स्नीकर्स फ्रूट एंड नट चॉकलेट रिव्यू (The All New Snickers Fruit & Nut Chocolate Review)
Snickers Fruit & Nut Chocolate Review

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट चॉकलेट रिव्यू (The All New Snickers Fruit & Nut Chocolate Review)

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट चॉकलेट (Snickers Fruit & Nut Chocolate) में कमी है! फ्रूट एंड नट चॉकलेट से आप जिस लाजवाब स्वाद की उम्मीद करते हैं वो इसमें कहीं गुम था।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
3 / 5
3
टैक्शर (नट्स और कारमेल)
2 / 5
2
2.5

Summary

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट चॉकलेट (Snickers Fruit & Nut Chocolate) न्यू लांच है लेकिन फ्लेवर में कोई नयापन नहीं है। यह वही रेगुलर और पुरानी स्नीकर्स है जिसमें नट्स की मात्रा में बदलाव किया गया है। हमें ज्यादा फ्रूटी और नटी चॉकलेट की उम्मीद थी।

सभी की पसंदीदा ब्रांड, स्नीकर्स बार्स और चॉकलेट ने अपनी पीनट और कारमेल चॉकलेट के कारण सभी का दिल जीता हुआ है। 1930 में आई इस ब्रांड को चॉकलेट लवर्स के द्वारा बेहद प्यार मिला है। मूंगफली को प्रोटीन का अच्छा आधार माना जाता है और शुगर, फैट, मिल्क चॉकलेट के साथ मिलने के बाद, स्नीकर्स ने अपनी प्रतिष्ठा सेहतमंद चॉकलेट के नाम कर दी। यहां तक की इस पीनट- कारमेल की चॉकलेट को अच्छा स्नैक्स ऑप्शन भी माना जाता है। हाल ही में स्नीकर्स ने ‘फ्रूट एंड नट स्नीकर्स’ लांच की है और इस प्रोडक्ट को ट्राई करने के लिए हम उत्साहित थे। क्या इस नई स्नीकर्स का स्वाद ओरिजनल चॉकलेट जितना अच्छा है? इस रिव्यू पता करें।

क्विक रिव्यू

Snickers Fruit & Nut Chocolate

स्नीकर्स चॉकलेट से हमें बेहतर फ्रूटी- नटी की उम्मीद थी।

स्नीकर्स की कीमत – 50/- रुपए *

मात्रा – 45 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 10 महीने की है।
  • 45 ग्राम स्नीकर्स चॉकलेट से 207 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
  • 18 से 22 डिग्री तापमान पर रखने पर अच्छा स्वाद मिलता है।
  • यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।

मिल्क चॉकलेट कोटिंग (35%) – शुगर, मिल्क सॉलिड, कोको बटर, कोको सॉलिड, डिट्रॉक्स, लेक्टोस, पायसीकारी (सोया लेसिथिन), एथिल वैनिलिन।

सेंटर फिलिंग (65%) – ग्लूकोज सिरप, चीनी, बादाम (7.7%), काजू (7.7%), किशमिश (5.6%), हाइड्रोजनीकृत ताड़ का तेल, मिल्क सॉलिड, आयोडीन युक्त नमक, लैक्टोज, कोको बटर, कोको सॉलिड, डिट्रॉक्स, पायसीकारी (सोया) लेसिथिन), एथिल वैनिलिन।

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट का क्विक रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – प्रोडक्ट की पैकेजिंग बैंगनी रंग के चमकीले पैक में की गई है जो आकर्षित लगती है। चॉकलेट को सीधा कागज़ में पैक किया गया है जो वन-टाइम-यूज है। 45 ग्राम पैक की कीमत 50/- रुपए है।

सूखी चॉकलेट की जांच – पैक खोलने पर चॉकलेट ब्राउन रंग की थी जिसके ऊपर क्रिस-क्रॉस डिजाइन बना था। चॉकलेट के ऊपर लेयर पर नट्स और किशमिश नहीं दिख रहे थे।

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट के ऊपर डिजाइन है।
स्नीकर्स फ्रूट एंड नट के ऊपर डिजाइन है।

स्वाद – स्नीकर्स चॉकलेट को इसकी फजी, कारमेल लेयर और भरपूर मात्रा में मूंगफली के कारण जाना जाता है। नए फ्लेवर से हमें स्वाद और भरपूर मात्रा में नट्स की उम्मीद थी। लेकिन जब हमने नई स्नीकर्स टेस्ट की तो यह ओरिजिनल स्नीकर्स के मुकाबले बिल्कुल भी नहीं थी।

हालांकि इसका स्वाद ओरिजिनल स्नीकर्स चॉकलेट जैसा है जिससे मुंह कारमेल से भर जाता है और मिठास का लेवल भी वैसा ही है लेकिन नए फ्लेवर में नट्स जैसे कि काजू और बादाम न के बराबर थे। हमें किशमिश बिल्कुल भी नहीं मिली थी। पारंपरिक स्नीकर्स चॉकलेट में मूंगफली की मात्रा के मुकाबले नई स्नीकर्स चॉकलेट में बहुत कम थे। हमें इससे ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि इसमें कारमेल की अच्छाई वैसी ही है।

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट कारमेल के स्वाद से भरपूर है।
स्नीकर्स फ्रूट एंड नट कारमेल के स्वाद से भरपूर है।

यह चॉकलेट हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं थी क्योंकि इसमें फ्रूट्स एंड नट्स की कमी थी जिसका दावा किया गया था। यह प्लेन कारमेल चॉकलेट लग रही थी जिसमें मूंगफली भरपूर मात्रा में नहीं थी। अगर आपको ओरिजिनल स्नीकर्स चॉकलेट पसंद है तो आप मूंगफली ढूंढेंगे। यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जिन्हें चॉकलेट में मूंगफली पसंद नहीं है या फिर जो लोग गंभीर कसरत करते हैं और स्नैक्स की तलाश में रहते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments