अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट: #फर्स्टइंप्रेशन
अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट

अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट: #फर्स्टइंप्रेशन

अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट स्वादिष्ट है। इसको खाने पर आपको पुरानी अमूल मिल्क चॉकलेट याद आ जाएगी जो भारत में बहुत पॉपुलर थी।

डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जिसके सेहत से जुड़े कई फायदे भी होते हैं। डार्क चॉकलेट में मौजूद कोको फ्लेवानोल्स में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो सोचने की क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। अगर आपको झुर्रियों की चिंता है तो अपनी चिंता खत्म कर सकते हैं क्योंकि डार्क चॉकलेट एंटी-एजिंग फूड के तौर पर भी जाने जाते हैं। लेकिन इसका सेवन नियमित रूप से ही करें।

सुपर मार्केट विभिन्न फ्लेवर की डार्क चॉकलेट से भरी हुई है जैसे कि बैरीज़, ऑरेंज, नट्स और यहां तक की मिर्च भी। हमने अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट टेस्ट की है। इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।

अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट से जुड़ी जरूरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इस प्रोडक्ट की सलाह बच्चों को नहीं दी जाती है।
  2. 100 ग्राम सर्विंग में 475 कैलोरी मिलती है।
  3. अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट में आर्टिफिशियल मिठास है (माल्टिटोल) जिसका शरीर पर रेचक प्रभाव (laxative effect) हो सकता है।
अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट
अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट

अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट स्वादिष्ट है। इसे खाने के बाद पुरानी अमूल मिल्क चॉकलेट की याद आ जाती है।

*कीमत- 125/- रुपए

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट

जो हमने अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट ट्राई की है उसमें 55% कोको है। यह उतनी गाढ़ी नहीं है जितनी यह हो सकती है।

लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि डार्क चॉकलेट क्या होती है? डार्क चॉकलेट में मिल्क सॉलिड नहीं होते हैं जिस कारण से यह दिखने में डार्क होती है और रेगुलर मिल्क चॉकलेट के मुकाबले कड़वी भी होती है। डार्क चॉकलेट में शुगर होती है लेकिन बाकी चॉकलेट के मुकाबले कम मात्रा में होती है।

अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट में मिल्क सॉलिड नहीं है और साथ ही शुगर भी नहीं है जिससे यह शुगर फ्री डार्क चॉकलेट बन जाती है।

सामग्री की बात करें तो इसमें चीनी की जगह माल्टिटोल इस्तेमाल किया गया है जो चीनी के फ्लेवर के करीब होता है। यह धीरे-धीरे पचता है। चीनी के मुकाबले यह शुगर लेवल बढ़ा देता है और इंसुलिन लेवल धीरे कर देता है। हालांकि यह कार्बोहाइड्रेट है जिसका सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। जिन लोगों को डायबिटीज है वो कभी-कभी इस चॉकलेट का 1-2 पीस खा सकते हैं। इसमें मौजूद माल्टिटोल कुछ लोगों को दस्त की परेशानी दे सकता है लेकिन ऐसा तभी होगा जब इसका सेवन भारी मात्रा या अनियमित रूप से किया जाए।

यह चॉकलेट बच्चों के लिए नहीं है। इस चॉकलेट में चीनी कम होने का मतलब यह नहीं है कि बच्चें ज्यादा चॉकलेट खा सकते हैं।

स्वाद की बात करें तो, अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट स्वादिष्ट है। इस चॉकलेट से आपको पुरानी अमूल मिल्क चॉकलेट की याद आ जाएगी। चीनी का विकल्प होने के कारण यह बहुत ज्यादा कड़वी नहीं लगती है।

जहां तक बाकी ब्रांड की बात है उसके मुकाबले इसका कीमत सही है।

अगर आपको चॉकलेट बेहद पसंद है और आप रोजाना की कैलोरी और शुगर की मात्रा कम करना चाहते हैं तो अमूल शुगर फ्री डार्क चॉकलेट एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो नियमित रूप से इसका सेवन करना गलत नहीं होगा।

संबंधित आर्टिकल: हर्षीस चॉकलेट बार्स रिव्यू

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments