विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स रिव्यू (Wingreens Farms Naan Chips Review)
wingreens farm naan chips

विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स रिव्यू (Wingreens Farms Naan Chips Review)

स्वाद और फ्लेवर के लिए विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स के तीन फ्लेवर का रिव्यू किया गया है। रिजल्ट जानने के लिए पूरा रिव्यू पढ़ें।

जैसे- जैसे फूड इंडस्ट्री बढ़ती जा रही है वैसे- वैसे कई नए प्रोडक्ट आते जा रहे हैं। बड़े होते समय हमें सिर्फ पोटेटो चिप्स और केले के चिप्स के बारे में पता था। लेकिन अब आप कुछ भी सोचे उसी के चिप्स आपको आसानी से मिल जाते हैं जैसे कि चुकंदर, नारियल, रागी, आम, कटहल, ओकरा, पर्पल स्वीट पोटेटो और यहां तक की नान भी। हां, आपने सही पढ़ा है।

विनग्रीन्स फार्म आपके लिए नान चिप्स तीन फ्लेवर में लेकर आया है- बटर गार्लिक, तेज़ तंदूरी और चटपटा पुदीना। हमने तीनों फ्लेवर टेस्ट और रिव्यू किए हैं। आइए देखते हैं इनका स्वाद कैसा है और सबसे ज्यादा पसंदीदा कौन सा है?

विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स के प्रकार

चिप्स का क्रंच इतना ज्यादा है कि आपको ऐसा लगता है कि पूरा कमरा गूंज पड़ा है। विनग्रीन्स के यह चिप्स बेक किए गए हैं और मल्टीग्रेन से बनाए गए हैं। एक बार पैक खुलने के बाद तीन दिन के अंदर चिप्स का सेवन करना जरुरी है। यह चिप्स तीन साइज और कीमत के अनुसार उपलब्ध हैं ताकि आप अपनी जरुरत के अनुसार इन्हें खरीद सकें।

  • 30 ग्राम पैक 20/- रुपए का है।
  • 60 ग्राम पैक 40/- रुपए का है।
  • 150 ग्राम पैक 95/- रुपए का है।
विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स के तीन फ्लेवर।

#फर्स्टइंप्रेशन विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स

विनग्रीन्स फार्म के तीन फ्लेवर कुछ इस प्रकार हैं-

  • विग्रीन्स फार्म नान चिप्स बटर गार्लिक
  • विग्रीन्स फार्म नान चिप्स चटपटा पुदीना
  • विग्रीन्स फार्म नान चिप्स तेज़ तंदूरी

1.विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- बटर गार्लिक

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इस्तेमाल किया गया आटा- रिफाइंड वीट आटा, होल वीट आटा, ओट्स, माल्टेड जौ का आटा और बाजरे का आटा।
  2. इसमें माल्टोडेक्सट्रिन है।
  3. 100 ग्राम में 446 किलो कैलोरी एनर्जी है।

विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- बटर गार्लिक

तीनों फ्लेवर में से यह असली बटर गार्लिक नान फ्लेवर के सबसे करीब है।

मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 95/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री टेस्ट- विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स बटर गार्लिक
तीनों फ्लेवर में से बटर गार्लिक नान हमारा पसंदीदा है। आटा, बटर और लहसुन का मेल बहुत अच्छा है। इनमें मसाले अच्छे से डाले गए हैं। चिप्स में अलग लहसुन का स्वाद है जो आप बटर गार्लिक नान से उम्मीद करते हैं। नान चिप्स ऐसे हैं जिनको आप खाते रहना चाहते हैं। हमारी चिंता सिर्फ इसका आकार, साइज और मोटाई है जो एक जैसी नहीं है। अधिकतर टूटे हुए थे जिससे पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स का काम करने में यह चूक गए हैं।

2. विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- चटपटा पुदीना

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. यह ट्रांस फैट फ्री हैं।
  2. 100 ग्राम में 454 किलो कैलोरी एनर्जी है।
  3. इसमें माल्टोडेक्सट्रिन है जो अधिकतर पैक्ड फूड में होता है।

विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- चटपटा पुदीना

बेक्ड नान चिप्स के साथ हल्का पुदीना फ्लेवर मिलने से आपको पुदीना पराठे के जरुर याद आ जाएगी।

मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 95/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री टेस्ट- विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स चटपटा पुदीना
चिप्स क्रिस्पी हैं लेकिन अंदर से सूखे हैं।
चिप्स की मोटाई एक जैसी नहीं है। कुछ चिप्स बहुत पतले हैं वहीं कुछ चिप्स मोटे हैं और कुछ को तो चबाने में भी दिक्कत हो रही थी।
पैक खोलते ही पुदीने की खुशबू बहुत ज्यादा है लेकिन पुदीने का फ्लेवर बहुत कम है। लेकिन इसका स्वाद पुदीना पराठा के करीब है जो हम होटल में ऑडर करते हैं। आटा, पुदीना और नमक का मेल फ्लेवर लाने में सफल रहा है।

3. विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- तेज़ तंदूरी

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. 100 ग्राम में 432 किलो कैलोरी एनर्जी है।
  2. इसमें कई मुख्य सामग्री है जैसे कि गेंहू का आटा, होल वीट आटा, ओट्स माल्टेड जौ आटा, बाजरे का आटा, वेजिटेबल ऑयल और खमीर।

विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- तेज़ तंदूरी

मसालों से भरे होने के कारण हमें इसमें तंदूरी फ्लेवर नहीं मिला है जिसके बारे में पैक पर दी गया है।

मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 95/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री टेस्ट- विनग्रीन्स फार्म नान चिप्स- तेज़ तंदूरी
चिप्स की मटाई, आकार और साइज एक जैसा नहीं है। चिप्स को सूखे मसालों से भर दिया गया है और इस कारण खाते समय मसाले गिरते रहते हैं। इनमें नमक ज्यादा है।
यह बहुत स्पाइसी हैं जिस कारण से इनको खाने में मज़ा नहीं आया है। चिप्स में मसाले इतने ज्यादा हैं कि ऐसा लग रहा था कि हम एक चम्मच खड़ा मसाला खा रहे हैं।
दुख की बात है कि इन चिप्स से हमें तंदूर फ्लेवर की कोई याद नहीं आई है। एक पैक में बहुत सारे मसाले डाल दिए गए हैं जिस कारण किसी भी चीज़ का स्वाद नहीं आया है।

आखिर में कहा जाए तो बटर गार्लिक फ्लेवर हमारी लिस्ट में टॉप पर है और इसके बाद पुदीना नान चिप्स है। लेकिन तंदूरी नान चिप्स ने हमें निराश किया है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments