उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप रिव्यू (Usha IC 3616 Induction Cooktop Review)
usha-ic-3616-induction-cooktop-review

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप रिव्यू (Usha IC 3616 Induction Cooktop Review)

प्री-सेट और मैनुअल कंट्रोल, उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप (Usha IC 3616 Induction Cooktop) नौसिखिया के लिए फ्रेंडली किचन अप्लायंस है।

मिश्री रेटिंग

विशेषताएं
3 / 5
3
उपयोगिता
4 / 5
4
डिजाइन
4 / 5
4
3.67
GOOD!

Summary

अगर आप इंडक्शन खरीदना चाहते हैं तो उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप (Usha IC 3616 Induction Cooktop) अच्छा ऑप्शन है। इसमें पांच प्रीसेट प्रोग्राम हैं जिन्हें जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

चाहें आप पहली बार घर संभाल रहे हैं या फिर कभी- कभी, अगर आप इंडक्शन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिव्यू आपके लिए है। हालांकि इंडक्शन कुकटॉप हाल ही में अपनी खूबियों के कारण जैसे कि क्विक कुकिंग टाइम, एनर्जी बचाना, सुरक्षित आदि पॉपुलर हुए हैं लेकिन इंडक्शन खरीदने का फैसला लेना आसान नहीं होता है।

ऑनलाइन पोर्टल पर इंडक्शन कुकटॉप की जैसे बाढ़ आ गई है जिनमें अलग- अलग खूबियां, क्षमता और पावर हैं। इस बार रिव्यू के लिए हमने उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप खरीदा है और मिश्री मुख्यालय में हिंदुस्तानी खाना कई हफ्तों तक बनाकर टेस्ट किया है।

क्या यह किचन अप्लायंस खरीदने लायक है? इसका डिजाइन कैसा है? सभी जानकारी के लिए आप उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप रिव्यू पढ़ सकते हैं।

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप से जुड़ी जरूरी बातें

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप
उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप में पांच प्रीसेट प्रोग्राम हैं। इसके साथ ही इंडियन खाना बनाने के लिए तापमान/ मोड मैनुअल तरीके से सेट कर सकते हैं। आप उषा का यह किचन अप्लायंस लगातार तीन घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमने इंडक्शन कुकटॉप कई बार इस्तेमाल किया है और कभी भी ओवर हीटिंग की समस्या का सामना नहीं किया है। इसके साथ ही कंट्रोल पैनल पर दिए गए बटन इस्तेमाल और समझना आसान है।

इंडक्शन कुकटॉप पर पैन सेंसर सराहना के काबिल है। उदाहरण के लिए, अगर इंडक्शन पर कोई बर्तन नहीं है तो बीप अलर्ट के साथ पता चल जाता है।

1. पैकेजिंग

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप मानक किचन अप्लायंस पैकेजिंग में आता है।

बॉक्स में मुख्य युनिट के साथ मैनुअल भी आती है। इसके साथ ही इंडक्शन को ध्यानपूर्वक प्लास्टिक में पैक किया गया था और एक्सट्रा सुरक्षा के लिए थर्माकोल होल्डर भी था।

2. डिजाइन

इंडक्शन कुकटॉप का क्लासिक काला और लाल डिजाइन है। कंट्रोल पैनल अप्लायंस के सबसे नीचे हैं। बाएं तरफ प्रीसेट प्रोग्राम हैं, सेंटर में करंट तापमान और दाईं तरफ समय और तामपान बदलने के बटन के साथ पावर बटन भी है।

3. साइज

उषा इंडक्शन कुकटॉप 3616 पी आयाम  35.5 सेंटीमीटर x 27 सेंटीमीटर x 6.5 सेंटीमीटर, लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई।

आमतौर पर इंडक्शन कुकटॉप का साइज एक जैसा ही होता है।

4. विशेषताएं

उषा इंडक्शन कुकटॉप 3616 पी की विशेषताएं कुछ प्रकार हैं – 

  • तापमान कंट्रोल सेटिंग 120 वॉट से 1600 वॉट तक की हैं।
  • पॉज बटन की मदद से खाना बनाने के बीच में एनर्जी बचाने में मदद मिलती है।
  • कंट्रोल पैन इस्तेमाल करना आसान है।
  • तापमान और समय के मामले में सुविधाजनक है।
  • पैन सेंसर तकनीक की मदद से जब इंडक्शन पर बर्तन नहीं होता है तो बीप अलार्म बज जाता है।
  • टिकाऊ सतह (2 रबड़ फीट में भी)।
  • इसका इस्तेमाल लगातार 3 घंटे तक किया जा सकता है।

5. अनुकूलता

उषा इंडक्शन कुकटॉप 3616 पी पर इंडक्शन फ्रेंडली कुकटॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां बर्तन रखते हैं वहां चीनी मिट्टी की प्लेट गर्म हो जाती है।

रिव्यू के लिए हमने कई डिश प्रेशर कुकर, तवा और फ्राई पैन में बनाई थी।

6. पावर

यह इंडक्शन लगभग 1600 वॉट बिजली लेता है।

7. उपयोगिता

उषा इंडक्शन कुकटॉप 3616 पी के कंट्रोल पैनल इस्तेमाल करना आसान है। दाईं तरफ आपको काले रंग का पुश बटन मिलता है जिस पर पावर का चिन्ह है। इंडक्शन हमेशा 120 वॉट पर शुरू होता है।

बाएं तरफ आपको प्लस और माइनस चिन्ह मिलते हैं जो तापमान बदलने के लिए हैं। आप समय और तापमान आपनी जरूरत के अनुसार प्रीसेट ऑप्शन में बदल सकते हैं।

डिस्प्ले पर मौजूदा तापमान दिखाई देता है औप प्रीसेट ऑप्शन बटन बाएं तरफ हैं।

इस इंडक्शन कुकटॉप को इस्तेमाल करना आसान है और नौसिखिया के लिए अच्छा ऑप्शन है।

8. कीमत

उषा इंडक्शन कुकटॉप की कीमत 2,599/- रुपए है।

हमने एक और इंडक्शन कुकटॉप का रिव्यू किया था।

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप रिव्यू

जरूरी बातें उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप
मटेरियल कॉपर
तार की लंबाई 1.2 मीटर
वजन 1.99 किलो ग्राम (हमने डिजिटल वजन नापने वाली मशीन वजन किया है)

हालांकि ब्रांड ने 2.7 किलो ग्राम बजन बताया है।

अनुकूलता इंडक्शन फ्रेंडली कुकवेयर
पावर 1600 वॉट
वारंटी 1 साल
उषा इंडक्शन कुकटॉप - विशेषताएं
उषा इंडक्शन कुकटॉप - विशेषताएं

टीम मिश्री उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप रिव्यू में हमने विशेषताएं, डिजाइन, सुरक्षा और बाकी जरूर बातों पर ध्यान दिया है। इंडक्शन पर हमने कौन-सी डिश बनाई हैं, इस्तेमाल करने में आसान और किचन में इंडक्शन होने की सुविधा के बारे में भी विस्तार से बात की है।

डिश बनाने के लिए हमने हॉकिन्स 3 लीटर स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर, इंडक्शन फ्रेंडली फ्राई पैन और इंडक्शन फ्रेंडली रोटी तवा का इस्तेमाल किया है।

प्रेशर कुकर में हमने अरहर दाल बनाई थी। दाल बनाने से पहले हमने 30 मिनट पानी में दाल भिगाई थी और ऐसा गैस स्टोव पर दाल बनाते समय भी सलाह दी जाती है। दाल 10 मिनट में तैयार हो गई थी और बाहर निकली भी नहीं थी।

उषा इंडक्शन कुकटॉप पर हमने स्नैक्स डीप फ्राई भी किए थे। चिकन कटलेट और फ्रेंच फ्राई बनाने के लिए ‘डीप फ्राई’ ऑप्शन इस्तेमाल किया था। स्नैक्स क्रंची बने थे। 

मीडियम तापमान की रेंज 700 से 900 वॉट है जिस पर रोटी बना सकते हैं और रोटी का रंग अच्छा भूरा रंग हो गया था।

खूबियां

  • उषा कुक जोए 3616 1600 वॉट इंडक्शन कुकटॉप ब्लैक 1600 पावर इस्तेमाल करता है।
  • यह हल्का किचन अप्लायंस है जिसे इस्तेमाल, धोना और रखना आसान है।
  • इंडक्शन कुकटॉप में पांच प्रीसेट मैन्यू ऑप्शन हैं।
  • बॉक्स में मुख्य युनिट और यूज़र मैनुअल है।
  • डिश बनाते समय आप टाइम सेट कर सकते हैं।
उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप के कंट्रोल पैनल
उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप के कंट्रोल पैनल
उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप पर सेवइयां बनाते समय
उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप पर सेवइयां बनाते समय

अच्छी बातें

  • अगर इस पर नॉन-इंडक्शन-फ्रेंडली कुकवेयर रख दिया तो इंडक्शन अपने आप बंद हो जाएगा।
  • ओवर हीटिंग से बचने के लिए, इंडक्शन कुकटॉप अपने आप बंद हो जाएगा। 
  • इस्तेमाल करते समय इंडक्शन से बिल्कुल भी आवाज़ नहीं आती है।
  • कंट्रोल पैनल के सभी बटन इस्तेमाल और प्रेस करने आसान हैं।
  • प्रीसेट मैन्यू सेटिंग को जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है।
  • उषा इंडक्शन कुकटॉप का तार 50 इंच का है जो सुविधाजनक है।
  • सामग्री जैसे कि सूजी, ओट्स बनाने के लिए मिल्क बॉयल ऑप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्रीसेट कुकिंग मोड का इस्तेमाल खासतौर पर हिंदुस्तानी खाने के लिए है जैसे कि रोटी, पराठा, इडली, डोसा आदि।

बुरी बातें

  • हमारा उषा इंडक्शन कुकटॉप 4 की जगह 2 रबड़ फीट के साथ आया था। लेकिन सतह की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ता है।
  • हिंदुस्तानी खाना बनाते समय स्टिर फ्राई और प्रेशर कुकर मोड ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। यह ऑप्शन नहीं थे और इन्हें मैनुअल तरीके से सेट करना पड़ता है।

किसके लिए बेस्ट है

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप बैचलर, पी.जी, छोटे परिवार वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। चाहे आपको पानी उबालना हो या ग्रीन टी, इंस्टेंट नूडल्स या केक बेक करना हो, यह इंडक्शन कुकटॉप की रेंज 120 से 1600 वॉट तक है और इसका इस्तेमाल लगातार 3 घंटे तक किया जा सकता है।

FAQs

1. क्या उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप इस्तेमाल करना आसान है? (Is the Usha IC 3616 induction cooktop easy to use?)

हां, इसमें पांच प्रीसेट प्रोग्राम और मैनुअल ऑप्शन हैं, यह ईज़ी-टू-यूज़ किचन अप्लायंस है।

2. उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप किस मटेरियल से बना है? (Which material is the Usha IC 3616 induction cooktop made of?)

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप कॉपर से बना है।

3. उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप की कीमत क्या है? (What is the price of the Usha IC 3616 induction cooktop?)

उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप की कीमत सेलर पर निर्भर करती है। हमने 2,599/- रुपए में खरीदा है।

4. इंडक्शन कुकटॉप की दिलचस्प विशेषताएं क्या हैं? (What are the interesting features of this induction cooktop?)

पैन सेंसर, प्रीसेट मैन्यू सुविधा के अनुसार, लाइट वेट डिजाइन, आकार जैसी विशेषताएं खास हैं।

5. उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप के अलावा क्या ऑप्शन हैं? (What are the other alternatives of the Usha IC 3616 induction cooktop?)

अगर आप ज्यादा प्रीसेट प्रोग्राम सेटिंग, तापमान सेटिंग वाला इंडक्शन ढूंढ रहे हैं तो आप अमेज़न पर देख सकते हैं।

6. उषा आईसी 3616 इंडक्शन कुकटॉप कितना वजन ले सकता है? (How much weight can this Usha induction cooktop bear?)

औसत, इंडक्शन कुकटॉप पर 50 एलबी (lb) से ज्यादा वजन रखने की सलाह नहीं दी जाती है।

आखिर में

पिछले कुछ हफ्तों तक हमने उषा इंडक्शन कुकटॉप पर कई तरह की इंडियन डिश बनाई हैं जैसे कि दाल, फ्राई चिकन, फ्राई पोटेटो, चपाती और पराठा।

हम यह कह सकते हैं कि हमें बिना आवाज़ करने वाले इस अप्लायंस से कोई शिकायत नहीं है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Available for Amazon Prime