गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स (Gits Instant Rabdi Dessert Mix)
gits rabdi-mishry

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स (Gits Instant Rabdi Dessert Mix)

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स से आसान तरीके से घर में स्वादिष्ट रबड़ी बना सकते हैं। इस दिवाली आप भी ट्राई करें।

भारत में पसंद की जाने वाली मिठाई रबड़ी, गाढ़े दूध और ड्राई फ्रूट के साथ बनाई जाती है। गिट्स ब्रांड की तरफ से रेडी-टू-कुक डेजर्ट की रैंज में कई प्रोडक्ट हैं। इन मिठाईयों को खाने का मौका दिवाली से ज्यादा अच्छा और क्या हो सकता है। इसे बनाना तो आसान है ही साथ ही यह आपके त्यौहार को नए रंग में रंगने में मदद भी करेगा। दिवाली पर उपहार देने और लेने के बाद ही त्यौहार पूरा माना जाता है। दिवाली पर आप लड्डू, गुलाब जामुन, कुल्फी, चॉकलेट कुकर केक, वैनिला कुकर केक, खुरमा, बर्फी और चॉकलेट में से कुछ भी दिवाली गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। अगर आप दिवाली की मिठाई घर में बनाना चाहते हैं तो आप रबड़ी बना सकते हैं और अगर आप सामान्य कीमत में दिवाली के उपहार ढूंढ रहे हैं तो हमारा गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स को लेकर फर्स्टइंप्रेशन जरुर पढ़ें।

इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स से जुड़ी जरुरी बातें

  1. इसमें किसी तरह के प्रेजरवेटिव नहीं है।
  2. इसमें कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर और रंग नहीं मिलाए गए हैं।
  3. यह दूध और ड्राई फ्रूट से बनाई गई है (जिन लोगों को डेयरी प्रोडक्ट और ड्राए फ्रूट से एलर्जी है वो लोग इसका सेवन न करें)।
  4. इसकी शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
gits-instant-rabdi-mix-mishry

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स, 100 ग्राम

यह एक पारंपरिक भारतीय डिश है जिसे खुले पतीले में दूध को गाढ़ा कर बनाई जाती है। यह ताज़ा और प्राकृतिक स्वाद वाली रबड़ी है।

कीमत- 190/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स कैसे बनाएं

इंस्टेंट मिक्स से रबड़ी जल्दी और आसानी से बन जाती है। रबड़ी बनाना आसान है। पैकेजिंग पर दी गई जानकारी कुछ इस प्रकार है-

  1. 500 एमएल गुनगुने दूध मे पैकेट में दी गई सामग्री मिलाएं।
  2. दूध उबाल लें और तब तक दूध उबालें जैसा गाढ़ा आप चाहते हैं।
  3. इसके बाद रबड़ी ठंडी होने दें और फिर सेवन करें।

#फर्स्टइंप्रेशन गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स पसंद करने के आपके पास दो कारण हैं। सबसे पहला कि इसको बनाना बेहद आसान है और रबड़ी बनाने से पहले करने वाली तैयारी की ना के बराबर है। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा दूध चाहिए और आप रबड़ी बनाने के लिए तैयार हैं। दूसरा कारण यह है कि यह दिवाली के लिए परफेक्ट है।

गिट्स इंस्टेंट रबड़ी डेजर्ट मिक्स बहुत ज्यादा मीठी नहीं है जैसा कि अधिकतर रेडी-टू-ईट मिक्स के साथ दिक्कत होती है। इसमें पिस्ता और इलायची का अच्छा फ्लेवर है। इसकी स्थिरता (गाढ़ापन) बिल्कुल सही है। हमने पैकेट पर दी गई जानकारी को फोलो कर रबड़ी तैयार की है और आखिर में हमारे पास 2 से 3 लोगों के परफेक्ट रबड़ी खाने के लिए तैयार है।

यह डेजर्ट ठंडा खाने पर ज्यादा स्वादिष्ट लगता है और हम इसको ऐसे ही खाने की सलाह देते हैं। सबसे अच्छी बात? सिंपल सामग्री की लिस्ट जिसमें कैमिकल प्रेज़वेटिव के मुकाबले खाने की सामग्री ज्यादा है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments