बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट- मिश्री रिव्यू
best digestive biscuit

बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट- मिश्री रिव्यू

बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट खाने से हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम स्ट्रोंग रहता है। इसको हम हेल्दी स्नैक्स की कैटेगरी में रख सकते हैं। हेल्दी फूड इन हिंदी में जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

जब भी चाय पीने की बात आती है तो बिस्किट का ज़िक्र तो जरुर होता है। बिस्किट खाने का असली मज़ा चाय में बिस्किट को डूबाकर आता है। आजकल मार्किट में काफी सारे हेल्दी बिस्किट आ गए हैं लेकिन इतने सारे बिस्किट में से कौन सा बेस्ट है इसकी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं। हमने अपने रिव्यू में मैकविटी, क्रेमिका, पतंजलि, ब्रिटानिया और सनफीस्ट बिस्किट को शामिल किया है। हमने कुल 7 ब्रांड के डाइजेस्टिव बिस्किट को अपने रिव्यू में शामिल किया है। यह रिव्यू 8 दिनों तक चला जिसमें हमने सभी ब्रांड के डाइजेस्टिव बिस्किट को चखा है। सभी ब्रांड के डाइजेस्टिव बिस्किट को चखने के बाद हमारे रिव्यू में क्रेमिका डाइजेस्टिव बिस्किट नंबर वन पर आया है। यह डाइजेस्टिव बिस्किट बाकी सभी बिस्किट में से सबसे स्वादिष्ट है। बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट की पूरी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

स्वादिष्ट डाइजेस्टिव बिस्किट- क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट

cremica digestive biscuit-mishry

क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट

क्रेमिका हमारे रिव्यू में नंबर वन पर आया है। यह बिस्किट स्वाद के साथ साथ हेल्द के मामले में भी नंबर वन पर है। इस बिस्किट में हाई फाइबर है और साथ ही इसकी कीमत भी सामान्य है। क्रेमिका ब्रांड अपने सॉस, सूप के लिए मशहूर है। यह डाइजेस्टिव बिस्किट स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्दी भी है।

मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*

*रिव्यू के समय

स्वादिष्ट डाइजेस्टिव बिस्किट- (रनरअप) मैक्विटी डाइजेस्टिव बिस्किट

अगर दोनों ब्रांड की बात की जाए तो सेहत के मामले में दोनों ब्रांड ही एक जैसी है। लेकिन स्वाद में क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट ने यह बाज़ी जीत ली है।

रिव्यू प्रोसेस

आज के दौर में लोग अपनी हेल्द को लेकर ज्यादा सावधान हो गए हैं। इसलिए अधिकतर लोग डाइजेस्टिव बिस्किट पसंद करने लगे हैं और मैदा वाले बिस्किट को कम पसंद करते हैं। डाइजेस्टिव बिस्किट को आटे से बनाया जाता है इसलिए यह बिस्किट लोगों की पसंद बन गया है।

रिव्यू करने के लिए हमने 7 ब्रांड के डाइजेस्टिव बिस्किट को चुना है।

इस रिव्यू से हम यह बताना चाहते है कि कौन सा डाइजेस्टिव बिस्किट स्वाद में, हेल्द में और कीमत के आधार पर बैस्ट है।

ब्रांड रिव्यूड

क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट

मैक्विटी डाइजेस्टिव बिस्किट

पतंजलि डाइजेस्टिव कूकीज

टिफ़नी डाइजेस्टिव बिस्किट

आईकेओ डाइजेस्टिव बिस्किट

सनफीस्ट फार्मलाइट डाइजेस्टिव बिस्किट

ब्रिटानिया न्यूट्रिचॉइस

यह रिव्यू किसके लिए है?

डाइजेस्टिव बिस्किट उन सभी लोगों के लिए है जिनकी सुबह चाय और बिस्किट से शुरु होती है। स्वाद के साथ साथ लोग डाइजेस्टिव बिस्किट से अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकते हैं। जो लोग अपनी सेहत को लेकर दिन प्रतिदिन जागरुक हो रहे हैं उन लोगों के लिए डाइजेस्टिव बिस्किट खाना एक सही ऑप्शन है।

क्या डाइजेस्टिव बिस्किट हेल्दी है?

वैसे तो रोज़ाना बिस्किट खाने को हम हेल्दी नहीं कहेंगे लेकिन डाइजेस्टिव बिस्किट मैदा से बने बिस्किट से तो अच्छे ही होते हैं। डाइजेस्टिव बिस्किट में हाई फाइबर, कम शुगर का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर के लिए अच्छा है।

संबंधित आर्टिकल
बेस्ट बिस्किट- सभी रिव्यू के विजेता।
मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी।

हमने जांच कैसे की?

हमने अलग अलग ब्रांड के डाइजेस्टिव बिस्किट को चुना है। आपको बता दें कि मार्केट में डाइजेस्टिव बिस्किट कई फ्लेवर में भी उपलब्ध है। हमने कुल 7 ब्रांड के डाइजेस्टिव बिस्किट को अपने रिव्यू में शामिल किया है। इसके बाद सभी डाइजेस्टिव बिस्किट को चखा है और प्रोडक्ट पर दी गई हर जानकारी की विस्तार से जांच की है।

रिव्यू करते समय हमने किन बातों का ध्यान रखा

पोषण की जानकारी

डाइजेस्टिव बिस्किट की खास बात यह है कि इनको आटा से बनाया जाता है और शुगर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। साथ ही इन बिस्किट में हाई फाइबर होता है जो सेहत को बनाए रखने में मदद करता है। वज़न कम करने के दौरान भी आप डाइजेस्टिव बिस्किट का सेवन कर सकते हैं। यह सभी जानकारी को ध्यान में रखकर रिव्यू को तैयार किया गया है।

बनावट और क्रंच

डाइजेस्टिव बिस्किट की बनावट पर हमने खास ध्यान दिया है। डाइजेस्टिव बिस्किट अधिकतर बड़े आकार के होते हैं जो मुंह में जाकर पाउडर बन जाता है। पाउडर इसलिए बन जाता है क्योंकि इसमें फाइबर होता है। फाइबर और आटा होने के कारण डाइजेस्टिव बिस्किट को सूखा नहीं होना चाहिए।

स्वाद

डाइजेस्टिव बिस्किट को जिसने एकबार खा लिया उसके बाद आदत लग जाती है। डाइजेस्टिव बिस्किट का आकार बड़ा होता है और मुंह में जाकर पाउडर बन जाते हैं। रिव्यू करते समय इन सभी डाइजेस्टिव बिस्किट को चखा गया है। सभी बिस्किट को चाय में डूबाकर नहीं चखा गया है। जैसे पैकेट में आए हैं वैसे ही उनको चखा गया है।

निष्कर्ष

हमारे रिव्यू के दौरान हमने स्वाद, आकार और सेहत को ध्यान में रखा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट को नंबर वन माना गया है।

cremica digestive biscuit-mishry

क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट

क्रेमिका हमारे रिव्यू में नंबर वन पर आया है। यह बिस्किट स्वाद के साथ साथ हेल्द के मामले में भी नंबर वन पर है। इस बिस्किट में हाई फाइबर है और साथ ही इसकी कीमत भी सामान्य है। क्रेमिका ब्रांड अपने सॉस, सूप के लिए मशहूर है। यह डाइजेस्टिव बिस्किट स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्दी भी है।

मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*

*रिव्यू के समय

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

4 4 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments