सबसे स्वादिष्ट पालक पनीर (रेडी-टू-ईट) किस ब्रांड की है?- मिश्री रिव्यू (Tastiest Palak Paneer (Ready-To-Eat ) – Mishry Reviews)

सबसे स्वादिष्ट पालक पनीर (रेडी-टू-ईट) किस ब्रांड की है?- मिश्री रिव्यू (Tastiest Palak Paneer (Ready-To-Eat ) – Mishry Reviews)

पालक पनीर भारत की पारंपरिक डिश है जिसको कोटेज चीज़ और पालक से बनाया जाता है। हमारे स्वाद के टेस्ट के अनुसार हल्दीराम मिनट खाना पालक पनीर सबसे स्वादिष्ट और मसालों से भरपूर एक अच्छे फ्लेवर वाली रेडी-टू-ईट पालक पनीर है।

रेडी-टू-ईट ब्रांड के बीच मुकाबला होने के बाद हल्दीराम रेडी-टू-ईट पालक पनीर हमारा टॉप पिक है। इसका स्वाद पारंपरिक पालक पनीर जैसा है और इसको कम समय में बनाया जा सकता है ( जिसका मतलब है कि इसका स्वाद और फ्लेवर किचन में बने पालक पनीर जैसा नहीं है) लेकिन बाकी ब्रांड के मुकाबले यह पारंपरिक स्वाद के आस- पास है।

मिश्री टॉप पिक- सबसे स्वादिष्ट पालक पनीर (रेडी-टू-ईट)

हल्दीराम रेडी-टू-ईट पालक पनीर

palak-paneer-mishry

हल्दीराम रेडी-टू-ईट पालक पनीर, 300 ग्राम

हल्दीराम मिनट खाना पालक पनीर ने हमें स्वाद के साथ- साथ फ्लेवर भी दिया जो फ्रेश पालक पनीर से मिलता झुलता है।

मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 125/- रुपए*

*रिव्यू के समय

किन कारण से हल्दीराम मिनट मेड पालक पनीर हमारा टॉप पिक है
हम उस ब्रांड की खोज में हैं जिसका स्वाद पारंपरिक पालक पनीर के स्वाद से मिलता- झुलता है। सभी ब्रांड में हम ताजापन, फ्लेवर और स्थिरता ढूंढ रहे हैं।
सभी 5 ब्रांड के मुकाबले हल्दीराम मिनट मेड पालक पनीर हमारा टॉप पिक है।
हल्दीराम मिनट मेड पालक पनीर में अच्छी मात्रा में मीडियम साइज के पनीर के टुकड़े हैं (10-12 टुकड़े)।
ग्रेवी गहरे हरे रंग की है और पालक, साग की तरह गाढ़ी है। पनीर के टुकड़े मुलायम और अच्छे से पके हुए हैं। बाकी ब्रांड के पनीर को चबाना मुश्किल होने के साथ- साथ पनीर रबड़ जैसे थे।

हमारा रिव्यू प्रोसेस

ब्रांड रिव्यूड

किचन ऑफ इंडिया पालक पनीर

हल्दीराम रेडी टू ईट पालक पनीर (बिग बास्किट पर खरीदें)

एमटीआर रेडी टू ईट पालक पनीर (बिग बास्किट पर खरीदें)

गिट्स रेडी मील पालक पनीर (बिग बास्किट पर खरीदें)

चोकी धानी रेडी टू ईट पालक पनीर

हमने ब्रांड को कैसे चुना

हमने जिस तरीके से ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है वो बहुत सिंपल है। हम अकसर उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल करते हैं जो उस कैटेगरी में विशेष होते हैं। उदाहरण के लिए, पालक पीनर भारत की पारंपरिक डिश है, इसके लिए हम उन विश्वसनीय ब्रांड की तलाश में हैं जो हाई क्वालिटी भारतीय खाना बनाते हैं। जैसे कि हल्दीराम और एमटीआर ब्रांड को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। सिर्फ यही नहीं, यह ब्रांड रेडी-टू-ईट फूड कैटेगरी में भी काफी पॉपुलर हैं।

भारत में रेडी-टू-ईट मार्किट रोजाना बढ़ती जा रही है जिस कारण हर रोज नई- नई डिश आती रहती हैं। हम उस ब्रांड की तलाश में हैं जो पालक पीनर एक साथ बनाती है। इस रिव्यू में हमने उन ब्रांड को शामिल करने की कोशिश की है जो पालक पनीर एक साथ बनाती हैं।

यह रिव्यू किसके लिए है?

पालक पनीर भारत की पारंपरिक डिश है। इसमें पनीर के टुकड़ों को पालक के गाढ़े पेस्ट के साथ कई सारे मसालों से बनाया जाता है। और यह डिश अधिकतर सभी लोगों को पसंद आती है। यह रिव्यू बेस्ट स्वाद/ रेडी-टू-ईट खाने के लिए जो आसानी से गर्म करने के बाद खाया जा सकता है।

हमारा टॉप पिक उन स्वादिष्ट पालक पनीर में से नहीं जिनको आपने टेस्ट किया है और इसका मुकाबला घर में बनी पालक पनीर से तो बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो घर से बाहर रहते हैं जिसमें से अधिकतर भारतीय लोग रहते हैं और आपको कुछ घर से मिलता झुलता खाना है तो हमारा टॉप पिक आपके लिए है।

रिव्यू के समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा

ऐसी कई चीजें होती हैं जिससे किसी भी खाने का रिव्यू किया जाता है जैसे कि टेस्ट और टैक्शर (रिव्यू के लिए यह दो बातें सबसे जरुरी हैं)। इन दो बातों के आधार पर हमने सभी ब्रांड का रिव्यू किया है। नीचे से आप उन बातों के बारे में जानकारी ले सकते हैं जिनको हमने रिव्यू करते समय ध्यान रखा है-

  • पनीर के टुकड़े के साइज और मात्रा- पालक पनीर में सबसे जरुरी पनीर होता है। पालक पनीर में पनीर के टुकड़े और यह कितनी मात्रा में है यह चीज इसको पारंपरिक डिश जैसी बनाती है।
  • पालक का पेस्ट- पनीर के अलावा पालक का पेस्ट भी सबसे जरुरी है और यह भी की पनीर के टुकड़ों को इसमें कैसा पकाया गया है। पालक का पेस्ट सिर्फ पालक से नहीं बनाता है, इसमें कई मसालों का इस्तेमाल किया जाता है जो मिलकर एक अच्छा स्वाद देते हैं।

निष्कर्ष

हमारे रिव्यू के अनुसार हल्दीराम मिनट खाना पालक पनीर इस रिव्यू का विजेता है। इसमें सभी मसालों का अच्छा फ्लेवर होने के कारण यह हमारा टॉप पिक है। बात जब रेडी-टू-ईट फूड की आती है तो आप इनसे ज्यादा स्वाद और क्वालिटी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हल्दीराम के पालक पनीर हमें दोनों बातों में संतुष्ट किया है।

मिश्री टॉप पिक- सबसे स्वादिष्ट पालक पनीर (रेडी-टू-ईट)

हल्दीराम रेडी-टू-ईट पालक पनीर

palak-paneer-mishry

हल्दीराम रेडी-टू-ईट पालक पनीर, 300 ग्राम

हल्दीराम मिनट खाना पालक पनीर ने हमें स्वाद के साथ- साथ फ्लेवर भी दिया जो फ्रेश पालक पनीर से मिलता झुलता है।

मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 125/- रुपए*

*रिव्यू के समय

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments