इंडियन अर्थ म्यूसली | फ्रूट एंड नट्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Indian Earth Muesli( Fruits & Nuts): #FirstImpression)

इंडियन अर्थ म्यूसली | फ्रूट एंड नट्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Indian Earth Muesli( Fruits & Nuts): #FirstImpression)

दिन की शुरुआत म्यूसली से करने वाले लोग सेहतमंद रहते हैं। जो लोग ब्रेकफास्ट में म्यूसली खाते है उन लोगों के लिए यह रिव्यू फायदेमंद हो सकता है।

सेहत को लेकर लोग काफी सतर्क हो गए हैं जिस कारण ब्रेकफास्ट का बिजनेस काफी बड़ा हो गया है। इंडियन अर्थ म्यूसली भी इस बिजनेस में अपने 4 फ्लेवर के साथ आ गया है- बेसिल, नट्टी डिलाइट, नट्स एंड सीड्स और फ्रूट एंड नट्स। यह एक नए डिजाइन के साथ मार्किट में आया है। इसकी पैकेजिंग के कारण यह प्रीमियम प्रोडक्ट लगता है। सेहत की नज़रिए से देखा जाए तो पैकेट पर लिखा है कि इसमें हाई फाइबर और प्रोटीन है और पूरी तरह से प्राकृतिक है।

इंडियन अर्थ म्यूसली | फ्रूट एंड नट्स से जुड़ी जरुरी बातें

  1. इसके 30 ग्राम में 112 कैलोरी है।
  2. इस बोक्स से आप 14 से 15 बार खा सकते हैं अगर आप बताई गई मात्रा के अनुसार इसका सेवन करेंगे।
  3. इसमें 2% लिक्विड ग्लूकोस, 2% शहद, 8% इंवर्ट सीरप है।
  4. इसमें काली किशमिश, पपीते के टुकड़े, क्रैनबेरी, सेब और बादाम के टुकड़े हैं।

#फर्स्टइंप्रेशन- इंडियन अर्थ म्यूसली | फ्रूट एंड नट्स

अर्थ फ्रूट एंड नट फ्लेवर अपनी तरफ आर्किषत करता है। लेकिन यह बेस्वाद है और बिल्कुल भी फ्रैश नहीं लगा। हम यह चाह रहें थे कि म्यूसली थोड़ी और क्रंची होती तो अच्छा होता। सभी चीजों का स्वाद मिलकर एक भारी स्वाद लगता है। यहां तक की इसमें अलग- अलग चीजों का भी स्वाद अच्छा नहीं है। उदाहण के लिए, बादाम को चखने के बाद कोई स्वाद नहीं आया। वहीं पपीते और सेब खाने में बहुत ज्यादा मीठे हैं। हमने फुल क्रीम और स्कीम्ड दूध दोनों के साथ खाया है और फ्रैश फ्रूट के साथ और इनके बिना खाने पर भी इसका स्वाद हमें अच्छा नहीं लगा।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments