सबसे स्वादिष्ट वेज मिनी समोसा: मिश्री रिव्यू (The Tastiest Veg Mini Samosa – Mishry Reviews)
Tastiest Veg Mini Samosa-mishry

सबसे स्वादिष्ट वेज मिनी समोसा: मिश्री रिव्यू (The Tastiest Veg Mini Samosa – Mishry Reviews)

इस रिव्यू में सबसे स्वादिष्ट रेडी-टू-ईट, वेजिटेरियन मिनी समोसे के बारे में पता लगाने के लिए हमने क्रंच, क्वालिटी और इनके अंदर फिलिंग की मात्रा जैसी बातों पर ध्यान दिया है। इस रिव्यू में शामिल की गई 4 ब्रांड में से हमने विजेता को चुना है।

समोसा क्रिस्प और मसालेदार होने के साथ- साथ सिर्फ एक भारतीय फ्राइड स्नैक्स नहीं है। बहुत सारे लोगों के लिए यह एक भावना है जिसको ठंड या बारिश के मौसम में आराम देने वाला गर्म स्नैक्स कहा जा सकता है। मिनी समोसा का साइज एक बाइट जितना होता है जो अकसर घर या फिर कैफे में मिलते हैं। फ्रोजन फूड को पार्टी स्नैक्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फ्रोजन या रेडी-टू-ईट मिनी समोसा में परफेक्ट क्रंच होना चाहिए, सही मात्रा में समोसे में फिलिंग होनी चाहिए और सबसे जरुरी है कि यह स्वादिष्ट होने चाहिए। इसलिए हम मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग की सलाह देंगे। हमने 4 पॉपुलर ब्रांड का रिव्यू किया है जिसमें से मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग अपने टेस्ट, टैक्शर और फिलिंग के कारण विजेता बना है।

मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट वेज मिनी समोसा

टॉप पिक- मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग

मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग

हमने 4 पॉपुलर ब्रांड का रिव्यू किया है जिसमें से मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग अपने टेस्ट, टैक्शर और फिलिंग के कारण विजेता बना है।

किन कारण से मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग हमारा टॉप पिक है-
मैक्केन मिनी समोसा एक बोक्स में आता है जिसमें 12 मिनी समोसा हैं। हर समोसे में फ्लेवर से भरपूर चीज़, सब्जियां, आलू, हरी मिर्च, कॉर्न (मक्का) और काली मिर्च की फिलिंग है।
मैक्केन मिनी समोसा चीज़ी है और हल्का मसालेदार भी है जो इसमें डाली गई काली मिर्च के कारण हो सकता है। यह बाहर से क्रिस्पी है और अंदर एक अच्छा क्रंच है जिस कारण यह हमारा टॉप पिक है।
मैक्केन मिनी समोसा में सबसे ज्यादा मात्रा में फिलिंग है। बाहर से क्रिस्पी और क्रंची होने के साथ- साथ इसमें सही मात्रा में फिलिंग भी है जो आपको हर बार स्वादिष्ट बाइट देता है।
मिनी समोसो फ्राई करने के बाद जब मेहमानों को दिए जाते हैं तब यह देखने में लाजवाब और एक जैसे होने चाहिए। इसमें भी मैक्केन मिनी समोसा सभी के मुकाबले बेस्ट है।

हमारा रिव्यू प्रोसेस

आपको ऐसे बहुत कम भारतीय मिलेंगे जिन्हें गर्म, क्रिस्पी समोसा पसंद नहीं है। वैसे तो समोसा बनाने के कई प्रकार और रेसिपी हैं, पारंपरिक और मॉडर्न, लेकिन यह कहना सुरक्षित होगा कि समोसा बनाने के लिए आलू और मसाला सभी रेसिपी में बिना किसी बदलाव के रहते हैं। रेगुलर समोसा लोकल हलवाई और मिठाई की दुकान से लाया जाता है, वहीं मिनी समोसा अधिकतर घरों में मेहमान या कैफे और रेस्तरां में दिए जाते हैं। इन मिनी समोसा में अलग- अलग फिलिंग होती है, किसी में चीज़ होता है तो किसी में कॉर्न, मटर आदि की फिलिंग होती है। हम स्वादिष्ट मिनी समोसा ढूंढ रहे हैं इसलिए हमने आसानी से मिलने वाली ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया, अगर इनकी फिलिंग अलग भी है तब भी हमने इन्हें रिव्यू में शामिल किया है।

इस रिव्यू के लिए यह जरुरी था कि ब्रांड जो ‘समोसा’ के नाम से प्रोडक्ट बेच रही है वो शाकाहारी स्नैक्स होना चाहिए। सभी ब्रांड की कीमत एक जैसी है जिससे क्वालिटी और स्वाद के बीच में तुलना बेहतर तरीके से होने में मदद मिलेगी।

ब्रांड रिव्यूड

मैक्केन मिनी समोसा (बिग बास्किट पर खरीदें)

सुमेरु वाज़ैप वेजिटेबल समोसा

स्नैकी मिनी समोसा

टेस्टी फ्रेश वेजिटेबल समोसा (बिग बास्किट पर खरीदें)

यह रिव्यू किसके लिए है?

पार्टी मेनू में फ्रोजन फूड बहुत अच्छे से शामिल हो जाते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ- साथ कुछ मिनटों में बन भी जाते हैं।

यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जिनको अपने फ्राइड स्नैक्स में क्रंच और स्वाद अच्छा लगता है और साथ ही उन लोगों के लिए भी है जिनके घर में अकसर मेहमान आते हैं या फिर पार्टी होती है। रेडी-टू-ईट स्नैक्स की मदद से पार्टी में कई तरह स्नैक्स शामिल हो जाते हैं जो जल्दी भी बन जाते हैं और सुविधाजनक भी होते हैं।

टेस्टिंग प्रोसेस

हमारे रिव्यू बड़े पैमाने पर स्वाद पर आधारित होते हैं। स्नैक्स का स्वाद हमें कितना पसंद आया है यह सब क्रंच, फिलिंग की क्वालिटी और फिलिंग की मात्रा के साथ- साथ बाहर के कवर जैसे फैक्टर पर भी ध्यान दिया जाता है। कई बार टेस्ट करने के लिए फ्राई करते समय हमने इन सभी फैक्टर पर खास ध्यान दिया है।

हमने समोसे के आकार में शाकाहारी मिनी स्नैक्स ढूंढ रहे हैं जिनकी फिलिंग अलग- अलग हो सकती है। ग्राहक होने के नाते आप इनको मार्किट में मिलने वाले समोसे की तरह मिलने की आशा नहीं रखते हैं। आपको फिलिंग में नयापन चाहिए और साथ ही ज्यादा मसालेदार और भारी भी नहीं चाहेंगे कि एक खाने के बाद ही पेट भर जाए। हमने सभी को अपनी टेस्ट किचन में फ्राई किया है और फिर टेस्ट किया है यह देखने के लिए कि यह असली समोसे से कितने अलग हैं।

हमने सभी ब्रांड की कीमत और पैकेजिंग पर भी ध्यान दिया है।

निष्कर्ष

मैक्केन मिनी समोसा हमारे रिव्यू में विजेता बना है। इसकी फिलिंग स्वादिष्ट है और साथ ही यह बाहर से क्रिस्पी भी है। हमें स्नैकी वेजिटेबल समोसा भी अच्छा लगा है लेकिन यह मार्किट में मिलने वाले समोसे जैसा है जिसमें बहुत सारा आलू, मटर, मसाले आदि चीजें हैं। हमें लगता है कि अगर आपको यही स्वाद चाहिए तो आप लोकल हलवाई के द्वारा बनाए गए ताज़े समोसे लेना पसंद करेंगे। फ्रोजन क्यों लेना चाहेंगे?

मिनी समोसो फ्राई करने के बाद जब मेहमानों को दिए जाते हैं तब यह देखने में लाजवाब और एक जैसे होने चाहिए। इसमें भी मैक्केन मिनी समोसा सभी के मुकाबले बेस्ट है।

टॉप पिक- मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग

मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग

हमने 4 पॉपुलर ब्रांड का रिव्यू किया है जिसमें से मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग अपने टेस्ट, टैक्शर और फिलिंग के कारण विजेता बना है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments