सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क रिव्यू (So Good Chocolate Almond Milk Review)
so good chocolate almond milk review

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क रिव्यू (So Good Chocolate Almond Milk Review)

प्लांट- बेस्ड चॉकलेट शेक? सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क (So Good Chocolate Almond Milk) डार्क चॉकलेट लवर्स के लिए ट्रीट बन सकता है!

मिश्री रेटिंग

सुविधाजनक
4 / 5
4
फ्लेवर
3 / 5
3
3.5
GOOD!

Summary

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क (So Good Chocolate Almond Milk) में ताज़गी से भरा चॉकलेट फ्लेवर है। सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क में मीठे और कड़वे फ्लेवर का मिश्रण है जिसकी स्थिरता पतली है।

आज के दौर में हम प्लांट- बेस्ड मिल्क की डिमांड में इज़ाफ़ा देख रहे हैं। जैसे- जैसे लोग अपनी सेहत को लेकर सर्तक हो रहे हैं या वेगन (vegan) बनने की राह पर हैं, जिस वजह से प्लांट बेस्ड मिल्क का सेवन अधिक किया जा रहा है।

अगर आपकी दोस्ती लैक्टोज से नहीं है तो प्लांट बेस्ड मिल्क आपके लिए हाज़िर हैं। आमतौर पर मिलने वाले प्लांट- बेस्ड मिल्क कुछ इस प्रकार हैं – सोय मिल्क, ओट मिल्क, नट मिल्क जैसे कि काजू का दूध, नारियल का दूध, बादाम का दूध आदि।

हालांकि नट्स भिगााकर और स्मूथ स्थिरता प्राप्त होने तक ब्लेंड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहां पर आपका समय बचाने के लिए रेडी-टू-ड्रिंक नट मिल्क आते हैं! और जैसा कि हम सभी को पता है कि चॉकलेट से हर चीज बेहतर हो जाती है, तो आप हमारा सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क रिव्यू से इस प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं।

इस प्रोडक्ट का रिव्यू करने के लिए हमने सिंगल सर्व टेट्रा पैक ऑनलाइन माध्यम सा ऑर्डर किया है।

आइए इस प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का स्वाद ताज़ा है
सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का स्वाद ताज़ा है

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क से जुड़ी जरूरी बातें

सो गुड़ ब्रांड का मानना है कि सेहतमंद खाना और सेहतमंद लाइफ स्टाइल जीने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने पसंदीदा फूड और बेवरेज का मज़ा न ले पाएं!

सो गुड़ के द्वारा आलमंड मिल्क, ओट मिल्क, सोय मिल्क, बरसीता मिल्क और फ्रोजन डेजर्ट बनाएं जाते हैं। इन सभी प्रोडक्ट में मुख्य अंतर यह है कि यह सभी डेयरी- फ्री हैं।

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क प्रोडक्ट का रिव्यू करते समय हमने स्वाद, सामग्री, कीमत और सबसे महत्वपूर्ण – आलमंड मिल्क की मात्रा पर ध्यान दिया है।

क्या आलमंड मिल्क का स्वाद आ रहा था? इसकी स्थिरता कैसी थी? क्या यह रेगुलर दूध की तरह है?

1. सामग्री

पानी, शुगर, बादाम का पेस्ट (3%), कोको पाउडर, मिनरल प्रीमिक्स, विटामिन प्रीमिक्स, नमक।

2. स्वाद

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का स्वाद रेगुलर मिल्क चॉकलेट शेक का पतला रूप है। इसके साथ ही रेडी-टू-ड्रिंक नट मिल्क का स्वाद हल्का कड़वा है। हम कोको पाउडर की मौजूदगी महसूस कर पा रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ, सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का स्वाद और स्थिरता मिल्की नहीं है।

3. फ्लेवर

लिक्विड रूप में डार्क चॉकलेट! सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क एक वैसा ही है।

इसमें हल्की कड़वाहट कोको पाउडर के इस्तेमाल से आ रही थी। कड़वे फ्लेवर की तरह इसमें मिठास भी हल्की है।

4. खुशबू

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क में क्लासिक चॉकलेट- फ्लेवर दूध की खुशबू है। खुशबू की बात की जाए तो हमें दूध ताज़ा लग रहा था!

5. ताज़ापन

आमतौर पर ठंडे बेवरेज पीने के बाद ताज़ापन महसूस होता है खासतौर पर गर्मी भरे दिन में या फिर वर्कआउट करने के बाद।

ताज़ापन शामिल करने के लिए सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क पीने के बाद भारी पर नहीं लगता है।

6. कीमत

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का 200 एमएल की कीमत 70/- रुपए है।

सो गुड़ के इसी मात्रा के अनफ्लेवर आलमंड मिल्क की कीमत भी यही है।

हमने मार्केट में उपलब्ध बाकी ब्रांड के आलमंड मिल्क के साथ भी तुलना की है और हमने यह पाया है कि बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले सो गुड़ किफायती ऑप्शन है।

7. पोषण की जानकारी

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क के पोषण की जानकारी 200 एमएल के अनुसार है –

89 किलो कैलोरी, 1.6 ग्राम प्रोटीन, 13.3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (जिसमें 12.6 ग्राम शुगर है) और 3.2 ग्राम फैट।

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क रिव्यू

जरूरी बातें सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क
कीमत 70/- रुपए
मुख्य सामग्री पानी, शुगर, बादाम का पेस्ट (3%), कोको पाउडर, मिनरल प्रीमिक्स, विटामिन प्रीमिक्स, नमक।
मात्रा 200 एमएल
शेल्फ लाइफ 12 महीने
उपलब्ध साइज
  • 200 एमएल
  • 1 लीटर
कैलोरी 200 एमएल में 89 किलो कैलोरी
प्रकार स्वीटन आलमंड मिल्क
सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क - पैकेजिंग
सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क - पैकेजिंग

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क दो साइज में उपलब्ध है – 200 एमएल और 1 लीटर टेट्रा पैक। 200 एमएल टेट्रा पैक के साथ स्ट्रॉ भी आती है।

यह ग्लूटेन और लैक्टोज फ्री नट मिल्क प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल फ्री है। इसके साथ ही यह विटामिन और मिनरल्स से फोर्टीफाइड है जिससे सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का सेवन रोजाना किया जा सकता है।

इसके साथ ही चॉकलेट आलमंड मिल्क के अलावा इस ब्रांड के आपको आलमंड के दो फ्लेवर और मिल सकते हैं – अनस्वीटन और वनीला। इस ब्रांड के आप विभिन्न फ्लेवर के प्लांट- बेस्ड सोय बेवरेज भी खरीद सकते हैं।

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क - स्थिरता और रंग
सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क - स्थिरता और रंग

खूबियां

  • सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क का सेवन रोजाना किया जा सकता है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है और पैक खोलने के बाद 3 दिन के अंदर बेवरेज का सेवन किया जाना चाहिए।
  • एक सर्विंग (200 एमएल) से 89 कैलोरी मिलती है।
  • पैकेजिंग आकर्षित है जिस पर बादाम, चॉकलेट के टुकड़े और चॉकलेट मिल्क की तस्वीर बनी है।
  • सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क यूएचटी प्रोसेस्ड और सड़न से बचाव करने वाली पैकेजिंग की गई है।

अच्छी बातें

  • सो गुड चॉकलेट आलमंड मिल्क में कैल्शियम, विटामिन बी2, बी12 और डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
  • इसमें एडेड रंग और प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
  • यह रेडी-टू-ड्रिंक आलमंड मिल्क है जो प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल फ्री है।
  • अपनी पसंद के अनुसार ठंडा या गर्म पी सकते हैं।
  • डार्क चॉकलेट/ कोको फ्लेवर का स्वाद आ रहा था।

बुरी बात

  • आलमंड मिल्क में 3% बादाम का पेस्ट इस्तेमाल किया गया है।

किसके लिए बेस्ट है?

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क नए वेगन (vegans) के लिए है। 

इसके साथ ही अदर आप कैलोरी का सेवन कम करना चाहते हैं लेकिन स्वाद में कमी नहीं लाना चाहते हैं तो यह रेडी-टू-ड्रिंक आपके लिए है। क्योंकि रेगुलर चॉकलेट मिल्क में मौजूद कैलोरी के मुकाबले सो गुड़ आलमंड ड्रिंक में कैलोरी की मात्रा कम है।

FAQs

1. क्या सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क सेहतमंद है? (s So Good chocolate almond milk good for you?)

यह विटामिन ई, बी12, कैल्शियम से भरपूर है। लेकिन हम सलाह देते हैं कि सिर्फ एक तरह के खाने पर निर्भर न रहे। हर तरह के पोषण का सेवन कई तरह के खाने से करें।

2. क्या सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क अनस्वीटन है? (Is So Good chocolate almond milk unsweetened?)

नहीं। चॉकलेट फ्लेवर एडेड शुगर है। हालांकि इसका अनस्वीटन फ्लेवर भी उपलब्ध है।

3. क्या सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क प्राकृतिक है? (Is So Good chocolate almond milk natural?)

इसमें सिर्फ 3% बादाम का पेस्ट है लेकिन इसमें एडेड रंग और प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।

4. 100 एमएल सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क में कितनी कैलोरी है? (How many calories in 100 ml of So Good chocolate almond milk?)

100 एमएल सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क में 45 किलो कैलोरी है।

5. क्या सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क वेट लॉस में मदद कर सकता है? (Is So Good chocolate almond milk good for weight loss?)

वेट लॉस मुख्य रूप से कैलोरी के सेवन पर निर्भर करता है। वेट लॉस के लिए कैलोरी का सेवन कम मात्रा में होना चाहिए।

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क में रेगुलर मिल्क के मुकाबले कैलोरी की मात्रा कम है जिससे इसका सेवन किया जा सकता है।

आखिर में

सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क आंत के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि यह लैक्टोज और ग्लूटेन फ्री है। आलमंड मिल्क की स्थिरता बादाम और पानी के अनुपात पर निर्भर करती है।

आमतौर पर आलमंड मिल्क डेयरी मिल्क के मुकाबले पतला और हल्का होता है। और ऐसा ही सो गुड़ चॉकलेट आलमंड मिल्क था।

हमें अच्छा लगा कि इस बेवरेज की एक सर्विंग से कम से कम 20% से 25% रोजाना की जरूरत के मिनरल्स और विटामिन मिलते हैं।

हालांकि हमारे अनुसार बादाम की मात्रा इसमें कम थी। 

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime