सबसे स्वादिष्ट और क्रंची कॉर्नफ्लेक्स ब्रांड - मिश्री
best cornflakes brand-mishry

सबसे स्वादिष्ट और क्रंची कॉर्नफ्लेक्स ब्रांड – मिश्री

हमने इस कैटेगरी में 4 ब्रांड को 1 हफ्ते तक ब्रेकफास्ट के लिए टेस्ट किया है। हमने सभी ब्रांड के कॉर्नफलेक्स के क्रंच, फ्लेक्स का साइज और टेस्ट की अच्छे से जांच की है। कई बार टेस्ट करने के बाद हम इस फैसले पर आए हैं कि केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल सबसे स्वादिष्ट, क्रंची और सेहतमंद कॉर्नफ्लेक्स है।

कॉर्नफ्लेक्स को पूरी दुनिया में मजे से खाया जाता है और यह विश्व में सबसे पॉपुलर ब्रेकफास्ट में से हैं। कॉर्नफ्लेक्स को मकई की गुठली को पकाकर, चपटा कर और टोअस्टिंग कर बनाया जाता है। यह कई सारे प्रकार में उपलब्ध है लेकिन हमारे रिव्यू के लिए हमने बेसिक/ क्लासिक प्रकार के कॉर्नफ्लेक्स को चुना है। हमने इस कैटेगरी में 4 ब्रांड को 1 हफ्ते तक ब्रेकफास्ट में टेस्ट किया है। हमने सभी ब्रांड के कॉर्नफलेक्स का क्रंच, फ्लेक्स का साइज और टेस्ट की अच्छे से जांच की है। हालांकि सभी ब्रांड के कॉर्नफ्लेक्स में चीनी, नमक और माल्ट मिला होता है लेकिन सभी को खाने का अनुभव हमारा अलग- अलग रहा है। कई बार टेस्ट करने के बाद हम इस फैसले पर आए हैं कि केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल (Kellogg’s Corn Flakes Original) सबसे स्वादिष्ट, क्रंची और सेहतमंद कॉर्नफ्लेक्स है।

मिश्री रिव्यू- बेस्ट कॉर्नफलेक्स ब्रांड

मिश्री टॉप पिक- केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स

केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल, ब्रेकफास्ट सीरियल्स

इनको ताज़ा पके हुए मक्का से बनाया गया है जो पीले रंग में स्वादिष्ट कॉर्नफ्लेक्स के रूप में आते हैं। सभी 4 ब्रांड के मुकाबले केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स हमारा टॉप पिक है।

कीमत- 175/- रुपए

*कीमत रिव्यू के समय

किन कारण से केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल हमारा टॉप पिक है-
केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल (Kellogg’s Corn Flakes Original) को हर बार टेस्ट करने पर यह स्वादिष्ट लगा है। इसके फ्लेक्स हल्के, क्रंची और परफेक्ट रोस्ट किए गए हैं।
केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल थोड़ा मीठा भी है जिस कारण से यह सभी उम्र के लोगों को पसंद आने वाला है (बच्चों को भी)। इसमें आपको अलग से चीनी या शहद मिलाने के बिना भी थोड़ी मिठास मिलती है।
सेहत की बात की जाए तो केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल में सभी आहार सही मात्रा में हैं।

केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल– आहार की जानकारी
30 ग्राम के अनुसार
कैलोरी- 114 किलो कैलोरी
शुगर- 2.5 ग्राम
फाइबर- 0.8 ग्राम

जहां केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल सबसे स्वादिष्ट होने के साथ- साथ फ्लेवर और आहार का परफेक्ट बैलेंस देता है वहीं दूसरी तरफ जो लोग वजन कम करने के लिए कॉर्नफलेक्स ढूंढ रहे हैं वो (बाग्री कॉर्नफलेक्स) को चुन सकते हैं।

मिश्री टॉप पिक (सेहतमंद)- बाग्री कॉर्नफलेक्स

किन कारण से बाग्री कॉर्नफ्लेक्स हमारा सेहतमंद पिक है-
सभी ब्रांड में से बाग्री कॉर्नफलेक्स (Bagrry’s Corn Flakes) का स्वाद और फ्लेवर हमारे रिव्यू में दूसरे नंबर पर है। लेकिन जब आप ऐसा प्रोडक्ट ढूंढ रहे हैं जो वजन कम करने में मदद करेगा उसमें स्वाद के साथ- साथ आपको दो बातों का भी खास ध्यान रखना है- कैलोरी की मात्रा और कितना डायट्री फाइबर है। इन दोनों बातों में ही बाग्री कॉर्नफलेक्स अच्छा है। इसमें कम कैलोरी, शुगर और ज्यादा डायट्री फाइबर है जिससे बाग्री कॉर्नफलेक्स बाकी ब्रांड के मुकाबले सेहतमंद ऑप्शन बन जाता है।

बाग्री कॉर्नफलेक्स– आहार की जानकारी
30 ग्राम के अनुसार
कैलोरी- 110 किलो कैलोरी
शुगर- 2 ग्राम
फाइबर- 1.4 ग्राम

हमारा रिव्यू प्रोसेस

अधिकतर लोगों के लिए कॉर्नफलेक्स और दूध सुबह का नाश्ता होता है। अपने ब्रेकफास्ट को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए लोग इसमें बैरीज़, सेब और ड्राई फ्रूट भी डालते हैं। कई लोग चीनी/ शहद भी डालते हैं। हमने सभी ब्रांड के कॉर्नफलेक्स को टेस्ट करते समय कुछ अलग से नहीं मिलाया है। ऐसा करने से हमें कॉर्नफलेक्स का असली स्वाद पता चल सकेगा। साथ ही हमने टेस्ट करते समय किसी में चीनी, शहद और आर्टिफिशियल मिठास के लिए पदार्थ नहीं डाला है।

हर ब्रांड के कॉर्नफलेक्स को एक के बाद एक फुल क्रीम और ऑर्गेनिक दूध में टेस्ट किया गया है।

ब्रांड रिव्यूड

बाग्री कॉर्नफलेक्स (अमेज़न पर खरीदें)

पतंजली कॉर्नफलेक्स मिक्स (अमेज़न पर खरीदें)

केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स (अमेज़न पर खरीदें)

मोहन ओरिजिनल कॉर्नफलेक्स मिक्स

हमने ब्रांड को कैसे चुना

जिन ब्रांड को हमने अपने रिव्यू में शामिल किया है वो ब्रांड और प्रोडक्ट काफी पॉपुलर हैं। प्रोडक्ट की कीमत और उपलब्धता है या नहीं जैसी बातों ने भी ब्रांड चुनने के प्रोसेस में अहम रूप निभाया है। यह सभी ब्रांड एक जैसी कीमत के हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं। केलॉग्स और बाग्री जैसी ब्रांड मार्किट में काफी पॉपुलर हैं जिस कारण इन ब्रांड को शामिल करना बनता है। हालांकि पतंजली और मोहन ब्रांड ऊपर दी गई दोनों ब्रांड के मुकाबले इतनी पॉपुलर नहीं हैं लेकिन इनको अच्छी क्वालिटी के फूड प्रोडक्ट बनाने के लिए जाना जाता है।

इस रिव्यू में हमने सिर्फ क्लासिक कॉर्नफलेक्स प्रकार को चुना है जिसमें बैरीज़, स्पेशल तरह के ब्रान और म्यूसली के साथ मिक्स प्रकार के कॉर्नफलेक्स को शामिल नहीं किया गया है।

यह रिव्यू किसके लिए है?

सेहतमंद ब्रेकफास्ट के साथ- साथ कॉर्नफलेक्स को स्नैक्स के तौर पर भी खाया जा सकता है। पोषण से भरपूर कॉर्नफलेक्स को आप कसरत करने से पहले या बाद के स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं। और शाम के स्नैक्स के समय दूध के साथ यह गलत नहीं हो सकते हैं।

कॉर्नफलेक्स को भारतीय नमकीन बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। और आपको बता दें कि हमारे टॉप पिक इसके लिए अच्छे ऑप्शन हैं।

हमारा टेस्टिंग प्रोसेस

बेस्ट कॉर्नफलेक्स ब्रांड का पता लगाने के लिए हमने टेस्टिंग प्रोसेस को दो हिस्सों में किया है। पहला, इसमें हमने सुखे कॉर्नफलेक्स को टेस्ट किया है बिना दूध मिलाए। ऐसा करने का हमारा मकसद इनकी क्रंचीनेस और कॉर्नफलेक्स के असली स्वाद के बारे में जानने का है।

दूसरा, कॉर्नफलेक्स को हमने दूध में डालकर टेस्ट किया है जो कॉर्नफलेक्स खाने का आम तरीका भी है। इस दौरान हमने चार कटोरी में दूध में कॉर्नफलेक्स को मिलाया है जिसके बाद हमने सभी ब्रांड के कॉर्नफलेक्स के फ्लेवर को बदलते हुए देखा है। ऐसा करते समय हमने अलग से मिठास के लिए कुछ नहीं डाला है और साथ ही फल/ बैरीज़/ नट्स भी नहीं डाले हैं।

निष्कर्ष

बेस्ट कॉर्नफलेक्स रिव्यू करने के बाद हमारे पास दो विजेता हैं- केलॉग्स और बाग्री, इन दोनों ब्रांड के पैकेट पर आहार की जानकारी साफ दी गई है। हालांकि दोनों हमारे टॉप पिक हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन दोनों का स्वाद भी एक जैसा है। केलॉग्स के मुकाबले बाग्री का स्वाद गेंहू और हल्का नमकीन जैसा है वहीं केलॉग्स का नटी स्वाद (nutty taste) है जो दूध में अच्छे से मिक्स हो जाता है। दूध में मिलाने के बाद दोनों ब्रांड के कॉर्नफलेक्स का क्रंच एक जैसा रहता है।

मिश्री टॉप पिक- केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स

केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स ओरिजिनल, ब्रेकफास्ट सीरियल्स

इनको ताज़ा पके हुए मक्का से बनाया गया है जो पीले रंग में स्वादिष्ट कॉर्नफ्लेक्स के रूप में आते हैं। सभी 4 ब्रांड के मुकाबले केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स हमारा टॉप पिक है।

कीमत- 175/- रुपए

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री टॉप पिक (सेहतमंद)- बाग्री कॉर्नफलेक्स

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments