कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर रिव्यू - मिश्री (Kent Instant Egg Boiler Review – Mishry)
kent-instant-egg-boiler-review

कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर रिव्यू – मिश्री (Kent Instant Egg Boiler Review – Mishry)

सॉफ्ट, मीडियम, या हार्ड- कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर (Kent Instant Egg Boiler) व्यस्त सुबह के लिए आपका खास दोस्त बन सकता है।

मिश्री रेटिंग

डिजाइन
4 / 5
4
खूबियां
4 / 5
4
वैल्यू फॉर मनी
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर (Kent Instant Egg Boiler) जरूरत बन सकता है! इसे इस्तेमाल, स्टोर करना आसान है और यह सभी दावे पूरे करता है।

अंडे, सबसे सस्ते और बहुमुखी सामग्री है। आसानी से मिलने वाला प्रोटीन का स्रोत, अंडे उबालकर खाना सबसे आसान तरीका है।

उबले हुए अंडे के ऊपर नमक, मिर्च या फिर उबले हुए अंडे पर सलाद की टॉपिंग के लिए क्विनोआ डालकर खा सकते हैं।

हालांकि, परफेक्ट तरीके से अंडे उबालने के लिए आपको अंडे के पास खड़े रहना पड़ता है और नज़र रखनी पड़ती है (इस समय आपको फोन से भी दूर रहना पड़ता है!)। क्योंकि एक मिनट की देरी से भी अंडे ज्यादा पक सकते हैं।

यहां पर इलेक्ट्रिक एग बॉयलर आता है! किचन में नौसिखियों के लिए बेस्ट किचन अप्लायंस है, एग बॉयलर से भी कम खत्म हो जाते हैं। आपको सिर्फ जरूरत के अनुसार पानी डालना है, अंडे रखने हैं और स्विच ऑन करना है और अंडे उबलने का इंतजार करना है।

आपकी तरह हम भी ऐसे अप्लायंस, प्रोसेस ढूंढते हैं जिससे किचन में समय की बचत की जा सके। जब हमने इलेक्ट्रिक एग बॉयलर देखा तो हम तुरंत लगा कि इसका रिव्यू करना जरूरी है। हमारे कैंट इस्टेंट एग बॉयलर रिव्यू के लिए हमने सख्त और सॉफ्ट अंडे उबाले। इस रिव्यू में सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से बात की है जैसे कि कुकिंग का समय, सेट- अप, उपयोगिता और संभालकर रखना।

कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर से जुड़ी जरूरी बातें

इस सेक्शन में हमने कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बात की है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं।

कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर

1. मटेरियल

मुख्य कैंट एग बॉयलर यूनिट के साथ मैनुअल, मापने वाला कप, अंडे की सुई, उबालने के लिए कटोरा। इसके साथ पारदर्शी ढक्कन, एग ट्रे, हीटिंग प्लेट, बॉडी और प्लग आता है।

हीटिंग प्लेट और बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है। अंडे उबालने वाला कटोरा और मापने वाला कप प्लास्टिक से बना है।

2. डिजाइन

इसका डिजाइन नौसिखिया के लिए उपयुक्त है। इसे सिर्फ टच बटन से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑटो स्विच ऑफ से और भी ज्यादा सुविधा मिलती है।

एग बॉयलर हल्का है और स्टोर करने में आसानी है।

3. क्षमता

एग ट्रे में एक साथ सात अंडे रख सकते हैं।

4. अनोखी खूबियां

कम से कम बिजली की खपत (360 वाट) और कम समय में पकाना, यह खूबियां कैंट एग बॉयलर में लाजवाब हैं।

इसके साथ ही जब सारा पानी भाप बन जाता है तब एग बॉयलर ऑटो ऑफ हो जाता है। इस खूबी के कारण अंडे ज्यादा नहीं पकते हैं और न ही जलते हैं।

इसके साथ सुई भी आती है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि इच्छानुसार अंडे पके हैं या नहीं। लेकिन यह कैसे करना चाहिए के बारे में मैनुअल में नहीं दिया गया है और न ही डेमो वीडियो है। जब हमने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो वो भी इससे जुड़ी हमारी कोई मदद नहीं कर पाए थे।

5. बिजली

इलेक्ट्रिक बॉयलर 360 वाट बिजली इस्तेमाल करता है।

6. कीमत

कैंट एग बॉयलर की कीमत 1,800/- रुपए है। विश्वसनीय ब्रांड और मार्केट में ज्यादा मुकाबला न होने के कारण और इसकी खूबियों को देखते हुए हमें लगता है कि इस किचन अप्लायंस की कीमत सही है।

7. वारंटी

हमने इलेक्ट्रिक एग बॉयलर अमेज़न से खरीदा है। यह एक साल की वारंटी के साथ आता है।

कैंट एग बॉयलर रिव्यू

कैंट एग बॉयलर से जुड़ी जानकारी जैसे कि समय, क्षमता, अन्य जरूरी जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

 

जरूरी बातें कैंट एग बॉयलर
कीमत 1,800/- रुपए
मटेरियल
  • स्टेनलेस स्टील- हीटिंग प्लेट और बॉडी
  • प्लास्टिक – उबालने वाला कटोरा, ढक्कन, पानी का कप।
क्षमता 7 अंडे
रंग सिल्वर बॉडी

पारदर्शी ढक्कन

सफे़द उबालने वाला ढक्कन

वजन 1.65 किलो

 

टीम मिश्री कैंट एग बॉयलर में प्रोडक्ट की क्वालिटी, सफाई और संभालकर रखने के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

मिश्री सलाह देती है कि हीटिंग प्लेट सॉफ्ट कपड़ा से साफ करें और अंडे वाली ट्रे इस्तेमाल करने से पहले/ बाद में साफ करें। अगर साफ नहीं की तो गंदगी नीचे गोल आकार वाली रिंग्स में इकट्ठा होना शुरु हो जाएंगे। अप्लांयस साउ रखने से शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।

यहां से आप इलेक्ट्रिक बॉयलर से जुड़ी तकनीकी जानकारी ले सकते हैं।

मापने वाले कप में सॉफ्ट और सख्त अंडे के लिए पानी माप सकते हैं। आप मापने वाले कप से शुरुआत कर सकते हैं और एक बार पता लगने पर आप अपनी इच्छानुसार पानी डाल सकते हैं।

कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर - स्टेनलेस स्टील बॉडी
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर - स्टेनलेस स्टील बॉडी
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर के साथ प्लास्टिक बाउल और मापने वाला कप आता है
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर के साथ प्लास्टिक बाउल और मापने वाला कप आता है
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर के साथ सुई भी आती है
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर के साथ सुई भी आती है
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर की क्षमता
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर की क्षमता
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर में अंडे उबलते हुए
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर में अंडे उबलते हुए
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर ट्रे में सख्त अंडे हैं वहीं बाउल में मीडियम उबले हुए अंडे हैं
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर ट्रे में सख्त अंडे हैं वहीं बाउल में मीडियम उबले हुए अंडे हैं
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर में बनाए गए अंडे
कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर में बनाए गए अंडे

विशेषताएं

  • इसमें एक साथ सात अंडे बना सकते हैं।
  • यह स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से बना है।
  • यह किचन अप्लायंस 360 वाट बिजली लेता है।
  • इस पर नॉ- स्टिक कोटिंग नहीं है।
  • इसे साफ, स्टोर और संभालकर रखना आसान है।
  • इसका इस्तेमाल सॉफ्ट, मीडियम और सख्त अंडे उबालने के लिए किया जा सकता है।

अच्छी बातें

  • सारा पानी भाप में बदलने के बाद यह अपने आप बंद हो जाता है।
  • इसका इस्तेमाल करना आसान है।
  • नौसिखियों के द्वारा आसानी से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पानी का माप सॉफ्ट, मीडियम और सख्त अंडे के लिए है।
  • बिजली की खपत कम होती है।
  • इसके साथ यूजर मैनुअल, अंडा के लिए सुई और उबालने के लिए कटोरा आता है।
  • कटोरे में आप सब्जियां उबाल सकते हैं।
  • रिव्यू प्रोसेस के दौरान अंडे जले नहीं थे।
  • सख्त अंडे 18 मिनट में अच्छे से उबल गए थे।
  • मीडियम वाटर सेटिंग में अंडे 8 मिनट में उबल गए थे।

किसके लिए बेस्ट है

जो लोग रोजाना अंडे उबालते हैं उनके लिए कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर जरूरत बन सकता है। इसका साथ ही यह अप्लायंस अपने साथ सुविधा लेकर आता है और एक साथ इसमें सात अंडे उबाल सकते हैं।

FAQs

कैंट एग बॉयलर से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. कैंट एग बॉयलर में मोड कैसे सेट कर सकते हैं? (How to set modes for egg boiling in a kent egg boiler?)

कैंट एग बॉयलर में ज्यादा सेटिंग नहीं हैं। इसमें ऑटो स्विच ऑफ खूबी है जिससे सारा पानी भाप में बदलने के बाद अप्लायंस अपने आप बंद हो जाता है।

आप अपने इच्छानुसार पानी डाल सकते हैं।

2. कैंट एग बॉयलर में स्टीमिंग बाउल का क्या काम है? (What is the purpose of the “steaming bowl” in Kent Egg Boiler?)

हमें लगता है कि स्टीमिंग बाउल बहुत अच्छा है। जैसे एग ट्रे में अंडे रखते हैं वैसे ही स्टीमिंग बाउल में कटी हुई सब्जियों को स्टीम किया जा सकता है।

3. क्या धोने के लिए प्लेट निकाल सकते हैं? (Can I remove its plate for washing?)

हां। हर बार इस्तेमाल करने के बाद/ पहले प्लेट साफ करें।

4. कैंट एग बॉयलर की वारंटी कितनी है? (What is the warranty period for Kent instant egg boiler?)

एग बॉयलर पर अमेज़न एक साल की वारंटी देता है।

5. क्या इसमें इंडीकेटर लाइट है? (Does it have indicating light?)

नहीं। यह एग बॉयलर वन टच आपरेशन पर काम करता है। सारा पानी भाप बनने के बाद अप्लायंस अपने आप बंद हो जाता है।

आखिर में

जल्दी, आसानी और सेहतमंद! ब्रेकफास्ट, कसरत के बाद वाला खाना, सुविधाजनक प्रोटीन से भरपूर डाइट- कैंट एग बॉयलर से सब कुछ कर सकते हैं।

डिजाइन, सुविधा, उपयोगिता, स्टोर करना, इन सभी बातों से हम खुश हैं।

पानी अपनी इच्छानुसार डाल सकते हैं क्योंकि सारा पानी भाप बनने के बाद एग बॉयलर अपने आप बंद हो जाता है। अच्छे से समझाने के लिए – सख्त अंडे उबालने के लिए हमने ज्यादा पानी डाला वहीं सॉफ्ट अंड उबालने के लिए हमने कम पानी डाला। इंस्टेंट एग बॉयलर को सख्त अंडे उबालने के लिए 20 मिनट चाहिए और सॉफ्ट अंडे के लिए 5-6 मिनट चाहिए।

आपको अंडे कैसे पसंद हैं? उबले हुए? आधे फ्राई? या वेजी से भरपूर आमलेट?

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments