सबसे स्वादिष्ट हल्दीराम मूंगफली | 6 टॉप फ्लेवर रिव्यू (Tastiest Haldiram’s Peanuts | Six Top Flavors Reviewed)
हम आपके लिए हल्दीराम की अलग-अलग मूंगफली में से बेस्ट मूंगफली फ्लेवर लेकर आएं हैं। हल्दीराम पीनट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है- प्लेन, स्पाइसी और मसालेदार। और हमारे टॉप पिक हैं…
मूंगफली के प्रति हमारे प्यार को शब्दों में बताना मुश्किल हो सकता है।
मिठाई और नमकीन में हल्दीराम बड़ा नाम है। ब्रांड के 400 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं जैसे कि नमकीन, कुकीज़, अचार, पारंपरिक भारतीय मिठाई और स्नैक्स। हल्दीराम की कई तरह की मूंगफली है जिनमें कोटिंग, फ्लेवर, मसाले अलग- अलग हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने सिर्फ हल्दीराम की मूंगफली का रिव्यू करने का फैसला लिया है। हमने हल्दीराम की 6 प्रकार की मूंगफली को टेस्ट किया है और फिर रिव्यू किया है। हल्दीराम मूंगफली को हमने तीन कैटेगरी में बांटा है- प्लेन, स्पाइसी और मसाला। 1 हफ्ते तक मूंगफली चखने के बाद हम अपने टॉप पिक के साथ हाज़िर हैं।
विषय सूची
मिश्री रिव्यू- हल्दीराम पीनट- दी बेस्ट पीनट
1. टॉप पिक (प्लेन)- हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड पीनट
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/classic-roasted-peanut-butter-1-1024x969-1-1-1024x969.jpg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/classic-roasted-peanut-butter-1-1024x969-1-1-1024x969.jpg)
हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड पीनट
हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड मूंगफली में बहुत अच्छा क्रंच है।
कीमत- 46/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड पीनट हमारी टॉप पिक है (प्लेन)
अगर आपको क्लासिक सोल्टिड पीनट पसंद है तो इनको जरुर चुनें क्योंकि यह क्रंची और ताज़ा हैं।
इसमें सिर्फ दो सामग्री है- नमक और मूंगफली।
अगर आपको मसालेदार खाना पसंद है तो यह आपके लिए नहीं है।
यह बैलेंस मूंगफली हैं, इसका मतलब है कि इनमें कोई कोटिंग नहीं है (लाल पपड़ी कवर जिसे टेस्टा भी कहा जाता है)। इस कोटिंग को हटाया गया है जिस कारण इनको खाना आसान है।
यह बैलेंस मूंगफली हैं, इसका मतलब है कि इनमें कोई कोटिंग नहीं है (लाल पपड़ी कवर जिसे टेस्टा भी कहा जाता है)। इस कोटिंग को हटाया गया है जिस कारण इनको खाना आसान है।
2. टॉप पिक (मसालेदार)- हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/HALDIRAMS-NUT-CRACKER-1024x472.jpg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/HALDIRAMS-NUT-CRACKER-1024x472.jpg)
हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर
हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर मसालेदार खाना पसंद करने वाले लोगों को पसंद आएगी।
कीमत- 45/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर हमारा टॉप पिक है (मसालेदार)
हल्दीराम नट क्रैकर में बेसन की कोटिंग है जो बहुत मसालेदार और स्वादिष्ट है।
मूंगफली और इसके ऊपर की कोटिंग बहुत क्रंची है।
इसमें बहुत सारा मसाला है। हर बाइट में आपको बेसन के साथ मसालों का स्वाद आता है।
इसमें गहरा लाल टेस्टा की कोटिंग नहीं हटाई गई है।
3. टॉप पिक (मसाला)- हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/Haldirams-masala-peanuts-best-peanuts-review.jpeg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/Haldirams-masala-peanuts-best-peanuts-review.jpeg)
हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट
हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट मसालेदार है लेकिन बहुत ज्यादा स्पाइसी नहीं है।
कीमत- 46/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट हमारा टॉप पिक है (मसाला)-
हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट में सही मात्रा में सूखा मसाला है जो मीडियम स्पाइसी है।
इसमें डाले गए मसाले ना ज्यादा हैं और ना ही कम हैं। सभी मसाले सही तरीके से एक साथ आकर फ्लेवर से भरपूर मूंगफली देते हैं।
मूंगफली पर मसाले की कोटिंग बराबर की गई है और आखिर में ताज़ा क्रंची मूंगफली मिलती हैं।
क्या आपको नमकीन पसंद है? हल्दीराम नमकीन- बेस्ट भुजिया और सेव यहां से पढ़ें।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
“क्रंच, क्रंच”
“मंच, मंच”
हर पार्टी मूंगफली के बिना अधूरी लगती है। आपको बता दें कि मूंगफली के फायदे भी कई सारे हैं। मूंगफली आपको आसानी से सुपर मार्किट, लोकर स्टोर में मिल जाएगी।
मूंगफली के साथ यह बात है कि एक बार खाना शुरु करने के बाद रुकना मुश्किल हो जाता है। मूंगफली के प्रति इस प्यार को ध्यान में रखते हुए यह रिव्यू किया गया है।
ग्राहक- इस रिव्यू के विजेता चुनने के लिए हमने मिश्री के सभी सदस्यों को टेस्टिंग में शामिल किया है। सभी उम्र के लोगों के द्वारा मूंगफली चखने से पता चलता है कि किस उम्र के लोगों को कौन-सा फ्लेवर पसंद आता है।
टेस्टिंग- ब्लाइंड टेस्टिंग करने का कोई सवाल नहीं उठता है क्योंकि हमें मूंगफली देखने से ही पता चल गया है कि कौन-सी मूंगफली है। हमने तीन बार मूंगफली चखी हैं। चखने के बीच में हमने 2-3 घंटे का गैप दिया है।
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldirams-peanuts-feature-image-1024x514-1-1024x514.jpg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldirams-peanuts-feature-image-1024x514-1-1024x514.jpg)
पूरा दिन मूंगफली खाने के बाद और ऑफिस के लोगों के साथ बात-चीत करने के बाद तीन कैटेगरी में विजेता चुने गए हैं- प्लेन, स्पाइसी और मसाला।
मज़ेदार बात!
मूंगफली ना तो मटर के परिवार से है और ना ही नट के परिवार से। यह असल में फली के परिवार से है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
क्या आप सुविधाजक स्नैक्स की तलाश में है? अधिकतर लोगों की पसंद सुनने में मूंगफली ही आएगी।
अगर आपको मूंगफली पसंद है तो आप जानना चाहते हैं कि कौन-सा फ्लेवर और क्रंच सबसे अच्छा है तो शायद यह रिव्यू आपके काम आ सकता है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जिन्हें हल्दीराम नमकीन पसंद है और आमतौर पर घर में हल्दीराम नमकीन रखते हैं।
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldiram-peanut-1024x472.jpg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldiram-peanut-1024x472.jpg)
रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया है
हल्दीराम मूंगफली का रिव्यू दो बातों को ध्यान में रखकर किया गया है- फ्लेवर और क्रंच।
फ्लेवर- मूंगफली खाते समय हमने इस बात का ध्यान रखा कि क्या हम यह मूंगफली दोबारा खाएंगे? क्या ज्यादा मसाला हो गया था या फिर सब परफेक्ट था?
क्रंच- हल्दीराम पीनट रिव्यू करते समय हमने मूंगफली के क्रंच का भी खास ध्यान रखा है।
-
हल्दीराम क्लासिक गप शप पीनट -
हल्दीराम क्लासिक सोल्टिड पीनट -
हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट
दावेदार- हल्दीराम नमकीन के 6 टॉप फ्लेवर
हल्दीराम की 6 फ्लेवर की अलग- अलग फ्लेवर और मसाले वाली मूंगफली को रिव्यू के लिए चुना गया है-
हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर– स्पाइसी कैटेगरी में सबसे मसालेदार दावेदार हमारा टॉप पिक है।
हल्दीराम क्लासिक सोल्टिड पीनट– इनमें कोई खास नहीं है लेकिन इनमें सामान्य क्रंच है। रोस्टिड मूंगफली के मुकाबले इनका ज्यादा सोल्टी फ्लेवर है।
हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट– मसाला कैटेगरी में यह हमारा टॉप पिक है। इनको अच्छे से मसाले से कवर किया गया है।
हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड पीनट– प्लेन कैटेगरी में यह हमारा टॉप पिक है जो क्रंची और क्लासिक हैं।
हल्दीराम क्लासिक गप शप पीनट– इनका आकार एक जैसा है और बहुत क्रंची हैं। मूंगफली स्पाइसी और खट्टी हैं।
हल्दीराम हींग जीरा पीनट- इसमें हींग का फ्लेवर बहुत ज्यादा है और हम में से अधिकतर लोग इसे दोबारा नहीं खाएंगे। इस फ्लेवर की मूंगफली पसंद करने के लिए आपको हींग का फ्लेवर बहुत ज्यादा पसंद होना चाहिए।
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldirams-peanuts-1024x486-1024x486.jpg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldirams-peanuts-1024x486-1024x486.jpg)
हल्दीराम पीनट- कीमत, सामग्री, कैलोरी की जानकारी
हल्दीराम मूंगफली | कीमत | वजन | एनर्जी (किलो कैलोरी) | मसाले की मात्रा |
हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर | 45/- रुपए | 200 ग्राम | 607 किलो कैलोरी | मसालेदार |
हल्दीराम क्लासिक सोल्टिड पीनट | 46/- रुपए | 200 ग्राम | 610 किलो कैलोरी | कम |
हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट | 46/- रुपए | 200 ग्राम | 646 किलो कैलोरी | मीडियम |
हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड पीनट | 46/- रुपए | 200 ग्राम | 624 किलो कैलोरी | कम |
हल्दीराम क्लासिक गप शप पीनट | 46/- रुपए | 200 ग्राम | 561 किलो कैलोरी | मीडियम |
हल्दीराम हींग जीरा पीनट | 46/- रुपए | 200 ग्राम | 634 किलो कैलोरी | मीडियम |
रिजल्ट
पूरा दिन मूंगफली खाने के बाद हम तीन कैटेगरी के टॉप पिक के साथ हाज़िर हैं।
- टॉप पिक (प्लेन)- हल्दीराम क्लासिक रोस्टिड पीनट
- टॉप पिक (स्पाइसी)- हल्दीराम क्लासिक नट क्रैकर
- टॉप पिक (मसाला)- हल्दीराम क्लासिक मसाला पीनट
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldirams-peanut-review-1024x576-1024x576.jpg)
![](https://www.mishryhindi.in/wp-content/uploads/haldirams-peanut-review-1024x576-1024x576.jpg)
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।