हमें कम जगह लेने वाला कॉलेप्सिबल कोलेंडर बेहद पसंद आया है (We LOVED This Space Saving Collapsible Colander)
Collapsible Colander Review

हमें कम जगह लेने वाला कॉलेप्सिबल कोलेंडर बेहद पसंद आया है (We LOVED This Space Saving Collapsible Colander)

कॉलेप्सिबल कोलेंडर बेहद अच्छा किचन टूल है जो किचन में जगह बचाने में मदद करता है।

मिश्री रेटिंग

सुविधा
4 / 5
4
किफायती
4 / 5
4
उपयोगी
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

कॉलेप्सिबल कोलेंडर अधिकतर किचन की सिंक में आसानी से फिट हो जाएगा जिससे पानी निकालने का काम आसानी से हो जाता है।

आपकी दादी- नानी इस किचन टूल की शायद इच्छा नहीं रखती होंगी लेकिन उन्हें खुशी मिलती अगर उनके पास यह किचन टूल होता। कोलेंडर किचन की जरुरत बन गए हैं जिसमें आप सब्जियां धो सकते हैं और पास्ता, नूडल्स से पानी निकाल सकते हैं। आजकल घर छोटे होने लग गए हैं जिससे जगह की दिक्कत होनी लाज़मी है। इस स्थिति में ऐसे प्रोडक्ट किचन में होने चाहिए जो जगह बचाने में आपकी मदद करें। अधिकतर लोग स्टेनलेस स्टील या एल्युमिनियम कोलेंडर इस्तेमाल करते हैं और इन्हें बदलना नहीं चाहेंगे। (यह बात ऐसी है कि आप किसी आईफोन इस्तेमाल करने वाले से एंड्रॉयड या एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वाले से आईफोन बदलने के लिए कह रहे हैं)। लेकिन यह रिव्यू पढ़ने के बाद आप अपना कोलेंडर जरुर बदलना चाहेंगे। आपकी किचन में कॉलेप्सिबल कोलेंडर क्यों होना जरुरी है, यहां से जानें।

कॉलेप्सिबल कोलेंडर से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About The Collapsible Colander)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • बीपीए फ्री।
  • डिशवॉशर में धो सकते हैं।
  • इसे हाई ग्रेड सिलिकॉन से बनाया गया है।
  • यह 600 F तक हीट सहन कर सकते है और उबलते पानी में भी डूबा सकते हैं।

#फर्स्टइंप्रेशन कॉलेप्सिबल कोलेंडर

सबसे पहले आप कॉलेप्सिबल कोलेंडर में इसका आकर्षित रंग देखते हैं। कॉलेप्सिबल कोलेंडर के हिस्से सिलिकॉन से बने हैं वहीं इसकी ट्रे, बाहर का हिस्सा, स्लाइडिंग हैंडल प्लास्टिक की अच्छी फिनिशिंग से बनाए गए हैं। कुछ कोने और किनारे सख्त हैं इसलिए सबसे पहले क्वालिटी अच्छे से चैक कर लें।

कोलेंडर पॉप करने से खुलता नहीं है। इसे खोलने के लिए नीचे से पुश करना पड़ेगा। साइड हैंडल स्लाइड कर खुलता है और सिंक में अच्छे से बैठ जाता है। ऐसा होने से पानी निकलने का प्रोसेस आसान हो जाता है।

हमने इस किचन टूल को 2 हफ्तों तक अलग – अलग सब्जियां, पास्ता, नूडल्स धोने के लिए इस्तेमाल किया है। ट्रे में छेद बड़े हैं तो हमें पक्का नहीं पता है कि इसमें चावल जैसी छोटी चीज़ धोना सही है या नहीं। यह टिकाऊ प्रोडक्ट है जो सब्जियों, पास्ता, नूडल्स का वजन आसानी से झेल सकता है।

इसके साथ ही इसे साफ करना बेहद आसान है। बर्तन धोने वाली साबुन से सोफ्ट हाथ से धो सकते हैं। इसे धोने के लिए अलग से कोई चीज नहीं चाहिए। इसे डिशवॉशर में भी धो सकते हैं। स्टील का जूना इस्तेमाल ना करें। इस किचन टूल की सबसे अच्छी बात यह है कि यह किचन में बहुत कम जगह लेता है। और खाने की चीजों को धोने और पानी निकालने का काम स्लाइडिंग हैंडल के कारण बहुत आसानी हो जाता है।

अगर आप कोलेंडर ढूंढ रहे हैं तो यह एक अच्छा प्रोडक्ट है। इसे खरीद सकते हैं।

कॉलेप्सिबल कोलेंडर

कॉलेप्सिबल कोलेंडर कम जगह लेता है और इस्तेमाल करने के लिए सुविधाजनक भी है।

कीमत – 999/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से कॉलेप्सिबल कोलेंडर को 4 मिश्री मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments