एग बॉयलर: सबसे अच्छी अंडा उबालने वाली मशीन कैसे खरीदें (Mar 2024)
best egg boilers in India

सबसे अच्छी अंडा उबालने वाली मशीन कैसे खरीदें (Mar 2024)

एग बॉयलर से कम समय में कई अंडे एक साथ उबाल सकते हैं। भारत में बेस्ट एग बॉयलर से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। अंडे के फायदे प्रोटीन से भरपूर होते हैं। अंडों को कई तरह से खाया जा सकता है लेकिन सबसे आसान तरीका अंडों को उबालकर खाना है। अगर सुबह आपको काम के लिए देर हो रही है तो उबले हुए अंडे ब्रेकफास्ट का सबसे अच्छा हल है।

लेकिन सवाल यह है कि परफेक्ट तरीके से उबला हुआ अंडा कैसे पा सकते हैं? ऐसा कई लोगों के साथ होता है या फिर हो चुका है कि पहली बार अंडा उबालते समय अंडा ज्यादा उबल जाता है या फिर कम उबलता है। इस स्थिति को नज़रअंदाज करने के लिए अंडा उबालने वाली मशीन या एग बॉयलर एक अच्छा अप्लायंस है। एग बॉयलर की मदद से आप आसान तरीके से उबाल सकते हैं और आपको अंडा ज्यादा या कम पकने की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक बार में कई सारे अंडे उबाल सकते हैं। अंडे उबलते समय आपको बार- बार इन पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। और साथ ही आपको एग बॉयलर बंद करने की परेशानी लेने की भी जरुरत नहीं है क्योंकि यह अपने आप बंद हो जाता है।

भारत में बेस्ट एग बॉयलर

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनकी सुबह अंडे से होती है तो आपके पास एगर बॉयलर होना बेहद जरूरी है। यहां से आप बेस्ट एग बॉयलर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी मदद से व्यस्त सुबह में आपके समय और मेहनत की बचत हो सकती है।

नंबर प्रोडक्ट का नाम अमेज़न पर खरीदें
1. कैंट एग बॉयलर
2. जन्नत एग बॉयलर
3. सिमज़ेन एग बॉयलर खरीदें
4. पेट्रिस एग बॉयलर खरीदें
5. एचएसआर एग बॉयलर
6. इनलसा एग बॉयलर खरीदें
7. गुडवे एग बॉयलर खरीदें
8. स्काइलाइन एग बॉयलर खरीदें

भारत में बेस्ट एग बॉयलर

भारत में मौजूद बेस्ट एग बॉयलर से जुड़ी विस्तार से जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर 

कैंट यह दावा करता है कि स्टैंडर्ड क्लास तकनीक और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के लिए इनको पुरस्कार और मान्यता मिली है। निर्माताओं के अनुसार, कैंट को 2013 में नंबर 1 विश्वसनीय ब्रांड माना गया है जो नए प्रोडक्ट बनाती है जिससे सेहतमंद जिंदगी जीने में मदद मिलती है। कैंट इंस्टेंट एग बॉयलर में 3 कुकिंग मोड हैं।

इस एग बॉयलर में फ्लेट हीटिंग प्लेट है जिससे अंडे जल्दी से उबल जाते हैं। इसमें 3 मोड अंडे उबालने के लिए हैं- सख्त, मीडियम और सोफ्ट, आपको बस ट्रे में अंडे रखने हैं और फिर सही मात्रा में पानी डालें और अपनी पसंद के अनुसार मोड चुने। उसमें वन टच ऑपरेशन है जिससे आप बिना परेशानी के अंडे उबाल सकते हैं। अंडे उबालने वाली मशीन स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है और यह ऑटोमेटिक ऑन- ऑफ के साथ आता है। इसमें आप 3 मिनट में 7 अंडे उबाल सकते हैं। इसके साथ मैनुअल भी आता है और इस प्रोडक्ट की 1 साल की गारंटी है।

कैंट एग बॉयलर
कैंट एग बॉयलर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 कुकिंग मोड- सख्त, मीडियम, सॉफ्ट
  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 1,800/- रुपए*
  • इस्तेमाल करने में आसान
  • वन- टच ऑपरेशन
  • ऑटो- ऑफ
  • 360 वाट बिजली की जरुरत
  • 1 साल की गारंटी
  • यूजर मैनुअल

2. जन्नत प्लास्टिक मिनी इलेक्ट्रिक 7 एग पोचर स्टीमर 

यह बहुत प्यारा और यूजर फ्रेंडली मिनी एग बॉयलर है। इसमें अंडे उबालने के 3 मोड हैं- सख्त, मीडियम और सोफ्ट। इसमें एक समय में 7 अंडे बिना फैट और तेल के उबाल सकते हैं।

जन्नत प्लास्टिक मिनी इलेक्ट्रिक 7 एग पोचर स्टीमर अंडे उबालने के बाद अपने आप बंद हो जाता है और इसमें सब्जियां उबालने का छोटा रैक भी है। गर्म पानी से भाप बनने की मदद से अंडों को उबाला जाता है। एग बॉयलर पर हैंडल भी है जो अंडे के आकार में है जिससे इसको इस्तेमाल करने वाले का हाथ नहीं जलता है। इसमें छोटी रैक भी है जिसमें आप सब्जियां उबाल सकते हैं। यह कई सारे रंगों में उपलब्ध है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 कुकिंग मोड
  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 310/- रुपए
  • एक समय में 7 अंडे उबाल सकते हैं
  • फैट और तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है
  • छोटी रैक में सब्जियां उबाल सकते हैं
  • प्लास्टिक
  • कई रंग में उपलब्ध है
  • साफ करना आसान
  • ऑटो- ऑफ की खूबी
  • अंडे उबालने के लिए कम पानी की जरुरत

3. सिमज़ेन एग बॉयलर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक ऑफ 7 एग पोचर 

इसमें आप अंडों को उबाल, स्टीम, पोच और फ्राई कर सकते हैं। यह हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है जिसमें आप 7 अंडों को एक साथ उबाल सकते हैं। इसमें भाप स्टेनलेस स्टील हीटर में डाले गए 25 एमएल पानी से बनती है। अंडो की मात्रा के अनुसार ही पानी डालें। सिमकेन एग बॉयलर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक ऑफ 7 एग पोचर में ऑटो- ऑफ की सुविधा है और इसमें स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट है।

इसका डिजाइन आकर्षक है और यह कई रंगों में उपलब्ध है। यह किचन के डिजाइन के साथ अच्छा लगेगा। इसका टॉप कवर अटूट क्रिस्टल स्पष्ट सामग्री और हाई स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट से बना हुआ है। इसमें डबल थर्मल सुरक्षा है जिससे सावधानी से काम किया जा सकता है। इसमें इंडिकेटर लाइट भी है जिससे अंडे उबलने वाली मशीन के काम करने का पता चलता रहता है। अंडे उबालने वाली मशीन को अंडे से बनने वाली कई डिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

सिमज़ेन एग बॉयलर
सिमज़ेन एग बॉयलर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • ऑटो- ऑफ खूबी
  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 365/- रुपए
  • अंडे उबलने में 10 मिनट लगते हैं
  • यह प्लास्टिक + स्टील से बना है
  • 7 अंडे एक समय पर उबाल सकते हैं
  • स्टेनलेस स्टील हीट- भाप बनाने के लिए
  • टॉप कवर अटूट क्रिस्टल स्पष्ट सामग्री से बना हुआ है
  • स्टेनलेस स्टील हीटिंग सुरक्षा प्लेट
  • डबल थर्मल प्रोटेक्शन
  • इंडिकेटर लाइट
  • कई रंगों में उपलब्ध है

4. पेट्रिस प्लास्टिक 7 एग बॉयलर होम मशीन विद ट्रे 

इस अंडे उबालने वाली मशीन का डिजाइन सबसे अलग है, यह छोटा है और एक समय पर 7 अंडे उबाल सकता है। अंडे उबलने में 10 मिनट लगते हैं। यह प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील से बना है। इसमें स्टेनलेस स्टील हीटर है जिसमें भाप बनती है। इसमें 25 एमएल पानी डालने की जरुरत है। पेट्रिस प्लास्टिक 7 एग बॉयलर होम मशीन विद ट्रे छोटा है और इसमें इंडिकेटर भी है।

इसका टॉप कवर अटूट क्रिस्टल स्पष्ट सामग्री और हाई स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट से बना हुआ है। इसमें डबल थर्मल सुरक्षा है जिससे सावधानी से काम किया जा सकता है और इंडिकेटर लाइट भी है। अंडे उबालने वाली मशीन को अंडे से बनने वाली कई डिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

पेट्रिस एग बॉयलर
पेट्रिस एग बॉयलर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • इलेक्ट्रिक एग बॉयलर
  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 360/- रुपए
  • छोटा साइज
  • एक समय पर 7 अंडे उबाल सकते हैं
  • प्लास्टिक और स्टील से बना हुआ है
  • अंडे उबलने में 10 मिनट लगते हैं
  • स्टेनलेस स्टील हीटर
  • टॉप कवर अटूट क्रिस्टल स्पष्ट सामग्री से बनाया गया है
  • स्टेनलेस स्टील प्लेट
  • डबल थर्मल प्रोटेक्शन
  • इंडिकेटर लाइट
  • कई रंगों में उपलब्ध है

5. एचएसआर 1 लीटर एग- इलेक्ट्रिक एग बॉयलर 

एचएसआर एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है और केवल एचएसआर रिटेल का अधिकृत विक्रेता है। यह ब्रांड आपको हाई क्वालिटी प्रोडक्ट किफायती दाम पर देने का दावा करता है। यह ग्राहकों के सुझाव की सराहना करते हैं और इसी के आधार पर यह अपने प्रोडक्ट को भी सुधारते हैं। एचएसआर 1 लीटर एग- इलेक्ट्रिक एग बॉयलर कम बिजली लेता है और इसमें स्टेनलेस स्टील हीटर है।

इस आकर्षक एग बॉयलर में हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील हीटर है जो अंडों को सिर्फ 7 मिनट में उबाल देता है। अंडों को उबालने के लिए सिर्फ 25 एमएल पानी की जरुरत पड़ती है। पानी सही मात्रा में इस्तेमाल करें। इसका डिजाइन अच्छा है और टॉप कवर अटूट क्रिस्टल स्पष्ट सामग्री से बनाया गया है। इसमें डबल थर्मल सुरक्षा है जिससे सावधानी से काम किया जा सके और इंडिकेटर लाइट भी है जिससे अंडे उबलने वाली मशीन के काम करने का पता चलता रहता है। अंडे उबालने वाली मशीन को अंडे से बनने वाली कई डिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 399/- रुपए
  • प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है
  • कम बिजली लेता है
  • 25 एमएल पानी की जरुरत
  • टॉप कवर अटूट सामग्री से बनाया गया है
  • डबल थर्मल प्रोटेक्शन
  • इंडिकेटर लाइट
  • तीन रंग में उपलब्ध है
  • पानी मापने वाला कप भी है

6. इनलसा ओगी 360 वाट्स एग बॉयलर 

इनलसा किचन अप्लायंस अच्छी ब्रांड होने का दावा करता है। भारत में यह ब्रांड 30 साल पहले लांच हुई थी और इस कैटेगरी में ब्रांड ने अभी तक अपनी जगह बनाई हुई है। इनलसा ओगी 360 वाट्स एग बॉयलर में 3 कुकिंग मोड हैं और यह ऑटो ऑफ है।

यह अंडे उबालने वाली मशीन अंडो को जल्दी से उबाल देता है। अंडे उबलने के बाद यह अपने आप बंद हो जाता है। आप 3 मोड में अंडे उबाल सकते हैं- सख्त, मीडियम, सोफ्ट। यह पानी मापने वाले कप के साथ आता है। कप में पिन भी है जो अंडों में छेड करने के काम आती है जिससे अंडे उबलते समय टूटे नहीं। एक समय में 7 अंडे उबल सकते हैं। अंडे उबालने वाली ट्रे को आसानी से निकाला और वापस लगाया जा सकता है। अंडों को उबलने में 8-10 मिनट लगते हैं। अंडे उबलने के बाद एग बॉयलर अपने आप बंद हो जाता है। इसका ढक्कन स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

इनलसा एग बॉयलर
इनलसा एग बॉयलर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • ऑटो- ऑफ की खूबी
  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 905/- रुपए
  • 3 कुकिंग मीडियम
  • पानी मापने वाला कप पिन के साथ
  • 7 अंडे उबाल सकते हैं
  • ट्रे निकाली जा सकती है
  • अंडे उबलने का समय 8-10 मिनट
  • ऑन- ऑफ स्विच, इंडिकेटर के साथ
  • स्टेनलेस स्टील ढक्कन
  • 1 साल की गारंटी

7. गुडवे इलेक्ट्रिक एग बॉयलर 

यह एक नया एग बॉयलर है जिसमें स्टेनलेस स्टील हीटर है। इसमें आप अंडे लगभग 7 मिनट में बना सकते हैं। इसमें 25 एमएल पानी की जरुरत पड़ती है। अंडे उबलने के बाद यह अपने आप बंद हो जाता है। गुडवे इलेक्ट्रिक एग बॉयलर हल्का है और इसमें कुकिंग के 3 मोड हैं।

यह बहुमुखी एग बॉयलर है जिसमें 3 मोड हैं- सख्त, मीडियम और सोफ्ट। यह हल्का, छोटा और हैंडी डिजाइन है जिस कारण इसको कहीं भी लेकर जाना आसान है। यह वन- टच बटन है जिसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसमें पानी मापने वाला कप भी आता है। अंडों के अनुसार पानी डालें।

गुडवे एग बॉयलर
गुडवे एग बॉयलर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • स्टेनलेस स्टील हीटर
  • मात्रा- 5 अंडे
  • कीमत- 999/- रुपए
  • 5 अंडे उबाल सकते हैं 7 मिनट में
  • 25 एमएल पानी की जरुरत
  • 3 कुकिंग मीडियम
  • हल्का
  • सुविधाजनक
  • पानी की सही मात्रा डालने के लिए कप
  • बहुमुखी (एक से ज्यादा इस्तेमाल)

8. स्काइलाइन वीटीएल -6161 7-एग्स एग बॉयलर 

इसमें स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट है जो उबलने के प्रोसेस को जल्दी कर देता है। अंडे उबलने के बाद आपको संकेत मिल जाता है और आपको पता चल जाता है कि अंडे उबलाने की मशीन ऑन है या फिर ऑफ है। स्काईलाइन वीटीएल -6161 7-एग्स एग बॉयलर में कुकिंग इंडिकेटर लाइट है।

इसमें स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट है जिससे पानी उबलने का प्रोसेस जल्दी हो जाता है। अंडे उबालने के प्रोसेस के बारे में बताने के लिए इसमें इंडिकेटर भी है। इसमें एक समय में 7 अंडे उबाल सकते हैं। यह काले रंग में उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

स्काइलाइन एग बॉयलर
स्काइलाइन एग बॉयलर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • स्टेनलेस स्टील हीटिंग प्लेट
  • मात्रा- 7 अंडे
  • कीमत- 965/- रुपए
  • कुकिंग इंडिकेटर लाइट
  • इंडिकेटर लाइट
  • एक समय पर 7 अंडे उबाल सकते हैं
  • काले रंग में उपलब्ध है
  • 1 साल की गारंटी

एग बॉयलर के प्रकार

एग बॉयलर के प्रकार से जुड़ी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. काउंटरटॉप एग बॉयलर 

अंडा उबालने वाली मशीन मार्किट में कई तरह के डिजाइन में उपलब्ध हैं। यह एग बॉयलर कई तरह के आकार, साइज और डिजाइन में उपलब्ध हैं। आप अपनी किचन के डिजाइन के अनुसार भी एग बॉयलर खरीद सकते हैं। इसको किचन में शेल्फ पर रख सकते हैं जो दिखने में भी अच्छा लगता है। अंडे उबालने वाली मशीन में टाइमर और अलार्म होता है जो काम होने के बाद आपको बता देता है। एग बॉयलस की मदद से आप रोजाना अंडे के कई सारे फायदे ले सकते हैं।

2. माइक्रोवेव एग बॉयलर 

एग बॉयलर नॉन- इलेक्ट्रिक टाइप के भी होते हैं। इनको बिजली की जरुरत नहीं होती है लेकिन माइक्रोवेव की जरुरत होती है। इनमें काउंटरटॉप एग बॉयलर जैसी खूबियां नहीं होती हैं लेकिन इनको रखना और साफ करना आसान है।

संबंधित आर्टिकल
17 तरह से अंडे बनाएं रेसिपी यहां से देखें।

अंडे उबालने की मशीन- खूबियां 

अंडे उबालने वाली मशीन खरीदने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का खास ध्यान रखना जरुरी है। इस बात का ध्यान रखें कि बेस्ट एग बॉयलर मशीन आपके बजट में उपलब्ध है। वैसे एग बॉयलर किफायती कीमत में मिल जाते हैं लेकिन इसके बावजूद इन बातों का खास ध्यान रखें-

1. जगह 

आपको बता दें कि 2 तरह के अंडे उबालने वाली मशीन उपलब्ध है। एक लेयर के एग बॉयलर में एक लेयर में ही अंडे उबाल सकते हैं। दो लेयर एग बॉयल में एक समय पर दोनों लेयर पर अंडे उबाल सकते हैं। बड़े परिवार के लिए दो लेयर वाला एग बॉयलर अच्छा रहता है।

2. नॉन- स्टिक एग बॉयलर 

बेस्ट एग बॉयलर वहीं होता है जो नॉन- स्टिक सामग्री से बना होता है। एग बॉयलर में अंडे रखने पर अंडे चिपकने नहीं चाहिए।

3. पोर्टेबल 

एग बॉयलर खरीदने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखें कि आपकी किचन में जगह कितनी है। अगर आपके किचन में कम जगह है तो आपके लिए अच्छा रहेगा कि आप छोटा एग बॉयलर खरीदें। इसके साथ ही अंडे उबालने वाली मशीन हल्की होनी चाहिए जिससे इसको कहीं भी आसानी से ले जाया जा सके।

4. बिजली की खपत 

एक अच्छा एग बॉयलर कम बिजली लेता है। क्योंकि आप वही अप्लायंस खीदना चाहेंगे जो कम बिजली की खपत करे।

एक अच्छा एग बॉयलर कम बिजली लेता है।

5. ऑटो कट ऑफ 

अंडे उबलने के बाद एग बॉयलर अपने आप बंद हो जाना चाहिए। अधिकतर सभी एग बॉयलर में अलार्म सिस्टम होता है जो आपको बताता है कि अंडे अच्छे से उबल गए हैं। अंडे उबलने वाली मशीन में अंड ज्यादा या कम नहीं पकते हैं। अच्छे से उबलने के बाद एग बॉलर अपने आप बंद हो जाता है।

6. बहुमुखी 

अगर ऐसा एग बॉयलर आपको पास हो जो अंडे उबालने के साथ- साथ सब्जियों को भी उबाल दें तो कैसा रहेगा। कुछ एग बॉयलर में ऐसी खूबी होती है जिसमें आप अंडे उबलने के साथ- साथ सब्जियों को भी उबाल सकते हैं।

7. साइज 

अगर आपकी किचन में जगह नहीं है तो आपके लिए छोटा साइज का एग बॉयलर सही रहेगा। अंडे उबालने वाली मशीन कई साइज में उपलब्ध है। किचन में उपलब्ध जगह के अनुसार एग बॉयलर खरीदें।

8. गारंटी 

एक तरह से गारंटी को प्रोडक्ट की लाइफ लाइन कह सकते हैं। आपको ऐसी एग बॉयलर खरीदना चाहिए जो ब्रांड गारंटी देती है। अगर एग बॉयलर गारंटी में खराब हो जाता है तो एग बॉयलर सही हो सकता है।

एग बॉयलर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान 

एग बॉयलर को इस्तेमाल करना आसान है लेकिन इलेक्ट्रिक अप्लायंस को सही से इस्तेमाल नहीं किया गया तो खतरनाक हो सकता है।

  • अंडे को एग बॉयलर में रखने के बाद भाप निकलती है। अंडों को रखने के बाद बॉयलर से थोड़ा दूर हो जाएं क्योंकि इसमें से भाप कभी भी निकल सकती है जो मुंह या हाथ पर लग सकती है।
  • एग बॉयलर का अलार्म आने के बाद मैन स्विच बंद कर दें क्योंकि हो सकता है कि अंडे फिर से गर्म हो जाए जिससे अंडे ज्यादा पक सकते हैं।
  • अंडों को ट्रे में रखने से पहले ट्रे को पहले साफ करें जिससे आपको सेहत की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
  • एग बॉयलर या फिर किसी भी इलेक्ट्रिक अप्लायंस को पहली बार इस्तेमाल करने से पहले मैनुअल जरुर पढ़ लें।
  • पीने वाला पानी का इस्तेमाल करें। इससे एग बॉयलर हीटर की लाइफ बढ़ जाती है।

सारांश

अंडे उबालने वाली मशीन की सबसे जरुरी खूबी है इसकी क्षमता। अगर आप यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि किस तरह का एग बॉयलर खरीदें तो हमारी सलाह है कि आप बहुमुखी (एक से ज्यादा काम करने वाला) एग बॉयलर खरीदें। अगर आपको सिर्फ अंडे उबालने हैं तो बेसिक एग बॉयलर खरीदें। हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको सही एग बॉयलर चुनने में मदद करेगा।

हमारे टॉप पिक कुछ इस प्रकार हैं: पेट्रिस एग बॉयलर,  सिमज़ेन एग बॉयलर, इनलसा एग बॉयलर

हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments