सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स रिव्यू- वन मिनट टी (Society Masala Instant Tea Premix Review – One Minute Tea)
society-masala-instant-tea-premix-review

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स रिव्यू- वन मिनट टी (Society Masala Instant Tea Premix Review – One Minute Tea)

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स (Society Masala Instant Tea Premix) से होममेड जिंजर फ्लेवर टी की याद आ जाती है। इसमें दूध-चीनी-चाय का परफेक्ट बैलेंस है, यह इंस्टेंट चाय प्रीमिक्स लाजवाब ऑप्शन है।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
4 / 5
4
सुविधाजनक
4 / 5
4
किफायती
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

मुलामय फ्लेवर और परफेक्ट मिठास, सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स (Society Masala Instant Tea Premix) ट्रैवल करते समय के लिए शानदार है!

परफेक्ट बनी चाय के साथ रस्क या बन मस्का! वाह! यह जिंदगी के कुछ साधारण मज़े हैं।

क्या आप कहीं बाहर हैं और चाय पीने का मन कर रहा है? यह घर के लिए और वर्क फ्राम होम, दोनों के लिए सही है। इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में आपको सिर्फ उबला हुआ पानी चाहिए जिससे आप रिफ्रेशिंग चाय बना सकते हैं।

हमने सोसाइटी टी प्रीमिक्स को भारत में बेस्ट मसाला टी प्रीमिक्स रिव्यू में शामिल किया था और यह हमारा विजेता बना था। अगर आपको चाय ज्यादा मीठी होने की चिंता है तो आप हमारा सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स रिव्यू से सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स के एक कार्टून में 10 पाउच आते हैं और एक पाउच का वजन 14 ग्राम है। इसके साथ आपको 100 एमएल मापने वाला कप भी मिलता है।

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में अदरक और मिर्च का फ्लेवर है। दूध-चीनी-चाय का अनुपात परफेक्ट है! सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में सबसे अच्छी बात है इसकी शुगर की मात्रा है। हालांकि कुछ टी लवर्स को ज्यादा मीठी चाय पसंद है लेकिन हमें मसाला, दूध, चाय और चीनी का बैलेंस बहुत अच्छा लगा है।

पूरी तरह से देखा जाए तो, अगर आप बाहर हैं तो सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स लाजवाब ऑप्शन बन सकता है।

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स
सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स

1. सामग्री

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स की मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है – 

चीनी, मिल्क सॉलिड, चाय का अर्क।

2. रूप

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स कार्टून में आती है जिसमें 14 पाउच आते हैं।

बेस्ट रिजल्ट के लिए, 100 एमएल उबले हुए पानी में एक 14 ग्राम का पाउच इस्तेमाल करें।

महत्वपूर्ण –  गर्म पानी की जगह उबलता हुआ पानी इस्तेमाल करें (या दोबारा से टी प्रीमिक्स गर्म करने से प्रोडक्ट का स्वाद खराब हो सकता है)।

3. बनाने का तरीका

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स से चाय बनाना बेहद आसान है। आपको सिर्फ 100 एमएल उबला हुआ पानी चाहिए जिसके बाद स्वादिष्ट और रिफ्रेंशिंग चाय आपको एक मिनट में मिल जाती है।

4. स्वाद

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में दूध और चाय का बैलेंस लाजवाब है। इसमें चीनी की मात्रा भी बैलेंस है।

5. फ्लेवर

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में हल्की अदरक- मिर्च का फ्लेवर है।

6. खुशबू

जहां अदरक और मिर्च का फ्लेवर हल्का था वहीं मसालों की खुशबू बोल्ड थी।

7. रिफ्रेशिंग फैक्टर

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में मिठास का लेवल परफेक्ट है और इसके साथ ही यह ताज़गी से भरपूर भी है। हल्के फ्लेवर, दूध और चाय का अच्छा बैलेंस – इंस्टेंट टी प्रीमिक्स रिव्यू में यह हमारा टॉप पिक भी था।

8. कीमत

14 ग्राम पाउच की कीमत 14/- रुपए है। एक कार्टून में 10 पाउच आते हैं जिसकी कीमत 140/- रुपए है। सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स की कीमत सामान्य है।

9. पोषण की जानकारी

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स कैलोरी 100 ग्राम के अनुसार है – 

418 किलो कैलोरी, 12 ग्राम प्रोटीन, 70 ग्राम कार्बोहाइड्रेट जिसमें से 50.3 ग्राम शुगर है,10 ग्राम फैट।

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स कार्टून में 10 पाउच आते हैं
सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स कार्टून में 10 पाउच आते हैं

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स रिव्यू

जरूरी बातें सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स
कीमत 14/- रुपए (एक पाउच)
मुख्य सामग्री मिल्क सॉलिड, चीनी, चाय पत्ती का अर्क और प्राकृतिक फ्लेवर पदार्थ।
मात्रा एक कार्टून में 10 पाउच हैं और एक पाउच का वजन 14 ग्राम है।
शेल्फ लाइफ 9 महीने
कैलोरी 100 ग्राम में 418 किलो कैलोरी
रूप
  • रेडी-टू-यूज़, सिंगल सर्विंग पाउच
  • 1 किलो ग्राम पैक

अगर आप उन लोगों में से जिनका दिन चाय के बिना पूरा नहीं होता है, चाहें आप बाहर ही क्यों न हो, इंस्टेंट टी प्रीमिक्स आपका सबसे अच्छा साथी बन सकता है।

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स भी वही है। इसमें सबसे अच्छी बात है हल्की अदरक और मिर्च का फ्लेवर जो हर घूंट में महसूस होता है।

विशेषताएं

  • सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स सिंगल सर्विंग पाउच के साथ- साथ डिस्पेंसर- फ्रेंडली पैक में भी उपलब्ध हैं।
  • एक कार्टून में 10 अलग- एलग पाउच आते हैं।
  • एक पाउच का वजन 14 ग्राम है और कीमत 14/- रुपए है।
  • टी प्रीमिक्स की शेल्फ लाइफ 9 महीने है।
  • कार्टून में 100 एमएल का मापने वाला कप भी आता है।

अच्छी बातें

  • सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में शुगर की मात्रा सही है, न ज्यादा न कम। इसकी हम सराहना करते हैं।
  • हमें मिर्च और अदरक का फ्लेवर अच्छा लगा है।
  • दूध और चाय पत्ती के अर्क का अनुपात परफेक्ट लगा है!

बुरी बात

  • मिक्स करने वाली डंडी/ स्टिक होती तो बेहतर होता।

किसके लिए बेस्ट है?

ट्रैवलिंग? ऑफिस चाय का स्वाद पसंद नहीं है? या फिर चाय बनने का इंतजार नहीं कर सकते हैं?

सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स हाज़िर है!

FAQs

1. सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स से चाय कैसे बनाएं? (How to prepare Society One Minute Tea Masala premix?)

100 एमएल उबले हुए पानी में एक पाउच डालें। छोटे कप के लिए प्रीमिक्स और पानी और डिस्पेंसर के लिए पैक पर जानकारी दी गई है।

2. सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स कितने फ्लेवर उपलब्ध हैं? (What are the flavor variants available in Society One Minute Tea Masala premix?)

मसाला, इलायची, अदरक- लेमनग्रास फ्लेवर उपलब्ध हैं।

3. क्या सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स को डिस्पेंसर में मिक्स किया जा सकता है? (Can Society One Minute Tea Masala premix be added to a dispenser?)

हां, 1 किलो पैक को 7.14 लीटर में मिक्स करने की सलाह दी जाती है जिससे कुल 71 कप बनते हैं।

4. सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स की सामग्री क्या है? (What are the Society One Minute Tea Masala premix ingredients?)

मिल्क सॉलिड, चाय का अर्क, चीनी मुख्य सामग्री है।

5. सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स में कितनी कैलोरी है? (How many calories does Society One Minute Tea Masala premix offer?)

100 ग्राम में 418 किलो कैलोरी हैं।

आखिर में

दूध-चीनी-चाय का परफेक्ट बैलेंस और हल्का अदरक- मिर्च का फ्लेवर सोसाइटी मसाला इंस्टेंट टी प्रीमिक्स को लाजवाब बनाती है।

इसे बनाना आसान है और स्वाद घर वाली चाय की तरह ही है। सुविधा के लिए कार्टून में प्लास्टिक कप भी आता है जिससे शानदार चाय मिल सके।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments