हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू (Hye Foods Milky Dunes Camel Milk Powder Review)
hye foods milky dunes camel milk powder review

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू (Hye Foods Milky Dunes Camel Milk Powder Review)

हमने हाए फूड्स (Hye Foods) के कैमल मिल्क पाउडर (Camel Milk Powder) का रिव्यू किया है। मिल्की डियून्स (Milky Dunes) तीन फ्लेवर में उपलब्ध है – चॉकलेट, टरमरिक और चॉकलेट।

आजकल लोग प्लांट- बेस्ड मिल्क के ऑप्शन ढूंढते हैं। मार्केट में बड़ी डिमांड के कारण ज्यादा से ज्यादा ब्रांड नए प्रोडक्ट लांच कर रही है जिससे बढ़ा हुआ बीच का अंतर कम किया जा सके। विश्व ऊंट दिवस (World Camel Day) पर हमने नई कैमल मिल्क ब्रांड हाए फूड्स के नए लांच मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर (Hye Foods Milky Dunes Camel Milk Powder) का रिव्यू किया है।

हाए फूड्स की खासियत लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को लेकर है जैसे कि करक्यूमिन कैप्सूल, पौधे और जानवरों के स्रोत से उपलब्ध मिल्क पाउडर जैसे कि कोकोनट मिल्क पाउडर और गोट मिल्क पाउडर आदि। हाए फूड्स के मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर के हमने तीन फ्लेवर का रिव्यू किया है।

हमारे मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू से आप पता लगा सकते हैं क्या यह प्रोडक्ट आपकी ग्रोसरी लिस्ट में शामिल हो सकता है।

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर से जुड़ी जरूरी बातें

क्या आप जानते हैं? कैमल मिल्क में विटामिन सी पाया जाता है जो गाय के दूध में मौजूद नहीं होता है।

1. उपलब्ध फ्लेवर

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर तीन फ्लेवर में उपलब्ध है – 

  • स्ट्रॉबेरी
  • बोरबन चॉकलेट
  • टरमरिक और अश्वगंधा
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर फ्लेवर
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर फ्लेवर

2. उपलब्ध साइज

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर तीन साइज में उपलब्ध हैं – 110 ग्राम, 300 ग्राम और 450 ग्राम।

3. उपयोग की जानकारी

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर सुविधाजनक और इस्तेमाल करने में आसान है। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार –

  • 200 एमएम गर्म पानी में 2-3 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर डालें।
  • टरमरिक फ्लेवर के लिए हमने 1-2 बड़े चम्मच इस्तेमाल किए हैं।
  • अच्छे से मिक्स करें।
  • बेवरेज तैयार है।

4. सामग्री

तीनों फ्लेवर में सामग्री कुछ इस प्रकार है – कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन। इन तीनों सामग्री के अलावा इनमें खुद के फ्लेवर वाले पदार्थ हैं।

5. कीमत

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर की कीमत 199/- रुपए से शुरु है।

6. पोषण की जानकारी

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर पर दी गई पोषण की जानकारी एक सर्विंग (30 ग्राम) के अनुसार है-

टरमरिक फ्लेवर के 15 ग्राम से 67 कैलोरी मिलती है। स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट फ्लेवर की एक सर्विंग (30 ग्राम) से 137 और 138 कैलोरी मिलती है। प्रोटीन लेवल 3.53 ग्राम और 4.4 ग्राम के बीच है।

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर का रिव्यू करने के लिए हमने पैक पर दी गई जानकारी को फॉलो किया और फिर दूध ट्राई किया था। हमने कैमल मिल्क पाउडर ठंडे और गर्म पानी के साथ टेस्ट किया था। इसके साथ ही सूखे पाउडर को भी टेस्ट किया था।

1. स्वाद

दूध ऐसी चीज नहीं है जिसे आप नमकीन फ्लेवर के साथ जोड़ सकते हैं। जितना हम जानते हैं दूध प्राकृतिक लैक्टोज मिठास के लिए जाना जाता है। कैमल मिल्क का स्वाद प्राकृतिक रूप से थोड़ा नमकीन होता है जिस वजह से दूध के सामान्य स्वाद से यह बहुत अलग होता है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए हम यह देखना चाहते थे कि क्या कैमल मिल्क पाउडर में फ्लेवर और एडेड शुगर में बैलेंस है?

क्या हमें फ्लेवर (स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट और हल्दी) का स्वाद आ रहा था? अगर हां, तो स्वाद कैसा था? क्या फ्लेवर बहुत कम था या बहुत ज्यादा था?

2. खुशबू

जब हम खुशबू की बात करते हैं तो हम यह जानना चाहते हैं कि क्या दूध की खुशबू ताज़ा है? क्या दूध खट्टा है या नहीं? क्या कैमल मिल्क पाउडर के बताए गए फ्लेवर की खुशबू आ रही है?

3. घुलने की क्षमता

हम यह देखना चाहते थे कि क्या मिल्क पाउडर पानी में अच्छे से घुल गया था? क्या मिश्रण में गांठ बनी थी या आसानी से घुल गया था?

4. कीमत

गाय के दूध के मुकाबले कैमल मिल्क महंगा मिलता है। ऐसा क्यों है? कैमल मिल्क प्रोडक्शन और गाय के दूध के प्रोडक्शन में अंतर होने के कारण कैमल मिल्क गाय के दूध के मुकाबले तीस गुना ज्यादा महंगा है। एक दिन में 5 लीटर कैमल मिल्क प्रोड्यूस होता है वहीं एक दिन में गाय 50 लीटर तक दूध दे सकती है।

मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर - पैकेजिंग और कीमत
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर - पैकेजिंग और कीमत

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर फ्लेवर रिव्यू

नीचे दी गई टेबल की मदद से आप हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर के तीनों फ्लेवर के बीच में अंतर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर - चॉकलेट, टरमरिक और स्ट्रॉबेरी
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर - चॉकलेट, टरमरिक और स्ट्रॉबेरी
कैमल मिल्क पाउडर फ्लेवर स्ट्रॉबेरी बोरबन चॉकलेट टरमरिक
कीमत 599/- रुपए     599/- रुपए 599/- रुपए
मात्रा 450 ग्राम 450 ग्राम 450 ग्राम
कैलोरी (एक सर्विंग में) 137 (30 ग्राम अनुसार) 138 (30 ग्राम अनुसार) 67 (15 ग्राम अनुसार)
मुख्य सामग्री कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन। कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन स्टेबलाइजर। कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन, हल्दी, अदरक, अश्वगंधा,      लीकोरिस, हरी इलायची, स्टेबलाइजर और शतावरी।

मिल्की डियून्स बोरबन चॉकलेट फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर

कैमल मिल्क पाउडर अलग- अलग पाउच में आता है। चॉकलेट फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर का रंग दबा हुआ भूरा है और इसमें चॉकलेट की खुशबू है। पाउडर का टैक्शर बारीक है।

जब हमने सूखे पाउडर की जांच की तो हमें बहुत ताज़ा महसूस हुआ। हमारे रेगुलर मिल्क पाउडर की तरह यह चिपचिपा नहीं था और सूखा महसूस नहीं हो रहा था।

गर्म पानी में पाउडर आसानी से घुल गया था लोकिन ठंडे पानी में घुलने में थोड़ा समय लगा था।

मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर - बोरबन चॉकलेट फ्लेवर रिव्यू
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर - बोरबन चॉकलेट फ्लेवर रिव्यू
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर बोरबन चॉकलेट फ्लेवर
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर बोरबन चॉकलेट फ्लेवर
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर बोरबन चॉकलेट फ्लेवर - गर्म पानी में मिलाने के बाद
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर बोरबन चॉकलेट फ्लेवर - गर्म पानी में मिलाने के बाद

खूबियां

  • 450 ग्राम बॉक्स की कीमत 599/- रुपए है।
  • 30 ग्राम में 138 कैलोरी है।
  • सामग्री – कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन।
  • इसमें एडेड फ्लेवर हैं (चॉकलेट)।
  • इसमें एडेड रंग हैं।

अच्छी बातें

  • चॉकलेट फ्लेवर और खुशबू मुलायम है लेकिन ताज़ा है।
  • मिठास लेवल हल्का है।
  • एडेड शुगर की मिठास और कैमल मिल्क का प्राकृतिक नमकीन स्वाद के बीच बैलेंस है जिससे ताज़ा बेवरेज मिलता है।

किसके लिए बेस्ट है?

इसका इस्तेमाल मिल्कशेक, डेजर्ट और सुबह के सीरियल्स में किया जा सकता है। अगर आप अपने बच्चे के पोषण को बढ़ाने चाहते हैं तो यह फ्लेवर अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर

टरमरिक कैमल मिल्क पाउडर की रंग दबा हुआ पीला है। यह हल्का मीठा है और हल्दी का फ्लेवर बहुत मुलायम है। यह अदरक, अश्वगंधा और शतावरी की मिश्रण है।

चॉकलेट फ्लेवर की तरह इसे गर्म पानी में घोलना आसान है।

मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर
मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर
मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू
मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू
मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर में हल्दी का प्यारा फ्लेवर है
मिल्की डियून्स टरमरिक फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर में हल्दी का प्यारा फ्लेवर है

खूबियां

  • मिल्की डियून्स हल्दी फ्लेवर के 450 ग्राम पैक की कीमत 599/- रुपए है।
  • 30 ग्राम में 134 कैलोरी है।
  • सामग्री – कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन, हल्दी, अदरक, अश्वगंधा, लीकोरिस, हरी इलायची, स्टेबलाइजर और शतावरी।

अच्छी बातें

  • हमें बैलेंस मिठास अच्छी लगी है।
  • गर्म पानी में घोलना आसान है।
  • बेवरेज में हल्दी का हल्का फ्लेवर बहुत सुंदर है।

किसके लिए बेस्ट है?

हल्दी, अश्वगंधा और शतावरी सभी इम्यूनिटी स्ट्रांग करने वाले हर्ब्स और मसाले हैं। कैमल मिल्क पाउडर में इन सामग्री के शामिल होने से पोषण तत्व जरूर बढ़ गया है। कुछ का दावा है कि इससे लंबाई भी बढ़ सकती है।

मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर

मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर के 450 ग्राम बॉक्स की कीमत 599/- रुपए है।

हमें इस फ्लेवर की मिठास और तीखा अच्छी लगी है जैसी उम्मीद आप ताज़ा स्ट्रॉबेरी से करते हैं।

मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर
मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर
मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू
मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर रिव्यू
मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर का स्ट्रॉबेरी फ्लेवर स्वादिष्ट है
मिल्की डियून्स स्ट्रॉबेरी फ्लेवर कैमल मिल्क पाउडर का स्ट्रॉबेरी फ्लेवर स्वादिष्ट है

खूबियां

  • इस प्रोडक्ट के 30 ग्राम से 137 कैलोरी मिलती है।
  • सामग्री – सामग्री – कैमल मिल्क पाउडर, शुगर और माल्टोडेक्सट्रिन।
  • इसमें एडेड फ्लेवर हैं (स्ट्रॉबेरी और रसभरी)।
  • इसमें एडेड कलर हैं।

अच्छी बातें

  • स्ट्रॉबेरी के मीठे और तीखे फ्लेवर की हम तारीफ करते हैं।
  • स्वाद ताज़ा है।
  • हल्की मिठास सराहनीय है।

हमारा पसंदीदा हाए फूड्स कैमल मिल्क पाउडर

मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर के सभी फ्लेवर हमें पसंद आए हैं
मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर के सभी फ्लेवर हमें पसंद आए हैं

क्या हम अपना पसंदीदा फ्लेवर चुन सकते हैं? नहीं।

कैमल मिल्क पाउडर का टैक्शर बारीक है और तीन अलग- अलग फ्लेवर में उपलब्ध है जो स्वादिष्ट हैं और बताए गए फ्लेवर के वादों को पूरा किया गया है।

ताज़ा फ्लेवर और प्यारी खुशबू की वजह से कैमल मिल्क पाउडर से बनाई गई ड्रिंक्स बहुत क्रीमी थी। गाय के दूध की तरह इसका सेवन करने के बाद पेट भारी नहीं लगता है।

इस बात का ध्यान रखें कि कैमल मिल्क लैक्टोज फ्री नहीं होता है लेकिन गाय के दूध के मुकाबले इसमें लैक्टोज की मात्रा बहुत कम होती है जिस वजह से यह आसानी से पच जाता है।

हमने यह बात नोटिस की कि बॉक्स पर फ्लेवर के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन पाउच पर फ्लेवर की जानकारी नहीं दी गई है। अगर आप कई तरह के फ्लेवर खरीद रहे हैं तो इन्हें अलग- अलग स्टोर करें जिससे फ्लेवर को लेकर गड़बड़ी न हो। 

कैमल मिल्क पाउडर का इस्तेमाल ठंडे पानी में करने का हमारा अनुभव कैसा था? गर्म पानी के मुकाबले ठंडे पानी में मिल्क पाउडर ज्यादा समय के लिए मिक्स करना पड़ रहा था। चम्मच से मिक्स करने की जगह आप ब्लेंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद आपको स्मूथ स्थिरता मिलेगी। जहां गर्म दूध से स्मूथ ड्रिंक मिलती है वहीं ठंडे दूध से ताज़ा महसूस होता है।

सबसे अच्छी बात है कि यह सुविघृधाजनक है। मिल्क पाउडर की शेल्फ लाइफ ज्यादा होती है। अगर आप रोजाना कैमल मिल्क नहीं खरीदते हैं तो आप अपनी पसंद के अनुसार फ्लेवर चुनकर इन्हें स्टोर कर सकते हैं।

FAQs

1. हाय फूड्स कैमल मिल्क पाउडर की कीमत क्या है? (What is the price of Hye Foods Camel milk powder?)

हाय फूड्स कैमल मिल्क पाउडर के तीनों फ्लेवर के 300 ग्राम पैक की कीमत 399/- रुपए है। वहीं 110 ग्राम और 450 ग्राम पैक की कीमत 199/- रुपए और 599/- रुपए है।

2. क्या मिल्की डियून्स कैमल मिल्क प्राकृतिक है? (Is Milky Dunes camel milk powder natural?)

हाए ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ‘हाए के द्वारा कैमल मिल्क पाउडर बनाने के लिए ताज़ा और शुद्ध कैमल मिल्क का इस्तेमाल किया जाता है और स्प्रे- ड्राई तरीका अपनाया जाता है। यह 100% शुद्ध और प्राकृतिक है जिससे सेहत अच्छी बनी रहती है।’ इसमें एडेड फ्लेवर और रंग हैं।

3. कौन- सा हाय कैमल मिल्क फ्लेवर पाउडर बेस्ट है? (Which Hye foods camel milk flavor powder is best?) 

अपनी पसंद के अनुसार आप तीन फ्लेवर में से चुन सकते हैं। सभी प्रकार के कैमल मिल्क पाउडर में बताए गए फ्लेवर का स्वाद और खुशबू है। तीनों फ्लेवर स्वादिष्ट, क्रीमी हैं और साथ ही मीठे और नमकीन का परफेक्ट बैलेंस है।

4. क्या मिल्की डियून्स मिल्क पाउडर ग्लूटेन फ्री हैं? (Is Milky Dunes Camel Milk Powder gluten-free?)

हां। प्राकृतिक रूप से कैमल मिल्क ग्लूटेन फ्री होते हैं। मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर भी ग्लूटेन फ्री है।

5. मिल्की डियून्स कैमल मिल्क कहां से खरीद सकते हैं? (Where can I buy Milky Dunes camel milk powder?)

हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर कई ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं जैसे कि अमेज़न और फिल्पकार्ट।

आखिर में

कैमिल मिल्क सेहतमंद होने के कारण बेहद पॉपुलर है। कैमल मिल्क के फायदे कई सारे हैं जैसे कि इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाने में लाभदायक और ब्लड शुगर लेवल सामान्य बनाए रखने में मददगार।

प्यारी मिठास और फ्लेवर बहुत अच्छी तरह से उभर कर सामने आए हैं! हाए फूड्स मिल्की डियून्स कैमल मिल्क पाउडर के सभी फ्लेवर हमें पसंद आएं हैं। अगर आप लैक्टोस का सेवन नहीं कर पाते हैं तो कैमल मिल्क अच्छा ऑप्शन बन सकता है या फिर डेयरी प्रोडक्ट से दूरी बनाए रखना चाहते हैं।

क्या आपने इससे पहले कैमल मिल्क ट्राई किया है? अगर हां तो हमें अपना अनुभव कमेंट में जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime