अल्पीनो पीनट बटर क्रंच रिव्यू (Alpino Peanut Butter Crunch Review)
alpino-natural-peanut-butter-crunch-review

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच रिव्यू (Alpino Peanut Butter Crunch Review)

अल्पीनो पीनट बटर नैचुरल क्रंच (Alpino Peanut Butter Crunch) में प्राकृतिक नटी स्वाद है। सिल्की स्मूथ के साथ क्रंची मूंगफली के टुकड़े, हमें प्रोटीन से भरपूर स्प्रेड पसंद आया है।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
टैक्शर
4 / 5
4
पोषण लेबल
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

ताज़ा, नटी स्वाद और आसानी से स्प्रेड होने वाला अल्पीनो पीनट बटर क्रंच (Alpino Peanut Butter Crunch) सलाद, स्मूदी और अन्य डिश में अच्छा टैक्शर लेकर आता है।

सेहतमंद फैट, फाइबर और प्रोटीन, क्या आपने कभी सोचा है कि मूंगफली को ‘सुपरफूड’ क्यों नहीं कहा जाता है? मीठे से लेकर नमकीन तक, ब्रेड की गर्म स्लाइस से लेकर स्मूदी, सलाद तक, पीनट बटर बहुमुखी है!

पीनट बटर एक स्प्रेड है जिसे भुनी हुई मूंगफली से बनाया जाता है। अल्पीनो पीनट बटर नैचुरल क्रंच रिव्यू में हमने नटीनेस और स्प्रेड होने की खूबी पर ध्यान दिया है।

इसके साथ ही मार्केट में भरपूर मात्रा में पीनट बटर उपलब्ध हैं जिस वजह से खरीदते समय ग्राहक असमंजस में पड़ जाते हैं, इसलिए हमने अल्पीनो पीनट बटर क्रंच के लेबल पर खास ध्यान दिया है।

क्या इसमें एडेड शुगर है? रिफाइंड ऑयल? या अल्पीनो पीनट बटर क्रंच सिर्फ मूंगफली से बना है?

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच से जुड़ी जरूरी बातें

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच में स्टेबलाइजर और फीलर्स नहीं है और यह विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है।

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच जार
अल्पीनो पीनट बटर क्रंच जार

1. पैकेजिंग

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच पैट जार (PET jars) में पैक है। अधिकांश स्प्रेड की तरह, यह भी ढक्कन के अंदर सील है।

2. स्वाद

आमतौर पर पीनट बटर प्रोड्यूज करने के लिए मूंगफली को भुना और मथा (churning) जाता है। भुनी हुई मूंगफली का स्ट्रांग नटी स्वाद होता है।

क्या इस पीनट बटर में भुना हुआ स्वाद है? क्या स्वाद ताज़ा है या कड़वा या बासी?

3. सामग्री

अनस्वीटन क्रंची पीनट बटर की सामग्री लिस्ट में सिर्फ एक सामग्री के बारे में दिया गया है – 100% मूंगफली। जिसकी हम सराहना करते हैं!

4. स्थिरता

इस रिव्यू के लिए हमने क्रंची अनस्वीटन फ्लेवर टेस्ट किया है।

नट बेस्ड बटर के लिए तेल अलग होना आम बात है।

अच्छा क्रंची पीनट बटर वो होता है जिसमें मूंगफली के छोटे- छोटे टुकड़े होते हैं और जिनमें बाइट मौजूद होती है और सॉफ्ट या गिलगिले नहीं हो जाती हैं। क्या अल्पीनो में क्रंची बाइट्स हैं?

बटर की स्थिरता स्प्रेड करने से पता चलती है। क्या बटर पतला है या गांठ वाला?

टैक्शर की स्थिरता के बारे में जानने के लिए, पीनट बटर जार उल्टा स्टोर करने की सलाह दी जाती है। सेवन करने से पहले अच्छे से मिक्स करें।

5. खुशबू

फ्लेवर/ स्वीटन प्रकार से अलग, क्रंची पीनट बटर में मूंगफली जैसी खुशबू होती है।

6. फ्लेवर

इसमें 100% मूंगफली का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से प्यारी भुनी हुई मूंगफली का फ्लेवर मिलता है।

नटी फ्लेवर से पता चलता है कि मूंगफली कम भुनी हैं या ज्यादा भुनी हैं।

7. पोषण की जानकारी

अधिकतर पैक्ड फूड प्रोडक्ट में कैलोरी का ब्रेकडाउन 100 ग्राम के अनुसार दिया होता है। हम सराहना करते हैं जब एक सर्विंग का भी कैलोरी ब्रेकडाउन दिया होता है। अल्पीनो ने ऐसा किया है!

32 ग्राम सर्विंग (लगभग 2 चम्मच) के अनुसार आपको 194 किलो कैलोरी एनर्जी है जिसमें 10 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 15 ग्राम फैट है।

8. शेल्फ लाइफ

इस पीनट बटर की शेल्फ लाइफ 12 महीने है।

9. उपलब्ध साइज और कीमत

पीनट बटर पांच मात्रा में उपलब्ध है। अनस्वीटन क्रंची फ्लेवर की मात्रा कुछ इस प्रकार है-

  • 400 ग्राम – 219/- रुपए
  • 800 ग्राम – 438/- रुपए
  • 1 किलो – 499/- रुपए
  • 2 किलो – 998/- रुपए
  • 2.4 किलो – 949/- रुपए

10. उपलब्ध फ्लेवर

अल्पीनो पीनट बटर स्प्रेड और पाउडर में उपलब्ध है। स्मूथ और क्रंची फ्लेवर कुछ इस प्रकार हैं-

  • ऑर्गेनिक नैचुरल
  • नैचुरल
  • कोकोनट
  • क्लासिक
  • चॉकलेट

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच रिव्यू

यहां से आप हमारे अल्पीनो पीनट बटर क्रंच से जुड़े अनुभव की जानकारी ले सकते हैं।

 

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच 1 किलो प्रोडक्ट की जानकारी
उपलब्ध साइज
  • 400 ग्राम
  • 800 ग्राम
  • 1 किलो
  • 2 किलो
  • 2.4 किलो
कीमत 1 किलो 499/- रुपए
प्रोटीन 10 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट 6 ग्राम
फैट 16 ग्राम
शेल्फ लाइफ 12 महीने

 

हमने पीनट बटर का टेस्ट बिना स्वाद बदलने वाली सामग्री के साथ किया है जैसे कि फ्रूट स्मूदी, टोस्टेड ब्रेड, सेब, केला।

जार खोलते ही, बिना मिक्स किए हमने देखा कि पीनट बटर के ऊपर बहुत कम मात्रा में नैचुरल ऑयल था।

इससे पीनट बटर का स्वाद, खुशबू या टैक्शर खराब नहीं होता है।

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच का जार सील था
अल्पीनो पीनट बटर क्रंच का जार सील था
इसका रंग प्राकृतिक है और खुशबू मूंगफली की है
इसका रंग प्राकृतिक है और खुशबू मूंगफली की है
क्रंची मूंगफली के टुकड़ो का साइज परफेक्ट है
क्रंची मूंगफली के टुकड़ो का साइज परफेक्ट है
मूंगफली के टुकड़ो की मात्रा परफेक्ट है
मूंगफली के टुकड़ो की मात्रा परफेक्ट है
पीनट बटर की स्थिरता मीडियम पतली है, गांठ वाली नहीं है
पीनट बटर की स्थिरता मीडियम पतली है, गांठ वाली नहीं है

विशेषताएं

  • यह पीनट बटर पैट (PET) जार में आता है।
  • यह यूएस एफडीए प्रमाणित सुविधा में बनाया गया है।
  • इसमें 30% प्रोटीन की मात्रा है।
  • इसमें हाइड्रोजनेटेड ऑयल, एडेड नमक और शुगर नहीं है।
  • पीनट बटर फाइबर, विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है।
  • इसकी कीमत किफायती है।
  • इस क्रंची बटर की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।

पसंद

  • इसमें सिर्फ भुनी हुई मूंगफली का इस्तेमाल किया गया है।
  • हमें हर चम्मच में टैक्शर अच्छा लगा है।
  • मूंगफली के टुकड़ो से अच्छी बाइट मिलती है।
  • क्रंची होने के बावजूद, पीनट बटर अच्छे से स्प्रेड हो जाता है।
  • पूरी तरह से कहा जाए तो इसका स्वाद ताज़ा है।
  • हमें भुनी हुई मूंगफली से हल्का प्राकृतिक नमकीन स्वाद आ रहा था।
  • एक सर्व से 10 ग्राम प्रोटीन मिलता है।

किसके लिए बेस्ट है

क्रंची पीनट बटर उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें टैक्शर में विभिन्नता पसंद है। यह अनस्वीटन फ्लेवर कच्ची मूंगफली खाने जितना अच्छा है क्योंकि इसमें ऐडेड शुगर नहीं है।

क्रंची मूंगफली होने के कारण दिलचस्प बाइट मिलती है।

अगर आप अनस्वीटन पीनट बटर में कम कार्बोहाइड्रेट की मात्रा पसंद करते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

हमने पीनट बटर ब्रेड पर लगाकर टेस्ट किया था
हमने पीनट बटर ब्रेड पर लगाकर टेस्ट किया था

FAQs

अल्पीनो नैचुरल पीनट बटर क्रंच से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या यह पीनट बटर ग्लूटेन फ्री है? (Is this peanut butter gluten-free?)

हां, यह पीनट बटर ग्लूटेन फ्री है।

2. क्या अल्पीनो पीनट बटर में प्रेज़रवेटिव हैं? (Does Alpino peanut butter contain preservatives?)

नहीं, इस पीनट बटर में किसी प्रकार के प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।

3. क्या इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है? (Does its intake increase the level of cholesterol?)

इसकी सलाह नियमित रूप से करने की सलाह दी जाती है।

इसे आप विभिन्न चीजों में डाल सकते हैं जैसे कि होल फूड, पत्तेदार सब्जियां, फल, अच्छे फैट।

4. अल्पीनो पीनट बटर की निर्माण तिथि क्या है? (What is the manufacturing date of the Alpino peanut butter?)

हमारे द्वारा ऑर्डर किए गए जार की निर्माण तिथि 1 सितंबर 2021 है।

5. कौन- सा अल्पीनो बटर बेहतर है: स्मूथ या क्रंची? (Which peanut butter of Alpino is better: the smooth one or the crunchy one?)

यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है। पोषण की मात्रा दोनों की एक है।

आखिर में

अल्पीनो पीनट बटर क्रंच अच्छे से स्प्रेड हो जाता है और यह आनंदमय है।

हमें पीनट बटर ताज़ा लगा है जिससे ‘100% मूंगफली के इस्तेमाल’ के दावे को सहारा मिलता है। सीधे जार से पीनट बटर खाने से पता चलता है कि मूंगफली अच्छे से भुनी गई हैं।

मूंगफली के टुकड़ो का साइज ठीक है। इसका मतलब है कि यह ज्यादा छोटी नहीं है कि बाइट में ही न आएं, और न ही पूरी मूंगफली हैं।

पूरी तरह से कहा जाए तो यह एक अच्छी क्वालिटी का पीनट बटर है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime