आईका सलाद स्पिनर होममेड सलाद के लिए परफेक्ट है (Ikea’s Salad Spinner Is Perfect For Your Homemade Salads)
Ikea’s Salad Spinner Review

आईका सलाद स्पिनर होममेड सलाद के लिए परफेक्ट है (Ikea’s Salad Spinner Is Perfect For Your Homemade Salads)

Ikea TOKIG सलाद स्पिनर टिकाऊ है जो पत्तेदार सलाद में से एक्स्ट्रा पानी निकालने का काम अच्छे से करता है। अधिक जानकारी के लिए पूरा रिव्यू पढ़ें।

मिश्री रेटिंग

टिकाऊ
4 / 5
4
उपयोगी
4 / 5
4
किफायती
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

सलाद स्पिनर का डिजाइन आसानी से इस्तेमाल करने के लिए किया गया है। बॉडी टिकाऊ है और फिसलता नहीं है। घूमाने में स्मूद है। यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें रोजाना सलाद खाना पसंद है।

सलाद सेहतमंद होता है जिसे डाइट में शामिल करना एक अच्छी आदत है। लेकिन सलाद बनाने के प्रोसेस में सबसे पहले सलाद अच्छे से धोना, काटना, चॉपिंग और फिर तैयार करना शामिल है जो कभी- कभी थका देने वाला काम लगता है। इस काम को आसान करने के सलाद स्पिनर किचन टूल उपलब्ध है। गिल्बर्ट फोएनेटो एक फ्रांस के आविष्कारक थे जिन्होंने मॉर्डन डे सलाद स्पिनर का आविष्कार किया है। सलाद स्पिनर का उपयोग सब्जियों में से एक्स्ट्रा पानी निकालने और सलाद सुखाने के लिए किया जाता है। हमने TOKIG सलाद स्पिनर का रिव्यू करते समय मज़ा आया है। क्या आप जानने चाहते हैं कि क्या इस किचन टूल खरीदने लायक है या नहीं? अधिक जानकारी रिव्यू पूरा पढ़ें।

आईका सलाद स्पिनर से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About The Ikea TOKIG Salad Spinner)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • रंग – सफेद
  • आयाम – लंबाई – 14 सेंटीमीटर और चौढ़ाई – 23 सेंटीमीटर
  • मटेरियल – पॉलीप्रोपाइलीन प्लास्टिक, सिंथेटिक रबड़
  • सिर्फ हाथ से धोएं।
https://www.youtube.com/watch?v=3dvX5aADZds&feature=emb_logo

#फर्स्टइंप्रेशन आईका सलाद स्पिनर

सलाद स्पिनर के रिव्यू के बारे में बात करने से पहले आइए जानते हैं कि सलाद स्पिनर होता क्या है? घर में इसकी जरुरत क्या है? और यह क्या काम करता है?

सलाद स्पिनर या सलाद टोस्टर सुविधाजनक किचन टूल है जिसे सब्जियों को धोने के बाद जो पानी रह जाता है उस एक्स्ट्रा पानी को निकालने का काम करता है। आमतौर पर जब हम हरी सब्जियां धोते हैं जैसे कि पालक, केल आदि तो इनमें पानी रह जाता है जिससे फ्लेवर बदल जाता है। सलाद स्पिनर हरी सब्जियों में से एक्स्ट्रा पानी निकालने का काम करता है और सब्जियों को अच्छे से सुखा देता है जिससे सलाद का फ्लेवर बरकरार रहता है।

कीमत और पैकेजिंग – प्लास्टिक आईका सलाद स्पिनर की कीमत 299/- रुपए है। आईका पूरे भारत में अपने प्रोडक्ट नहीं बेचता है। लेकिन अगर आपके पिन कोड पर डिलीवरी उपलब्ध है तो आप डायरेक्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

आईका सलाद स्पिनर

हमारा रिव्यू – आमतौर पर हम सोचते हैं कि प्लास्टिक के किचन टूल्स टिकाऊ नहीं होते हैं और इनमें अच्छी फिनिशिंग भी नहीं होती है। लेकिन खुशी की बात है कि ऐसा इस प्रोडक्ट के साथ नहीं था। लेकिन यह एक सुंदर और अच्छे से डिजाइन किया गया मजबूत सलाद स्पिनर है।

मार्किट में उपलब्ध अधिकतर सलाद स्पिनर की तरह आईका के सलाद स्पिनर की बॉडी प्लास्टिक की है। इसमें स्ट्रेनर है और लिड भी है जिससे सुखाने के प्रोसेस में मदद मिलती है।

कोलंडर वो जगह है जहां आप सलाद की पत्तियां धोने के बाद रखते हैं और फिर सुखाते हैं। फिर लिड से बंद करते हैं। इसके ऊपर टॉगल है जिससे केंद्रत्यागी एक्शन (centrifugal action) उत्पन्न होता है। इसकी मदद से बास्किट घूमती है जिससे एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल जाता है जिससे सलाद सूख जाता है।

आईका का सलाद स्पिनर अच्छे से काम करता है। इसकी बॉडी टिकाऊ है और स्पिन करते समय स्पिनर फिसलता नहीं है। घूर्नन गति (circular motion) स्मूद और फ्रिक्शन फ्री है। सलाद में से पानी अच्छे से सूख गया था।

हम इस प्रोडक्ट की सलाह देते हैं उन सभी लोगों को जो सलाद खाना पसंद करते हैं।

आईका का सलाद स्पिनर

आईका का सलाद स्पिनर अच्छा और टिकाऊ किचन टूल है। इस प्रोडक्ट ने जिस काम का दावा किया है वो काम अच्छे से पूरा किया है।

कीमत – 299/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय, कीमत आईका वेबसाइट के अनुसार

मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से आईका सलाद स्पिनर को 4 मिश्री मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments