टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Tops Instant Kesar Pista Kulfi Mix: #FirstImpressions)
tops-kulfi-instant-mix-mishry

टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Tops Instant Kesar Pista Kulfi Mix: #FirstImpressions)

पॉपुलर फ्रोजन डेजर्ट जैसे कि कुल्फी को बनाने के लिए बहुत मेहनत की जरुरी होती है। टॉप्स ब्रांड आपके लिए इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स लेकर आया है जिसकी मदद से आप घर की सुविधा में इस डेजर्ट का मजा ले सकते हैं।

सबसे पॉपुलर फ्रोजन डेजर्ट में पूरी दुनिया में कुल्फी को पहचाना जाता है। इसके सभी पारंपरिक प्रकार में से केसर पिस्ता कुल्फी बाकी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा पॉपुलर है जिसको मीठे और कई तरह के फ्लेवर के मिक्स के लिए जाना जाता है। इसमें इलायची और केसर का फ्लेवर डाला गया है जिसको आप नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। आइए देखते हैं क्या टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स ने इस रेसिपी के साथ न्याय किया है।

टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स (Tops Instant Kesar Pista Kulfi Mix) से जुड़ी जरुरी बातें

  1. इसमें फ्लेवर लाने के लिए इलायची पाउडर और केसर डाला गया है।
  2. इसमें असली के पिस्ता के टुकड़े हैं।
  3. इसकी सामग्री लिस्ट में बादाम और मिल्क सोलिड हैं। अगर इनमें से आपको किसी भी चीज़ से एलर्जी है तो इसका सेवन ना करें।
  4. इसको 5 मिनट के समय में बनाया जा सकता है।
  5. यह 100% शाकाहारी है और इसमें कोई रंग नहीं डाले गए हैं।

टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स, 100 ग्राम

इसमें इलायची और केसर का फ्लेवर है और साथ ही असली पिस्ता के टुकड़े भी हैं जो पारंपरिक स्वाद देता है।

कीमत- 80/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है

टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स बनाने की विधि

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. पैकेट में दी गई सामग्री में 350 एमएल दूध डालें और उबालें। थोड़े- थोड़े समय बाद दूध को हिलाते रहें।
  2. धीमी गैस पर इसको 10 मिनट के उबलने दें जब तक यग गाढ़ा नहीं हो जाता है। फिर इसको ठंड़ा होने दें।
  3. फिर कुल्फी वाले बर्तन में रख दें और फ्रिज में जमा दें।

#फर्स्टइंप्रेशन- टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स

इंस्टेंट मिक्स सुविधाजनक होते हैं जब आपको कम लोगों के लिए डेजर्ट तैयार करना है। हालांकि ज्यादा लोगों के लिए, 10 से 12 लोगों से ज्यादा लोगों के लिए इंस्टेंट मिक्स पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।

टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स स्वादिष्ट है और इसको बनाना भी आसान है। कुल्फी को आप रातभर में बना सकते हैं। हमने इसको अपनी रिव्यू किचन में बनाया है और इसको बनाने की जानकारी पैकेजिंग पर दी गई है। इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री की जरुरत नहीं है। इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री अधिकतर सभी की किचन में आसानी से मिल जाती है। कुल्फी को जमने में 6 घंटे का समय लगता है। इससे कम होने पर आपको जो मिलेगा शायद वो आपको पसंद ना आए। इसको बनाना आसान है लेकिन आपको समय का खास ध्यान रखना है। यह बात सभी रेडी-टू-सेट इंस्टेंट डेजर्ट मिक्स के साथ है, और टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स भी इसी में शामिल है।

फ्लेवर की बात करें तो- टॉप्स इंस्टेंट केसर पिस्ता कुल्फी मिक्स खाने का हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यह खाने में स्वादिष्ट है और ऐसा लगता है हम ताज़ा केसर कुल्फी खा रहे हैं। केसर और पिस्ता का स्वाद प्राकृतिक है और नॉन- सिंथेटिक है। यह अच्छे से जम गई और इनको निकाला आसान था।

हमें यह ऐसी ही अच्छा लगी लेकिन आप इसको फालूदी या फिर जलेबी के साथ भी खा सकते हैं।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments