मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस: #फर्स्टइंप्रेशन (M.O.M Instant Sambhar Rice: #FirstImpressions)
sambar-rice

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस: #फर्स्टइंप्रेशन (M.O.M Instant Sambhar Rice: #FirstImpressions)

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस को साउथ इंडियन मसालों से बनाया गया है। इसमें चावल, तूर दाल, चना दाल और बाकी साउथ इंडिया के असली मसालों को इस्तेमाल किया गया है।

आजकल इंस्टेंट मील के बारे में हर तरफ बातें चल रही हैं। अगर आपको कुछ साउथ इंडियन खाने का मन है तो आप मोम (मील ऑफ द मूमेंट) के साभंर राइस को टेस्ट कर सकते हैं। इंस्टेंट सांभर राइस का दावा है कि यह आपकी भूख को स्वादिष्ट तरीके से मिटाने में मदद करेगा। जैसे- जैसे इंस्टेंट फूड की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे- वैसे कई ब्रांड इस कैटेगरी में शामिल होती जा रही हैं। मोम (M.O.M) ब्रांड आपके लिए इंस्टेंट वेज बिरयानी और इंस्टेंट पोहा के बाद अब इंस्टेंट सांभर राइस लेकर आई है जो भारतीय पारंपरिक खाने के लिए पॉपुलर हो रही है। हमने मोम्स साभंर राइस को टेस्ट किया है और इसी के आधार पर #फर्स्टइंप्रेशन तैयार किया है।

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार।

  1. इसको साउथ इंडियन मसालों से बनाया गया है।
  2. इसमें चावल, तूर दाल, चना दाल और बाकी साउथ इंडिया के असली मसालों को इस्तेमाल किया गया है।
  3. यह 100% शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  4. इसमें प्रज़रवेटिव नहीं है। इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर भी नहीं है।
  5. इस प्रोडक्ट में ताड़ का तेल (palm oil) का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें राइस ब्रेन और रिफाइंड सोयाबीन तेल को मिक्स कर इस्तेमाल किया गया है। 

मोम (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस

मोम सांभर राइस रेडी-टू-ईट फूड के लिए एक अतरंगी च्वाइस है क्योंकि इस कैटेगरी में अधिकतर नार्थ इंडियन फूड को ग्रेवी स्टाइल में लाया जाता है।

मात्रा- 80 ग्राम (3 का पैक), कीमत- 60 x 3 रुपए*

रिव्यू के समय

मोम (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस को बनाने की विधि

  1. पैकेट को काटें और सामग्री को कप में डालें।
  2. इंडिकेशन लेवल तक पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  3. ढक्कन को 8 मिनट कर बंद करें (पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार)
  4. अच्छे से मिलाएं और मज़े से खाएं।

#फर्स्टइंप्रेशन- मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट सांभर राइस

क्या मोम इंस्टेंट सांभर राइस का स्वाद घर जैसा और असली सांभर राइस जैसा है? नहीं, ऐसा नहीं है। क्या इसका स्वाद कैफे और रेस्तरां में मिलने वाली सांभर राइस से बेहतर है? जी हां, बेहतर है।

निर्जल खाना (rehydrated meal) कभी भी फ्रेश बने हुए खाने से मुकाबला नहीं कर सकता है। देखा जाए तो मोम्स इंस्टेंट सांभर साइस का स्वाद अच्छा है। इसमें हमें असली सांभर के तीखेपन की कमी लगी जो हल्दी से आता है या फिर फिर किसी तीखी चीज से आता है।

इस प्रोडक्ट की अच्छी बात यह है कि इसमें प्रज़रवेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं हैं।

इसमें कई सारी सब्जी को काट कर डाला गया है और करी पत्ते, राई के स्वाद को आप इसमें नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। यह हल्का मसालेदार है और यह गर्म ज्यादा अच्छा लगता है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments