पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर: छोटा और सुविधाजनक (Panasonic SR-G06 Automatic Cooker)
panasonic-SR-G06-automatic-cooker-review

पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर: छोटा और सुविधाजनक (Panasonic SR-G06 Automatic Cooker)

पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर (Panasonic Automatic Cooker) क्विक, सुविधाजनक और इसमें आसानी से खाना बन जाता है!

मिश्री रेटिंग

उपयोगिता
4 / 5
4
खूबियां
3 / 5
3
3.5
GOOD!

Summary

सुविधाजनक! हमें पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर (Panasonic Automatic Cooker) पसंद आया है क्योंकि यह बिगनर- फ्रेंडली है और इसके साथ कई सामान आता है।

हाल के कुछ समय में लाजवाब किचन अप्लायंस मार्केट में आ गए हैं। होम कुक से लेकर प्रो शेफ तक, समय और एनर्जी बचाने वाले किचन अप्लायंस से तुरंत प्यार हो जाता है। 

खासतौर पर इंडियन किचन में ऑटोमेटिक प्रेशर कुकर को ज्यादा महत्व नहीं दी जाती है। आपको सिर्फ प्रोग्राम/ समय तय करना है जिसके बाद कुकर अपने आप काम करता है। आपको वहीं खड़े होकर बार- बार गैस धीमी-तेज करने की जरूरत नहीं है। जब बात घर और किचन अप्लांयस की आती है तो पैनासोनिक ब्रांड सबसे पहले दिमाग में आती है।

हम हमेशा ऐसे अप्लायंस की तलाश में रहते हैं जो सुविधा देते हैं जिस वजह से हमने पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर का रिव्यू किया है। हमने पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर रिव्यू में सभी जरूरी फैक्टर पर ध्यान दिया है और क्या यह अपने दावे को पूरा करने में सक्षम है? क्या यह मॉर्डन किचन की जरूरत बन सकता है?

पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर
पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर

पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर छोटा कुकर है जो थोड़ी मात्रा में खाना बनाने के लिए आदर्श है।

1. पैकेजिंग

यह ऑटोमेटिक कुकर मजबूत कार्टून में पैक होकर आता है। कार्टून के अंदर मैनुअल और वारंटी कार्ड है।

उबालने वाला बाउल और ढक्कन अलग से प्लास्टिक शीट में पैक किए गए हैं। मापने वाला कप (180 एमएल) और सर्विंग स्पून ऑटोमेटिक कुकर के साथ आते हैं।

2. उपयोग की जानकारी

अप्लायंस को इस्तेमाल करते समय इन जरूरी बातों का खास ध्यान रखें-

  • पावर बटर ढीला ना हो।
  • सही मात्रा में चावल डालें।
  • हीटर में पैन लगाते समय सतह गीली नहीं होनी चाहिए।
  • पैन मैन यूनिट में अच्छे से फिट होनी चाहिए और ढक्कन अच्छे से बंद करें।
  • स्विच दबाएं (ऑरेंज इंडीकेटर)। ढक्कन और पैन अच्छे से लगने के बाद ही अप्लायंस काम करेगा।
  • चावल पकते समय, स्विच ऊपर की तरफ जाता है।
  • चावल बनने के बाद, ढक्कन बंद में ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इस्तेमाल न होने पर स्विच से निकालकर रखें।

3. बॉडी मटेरियल

ढक्कन – स्टेनलेस स्टील

बाउल/ पैन – एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम

स्टीमिंग बास्केट – पॉलीकार्बोनेट

चम्मच – प्लास्टिक

मैन यूनिट (कुकर) – मेटल

4. क्षमता

ऑटोमेटिक कुकर की क्षमता 0.6 लीटर है। पके हुए चावल को देखते हुए इसकी क्षमता 0.3 लीटर है।

5. साफ करने में आसानी

ऑटोमेटिक कुकर के साथ आने वाले सामान को सॉफ्ट स्पंज/ कपड़े के साथ डिशवॉशिंग डीटर्जेंट से साफ करें।

मैन यूनिट (कास्ट हीटर) को स्विच से निकालें और अप्लायंस ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद, सतह को सूखे कपड़े से साफ करें।

6. वाट

पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर 300 वाट बिजली लेता है।

7. उपलब्ध रंग

रिव्यू के लिए हमने मैटेलिक पिंक रंग का ऑटोमेटिक कुकर ऑर्डर किया था। इसमें मैटेलिक ब्लू रंग भी उपलब्ध है।

8. वारंटी की जानकारी

वारंटी सेलर पर निर्भर करती है। हमें अमेज़न से खरीदने पर एक साल वारंटी मिली है।

9. कीमत

पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर की कीमत 2,525/- रुपए है।

10. टिकाऊ

कोई भी इलेक्ट्रिक अप्लायंस कितने समय के लिए सही से काम करता है वो अप्लायंस उपयोग करने के तरीके और संभाल कर रखने पर निर्भर करता है। यूजर मैनुअल में क्या करें और क्या ना करें से जुड़ी जानकारी दी गई है। उदाहरण के तौर पर-

  • सही मात्रा में सामग्री डालें।
  • पैन को कुकर के अंदर अच्छे से सेट करें।
  • धोने से पहले अंप्लायंस ठंडा होने दें।

पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर रिव्यू

पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर प्रोडक्ट की जानकारी
कीमत 2,525/- रुपए
वाट 300 वाट
बॉडी मटेरियल मेटल
आयाम 22.5 x 22.2 x 21.8 सेंटी मीटर
वजन 2500 ग्राम
उपलब्ध रंग
  • मैटेलिक पिंक
  • मैटेलिक ब्लू
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर - हीटिंग प्लेट
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर - हीटिंग प्लेट
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर - स्टीमिंग बास्केट
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर - स्टीमिंग बास्केट
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर के साथ आए उपकरण
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर के साथ आए उपकरण

पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर के साथ पैन/ बाउल, स्टीमिंग बास्केट, सर्विंग स्पून, ढक्कन, मापने वाला कप और ढक्कन आता है। सभी पार्ट आसानी से निकल जाते हैं जिससे अच्छे से सफाई हो जाती है।

हमने इस अप्लायंस को दो तरीके से मिश्री मुख्यालय में 6 हफ्तों तक इस्तेमाल किया- ऑटोमेटिक कुकर और स्टीमर।

हमने चावल के साथ आलू बनाए। इस टेस्ट के लिए हमने चावल के साथ पूरे आलू उबाले। चावल परफेक्ट तरीके से पक गए थे लेकिन आलू आधे उबले थे। इस स्टेज पर आलू का उपयोग ओवन रोस्टिंग स्टफ पोटेटो या बेक कर किया जा सकता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो, आलू को और पकाने की जरूरत थी।

अब हमने सब्जियां उबाली। इस टेस्ट के लिए हमने आलू के बड़े टुकड़े काटे और साथ ही मुठ्ठी भर बीन्स भी उबाली। स्टीम करने के लिए हमने कंटेनर 50% तक भर दिया था।

सब्जियों को स्टीम होने में 15 मिनट लगे और यह अच्छी तरह से स्टीम हो गई थी।

तीसरे टेस्ट में हमने बिना किसी सब्जी के साथ सिर्फ चावल उबाले। इस बार हमने स्टीमर में चावल डालने से पहले 30 मिनट के लिए चावल पानी में भिगाए थे। लगभग 20 मिनट में हमें परफेक्ट सॉफ्ट, फल्फी चावल मिल गए थे। इसके बाद हमने चावल बीन्स और गाजर के साथ स्टीम किए। पहले की तरह हमने चावल पानी भिगाए थे। इसका रिजल्ट भी पहले वाले रिजल्ट की तरह था।

आखिर में हमने बेस्ट फ्रोजन मोमोज रिव्यू के लिए मोमोज स्टीम किए। मोमोज निर्धारित समय में परफेक्ट तरीके से स्टीम हो गए थे (पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार)।

पूरी तरह से कहा जाए तो यह अप्लायंस अच्छे से काम करता है लेकिन बाकी इलेक्ट्रिक राइस कुकर की तरह इसमें खाना गर्म रखने वाला ऑप्शन नहीं है। यह कुशल अप्लायंस है जिसमें छोटी- मीडियम मात्रा में या ज्यादा से ज्यादा दो लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है।

पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर में सब्जियां उबालते हुए
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर में सब्जियां उबालते हुए
स्टीमिंग बास्केट में सब्जियां उबालते समय
स्टीमिंग बास्केट में सब्जियां उबालते समय
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर में पूरे आलू उबालते समय
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर में पूरे आलू उबालते समय
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर में चावल 15 मिनट में बन गए थे
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर में चावल 15 मिनट में बन गए थे

विशेषताएं

  • ऑटोमेटिक कुकर की क्षमता 0.6 लीटर है।
  • इसकी कीमत 2,525/- रुपए है।
  • इसके साथ स्टीमिंग बास्केट, पैन, स्पून और मापने वाला कप आता है।
  • इसका वजन 2 किलो है।

अच्छी बातें

  • इस्तेमाल करने की आसान जानकारी। कठिन खूबियां नहीं है।
  • थोड़ी मात्रा में खाना बनाने के लिए आदर्श है।
  • साफ और संभालकर रखना आसान है।
  • क्विक कुकिंग/ स्टीमिंग टाइम (15-20 मिनट)।
  • अच्छी क्वालिटी, टिकाऊ उपकरण।
  • तार लंबी है।

बुरी बातें

  • इसमें खाना गर्म रखने का ऑप्शन नहीं है जो आमतौर पर इस तरह के अप्लायंस में होता है।

किसके लिए बेस्ट है

यह आसानी से इस्तेमाल करने वाला अप्लायंस है जिसमें विभिन्न प्रकार की डिश बना सकते हैं। फाइबर से भरपूर सब्जियों से लेकर लो कार्ब राइस बाउल तक, यह ऑटोमेटिक कुकर सिंगल सर्विंग मील्स या ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं।

FAQs

पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या इस कुकर में खिचड़ी बना सकते हैं? (Can this cooker be used to make khichdi?)

खिचड़ी में चावल के मुकाबले पानी की मात्रा ज्यादा होती है। खिचड़ी बनाने के लिए आप अपना रेगुलर पॉट इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. क्या इस कुकर का इस्तेमाल अंडे उबालने के लिए किया जा सकता है? (Can this cooker be used to boil eggs?)

हां, आप स्टीमिंग बास्केट में अंडे रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कंटेनर पानी से आधा भरा हुआ है।

3. क्या यह कुकर डिशवॉशर सुरक्षित है? (Is this cooker dishwasher safe?)

नहीं, मैन यूनिट को डिशवॉशर में नहीं धो सकते हैं। कास्ट हीटर को सूखे कपड़े से साफ करें। स्टीमिंग बास्केट साफ करने के लिए हल्का डीटर्जेंट और पानी का इस्तेमाल करें।

4. क्या पैनोसोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर की तार छोटी है? (Is the cord wire of the Panasonic SR-GO6 automatic cooker too small?)

नहीं, ऑटोमेटिक कुकर की तार पर्याप्त है जिस वजह से रेगुलर किचन काउंटर पर सुविधाजनक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

5. क्या यह ऑटोमेटिक कुकर बैचलर और कॉलेज स्टूडेंट के लिए सही है? (Is this automatic cooker suitable for bachelors and college students?)

हां, बिल्कुल। यह छोटा अप्लायंस है। अगर आपको रोजाना कैंटीन या बाहर का खाना नहीं खाना है तो यह ऑटोमेटिक कुकर आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आप चावल और सब्जियां उबाल सकते हैं।

6. पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक अच्छी तरह से कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Panasonic SR-GO6 automatic cooker effectively?)

पॉट को ज्यादा ना भरें, धोने से पहले अप्लायंस ठंडा होने दें। मैनुअल में दी गई जानकारी को फॉलो करें।

आखिर में

पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर रिव्यू प्रोसेस के दौरान
पैनासोनिक ऑटोमेटिक कुकर रिव्यू प्रोसेस के दौरान

ऑटोमेटिक कुकर को सुविधा और आसानी से काम करने के लिए जाना जाता है। पैनासोनिक एसआर-जी06 ऑटोमेटिक कुकर बिल्कुल वही है! इसे इस्तेमाल करना आसान है और इसकी क्षमता भी पर्याप्त है।

लेकिन इसमें खाना गर्म रखने वाला ऑप्शन नहीं है।

ऐसे कौन-से अप्लायंस है जिनके बिना आपका काम नहीं चलता है?

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments