अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Amul Almondo – Chocolate Coated Almonds: #FirstImpressions)
amul almond chocolate-mishry

अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Amul Almondo – Chocolate Coated Almonds: #FirstImpressions)

क्या नई अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स आपकी शॉपिंग लिस्ट में शामिल हो सकती हैं, यहां से जानें।

यह तो सभी को याद होगा कि कैसे सभी की मां बादाम खाने के लिए बार-बार कहती हैं। अधिकतर लोग बादाम रातभर भिगाने के बाद खाते हैं। आपको बता दें कि सच में बादाम के फायदे आपका दिमाग तेज़ करने में मदद करते हैं। सही मात्रा में ड्राई फ्रूट डाइट में शामिल करने से कई सारे सेहत से जुड़े फायदे मिलते हैं। इसके साथ यह भी कहा जा सकता है कि बच्चों के लिए मज़ेदार स्नैक्स चुनना मुश्किल होता है। क्या अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स आपकी शॉपिंग लिस्ट में शामिल हो सकता है। आइए पता लगाते हैं।

अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स (Amul Almondo – Chocolate Coated Almonds) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. अमूल आलमंडो में आर्टिफिशियल फ्लेवर पदार्थ हैं।
  2. इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
  3. 100 ग्राम अमूल आलमंडो में 583 किलो कैलोरी हैं।

अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स

चॉकलेट और बादाम का मेल अगर आपको आपको पसंद है तो यह स्नैक्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

कीमत- 200/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड्स

मार्किट में नई एंट्री हुई है- अमूल की और से चॉकलेट कोटिड आलमंड। इस तरह के प्रोडक्ट का आइडिया नया नहीं है लेकिन अमूल की तरफ से यह नया प्रोडक्ट है।

क्या आपकी किचन में बेहतर चॉकलेट स्प्रेड है?

अमूल आलमंडो- चॉकलेट कोटिड आलमंड- प्लास्टिक बॉक्स में आता है जिसमें 100- 100 ग्राम के दो पैक हैं।

इस प्रोडक्ट में सामान्य- बड़े साइज के बादाम का इस्तेमाल किया गया है। स्वाद की बात करें तो बादाम क्रंची हैं लेकिन लाजवाब वाली बात नहीं है। बादाम के मुकाबले चॉकलेट की कोटिंग ज्यादा मोटी है। ऐसा होने से आप मुश्किल से बादाम का स्वाद ले पाते हैं क्योंकि चॉकलेट का भार ज्यादा है।

बेस्ट हॉट चॉकलेट जो सभी उम्र के लिए है।

जब आप चॉकलेट से कवर किए गए बादाम खाने की बात करते हैं तो आपको रोस्ट किए हुए बादाम और हल्के चॉकलेट फ्लेवर की खुशबू की उम्मीद करते हैं। बादाम और चॉकलेट के फ्लेवर में सिर्फ ही फ्लेवर आ पाता है। लेकिन अगर आपको चॉकलेट पसंद है तो यह स्नैक्स आपकी लिस्ट में शामिल हो सकता है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments