हल्दीराम गुलाब जामुन - स्वादिष्ट दिवाली गिफ्ट (Haldiram’s Gulab Jamun Makes For A Delish Diwali Gift)
Haldiram’s Gulab Jamun-mishry

हल्दीराम गुलाब जामुन – स्वादिष्ट दिवाली गिफ्ट (Haldiram’s Gulab Jamun Makes For A Delish Diwali Gift)

चाशनी में डूबे हुए गर्म-गर्म गुलाब जामुन, वाह! अच्छी क्वालिटी के गुलाब जामुन में बहुत कुछ सही होना चाहिए। हमने हल्दीराम के गुलाब जामुन ट्राई किए हैं और एक टिन के डिब्बे में 12 गुलाब जामुन आते हैं।

भारत में हर त्यौहार बहुत धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल की राखी से लेकर अगले साल की होली तक, लगभग हर हफ्ते कोई न कोई त्यौहार होता ही है। दिवाली का त्यौहार देश में बहुत धूम- धाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली के लिए गिफ्ट चुनना भी एक बड़ा काम है। इस साल की दिवाली के दिन आपके घर आया हुआ एक भी मेहमान दिवाली गिफ्ट के बिना खाली हाथ नहीं जाएगा। दिवाली गिफ्ट के लिए कई ऑप्शन हैं जैसे कि काजू कतली, बेसन के लड्डू, चॉकलेट हैंपर, किचन गिफ्ट आदि।

इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।

गुलाब जामुन को पूरे देश में सभी के द्वारा पसंद किया जाता है। यह चाशनी में भीगे हुए होते हैं और इनके नाम में ही मिठास झलकती है। हल्दीराम, जो स्नैक्स और चटपटी चीजों के लिए जानी- मानी ब्रांड है के गुलाब जामुन ट्राई किए हैं। हल्दीराम के 12 गुलाब जामुन छोटे टिन के डिब्बे में आते हैं औक इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।

हल्दीराम गुलाब जामुन से जुड़ी जरुरी बातें

  1. एक पैकेट में 12 गुलाब जामुन आते हैं।
  2. गुलाब जामुन टाइट गत्ते के डिब्बे में भी टिन के डिब्बे में टाइट पैक होकर आते हैं।
  3. गुलाब जामुन में ग्लूटेन और मिल्क सोलिड मौजूद है।
  4. यह खोया और रिफाइंड गेंहू के आटे से बने हुए हैं।
  5. गुलाब जामुन बनाने के लिए किसी तरह के प्रेज़रवेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

*स्रोत- प्रोडक्ट पैकेजिंग

हल्दीराम गुलाब जामुन, 1 किलो टिन

क्लासिक इंडियन गुलाब जामुन, खोया से बनाएं गए गोल आकार के हैं जिन्हें घी में डीप फ्राई किया गया है और चाशनी में डुबाया गया है। यह खाने में स्वादिष्ट और फ्रेश लगते हैं।

मात्रा- 1 किलो

कीमत- 190/- रुपए*

*रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन हल्दीराम गुलाब जामुन

दिवाली के लिए फ्रेश गुलाब जामुन जो गर्म चाशनी में डूबे हुए हो, इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

अच्छी क्वालिटी के गुलाब जामुन बनाने के लिए मेहनत लगती है। गुलाब जामुन को अंदर से सोफ्ट और लेकिन बाहर से ज्यादा सोफ्ट नहीं होना चाहिए। इसका छेना अंदर से दानेदार होना चाहिए लेकिन बाहर से टैक्शर ज्यादा सख्त या मोटा नहीं होना चाहिए। और हां, चाशनी की मात्रा गुलाब जामुन में परफेक्ट होनी चाहिए।

हल्दीराम गुलाब जामुन में कई सारी अच्छी चीजें हैं। यह अंदर से बहुत सोफ्ट हैं और टिन के डिब्बे में होने के कारण यह टूटे नहीं हैं। मीडियम साइज के गुलाब जामुन हल्के हैं और चाशनी में डूबे हुए हैं। इसके साथ ही इनमें गुलाब जल और इलायची की खुशबू आती है। चाशनी ज्यादा गाढ़ी नहीं है जिससे गुलाब जामुन हल्के लगते हैं। सबसे जरुर बात यह है कि चाशनी ज्यादा मीठी नहीं है जिससे कई बार गुलाब जामुन का स्वाद बिगढ़ जाता है। इनमें मिठास एकदम परफेक्ट है। हालांकि डिब्बे में इसकी मिठास को बढ़ाने या फिर कम करने की जानकारी दी गई है, लेकिन हमें लगता है कि आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।

गुलाब जामुन बनाने के लिए किसी तरह के प्रेजरवेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसलिए हल्दीराम गुलाब जामुन का स्वाद फ्रेश बनाएं गए गुलाब जामुन जैसा लगता है। यह इतने अच्छे हैं कि आप यह भूल ही जाएंगे कि इनको डिब्बे से निकालकर खाया गया है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments