मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क रिव्यू (Mother Dairy Kesar Elaichi Flavoured Milk Review)
हमने मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क ट्राई किया है और इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
इस क्रीमी बेवरेज का स्वाद बहुत अच्छा है। यह मीठी है और केसर का स्वाद ज्यादा है। इसकी स्थिरता क्रीमी है जो हमें बेहद अच्छी लगी। गर्मियों में फिज़ी ड्रिंक्स के मुकाबले यह परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
केसर और इलायची, दोनों मिलकर शानदार फ्लेवर लेकर आते हैं और जब इन्हें डेजर्ट और दूध मिलाया जाता है तो उस प्रोडक्ट का फ्लेवर और अच्छा हो जाता है। हाल ही के कुछ समय में हमने मदर डेयरी के कई फ्लेवर दूध का रिव्यू किया है। जिनमें से हमें कुछ पसंद आए वहीं कुछ हमें नापसंद लगे। इस बार हमने मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं कि क्या है स्वादिष्ट है या फिर इसमें कुछ कमी है?
मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About Mother Dairy Kesar Elaichi Flavoured Milk)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- डबल टोन्ड दूध का इस्तेमाल किया गया है।
- इसमें सिंथेटिक फूड रंग और फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 120 दिन है।
- 100 एमएल बेवरेज से 81 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
#फर्स्टइंप्रेशन मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क
कीमत और पैकेजिंग – मदर डेयरी केसर इलायची दूध 180 एमएल की कांच की बोतल में आता है जिसकी कीमत 25/- रुपए है। बोतल का ढक्कन खोलने के लिए बोतल ओपनर की जरुरत पड़ेगी।


इमेज क्रेडिट – mishry.com
मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क की सामग्री
इसकी सामग्री लिस्ट में दूध, मिल्क सोलिड और चीनी शामिल है। इसमें फ्लेवर और रंग मिलाए गए हैं। मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क की 180 एमएल की बोतल में लगभग 150 कैलोर हैं। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बेवरेज कैल्शियम से भरपूर है और पोषण लेबल पर यह बताया गया है। 100 एमएल बेवरेज से 135 एमजी कैल्शियम मिलता है।
सूरत – फ्लेवर दूध हल्का पीच रंग का है। बेवरेज की स्थिरता मिल्कशेक जैसी गाढ़ी नहीं है और पतली है।
खुशबू और स्वाद – हमने मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क का सेवन चिल्ड किया है और हमें बहुत स्वादिष्ट लगा है। हमें लगा कि हम पिघली हुई आइसक्रीम खा रहे हैं और इससे हमारा मतलब अच्छे अनुभव से है। बेवरेज की स्थिरता क्रीमी और स्मूद है। बेवरेज में गांठ या मिलाई नहीं है जैसा कि फ्लेवर दूध में अकसर होता है। बेवरेज में केसर फ्लेवर महसूस होता है। इसकी मिठास बैलेंस है और हमें बाद और पिस्ता भी महसूस होता है।


इमेज क्रेडिट – mishry.com
पूरी तरह से देखा जाए बेवरेज का स्वाद और फ्लेवर अच्छा है और गर्मियों में मिड डे स्नैक्स के तौर पर सेवन किया जा सकता है।


मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क
मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क क्रीमी है और स्वाद अच्छा है।
कीमत – 25/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से मदर डेयरी केसर इलायची फ्लेवर मिल्क को 4 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।