टीबीएच स्पाइसड ओकरा बहुत निराशाजनक है: #फर्स्टइंप्रेशन (TBH’s Spiced Okra Is Utterly Disappointing: #FirstImpressions)
TBH’s Spiced Okra-mishry

टीबीएच स्पाइसड ओकरा बहुत निराशाजनक है: #फर्स्टइंप्रेशन (TBH’s Spiced Okra Is Utterly Disappointing: #FirstImpressions)

टीबीएच स्पाइसड ओकरा देखने के साथ- साथ खाने में भी स्वादिष्ट नहीं हैं। हम इस प्रोडक्ट की सलाह नहीं देंगे।

टीबीएच ब्रांड के बैक्ड चिप्स का मकसद सेहत के प्रति सतर्क रहने वाले लोगों को सेहतमंद स्नैक्स देने का है। वैक्यूम चिप्स को पतली सिलवर/ सब्जियों के टुकडों को कम हीट और प्रेशर में बनाया जाता है। सेंट्रीफुगेशन (centrifugation) की मदद से एक्स्ट्रा तेल निकाल दिया जाता है। हमने हाल ही में टीबीएच पर्पल स्वीट पोटेटो का रिव्यू किया है जो हमें स्वादिष्ट लगे। टीबीएच वैक्यूम चिप्स कैटेगरी में से ही हमने एक और प्रोडक्ट को फर्स्टइंप्रेशन के लिए चुना है।

टीबीएच स्पाइसड ओकरा (TBH’s Spiced Okra) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. डीप फ्राई करने की जगह इन चिप्स को वैक्यूम कुक किया गया है।
  2. यह ओकरा, ताड़ का तेल और कुछ मसालों जैसे कि धनिया, जीरा का मिश्रण है।
  3. इसमें 50% कम तेल है और ज्यादा पोष्टिक आहार है।
  4. इसको सीधा फार्म से ताज़ा लाया गया है।
  5. इसमें किसी तरह के प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
  6. इसमें रंग या फ्लेवर नहीं मिलाए गए हैं।
  7. इसमें फैट कम है।

टीबीएच स्पाइसड ओकरा, 70 ग्राम

टीबीएच स्पाइसड ओकरा देखने के साथ- साथ खाने में भी स्वादिष्ट नहीं हैं। हम इस प्रोडक्ट की सलाह नहीं देंगे।

कीमत- 149/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन टीबीएच स्पाइसड ओकरा

टू बी हेल्दी के स्पाइस्ड ओकरा देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। चिप्स का रंग हरा है और इनको देखकर बिल्कुल भी खाने का मन नहीं करता है। सेहतमंद ओकरा चिप्स का यह हरा रंग हम नहीं देखना चाहेंगे।

मिश्री रिव्यू- टीबीएच स्पाइसड ओकरा बहुत निराशाजनक है

इनका पतला टैक्शर होने के कारण ज्यादातर ओकरा टूटे हुए हैं। जैसे ही आप वैक्यूम चिप्स को खाते हैं वैसे ही इसके टुकड़े बिखरने लग जाते हैं जिससे खाने का अनुभव खराब हो जाता है।

स्वाद की बात करें तो ओकरा/ भिंडी का फ्लेवर कोमल है लेकिन इसमें सिर्फ यही है। इसमें मुश्किल से धनिया का फ्लेवर है जिसके बारे में पैक पर बताया गया है।

मिश्री रिव्यू- टीबीएच स्पाइसड ओकरा बहुत निराशाजनक है

जहां तक सेहतमंद होने की बात है- एक टीबीएच के पैक में 585 कैलोरी है जो रेगुलर/ डीप फ्राई चिप्स से कम नहीं है। लेकिन क्या इसमें सेहतमंद सामग्री का इस्तेमाल किया गया है क्योंकि इसकी कीमत अस्वस्थ चिप्स से 3 गुना ज्यादा है? दुख की बात है, नहीं। इस प्रोडक्ट में ताड़ का तेल (Palmolien oil) का इस्तेमाल किया गया है जो सबसे सस्ता और साउथ एशिया देशों में भारी मात्रा में प्रोड्यूज होने वाले तेल में से है, और विशेषज्ञों द्वारा इसे सेहतमंद नहीं माना जाता है।

मिश्री रिव्यू- टीबीएच स्पाइसड ओकरा बहुत निराशाजनक है

दुख की बात है कि स्पाइस्ड ओकरा ने हमें निराश किया है। यह प्रोडक्ट सच्चा, सेहतमंद और स्वादिष्ट होने का दावा करता है, और इनमें से कुछ नहीं देता है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments