इसके बाद सिंपल च्यवनप्राश टेस्ट किया। च्यवनप्राश चखने के बाद हमें स्वाद और टैक्शर के बारे में बेहतर तरीके से पता चला था।

रिव्यू के लिए जरूरी फैक्टर कुछ इस प्रकार थे-

1. सामग्री

अधिकतम हिंदुस्तानियों के द्वारा च्यवनप्राश का सेवन ताकत, जीवन शक्ति और सहनशक्ति के लिए किया जाता है। इस आयुर्वेदिक मिश्रण को बनाने के लिए किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

इस रिव्यू के लिए मुख्य फैक्टर सामग्री है। सिर्फ पैक पर ‘स्ट्रांग इम्यूनिटी’ या सेहतमंद लिखने से यह साबित नहीं हो जाता है कि यह सच में इन खूबियों से भरपूर है। अगर लेबल पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम कई जरूरी बातों से अनजान रह जाते हैं।

आयुर्वेद में चीनी, शहद, घी, आंवला, तिल का तेल और मसाले बताए गए हैं। क्या औद्योगिक ब्रांड के द्वारा अच्छी क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है या इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया है? सामग्री की % कितनी है? क्या किसी प्रकार के प्रेज़रवेटिव का इस्तेमाल किया गया है? क्या कुछ नापसंद?

संबंधित आर्टिकल: आंवला के फायदे

2. स्वाद

जब बात च्यवनप्राश की आती है तो स्वाद से ज्यादा अहम सामग्री होती है। हालांकि इससे यह भी पता चलता है कि क्या यह उतना आनंदमय है जिससे हम इसका सेवन कर सकें।

आंवला की मौजूदगी से च्यवनप्राश का स्वाद खट्टा होता है। चीनी और शहद के होने से मिठास शामिल होने में मदद मिलती है। क्या सभी औद्योगिक ब्रांड का स्वाद खाने लायक होता है? अगर हां, तो क्या यह ज्यादा मीठा है या खट्टा? या स्वाद बिल्कुल ही अलग था?

आमतौर पर मसाले और हर्ब्स बहुत खुशबूदार होते हैं। च्यवनप्राश बनाने के लिए चंदन, दालचीनी और इलयाची का इस्तेमाल किया जाता है। क्या इनका फ्लेवर महसूस हो रहा था?

3. खुशबू

क्या खुशबू प्राकृतिक थी या आर्टिफिशियल? इसमें सबसे ज्यादा खुशबू किसकी है?

4. रंग और स्थिरता

इस आयुर्वेदिक मिक्स का रंग गहरा होता है। च्यवनप्राश की स्थिरता फजी और गिलगिली होती है। छह ब्रांड के साथ हमारा अनुभन कैसा था?

5. पोषण की जानकारी

1 चम्मच (12-15 ग्राम) में लगभग 40-60 किलो कैलोरी होती है।

च्यवनप्राश में आमतौर पर कार्बोहाइड्रेट होता है।

भारत में च्यवनप्राश ब्रांड रिव्यू

रिव्यू में शामिल की गई च्यवनप्राश ब्रांड
रिव्यू में शामिल की गई च्यवनप्राश ब्रांड

यहां से आप यह जान सकते हैं कि हमने टॉप पिक को भारत में बेस्ट च्यवनप्राश क्यों कहा गया है।

सभी ब्रांड की कीमत, शेल्फ लाइफ, मात्रा और अन्य जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

 

च्यवनप्राश सफोला च्यवनप्राश पतंजली च्यवनप्राश झंडू च्यवनप्राश बैद्यनाथ च्यवनप्राश डाबर च्यवनप्राश हमदर्द च्यवनप्राश
कीमत 199/- रुपए 145/- रुपए 180/- रुपए 349/- रुपए 349/- रुपए 325/- रुपए
मात्रा 500 ग्राम 500 ग्राम 450 ग्राम 1 किलो 950 ग्राम
मुख्य सामग्री (टॉप 4) पाताल, अग्निमंथ, गंभीर, बिल्व। चीनी, आंवला पिष्टी, गृह, दसमूल अर्क अरनी, बेल, गंभीर, बालास बेल छाल अर्क, अर्निमोल,सोनपाठा चल, पतला चाय पाताल, अग्निमंथा, गंभीर, बिलवा। चलपट्टा, चालार्मि, चलगंभाई, चालबेली
शेल्फ लाइफ 2 साल 3 साल 3 साल 3 साल 3 साल 3 साल

1. बैद्यनाथ नागपुर च्यवनप्राश स्पेशल – मिश्री टॉप पिक

बैद्यनाथ च्यवनप्राश मिक्स में 55 हर्ब्स और मसाले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मात्रा में आंवला की मात्रा है (5 ग्राम में 2 ग्राम आंलवा), जिसे विटामिन सी का अच्छा स्रोत कहा जाता है। इसके साथ ही इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।

बैद्यनाथ च्यवनप्राश में मीठे और खट्टे फ्लेवर का बैलेंस है और साथ ही मसालों का आफ्टर टेस्ट है। हल्की खट्टास से आंलवा की मौजूदगी का पता चलता है। मिठास लेवल बैलेंस है।

इसकी स्थिरता जैम (jam) जैसी है।

बैद्यनाथ नागपुर च्यवनप्राश स्पेशल
बैद्यनाथ च्यवनप्राश जार में
बैद्यनाथ नागपुर च्यवनप्राश स्पेशल चम्मच में
बैद्यनाथ नागपुर च्यवनप्राश स्पेशल चम्मच में

विशेषताएं

  • 1 किलो जार की कीमत 349/- रुपए है।
  • यह पीईटी (PET) जार में आता है। इसका ढक्कन घुमाकर बंद होता है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 3 साल है।
  • मुख्य सामग्री –  बेल छल, अर्निमोल, सोनपथा चल, पटला चल, गंभीर चल, मुद्गपर्णी, मशपर्णी, शाल्पर्णी, पृष्निपरिणी, पीपल, गोखुरु, छोटी कटेरी, बड़ी कटेरी, काकदशृंगी, भूमिमला, मुनक्का, जिवंती, पुष्करमुल अगर, गिलोय से पानी निकालने खरेती पंचांग, ​​रिद्धि, वृधि, जीवक, ऋषभक, कचूर, नागरमोथा, पुनर्नवा, मेदा, महामेदा (सतावरी), इलायची, कमलफूल, सफेद चंदन, बिदारीकंद, अडुसा, काकोली (अश्वगंधा), क्षीरककोली (अश्वगंधा), काकानाशा (0.0167) प्रत्येक), आंवला (2 ग्राम), गिरथ (0.233 ग्राम), शकर (2.667 ग्राम), प्रकाशेप द्राब्य केसर (0.004 ग्राम), पीपल (0.033 ग्राम), दालचीनी, छोटी इलायची, तेजपत्ता, नागकेशर (0.001 ग्राम प्रत्येक), लवंग (0.0083 ग्राम), बांसलोचन (0.0267 ग्राम), सूक्तिभस्म (0.026 ग्राम), अभ्रक भस्म (0.0333 ग्राम), श्रृंग भस्म (0.0333 ग्राम), मकरध्वज (0.0083 ग्राम), चंडी वर्क (0.021 ग्राम)।

पसंद

  • हमें साफ सामग्री लिस्ट पसंद आई है। इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
  • इस च्यवनप्राश में सबसे ज्यादा मात्रा में आंवला है।
  • इसकी स्थिरता जैम जैसी है जो अच्छी लगती है।
  • आंवला से मिलने वाली हल्की खट्टास हमें पसंद आई है।
  • इसमें मिठास का लेवल सबसे कम है।

किसके लिए बेस्ट है

च्यवनप्राश का सेवन रोजाना किया जाता है इसलिए साफ सामग्री लिस्ट और अच्छा स्वाद जरूरी है। बैद्यनाथ में यह दोनों खूबियां हैं।

2. सफोला इम्यूनवेदा च्यवनप्राश

सफोला की स्थिरता बहुत ज्यादा गाढ़ी नहीं है और थोड़ी पतली है। यह हल्का दानेदार है और पूरी तरह से मुलायम नहीं है।

जब हमने टेस्ट किया तो इसमें किसी हर्ब या मसाले के फ्लेवर पता नहीं चल रहा था। यह सिर्फ मीठा था। आंवला का हल्का खट्टापन या कोई और सामग्री सामने नहीं आई थी। सामग्री लिस्ट में सोडियम बेंजोएट दिया गया है जो प्रमाणित प्रेज़रवेटिव है।

सफोला इम्यूनवेदा च्यवनप्राश
सफोला इम्यूनवेदा च्यवनप्राश

खूबियां

  • 500 ग्राम जार की कीमत 199/- रुपए है।
  • यह पीईटी (PET) जार में आता है जिस पर ढक्कन है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 2 साल है।
  • सेवन – बड़े: लगभग 12 ग्राम (1 चम्मच) दिन में दो बार; बच्चे (3-12 साल) लगभग 6 ग्राम (½ चम्मच) दो बार रोजाना।
  • मुख्य सामग्री – पाताल, अग्निमंथा, गंभीर, बिल्व, श्योनका, गोक्षुरा, शाल्पर्णी, पृष्निपरिणी, ब्रहती, कंटकरी, पीपली, करकटश्रृंगी, द्राक्ष, गुडूची-गिलोय, हरीतकी, बाला, तमालकी, वासा, जीवंती, शोती, मुस्त, मुतोगपर्णी, मोशपर्णी, मोशपर्णी, मोशपर्णी पुनर्नवा, उत्पल, सुक्षमालिया, अगरु, श्वेता चंदन, रिद्धि वृद्धि, मेदा, जीवका, ऋषभक, काकोली (प्रत्येक 0.0396 ग्राम), आमलकी (9 ग्राम) शरकारा (चीनी 5.95 ग्राम), गोघृत और तिल तेल (प्रत्येक 0.138 ग्राम), मधु (0.47 ग्राम) जी)।
  • पाउडर – पेप्पली (0.079 ग्राम), तुगाक्षीरी (0.158 ग्राम), त्वाक, सुक्षमैला, तेजपात्रा (प्रत्येक 0.01 ग्राम), नागकेसर (0.01 ग्राम), और अनुमत परिरक्षक – सोडियम बेंजोएट।

नापसंद

  • इसकी स्थिरता जैम जैसी नहीं है।
  • इसमें प्रेज़रवेटिव है।
  • यह सिर्फ मीठा है। हमें किसी और सामग्री का स्वाद नहीं आ रहा था।

3. पतंजली च्यवनप्राश

सभी में से पतंजली च्यवनप्राश सबसे सूखा और गाढ़ा था। यह मुलायम नहीं है और हमें दानेदार रेशे दिख रहे थे। इसमें सबसे ज्यादा स्वाद लौंग का है और बाकी हर्ब और मसाले का स्वाद पीछे रह गया था। यह मीठा है और इसमें खट्टास नहीं थी।

पतंजली च्यवनप्राश
पतंजली च्यवनप्राश जार में

विशेषताएं

  • 500 ग्राम जार की कीमत 145/- रुपए है।
  • पीईटी (PET) जार का आकार गमले की तरह है। पैक पर इस्तेमाल की गई सामग्री की तस्वीर है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 3 साल है।
  • मुख्य सामग्री – चीनी 6730 मिलीग्राम, आंवला पिष्टी 1650 मिलीग्राम, गृह (तरल) 273 मिलीग्राम, दसमूल (शाल्पर्णी, प्रष्णिपर्णी, छोटी कटेरी, बड़ी कटेरी, गोखरू, बेल, अमी, सोना पाठ, गंभीरी, पाधल रूट 450 मिलीग्राम), अडुसा से प्राप्त जलीय अर्क 90 मिलीग्राम, खरेती 45 मिलीग्राम, मुदगपर्णी 45 मिलीग्राम, पीपली छोटी 55 मिलीग्राम, मैश परनी 45 मिलीग्राम, कारकश्रृंगी 45 मिलीग्राम, भूमि आंवला 45 मिलीग्राम, जीवनी 45 मिलीग्राम, हरड़ 45 मिलीग्राम, गिलोय 45 मिलीग्राम, रिद्धि 45 मिलीग्राम, जीवक 45 मिलीग्राम, कचूर 45 मिलीग्राम, नागरमोथा 45 मिलीग्राम, पुनर्नवा 45 मिलीग्राम, मेडा 45 मिलीग्राम, नीलोत्पल 45 मिलीग्राम, विदरीकंद 45 मिलीग्राम, काकोली 45 मिलीग्राम, कखनासा 45 मिलीग्राम, अश्वगंधा 45 मिलीग्राम, मुलेठी 30 मिलीग्राम, द्रक्षा 25 मिलीग्राम, सौंठ 25 मिलीग्राम, शतावरी 15 मिलीग्राम, छाव्या 15 मिलीग्राम, चित्रमूल 15 मिलीग्राम , वराहिकांड 15 मिलीग्राम, पीपलमूल 10 मिलीग्राम, प्रक्षेप द्रव्य पाउडर; अब्रख भस्म 2.15 मिलीग्राम, गोदंती भस्म 184 मिलीग्राम, वंशलोचन 182 मिलीग्राम, पीपली छोटी 45 ​​मिलीग्राम, लवंग 25 मिलीग्राम, दालचीनी 20 मिलीग्राम, लघु इला 20 मिलीग्राम, तेजपता 20 मिलीग्राम, नागकेसर 20 मिलीग्राम, काली मिर्च 10 मिलीग्राम, केसर 2 मिलीग्राम।
  • सुबह और शाम 1 या 2 चमिमच गर्म दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।
  • सावधानी – डायबिटिक मरीज सेवन ना करें।

पसंद

  • इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं है।
  • हमें लौंग का फ्लेवर अच्छा लगा है।

नापसंद

  • च्यवनप्राश मीठा है। किसी प्रकार की खट्टास नहीं है।
  • इसकी स्थिरता सूखी और गाढ़ी है।

4. झंडू सोना चांदी च्यवनप्राश

झंडू सोना चांदी च्यवनप्राश में सिल्वर वर्क था और इसके साथ ही इसके ऊपर भी पतली वर्क की परत थी। यह ज्यादा गाढ़ा नहीं है लेकिन जैम जैसी स्थिरता के बेहद करीब है जिसकी हम तलाश कर रहे थे। हालांकि हमें मसालों का स्वाद आ रहा था लेकिन मिठास ने पूरा फ्लेवर ढक लिया था। इसमें खट्टास बहुत कम है जो मिठास से दब जाती है।

झंडू सोना चांदी च्यवनप्राश
झंडू सोना चांदी च्यवनप्राश पास से

विशेषताएं

  • 450 ग्राम की कीमत 180/- रुपए है।
  • पीईटी (PET) जार का रंग सुनहरा है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 2 साल है।
  • मुख्य सामग्री – अरनी, बेल, गंभीर, बाला, जिवंती, माशापर्णी, मुद्गापर्णी, पाताला, प्रष्णिपर्णी, पुनर्नवा, सालपर्णी, शती, श्योनक – 0.16 ग्राम प्रत्येक, बृहति, गोखरू, छोटी कटेरी – 0.04 ग्राम प्रत्येक, भुइमला, उलत-कांता, चक्रंगी, कोई , बंबुसा, केसर -0.01 ग्राम प्रत्येक, गिलोय 0.08 ग्राम, अर्जुन चल, हरीतकी, मोथा, मुलेठी, अडुसा – 0.4 ग्राम प्रत्येक, ब्राह्मी, अश्वगंधा, शतावरी, वारही कांड, शंखपुष्पी – 0.8 ग्राम प्रत्येक, ज्योतिषमती / मलकंगनी 0.35 ग्राम, आंवला 24 ग्राम, मधु 0.95 ग्राम, चीनी 66 ग्राम, विदारीकंद 0.18 ग्राम, दालचीनी-दालचीनी 0.2 ग्राम, काली इलायची, दालचीनी तमाला – 0.5 ग्राम प्रत्येक, नागकेसर 0.12 ग्राम, अभ्रक भस्म, मुक्तासूक्ति भस्म, स्वर्ण मक्षिका भस्म, यशदा भस्म – 0.01 ग्राम प्रत्येक , लौंग 0.021 ग्राम, चंडी वारक 10.5 मिलीग्राम, सोना वर्क 0.0533 मिलीग्राम, पीपली 0.55 ग्राम, बादाम तेल 0.0375 ग्राम, मिथाइल पैराबेन 0.1 ग्राम, प्रोपाइल पैराबेन 0.03 ग्राम, सोडियम बेंजोएट 0.25 ग्राम और पानी।
  • सेवन: बड़े – 1 चम्मच दिन में दो बार; बच्चे – ½ चम्मच दिन में दो बार।
  • दूध के साथ बेस्ट रहेगा।

पसंद

  • इसमें वर्क अच्छी मात्रा में है।

नापसंद

  • मिठास ज्यादा है जिससे मसाले का फ्लेवर ढक जाता है।
  • इसमें प्रेज़रवेटिव है।

5. डाबर च्यवनप्राश

कई कारण से डाबर च्यवनप्राश विजेता नहीं बना है। पहला, इसमें प्रेज़रवेटिव है। दूसरा, च्यवनप्राश का स्वाद खट्टे- मीठे से ज्यादा कड़वा है। बाइट के बाद आपके मुंह में कड़वाहट रहती है।

इसकी स्थिरता गाढ़ी है और टैक्शर मीडियम दानेदार है।

डाबर च्यवनप्राश
डाबर च्यवनप्राश का आफ्टर टेस्ट कड़वा था

विशेषताएं

  • 950 ग्राम जार की कीमत 349/- रुपए है।
  • सामग्री बड़े मुंह वाले जार पैक में है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 3 साल है।
  • मुख्य सामग्री – पाताल, अग्निमंथा, गंभीर, बिल्व, श्योनका, गोक्षुरा, शालपर्णी, पृष्निपर्णी, बृहति, कंटककारी, पीपली, करकटश्रृंगी, द्राक्ष, गुडुची, हरीतकी, बाला, तमालकी वासा, जेवंती, शती, मुस्ता, पुष्कर, काकानासिका, मुदगपरिणी, वेदारीनी, , पुनर्नवा, उत्तपला, सूक्ष्म मैला, अगरु, श्वेता चंदन, रिद्धि, वृद्धि, मेदा, महामेदा, जीवका, ऋषभक, काकोली, क्षीर काकोली (प्रत्येक 0.396 ग्राम), अमलकी (90 ग्राम), गृहाता, टीला तेल (प्रत्येक 1.38 ग्राम) , शकरा 59.5 ग्राम, मधु 4.76 ग्राम और निम्नलिखित का पाउडर – पीपली .79 ग्राम, वामशा 1.58 ग्राम, त्वक, सुष्खमैला, त्वकपात्र, नागकेसरा, अभ्रकभस्म प्रत्येक 0.19 ग्राम, मुक्ता पिष्टी 0.06 ग्राम, अकरकराभा 0.126 ग्राम, लवंगा 0.128 ग्राम, कुमकुम 0.075 जी, सोडियम बेंजोएट परिरक्षक।
  • सेवन: बड़े – 1 चम्मच (लगभग 12 ग्राम) दिन में दो बार; बच्चे (3 से 12 साल) – ½ चम्मच दिन में दो बार
  • दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।

नापसंद

  • यह खट्टे- मीठे से ज्यादा कड़वा है।
  • आफ्टर टेस्ट कड़वा है।
  • इसमें प्रेज़रवेटिव है।

संबंधित आर्टिकल- डाबर इम्यूनिटी किट

6. हमदर्द च्यवनप्राश अवलेहा

हमदर्द च्यवनप्राश की स्थिरता मुलायम और गाढ़ी है। इसमें खट्टे और कड़वे फ्लेवर का मिश्रण है और बिल्कुल भी मीठा नहीं है। च्यवनप्राश में सोडियम बेंजोएट है जो प्रमाणित प्रेज़रवेटिव है।

हमदर्द च्यवनप्राश अवलेहा
हमदर्द च्यवनप्राश अवलेहा जार में

विशेषताएं

  • 1 किलो जार की कीमत 199/- रुपए है।
  • यह पीईटी (PET) जार में आता है।
  • इसकी शेल्फ लाइफ 3 साल है।
  • मुख्य सामग्री – चलपत्ता 0.048 ग्राम, चालरमी 0.048 ग्राम, चलगंभाई 0.048 ग्राम, चलबेल 0.048 ग्राम, चल शियोकन 0.048 ग्राम, गोखरू 0.048 ग्राम, शाल्पर्णी 0.048 ग्राम, प्रष्टपर्णी 0.048 ग्राम, छोटी कटेली 0.048 ग्राम, बडीकातेली 0.048 ग्राम, पीपल 0.048 ग्राम, काकरा सिंघी 0.048 ग्राम मुनक्का 0.048 ग्राम, गिलोय 0.048 ग्राम, हर्रा 0.048 ग्राम, खरेंटी 0.048 ग्राम, भूमि आवला 0.048 ग्राम, अरुसा 0.048 ग्राम, जिवंती 0.048 ग्राम, कचूर 0.048 ग्राम, नागरमोथा 0.048 ग्राम, पुष्कर मूल 0.048 ग्राम, कोठोडी 0.048 ग्राम, मूंगपर्नी 0.048 ग्राम , मशपर्णी 0.048 ग्राम, वेदारिकंद 0.048 ग्राम, शांति 0.048 ग्राम, कमलगट्टा 0.048 ग्राम, छोटी इलाइची 0.04 ग्राम, अगर 0.048 ग्राम, चंदन 0.048 ग्राम, रिद्धि 0.048 ग्राम, वृद्धि 0.048 ग्राम, मेदा 0.048 ग्राम, महामेदा 0.048 ग्राम, जीवक 0.048 ग्राम, ऋषभक 0.048 ग्राम, काकोली 0.048 ग्राम, शिरकाकोली 0.048 ग्राम, आवला 2.880 ग्राम, घृत 0.336 ग्राम, शकर 4.800 ग्राम, पीपल 0.096 ग्राम, वंशलोचन 0.192 ग्राम, दालचीनी 0.012 ग्राम, इलाइची 0.012 ग्राम, नागकेसर 0.012 ग्राम, तेजपत्ता 0.012 ग्राम, शाहद 0.576 जी, परिरक्षक सोडियम बेंजोएट।
  • सेवन- बड़े- 10 ग्राम दिन में दो बार, बच्चे – 5 ग्राम सुबह और शाम।

पसंद

  • मुलामय और गाढ़ी स्थिरता।

नापसंद

  • इसमें प्रेज़रवेटिव है।
  • खट्टा और कड़वा फ्लेवर ध्यान केंद्रित करता है। यह च्यवनप्राश मीठा नहीं है।

हमारे टॉप पिक और सलाह

किन कारण से बैद्यनाथ हमारा टॉप पिक बना है?

बैद्यनाथ की साफ सामग्री लिस्ट के कारण यह हमारा टॉप पिक बना है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं। इसके साथ ही बाकी सभी दावेदारों के मुकाबले इसमें आंवला की मात्रा सबसे ज्यादा है जिसे विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। इससे इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग बनता है।

इसका स्वाद भी अच्छा है। मीठे और खट्टे फ्लेवर में बैलेंस के साथ मसालों की विभिन्नता के कारण इसका सेवन करना आनंदमय लगता है और हमारे रिव्यू में यह सबसे स्वादिष्ट च्यवनप्राश है।

FAQs

भारत में च्यवनप्राश ब्रांड से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. गर्म दूध या गर्म पानी के साथ च्यवनप्राश खाना ज्यादा लाभदायक और असरदार होता है?

च्यवनप्राश का सेवन अकेले या गर्म दूध, पानी के साथ किया जा सकता है। दूध के साथ च्यवनप्राश खाने से इसकी गुण और भी बढ़ जाते हैं। अगर आपको दूध के साथ च्यवनप्राश पसंद नहीं है तो इसका सेवन अकेले या गर्म पानी के साथ भी किया जा सकता है।

2. च्यवनप्राश की बेस्ट ब्रांड कौन- सी है?

हमारे रिव्यू के अनुसार, बैद्यनाथ च्यवनप्राश बेस्ट है। इसकी सामग्री लिस्ट साफ है और इसका स्वाद भी अच्छा है।

3. क्या च्यवनप्राश ग्लूटेन फ्री फूड आइटम है?

हमारे द्वारा रिव्यू में शामिल की गई ब्रांड की सामग्री लिस्ट में ग्लूटेन आधारित प्रोडक्ट नहीं है।

4. क्या च्यवनप्राश शुगर फ्री है?

पारंपरिक रूप से, नहीं। लेकिन मार्केट में शुगर फ्री च्यवनप्राश उपलब्ध हैं।

5. क्या च्यवनप्राश का सेवन सुबह खाली पेट किया जा सकता है?

हां। च्यवनप्राश का सेवन सुबह खाली पेट किया जा सकता है। इसका सेवन डिनर के 2-3 घंटे बाद भी किया जा सकता है।

आखिर में

सभी च्यवनप्राश ब्रांड की सामग्री लिस्ट और स्वाद की अच्छे से जांच करने के बाद बैद्यनाथ हमारे रिव्यू का विजेता बना है। इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं और इसमें आंवला की मात्रा सबसे ज्यादा है।

त्या आप रोजाना च्यवनप्राश खाते हैं? हमारे रिव्यू के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

2.5 4 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments