फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस निराशाजनक है: #फर्स्टइंप्रेशन (Fazlani Foods Chickpeas Curry With Basmati Rice Is Disappointing: #FirstImpressions)
Fazlani Foods Chickpeas Curry With Basmati Rice-mishry

फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस निराशाजनक है: #फर्स्टइंप्रेशन (Fazlani Foods Chickpeas Curry With Basmati Rice Is Disappointing: #FirstImpressions)

भारतीय घर में रविवार की शुरुआत छोले- चावल खाकर की जाती है। हमने फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस टेस्ट किया है। इसके स्वाद के बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

देश से बाहर रहने वाले लोगों के लिए इंडियन रेडी-टू-ईट फूड मसालेदार खाना खाने का ज़रिया है। अधिकतर पढ़ने वाले बच्चें अपने साथ राजमा- चावल, मखनी ग्रेवी, मसाला नूडल्स और अमृतसरी छोले जमा कर लेकर जाते हैं। हमने फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस ट्राए किया है। आइए देखते हैं कि क्या यह रेडी-टू-ईट फूड सात समंदर पार ले जाने लायक है?

फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस को लेकर हमारा #फर्स्टइंप्रेशन यहां से पढ़ सकते हैं।

फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस (Fazlani Foods Chickpeas Curry With Basmati Rice) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. यह प्रोडक्ट ग्लूटेन फ्री है।
  2. इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
  3. माइक्रोवेव सेफ ट्रे के साथ आता है।
  4. माइक्रोवेव या गैस स्टोव पर गर्म कर सकते हैं।
  5. इसमें दूध, सोया प्रोडक्ट और मूंगफली हैं।

फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस

चावल चिपचिपे हैं और करी बिल्कुल बेस्वाद है। यह छोले-चावल हमें बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं।

कीमत- 150/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस

यह बात सभी जानते हैं कि रेडी-टू-ईट मील्स से यह कोई उम्मीद नहीं रखता है कि यह मां के हाथ जैसे स्वाद के होंगे। यह बात सभी को अच्छे से समझ आती है और किसी को इतनी उम्मीद भी नहीं होती है। लेकिन रेडी-टू-ईट मील्स फूड्स तकनीक के मामले में इतना आगे पहुंच गए हैं कि यह अपने स्वाद और पोषण को असली खाने के करीब रखने की कोशिश करते हैं और पैकेजिंग भी उसी के अनुसार करते हैं। इससे हम यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि आज के समय में रेडी-टू-ईट फूड्स स्वादिष्ट हो सकते हैं।

मिश्री किचन में हमने कई सारे रेडी-टू-ईट मील्स ट्राए किए हैं लेकिन फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस से ज्यादा खराब कोई नहीं रहा है। आप इन फूड्स से कम उम्मीद रखते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्रोडक्ट बेचने के लिए फैंसी कवरिंग काफी होता है जिससे ग्राहक इतना बेस्वाद प्रोडक्ट खरीदें।

छोले- चावल अच्छे फैंसी बॉक्स में आते हैं। जैसे ही आप प्लास्टिक कवर हटाते हैं वैसे ही आपको अजीब और अस्वादिष्ट महक आती है। छोलो का रंग हरा है और दिखने में बिल्कुल भी आकर्षित नहीं हैं।

टेस्ट करने के बाद पता चला कि फ्लेवर इससे भी ज्यादा बेकार है। छोले अच्छे से पके नहीं हैं और खाने के बाद अजीब खट्टा स्वाद आता है जिस स्वाद की आप बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करते हैं। इसकी ग्रेवी भी फीकी है और कोई स्वाद नहीं है।

चावल और छोले का अनुपात बराबर नहीं है। चावल के मुकाबले छोले की मात्रा बहुत कम है। चावल की बात करें तो इनका स्वाद रबड़ की तरह है, यह चिपचिपे और सूखे भी हैं।

छोले-चावल की शक्ल की बात करें तो छोलो का रंग हरा है और यह बिल्कुल बेस्वाद हैं। पैकेजिंग पर दी गई सुंदर तस्वीर के बिल्कुल भी करीब नहीं हैं।

फज़लानी फूड्स चिकपीस्ज़ करी विद बासमती राइस ने बेशक हमें निराश किया है। मार्किट में इससे बेहतर कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

हमने इस आर्टिकल पर प्रोडक्ट को ‘खरीदने का बटन’ भी नहीं लगाया है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments