भारत में सर्वश्रेष्ठ इंस्टेंट टोमेटो सूप ब्रांड (Sep 2024)
बैम्बिनो इंस्टेंट टोमेटो सूप मिश्री टॉप पिक है क्योंकि इससे हमें ताज़गी से भरपूर ओल्ड- स्टाइल टोमेटो सूप की याद आ जाती है।
पसंदीदा मूवी, आरामदायक कंबल और स्वादिष्ट टोमेटो सूप! हमने सबसे स्वादिष्ट इंस्टेंट टोमेटो सूप ब्रांड का पता लगा लिया है जो बटर बन और ग्रिल चीज़ के साथ दिलकश लगेगा।
इस रिव्यू में चार पॉपुलर ब्रांड शामिल की गई हैं और रिव्यू के दौरान स्वाद और स्थिरता जैसे रिव्यू फैक्टर ध्यान में रखे गए हैं। दो टेस्टिंग सेशन के बाद बैम्बिनो विजेता बना है क्योंकि इसमें ताज़ा टमाटर का स्वाद है और क्रीमी स्थिरता है।
हमारे रिव्यू फैक्टर और प्रोसेस
हमारा रिव्यू प्रोसेस बेहद सिंपल था। सूप बनाने के लिए पैक पर दी गई जानकारी फॉलो की गई और फिर इन्हें एक के बाद एक टेस्ट किया गया था। बेहतर तुलना के लिए हमने इन्हें बार- बार टेस्ट किया था।
इंस्टेंट टोमेटो सूप ब्रांड रिव्यू करने के लिए कुछ फैक्टर पर ध्यान दिया गया था।
1. स्वाद
इस फैक्टर में हमने एसिडिटी और मिठास का सही बैलेंस, टमाटर का प्राकृतिक खट्टापन, नमक की मात्रा पर ध्यान दिया गया था।
सबसे ताज़ा स्वाद किसी ब्रांड का है?
2. स्थिरता
पतला, पानी की तरह, बहता हुआ या गाढ़ा, क्रीमी? जेली जैसा? क्या स्थिरता एक समान थी? क्या पाउडर मिक्स से सूप आसानी से बन गया था या फिर सूप में गांठ बन गई थी?
3. देखने में + खुशबू
ताज़ा और स्वादिष्ट या औद्योगिक और अजीब, खुशबू कैसी थी? क्या पानी डालने के बाद खुशबू में बदलाव आ गया था?
सूप देखने में कैसा था? क्या सूप का रंग लाल था या कोई अतरंगी रंग था? क्या सूप मिक्स में क्रूटोन (croutons), हर्ब्स या सब्जियां हैं?
4. अन्ट फैक्टर
कीमत, पैकेजिंग, मुख्य सामग्री, शेल्फ लाइफ जैसे फैक्टर पर भी ध्यान दिया गया था।
बेस्ट इंस्टेंट टोमेटो सूप रिव्यू
सभी ब्रांड के सूप से जुड़ी खूबियां और खामियां से जुड़ी जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
1. बैम्बिनो – मिश्री टॉप पिक
बैम्बिनो इंस्टेंट टोमेटो सूप से बचपन के दिनों की याद आ जाती है जब आप रेस्टोरेंट में क्रूटोन वाला क्रीम टोमेटो सूप पीते थे।
सूप की स्थिरता क्रीमी, टमाटर का ताज़ा स्वाद और मिठास थी। यह गिलगिला नहीं है लेकिन इसकी स्थिरता गाढ़ी और बहने वाली है। इसमें सीजनिंग परफेक्ट है। सूप के साथ आप होममेड ब्रेड क्रूटोन या ग्रिल चीज़ सैंडविच खा सकते हैं।
इस ब्रांड के सूप का रंग आकर्षित नारंगी- लाल है जो एडेड फूड रंग के कारण है लेकिन हमारा मानना है कि एडेड रंग को नज़रअंदाज किया जा सकता था।
प्रोडक्ट की जानकारी
50 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है और शेल्फ लाइफ 1 साल है। इसकी मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है: शुगर, टोमेटो सॉलिड (18%), स्टार्च, मैदा, नमक, मिल्क सॉलिड, रुचिकर वनस्पति फैट (interesterified vegetable fat) (ट्रांस वसा मुक्त), प्याज पाउडर, रंग (आईएनएस 162), आर्टिफिशियल फ्लेवरिंग पदार्थ (टमाटर, हाइड्रोलाइज्ड वेजिटेबल प्रोटीन, फूड कलर) (आईएनएस 160 सी), मसाले, स्टेबलाइजर (आईएनएस 415), स्वाद बढ़ाने वाले (आईएनएस 627 और 631), और एसिडिटी रेगुलेटर (आईएनएस 330)।
- क्रीमी सूप
- गाढ़ी स्थिरता
- ताज़ा, प्राकृतिक
- बैलेंस मसाले
- बैलेंस मिठास
- सामग्री लिस्ट बेहतर हो सकती है।
इंस्टेंट क्रीम टोमेटो सूप चाहिए? बैम्बिनो सूप से आपको बचपन के दिनों की याद आ जाएगी।
2. नोर
नोर सूप टोमेटो सूप की फ्लेवर प्रोफाइल औसत है। हमारे टॉप पिक जितना ताज़ा नहीं है लेकिन नोर बेहतर है और इसमें बैलेंस सीजनिंग है। हालांकि मसालेदार और खट्टापन बैलेंस था लेकिन इसमें मिठास ज्यादा थी। इसमें केचप जैसा फ्लेवर ज्यादा था।
सूप देखने में स्वादिष्ट बनाने के लिए नोर के द्वारा चुकंदर जूस पाउडर का इस्तेमाल किया गया है जो आर्टिफिशिल एडेड कलर के मुकाबले बेहतर ऑप्शन है।
प्रोडक्ट की जानकारी
51 ग्राम पैक की कीमत 60/- रुपए है और इसकी शेल्फ लाइफ 1 साल है। इसकी मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है: शुगर, मक्का स्टार्च, टमाटर का पेस्ट सॉलिड (15%), मैदा, आयोडीन युक्त नमक, हाइड्रोजनीकृत ताड़ का तेल, निर्जलित सब्जियां (प्याज पाउडर 2.8%, लीक 1.2%), हाइड्रोलाइज्ड वनस्पति प्रोटीन, मसाले (काली मिर्च) 0.4%), एंटीकेकिंग एजेंट (551), थिकनर (415), चुकंदर जूस पाउडर (एंटीकेकिंग एजेंट 551), फ्लेवर नेचुरल (लहसुन) और प्रकृति-समान स्वाद देने वाले पदार्थ, स्वाद बढ़ाने वाला 627 और 631, ओलेरोसिन मिर्च, और एसिडिटी रेगुलेटर 330।
- गाढ़ा, एक समान स्थिरता
- बैलेंस नमक और मसाले
- टॉप पिक के मुकाबले, यह ज्यादा मीठा है।
- सूप ताज़ा नहीं लग रहा था।
अगर आपको केचप जैसी मिठास पसंद है तो यह आप ट्राई कर सकते हैं।
3. चिंग्स
चिंग्स को सुविधा के लिए जाना जाता है। सूप मिक्स में पानी डालें और मिक्स करें।
सिर्फ चिंग्स सूप प्रीमिक्स में छोटे क्रूटोन आए थे। यह पानी डालने के बाद भी सख्त थे और इनका स्वाद बासी था।
स्थिरता की बात करें तो यह हमारी पहले वाले दो दावेदारों की तरह ना क्रीमी था और ना ही गाढ़ा था। जिन लोगों को हल्का सूप पसंद है यह उनके लिए हो सकता है।
स्वाद की बात करें तो इसमें खट्टापन ज्यादा है। इसमें टमाटर का ताज़ा खट्टापन प्राकृतिक नहीं लगता है। चिंग्स में सबसे कम मात्रा में टमाटर की मात्रा है। फ्लेवर में हल्की हर्बीनेस महसूस होती है लेकिन स्वाद प्राकृतिक नहीं है।
प्रोडक्ट की जानकारी
16 ग्राम पैक, सिंगल सर्व की कीमत 10/- रुपए है। इसकी शेल्फ लाइफ 1 साल है। इसकी सामग्री कुछ इस प्रकार है: शुगर, आलू स्टार्च, ब्रेड क्रूटोन (19%) (मैदा, ताड़ का तेल, मसाले, नमक, ड्राई ग्लूकोज सिरप), आयोडीन युक्त नमक, टमाटर पाउडर (5.5%), स्वाद बढ़ाने वाला (आईएनएस 635), काली मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, एसिडिटी रेगुलेटर (आईएनएस 330), प्याज पाउडर, लहसुन पाउडर, निर्जलित अजमोद, सूरजमुखी तेल, एंटीकेकिंग एजेंट (आईएनएस 551), चुकंदर पाउडर, प्राकृतिक स्वाद देने वाले पदार्थ।
- ट्रैवल फ्रेंडली कुकिंग प्रोसेस
- अप्राकृतिक, शार्प खट्टापन
- क्रूटोन का बासी स्वाद
- चबाने में सख्त
4. केया
फ्लेवर और स्थिरता के मामले में केया टोमेटो सूप को सबसे कम अंक मिले हैं। सिंथेटिक फ्लेवर, अजीब मिठास और आफ्टर टेस्ट के कारण सूप पीने का अनुभव खराब हो गया था। यह ताज़ा भी नहीं था। स्वाद में सिर्फ एक चीज अच्छी थी कि नमक बैलेंस था।
स्थिरता की बात करें तो केया सूप सबसे ज्यादा गाढ़ा (gloopy) हो गया था।
प्रोडक्ट की जानकारी
53 ग्राम पैक की कीमत 55/- रुपए है और इसकी शेल्फ 1 साल है। इसकी मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है: शुगर, मैदा, कॉर्नस्टार्च, नमक, टमाटर पाउडर (13%), निर्जलित सब्जियां (प्याज, लहसुन), हाइड्रोलाइज्ड वनस्पति प्रोटीन (सोया), काली मिर्च, चुकंदर का रस पाउडर, खमीर निकालने, जड़ी-बूटियां (तुलसी और मेंहदी), गाढ़ा करने वाला एजेंट (ई) 412), एंटीकेकिंग एजेंट (ई 551), एसिडिटी रेगुलेटर, स्वाद बढ़ाने वाला (ई631, ई627)।
- बैलेंस नमक
- औद्योगिक फ्लेवर
- अजीब मिठास
- बहुत जल्दी बहुत ज्यादा गाढ़ा हो जाता है।
हमारे टॉप पिक
किन कारण से बैम्बिनो हमारा टॉप पिक बना है?
बैम्बिनो टोमेटो सूप हमारा टॉप पिक बना है क्योंकि इसका फ्लेवर और स्थिरता लाजवाब है। सूप क्रीमी है। इसके साथ ही इसमें फ्लेवर ताज़ा हैं और खट्टास और मिठास का लाजवाब बैलेंस है।
FAQs
इंस्टेंट टोमेटो सूप मिक्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
नहीं। सभी टोमेटो सूप प्रोसेस्ड हैं। इनमें स्टार्च और रंग/ एडिट्विस हैं। अगर आप सेहतमंद की तलाश में हैं तो होममेड ताज़ा सूप बेहतर है।
50 ग्राम पैक से 3-4 सर्विंग बना सकते हैं।
नहीं। रिव्यू में शामिल किए गए सूप स्पाइसी नहीं हैं। हालांकि इनमें खट्टापन है।
हां। रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड में एडिटिव्स जैसे कि थिकनिंग एजेंट, एंटीकेकिंग एजेंट, एसिडिटी रेगुलेटर और फ्लेवर बढ़ाने वाले पदार्थ हैं। कुछ में तो फूड कलर भी हैं।
बिल्कुल। इन सूप का सेवन सूप स्टिक्स, गर्म रोल्स/ बन्स और ग्रिल चीज़ सैंडविच के साथ कर सकते हैं।
सारांश
क्विक, सुविधाजनक, फ्लेवर से भरपूर- इंडियन मार्केट में बैम्बिनो टोमेटो सूप बेस्ट इंस्टेंट सूप है। इसका सेवन ब्रेड क्रूटोन या ग्रिल चीज़ के साथ कर सकते हैं।
क्या आप घर में सूप बनाना पसंद करते हैं या आपको स्टोर से इंस्टेंट सूप खरीदना पसंद है? हमें कमेंट में बताएं।
रिव्यू पर काम करने वाली टीम
इंस्टेंट फूड से जुड़े अधिक रिव्यू
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।