प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट (PRAN Potata Spicy Flavoured Biscuits)
pran-potata-spicy-flavoured-biscuits-review

प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट (PRAN Potata Spicy Flavoured Biscuits)

प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट (PRAN Potata Spicy Flavoured Biscuits) से कुछ बनाएं और इन्हें ऐसे ही खाएं, यह पार्टी स्नैक्स आप जरूर ट्राई कर सकते हैं।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
4 / 5
4
टैक्शर
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट (PRAN Potata Spicy Flavoured Biscuits) में मीठे, स्पाइसी और नमकीन स्वाद का मिश्रण है। बिस्किट और वेफर का टैक्शर एक में ही है! ताज़ा और क्रिस्प, यह लाजवाब हैं।

अगर आप राशन खरीदने गए हैं तो हो सकता है कि आपको प्राण पोटाटा भी मिले। बिस्किट और कुकी कैटेगरी का यह बिस्किट-चिप मिश्रण स्नैक है? क्या आप असमंजस में हैं?

यह बांगलादेशी बिस्किट अचानक से इंटरनेट पर छा गए हैं। लोकल किराने की दुकान से लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर, हर जगह प्राण पोटाटा स्टॉक में नहीं था!

आखिर में रिव्यू के लिए हमें प्राण बिस्किट मिल ही गई और अब आपके सामने टीम मिश्री का प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट रिव्यू है। चाय के साथ या चकना की तरह, किस रूप में यह बेस्ट हैं?

कीमत, पैकेजिंग, सामग्री और स्वाद तक, यहां से आप प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट से जुड़ी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट - पैकेजिंग
प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट - पैकेजिंग

1. सामग्री

मुख्य सामग्री कुछ इस प्रकार है – मैदा, चीनी, ताड़ का तेल, आलू का पेस्ट, मसाला पाउडर (नमक, मिर्च पाउडर, लहसुन पाउडर, चीनी, साइट्रिक एसिड, स्किम्ड मिल्क पाउडर), आलू के गुच्छे, टैपिओका स्टार्च, चीनी की चाशनी, व्हे प्रोटीन, नमक, मिश्रित मसाले , स्वाद बढ़ाने वाले और पायसीकारी।

2. स्वाद

‘पोटैटो बिस्किट’ क्या इनमें क्लासिक बिस्किट का स्वाद है या इनका स्वाद पोटैटो चिप्स की तरह है? किस तरह के तेल का इस्तेमाल किया गया है – क्या यह तीखा है या बासी? क्या ताज़ापन पर असर पड़ता है? क्या मसाले से अजीब आफ्टर टेस्ट आता है? क्या बिस्किट में मसाले सही हैं?

3. टैक्शर

यह डिस्क आकार के बिस्किट दो कैटेगरी में आते हैं। यह वेफर की तरह पतले हैं लेकिन उतने हल्के नहीं है। इनकी घनत्व (density) अच्छी तरह से बेक किए गए बिस्किट की तरह है।

4. फ्लेवर

यह मसालेदार फ्लेवर पोटैटो बिस्किट हैं। क्या आलू का स्वाद आ रहा है? मसाले का अनुपात कैसा है? क्या सिर्फ एक चीज बोल्ड है या सभी मसाले एक जैसे हैं?

5. क्रंच

प्राण बिस्किट ट्रे में आते हैं और यह बिस्किट और पोटैटो चिप्स का मिश्रण हैं। क्या पोटैटो पेस्ट वाले बिस्किट के बेस की सिग्नेचर बाइट है? क्रंच कितना अच्छा है?

6. कीमत

प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट के 100 ग्राम की कीमत 25/- रुपए है।

प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट रिव्यू

प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट ट्रे में आते हैं
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट ट्रे में आते हैं
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट प्रोडक्ट की जानकारी
कीमत 25/- रुपए
मात्रा 100 ग्राम
कैलोरी 458 किलो कैलोरी
शेल्फ लाइफ 12 महीने

 

जैसे ही हमने पैक खोला तो हमें गरम मसालो की खुशबू महसूस हुई।

डिस्क आकार के बिस्किट प्लास्टिक ट्रे में आते हैं। 100 ग्राम पैक में 35 पीस आते हैं। सभी डिस्क जैसे बिस्किट का आकार और मोटाई एक जैसा है। इसमें 2-3 पीस टूटे हुए थे लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। प्राण बिस्किट का आकार रेगुलर कुकी के मुकाबले थोड़ा छोटा है लेकिन इसकी मोटाई वेफर जैसी ही है।

डिस्क के ऊपर भरपूर मात्रा में मसाले हैं जो उंगलियों पर चिपक जाते हैं। हमें क्रिस्प स्नैक्स की उम्मीद थी और हमें वहीं मिला है! पोटैटो बिस्किट का स्वाद बहुत ताज़ा था और क्रंच अच्छा था।

स्वाद की बात करें तो यह मीठे और नमकीन के फ्लेवर के साथ लहसुन और मसालों का मिश्रण है। पूरी तरह से कहा जाए तो, नमक और मीठे का स्वाद बैलेंस है जिससे यह खाने के लिए अच्छा ऑप्शन बन जाता है।

प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट का आकार डिस्क की तरह है
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट का आकार डिस्क की तरह है
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट में लहसुन का फ्लेवर अच्छा है
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट में लहसुन का फ्लेवर अच्छा है
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट
प्राण पोटाटा स्पाइसी बिस्किट

विशेषताएं

  • प्राण पोटाटा बिस्किट बनाने के लिए मैदा, आलू का पेस्ट, नमक, शुगर और ताड़ के तेल का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने है।
  • पैक खोलने के 7 दिन तक इसका सेवन किया जा सकता है।
  • 100 ग्राम से 450 किलो कैलोरी मिलती है।
  • इसमें वीट ग्लूटेन और दूध है।

पसंद

  • साइज और मोटाई में एक जैसी स्थिरता होने के कारण यह सर्विंग के लिए अच्छा ऑप्शन है।
  • डिस्क में अच्छी बाइट है।
  • मीठे और नमकीन फ्लेवर का अच्छा मिश्रण है।
  • हमें लहसुन का फ्लेवर अच्छा लगा है!
  • मसाले बहुत ज्यादा नहीं हैं।

किसके लिए बेस्ट है

अगर घर में मेहमान आ गए हैं तो फ्लेवर से भरपूर स्नैक प्राण पोटाटा सर्व किए जा सकते हैं।

FAQs

प्राण पोटाटा स्पाइसी फ्लेवर बिस्किट से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या स्पाइसी बिस्किट सेहतमंद हैं? (Are these spicy biscuits healthy?)

सेहतमंद डाइट में होल फूड, फल, सब्जियां और मैक्रोऔर माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का मिश्रण होता है। पैक्ड/ प्रोसेस्ड फूड का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।

2. एक बिस्किट में कितनी कैलोरी है? (What is the calorie intake of each biscuit?)

एक पीस में लगभग 13-15 किलो कैलोरी है।

3. क्या बिस्किट में लहसुन और प्याज है? (Does this biscuit contain onion or garlic?)

इसमें लहसुन है।

4. इस बिस्किट की निर्माण तिथि क्या है? (What is the manufacturing date of this biscuit?)

इस पैक पर निर्माण तिथि 21 जून, 2021 है।

5. क्या इन बिस्किट का सेवन 10 साल से कम उम्र वाले बच्चे कर सकते हैं? (Can this biscuit be consumed by children under 10 years of age?)

इसके लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

आखिर में

क्या यह पोटैटो क्रिस्प्स हैं? क्या यह बिस्किट हैं? प्राण पोटाटा हाइब्रिड है!

इसकी एक बाइट में दो फ्लेवर महसूस होते हैं। मीठे और नमकीन के साथ मसालेदार और लहसुन का फ्लेवर भी है। हमें अच्छा लगा कि बिस्किट का स्वाद ताज़ा और क्रिस्पी है।

अगर आपको अपनी चाय के साथ फ्लेवर से भरपूर स्नैक चाहिए है तो यह एक स्वादिष्ट साथी बन सकता है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments