(टीबीएच) टू बी हेल्दी पर्पल स्वीट पोटेटो: #फर्स्टइंप्रेशन ((TBH) To Be Healthy’s Purple Sweet Potato: #FirstImpressions)
to-be-healthy-purple-sweet-potato-mishry

(टीबीएच) टू बी हेल्दी पर्पल स्वीट पोटेटो: #फर्स्टइंप्रेशन ((TBH) To Be Healthy’s Purple Sweet Potato: #FirstImpressions)

(TBH) To Be Healthy के द्वारा पोटेटो चिप्स लाए गए हैं जिनको बाकी चिप्स के मुकाबले 50% कम तेल में बनाया गया है। इस शाकाहारी और ग्लूटेन फ्री स्नैक्स के बारे में हमारा यह कहना है।

मार्किट में स्वस्थ स्नैक्स की भरमार है लेकिन कई बार यह अंतर बताना मुश्किल हो जाता है कि सच में सेहतमंद स्नैक्स कौन से हैं और कौन से स्नैक्स सेहतमंद होने का नाटक कर रहे हैं। मिश्री पर, हमें सबसे दिलचस्प कैटेगरी स्नैक्स की लगती है क्योंकि इसमें हमेशा कुछ न कुछ नया और मज़ेदार आता रहता है।

हाल ही में हमने (टीबीएच) टू बी हेल्थी ब्रांड के द्वारा लाए गए पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स खरीदा है। वेजिटेबल चिप्स पिछले कुछ समय से पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि यह आहार के साथ- साथ स्वाद भी देते हैं। स्वीट पोटेटो चिप्स को पारंपरिक पानी पुरी मसाला से इसका स्वाद बढ़ाया गया है जो बाकी सभी स्पाइसी और प्लेन सोलटिड चिप्स से हटकर है। हालांकि इसकी कीमत सामान्य नहीं है इसलिए इसका स्वाद जानना हमारे लिए बेहद जरुरी है। हमारे #फर्स्टइंप्रेशन के लिए यह परफेक्ट है और इसको टेस्ट करने के बाद हमने यह रिव्यू तैयार किया है।

(टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो (TBH) To Be Healthy’s Purple Sweet Potato Chips) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इनको बाकी चिप्स के मुकाबले 50% कम तेल में बनाया गया है।
  2. यह 100% शाकाहारी और ग्लूटेन फ्री है।
  3. इन चिप्स को वैक्यूम कुक किया गया है और इसका स्वाद पानी पुरी मसाले से बढ़ाया गया है।
  4. इसमें आर्टिफिशियल रंग और फ्लेवर नहीं डाले गए हैं।
  5. इनमें आहार की मात्रा ज्यादा है।
  6. इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।

(टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो विद पानी पुरी मसाला, 110 ग्राम

वैक्यूम कुक चिप्स मीठी और स्वादिष्ट हैं। साथ ही यह सेहतमंद स्नैक्स हैं जिनको फ्राइड स्नैक्स की जगह खा सकते हैं।

कीमत- 125/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन (टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स

(टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स प्रीमियम पैकेजिंग में आती हैं। यह प्राकृतिक बैंगनी शकरकंद से बनी हुई हैं (पैकेजिंग के अनुसार)। जिस कारण से इन चिप्स को बैंगनी रंग मिलता है जो दिखने में बहुत अच्छा लगता है।

आमतौर पर छोटे या फिर मीडियम साइज के चिप्स या वेफर्स आपको भारत में मिलते हैं, (बाहर आपको यह बड़े साइज में मिलते हैं) लेकिन इस प्रोडक्ट के साथ ऐसा नहीं है। (टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स के चिप्स बड़े हैं, कोने टूटे हुए नहीं हैं और यह क्रंची भी हैं। हमें ऐसा लगा कि (टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स की हर बाइट में अच्छा क्रंच है।

पैकेजिंग पर जो स्वाद बढ़ाने वाले पानी पुरी मलासा के बारे में कहा गया है वो सच है। पानी पुरी का फ्लेवर काफी स्वादिष्ट है। पहले में इस उलझन में थे कि शकरकंद और मसालेदार पानी पुरी मसाला का स्वाद एक साथ कैसा होगा- लेकिन चखने के बाद हम हैरान रह गए कि (टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स में कैसे यह दोनों फ्लेवर इतने अच्छे से काम कर गए हैं। शकरकंद की हल्की मिठास और पानी पुरी का चटपटा एहसास इसे फ्लेवर से भरपूर बना देती है।

(टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स में कई चीजें अच्छी हैं- वैक्यूम कुक से लेकर कम तेल का इस्तेमाल करना और स्वादिष्ट फ्लेवर से लेकर क्रंच और पैकेजिंग तक, यह प्रोडक्ट समझदार ग्राहक के लिए परफेक्ट है। हमारी फिक्र सिर्फ ताड़ का तेल (Palm Oil) को लेकर है। यह प्रोडक्ट सेहतमंद स्नैक्स के टैग के साथ आता है। हम चाह रहे थे कि इसके मेकर्स को ताड़ के तेल की जगह दूसरा अच्छा ऑप्शन इस्तेमाल करना चाहिए था।

अगर आपको कुछ नया ट्राए करना है तो (टीबीएच) टू बी हेल्थी पर्पल स्वीट पोटेटो चिप्स फिर भी एक अच्छा ऑप्शन है। बाकी पोटेटो चिप्स की तरह ही इसको भी आपको नियमित रुप से खाना है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments