हैप्पी जार्स 100% नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर: #फर्स्टइंप्रेशन- (Happy Jars 100% Natural Unsweetened Almond Butter: #FirstImpressions)
Happy Jars 100% Natural Unsweetened Almond Butter-mishry

हैप्पी जार्स 100% नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर: #फर्स्टइंप्रेशन- (Happy Jars 100% Natural Unsweetened Almond Butter: #FirstImpressions)

हैप्पी जार्स 100% नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर वैसे तो अच्छा लग रहा है। लेकिन क्या यह अपने प्राइस के मुकाबले अच्छा है?

अपने खाने से शुगर को कम करना आसान नहीं होता है, खासकर तब, जब आपको नट्स बटर बेहद पसंद हो। यही दावा हैप्पी जार्स ब्रांड कर रही है अपने नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर प्रोडक्ट के साथ। यह रोस्टेड बादाम के साथ बनाया गया है जिसमें हल्दी फैट है और ग्लूटेन नहीं है। इसके चलते हमने इसको टेस्ट करने के लिए चुना और साथ ही इसका रिव्यू भी किया।

हैप्पी जार्स 100% नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर से जुड़ी जरुरी बातें

  1. यह सिर्फ रोस्ट किए हुए बादाम से बनाया गया है।
  2. इसमें शुगर नहीं है। (एक सर्विंग में कुल 0.62 ग्राम शुगर है)
  3. 20 ग्राम में लगभग 129.47 किलो कैलोरी है।
  4. इसमें 0 ट्रांस फैट है।
  5. इसमें प्रेजरवेटिव और ऑयल नहीं है।

हैप्पी जार्स 100% नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर

बादाम में एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन ई और मैग्नीशियम की खूबी है जो दिल को स्वस्थ रखता है। इससे कहा जा सकता है कि यह हेल्दी प्रोडक्ट है।

सावधानी

  1. अगर आपको नट्स से एलर्जी है तो इस प्रोडक्ट से परहेज करें।
  2. अगर आप मिल्कशेक बना रहें हैं तो मीठे की मात्रा का खास ध्यान रखें, नहीं तो यह आलमंड बटर की खूबी को खत्म कर देगा।

#फर्स्टइंप्रेशन हैप्पी जार्स 100% नेचुरल अनस्वीटेंड आलमंड बटर

हमने इसका जार 265 ग्राम का खरीदा (जिसका हमने रिव्यू किया है) जो 480/- रुपए का आया है। इसके प्राइज को देखते हुए यह प्रोडक्ट प्रीमियम कैटेगरी में शामिल होता है जिससे लगता है कि इसको ज्यादा लोग नहीं खरीद पाएंगे।

जहां तक क्वालिटी की बात है तो हमें हैप्पी जार्स आलमंड बटर (अनस्वीटेंड) बहुत अच्छा लगा। इसमें फ्रैश बादाम की खुशबू है साथ ही स्थिरता एकदम सही है- न ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला। यह बटर दानेदार है जो हमें बेहद पसंद आया है। इसमें डाले गए नट्स और बादाम ने इसके फ्लेवर को और भी ज्यादा सादिष्ट बना दिया है।

हमने बटर को डायजेस्टिव बिस्किट के ऊपर लागाकर खाया है। इसके लिए आप हमारा बेस्ट डायजेस्टिव बिस्किट रिव्यू पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने 1 या 2 नहीं पूरे 6 डायजेस्टिव बिस्किट का रिव्यू किया है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments