प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज रिव्यू (Prasuma Original Chicken Momos Review)
Prasuma-Original-Chicken-Momos-Review-mishry

प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज रिव्यू (Prasuma Original Chicken Momos Review)

मोमोज की परत कोमल है और फिलिंग रसीली है। प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज को सच में देखते ही मुंह में पानी आ जाता है।

प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज रिव्यू से हमारी उम्मीदें बढ़ा दी है क्योंकि पोर्क मोमोज की क्वालिटी बेहद अच्छी थी। इससे पहले हमने प्रसूमा ओरिजनल पोर्क मोमोज का रिव्यू किया है जिससे हमें क्वालिटी और ताज़ापन मिला है वो भी एक पैक्ड फूड से, जिस कारण हमें यह बहुत पसंद आए हैं। और अब हम इस प्रोडक्ट को ट्राई करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आइए पता लगाते हैं कि क्या प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज का स्वाद भी पोर्क मोमोज की तरह लाजवाब है या नहीं।

हाई- फाई होटल से लेकर स्ट्रीट साइड स्टॉल तक मोमोज बनाने के अलग- अलग तकनीक और फिलिंग का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी के बाद यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मोमोज की स्पाइसी चटनी की जगह हमारे दिल में बहुत खास है।

प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज रिव्यू (Prasuma Original Chicken Momos Review) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इसमें कोई प्रिजरवेटिव नहीं है।
  • एक सिंगल प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज में 41.5 किलो कैलोरी एनर्जी पाई जाती है।
  • यह मोमोज अच्छे से पके हुए हैं और इनको सिर्फ गर्म करना है।

प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज

इसमें स्वादिष्ट और बराबर की फिलिंग है जिससे प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज आपकी किचन में नए फ्लेवर शामिल कर सकता है।

मात्रा- 24 मोमोज, कीमत- 295/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज

कीमत और पैकेजिंग- प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज 2 साइज में आते हैं- 24 पीस (पार्टी पैक) और 10 पीस पैक। पार्टी पैक की कीमत 295/- रुपए है वहीं 10 पीस वाले पैक की कीमत 175/- रुपए है।

प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज दो साइज में आते हैं- 24 पीस पैक और 10 पीस पैक।

पैक खोलते समय- पैक में 24 मीडियम साइज फ्रोजन चिकन मोमोज पीस हैं। यह रेडी-टू-ईट मोमोज हैं जिनको माइक्रोवेव, स्टीम, पैन फ्राई या डीप फ्राई किया जा सकता है।

भाप में गर्म करने पर- स्टीम से फ्रोजन फूड को गर्म करने पर यह जल्दी से सोफ्ट हो जाते हैं। यह मोमोज 5 से 6 मिनट में अच्छे से गर्म हो जाते हैं। पानी पूरी स्पीड के साथ उबल रहा था जिससे भाप निकल रही थी।

डीप फ्राई- हमने मोमोज को वेजिटेबल ऑयल में डीप फ्राई किया जब तक यह क्रिस्प और गोल्डन नहीं हो जाते हैं।

रिजल्ट- मोमोज के ऊपर की परत पतली है जैसा पैक पर कहा गया है। कई बार बड़े- बड़े होटल के मोमोज की परत भी मोटी, चबाने में मुश्किल और आटे की तरह हो सकते हैं। लेकिन प्रसूमा मोमोज के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह बराबर और पतले हैं।

प्रसूमा ओरिजनल चिकन मोमोज- स्टीम

फिलिंग और चटनी- फिलिंग स्वादिष्ट है। मोमोज को स्टीम और फ्राई करने के बात भी फिलिंग सोफ्ट रहती है। चिकन बहुत रसीला है और चबाने में मुश्किल नहीं होती है। हमारे 24 पीस चिकन मोमोज में 2 पाउडर डिपिंग सॉस के हैं। हमें चटनी उतनी पसंद नहीं आई है और हमने इसमें स्वीट चिली सॉस मिलाई है।

इन मोमोज में बुरी बात यह है कि इसमें एमएसजी (मोनोसोडियम ग्लटामेट) मौजूद है। कंपनी ने एमएसजी मौजूद के बारे में साफ- साफ और बोल्ड शब्दों में पैक पर जानकारी दी है। बाकी ब्रांड की तरह इन्होंने जानकारी को कोने में छोटा- छोटा नहीं लिखा है।

इन मोमोज की सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी परत औ फिलिंग एक जैसी है। यह उन लोगों के लिए अच्छा स्नैक्स हो सकता है जिनको मोमोज पसंद हैं लेकिन शुरुआत से बनाना बड़ा काम लगता है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments