नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स रिव्यू (Nakoda Titan Plastic Masala Box Review – Mishry)
Nakoda Titan Plastic Masala Box Review

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स रिव्यू (Nakoda Titan Plastic Masala Box Review – Mishry)

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स में 7 डिब्बे हैं और चौकोर आकार का डिजाइन है। अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

मिश्री रेटिंग

उपयोगी
4 / 5
4
वैल्यू फॉर मनी
4 / 5
4
सुविधाजनक
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स खरीदने के लिए पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन है। इसमें आसानी से मसाले रखें जा सकते हैं। सुरक्षित ढक्कन, डिब्बे निकल जाते हैं और अच्छी क्वालिटी प्लास्टिक जैसी खूबियां हमें इस मसाला बॉक्स की पसंद आई हैं।

मसाले इंडियन कुकिंग की जान है। कोई भी डिश बिना मसाले के पूरी नहीं होती है। खाना बनाते समय कई सारे मसालों की जरूरत होती है जिस वजह से मसालों को सही तरह से रखना बेहद जरूरी है।

डिश में जल्दी और अच्छे से मसाला डालने के लिए इन्हें मसाला बॉक्स में रखना सही ऑप्शन है। मसाला बॉक्स की मदद से सभी मसाले एक जगह पर आसानी से मिल जाते हैं।

हाल ही में हमने नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स का रिव्यू किया है और कई हफ्तों तक किचन में इस्तेमाल किया है। नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स रिव्यू में हमने डिजाइन, उपयोगिता और प्रोडक्ट के मटेरियल के बारे में बात की है।

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स रिव्यू
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स

कीमत, पैकेजिंग से लेकर बॉडी मटेरियल तक, नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स से जुड़ी जरूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. पैकेजिंग

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स पारदर्शी प्लास्टिक में पैक होकर आता है। मसाला बॉक्स के सामने ब्रांड का स्टिकर है और साथ ही अन्य जानकारी भी दी गई है।

2. आयाम

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स का आयाम कुछ प्रकार है:

 

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स आयाम
ऊंचाई 76 एमएम
चौड़ाई 190 एमएम
लंबाई 190 एमएम

 

3. बॉडी मटेरियल

मसाला बॉक्स 100% वर्जन प्लास्टिक से बना है।

4. डिब्बे की संख्या

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स में 7 डिब्बे हैं। इन डिब्बे को निकाल सकते हैं जिस वजह से इस प्रोडक्ट को साफ करना आसान हो जाता है।

इसकी क्षमता 130 ग्राम से 170 ग्राम तक है। बीच में रखे कंटेनर का आकार गोल है।

5. पकड़ने में आसानी

यहां पर हमने इस बात पर ध्यान दिया है कि मसाला बॉक्स का रोजाना इस्तेमाल करना कितना आसान है। यह मसाला बॉक्स आपकी किचन में अच्छे से शामिल हो सकता है। इसमें 7 बड़े डिब्बे आते हैं जिन्हें आसानी से बाहर भी निकाला जा सकता है।

मसाला बॉक्स को साफ करना आसान है। इसके साथ छोटी चम्मच आती है जो बॉक्स में फिट हो जाती है और इससे आसानी से मसाला डाला जा सकता है। इसका ढक्कन आसानी से बंद और खुल जाता है।

6. देखने में

मसाला बॉक्स का आकार चौकोर है। ढक्कन का रंग गहरा भूरा है वहीं कंटेनर का रंग हल्का भूरा है।

ऊपर जालीदार डिजाइन बना हुआ है जो दिखने में सुंदर लगता है।

7. कीमत

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स की कीमत 250/- रुपए है।

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स रिव्यू

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स प्रोडक्ट की जानकारी
कीमत 250/- रुपए
डिब्बे की संख्या 7 डिब्बे
बॉडी मटेरियल 100% वर्जन प्लास्टिक
लंबाई 190 एमएम

 

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स की कीमत 250/- रुपए है। यह पारदर्शी प्लास्टिक कवर में पैक आता है। यह 100% वर्जन प्लास्टिक से बना है। मसाला बॉक्स बीपीए (BPA) फ्री है। नए प्लास्टिक में अजीब महक हो सकती है लेकिन यहां ऐसा नहीं है।

चौकोर आकार के कारण इसे स्टोर करना आसान है। इसके ऊपर जालीदार डिजाइन है। इसके ढक्कन और कंटेनर का रंग अलग है। ढक्कन गहरे भूरे रंग का है वहीं कंटेनर हल्के भूरे रंग का है।

ढक्कन अच्छे से बंद हो जाता है और अचानक से मसाला गिरने का डर नहीं रहता है। ढक्कन को खोलना और बंद करना आसान है। मसाला बॉक्स के साथ छोटी चम्मच आती है जो खाने बनाने के दौरान सुविधाजनक तरीके से काम आती है।

इसमें सात कंटेनर हैं। सभी को बाहर निकाला जा सकता है। सभी की क्षमता 130 ग्राम से लेकर 170 ग्राम है।

कंटेनर को निकाला जा सकता है जिस वजह से इसे साफ और संभालकर रखना आसान हो जाता है।

यह बहुमुखी मसाला बॉक्स है जिसकार इस्तेमाल खड़े मसाले, रंगोली के रंग रखने के लिए भी किया जा सकता है।

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स - पैकेजिंग
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स सामने से
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स के कंटेनर बाहर निकल जाते हैं
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स ढक्कन खोलने के बाद
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स कंटेनर
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स 7 कंटेनर हैं
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स के साथ चम्मच भी आती है
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स के साथ चम्मच भी आती है
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स में मसाले
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स में मसाले रिव्यू प्रोसेस के दौरान
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स में मसाले रिव्यू के समय
नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स में मसाले रिव्यू के समय

विशेषताएं

  • मसाला बॉक्स की कीमत 250/- रुपए है।
  • मसाला बॉक्स का आकार चौकोर है।
  • इसमें 7 अलग- अलग डिब्बे हैं।
  • मसाला बॉक्स में चम्मच भी आती है।
  • इसके ऊपर जालीदार डिजाइन है।

अच्छी बातें

  • मसाला बॉक्स का ढक्कन खोलना, बंद करना आसान है।
  • कंटेनर बड़े हैं।
  • प्रोडक्ट को साफ करना आसान है।
  • चम्मच मसाला डालना आसान हो जाता है।
  • मसाला बॉक्स को स्टोर करना सुविधाजनक है।

किसके लिए बेस्ट है

अगर आप अपना मसाला बॉक्स बदलना चाहते हैं तो हम आपको नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स की सलाह देते हैं।

संबंधित आर्टिकल: सेलो चेकर्स किचन स्टोरेज कंटेनर सेट रिव्यू

FAQs

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या मसाला बॉक्स अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बना है?

यह मसाला बॉक्स 100% वर्जन प्लास्टिक से बना है जो अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक होता है। वर्जन प्लास्टिक का मतलब है कि इसमें फिलर्स नहीं हैं। पॉलीमर अपने शद्ध रूप में है।

2. मसाला बॉक्स में कुल कितने डिब्बे हैं?

मसाला बॉक्स में 7 डिब्बे आते हैं जिन्हें बाहर निकाला जा सकता है।

3. क्या मसाला बॉक्स बंद या उठाने पर मसाले मिक्स हो जाते हैं।

नहीं, मसाला बॉक्स बंद या उठाने पर मसाले मिक्स नहीं होते हैं।

4. क्या मसाला बॉक्स ट्रैवलिंग के दौरान उपयोगी है?

मसाला बॉक्स का ढक्कन अच्छे से बंद हो जाता है जिससे मसाले बाहर नहीं निकलते हैं। जिस वजह से आप मसाला बॉक्स ट्रैवल करते समय ले जा सकते हैं।

5. क्या मसाला बॉक्स डिशवॉशर सेफ है?

नहीं। मसाला बॉक्स डिशवॉशर सेफ नहीं है।

आखिर में

नाकोडा टाइटन प्लास्टिक मसाला बॉक्स टीम मिश्री को पसंद आया है! इसका ढक्कन टाइट और बड़े हैं। इसे स्टोर करना आसान है और यह ज्यादा जगह नहीं लेता है।

जब बात मसाला बॉक्स खरीदने की आती है तो आप किस तरह के मटेरियल का मसाला बॉक्स खरीदना पसंद करते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime