मायफिटनेस पीनट बटर रिव्यू विद राइस क्रिस्प्स और हम इसकी सलाह क्यों देते हैं (MYFITNESS Peanut Butter With Rice Crisps & Why We Recommend it)
MYFITNESS Peanut Butter With Rice Crisps Review

मायफिटनेस पीनट बटर रिव्यू विद राइस क्रिस्प्स और हम इसकी सलाह क्यों देते हैं (MYFITNESS Peanut Butter With Rice Crisps & Why We Recommend it)

औसत, सिंगल सर्विंग (2 चम्मच) प्राकृतिक पीनट बटर से लगभग 7-8 ग्राम प्रोटीन मिलता है। जिस वजह से रोजाना प्रोटीन का सेवन बढ़ाने के लिए पीनट बटर सभी की पसंद बन रहा है।

मायफिटनेस, पीनट बटर ब्रांड है जो 2018 में कई प्रकार के पीनटर बटर अलग- अलग टैक्शर और फ्लेवर लेकर आई। सोशल मीडिया पर इसका प्रचार कृति सेनन और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के द्वारा किया जाता है। फिटनेस के प्रति सर्तक रहने वालो के बीच मायफिटनेस ने अपने फैन बना लिए हैं।

ब्रांड के द्वारा क्रिस्पी पीनट बटर लांच किया गया है और इस प्रोडक्ट के बारे में टीम मिश्री का यह कहना है।

इससे पहले हमने ओरिजिनल पीनट बटर (क्रंची) ट्राई किया था और हमें पीनट बटर की क्रीमीनेस बेहद पसंद आई थी। बाकी पॉपुलर पीनट बटर ब्रांड की जैसे इसमें मूंगफली के टुकड़े कम मात्रा में नहीं थे। पूरे टब में यह भरपूर मात्रा में थे।

हाल ही में हमने मायफिटनेस चॉकलेट पीनट बटर (क्रिस्पी) ट्राई किया है। हां, आपने सही पढ़ा है! क्रिस्पी पीनट बटर क्या होता है? क्या क्रंची और क्रिस्पी पीनट बटर एक ही नहीं होते हैं? नहीं! वो ऐसे।

क्रिस्पी में मूंगफली के टुकड़े नहीं होते हैं। बल्कि इसमें राइस क्रिस्प्स होते हैं जिससे पीनट बटर में हैरान कर देने वाला टैक्शर शामिल होने में मदद मिलती है।

हमने कैसे ट्राई किया?

माईफिटनेस चॉकलेट पीनट बटर क्रिस्पी
माईफिटनेस चॉकलेट पीनट बटर क्रिस्पी

हमने दोनों पीनट बटर एक तरह से अपने रिव्यू लैब में ट्राई किए थे। अनटोस्टेड से लेकर टोस्टेड ब्रेड पर, बनाना- पीनट बटर स्मूदी और ओटमील में भी – हमने हर तरह से ट्राई किया।

हमें क्या पसंद आया!

हमारे टेस्टिंग के दौरान, हमने दोनों पीनट बटर का स्वाद, टैक्शर, सामग्री लिस्ट, पोषण लेबल और कितनी अच्छी तरह से स्प्रेड होता है जैसी बातों पर खास ध्यान दिया है। हमें पीनट बटर में क्या पसंद आया है से जुड़ी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं – 

  • दोनों फ्लेवर में पोषण की जानकारी विस्तार से दी गई है।
  • पैकेजिंग टिकाऊ है और प्लास्टिक टब खाली होने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हमें पीनटर बटर की क्रीमीनेस अच्छी लगी है। मिश्रण बहुत मुलायम है।
  • भुनी हुई मूंगफली का फ्लेवर बहुत ताज़ा है।
  • दोनों फ्लेवर में तेल ऊपर तैर नहीं रहा था। इस बात की हम सराहना करते हैं।
  • क्रंची पीनट बटर में मूंगफली के टुकड़े भरपूर मात्रा में थे। वहीं क्रिस्पी चॉकलेट फ्लेवर में राइस क्रिस्पी अच्छी मात्रा में थे।
  • चॉकलेट पीनट बटर हद से ज्यादा मीठा नहीं है। इसमें डार्क चॉकलेट और ब्राउन शुगर है। रिफाइंड शुगर के मुकाबले यह शुगर का बेहतर स्रोत है।
  • राइस क्रिस्प्स सच में क्रिस्प हैं। पीनटर बटर के टब में रहने से यह गिलगिले नहीं हुए हैं। पीनट बटर का ‘क्रिस्पी’ टैक्शर अच्छा है!
  • डार्क चॉकलेट और मूंगफली के ताज़ा फ्लेवर का बैलेंस परफेक्ट है।

मायफिटनेस प्रोडक्ट रेंज के बारे में अधिक जानकारी

मायपिटनेस के विभिन्न फ्लेवर और टैक्शर के पीनट बटर उपलब्ध हैं। प्रोडक्ट रेंज को चार में बांटा गया है – 

  • ओरिजिनल पीनट बटर – स्मूथ और क्रंची
  • नैचुरल पीनट बटर – स्मूथ और क्रंची
  • हनी पीनट बटर – स्मूथ और क्रंची
  • चॉकलेट पीनट बटर – स्मूथ, क्रंची और क्रिस्पी

मायफिटनेस पीनट बटर एफएसएसएआई (FSSAI) और यूस एफडीए के द्वारा प्रमाणित है। यह हलाल और कोषेर भी प्रमाणित है। इनका एक और सेक्शन है जिसमें सेहत से जुड़े प्रोडक्ट हैं जैसे कि सेब का सिरका, रोल्ड ओट्स और ओट्स ब्रान।

पीनट बटर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए पीनट बटर का इस्तेमाल कई लाजवाब तरीके से किया जा सकता है – 

  • डुबाएं, निकाले और खाएं!
  • गर्म टोस्ट या सिंपल ब्रेड पर स्प्रेड करें।
  • ओट्स और पीनट बटर कुकीज़।
  • ओट्स, तिल और पीनट बटर लड्डू।
  • सलाद में शामिल करें।
  • फलों के साथ खाएं।
  • पैनकेक, वेफल्स के साथ खाएं। टिप – पैनकेक पर मट्ठा (whey) की एक चम्मच डालें।

FAQs

मायफिटनेस पीनट बटर से जुड़े कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से जानें।

मायफिटनेस ओरिजिनल क्रंची पीनट बटर के 1.25 किलो ग्राम टब की कीमत क्या है? (What is the price of a 1.25 Kg tub of MYFITNESS Original Crunchy Peanut Butter?)

मायफिटनेस पीनट बटर (क्रंची) के 1.25 किलो ग्राम की कीमत 649/- रुपए है।

मायफिटनेस पीनटर बटर कहां उपलब्ध है? (Where is MYFITNESS Peanut Butter available?)

मायफिटनेस पीनट बटर कई ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है जैसे कि अमेज़न और फिल्पकार्ट। मायफिटनेस की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

मायफिटनेस की सिंगल सर्विंग से कितना प्रोटीन मिलता है? (How much protein does a single-serve of MYFITNESS Peanut Butter provide?)

टब पर दी गई पोषण की जानकारी के अनुसार, दोनों फ्लेवर की प्रोटीन की मात्रा एक ही है। ओरिजिनल क्रंची और चॉकलेट क्रिस्पी की एक सर्विंग से 8 ग्राम प्रोटीन मिलता है। एक सर्विंग 32 ग्राम की होती है जो लगभग 2 चम्मच होती है।

क्या आपने इससे पहले मायफिटनेस पीनट बटर ट्राई किया है? अपना अनुभव हमें कमेंट में जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments