पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन रिव्यू (Parle Hide And Seek Black Bourbon Review: Savour Its Richness)
parle-hide-and-seek-black-bourbon-review

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन रिव्यू (Parle Hide And Seek Black Bourbon Review: Savour Its Richness)

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन (Parle Hide And Seek Black Bourbon) वनीला क्रीम से भरपूर है। हमारे रिव्यू में इनका प्रदर्शन कैसा रहा है? यहां से जानें।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
क्रंच
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन (Parle Hide And Seek Black Bourbon) स्वादिष्ट है! वनीला फ्लेवर के साथ डार्क कोको क्रीम सैंडविच बिस्किट कम मीठा है लेकिन स्वादिष्ट है!

जब बिस्किट की बात आती है तो सभी की अपनी पसंद और फेवरेट होते हैं। कुछ लोगों को डाइजेस्टिव बिस्किट पसंद आते हैं वहीं कुछ लोगों को क्रीम फिल्ड बिस्किट। बिस्किट कैटेगरी में बोरबन बिस्किट बेहद पॉपुलर हैं। बोरबन में दो बिस्किट के बीच में क्रीम होती है। हाल ही के कुछ समय में, ब्रांड विभिन्न प्रकार के बोरबन बिस्किट लेकर आई है। 

इस बार हमने पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन का रिव्यू किया है। हमारा ध्यान काले रंग के बिस्किट ने केंद्रित किया है जिसमें वनीला क्रीम है।

हमने पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट टेस्ट किया है। इसका स्वाद कैसा है? क्रीम फिलिंग कितनी स्वादिष्ट है? यह बिस्किट क्यों अलग है? बिस्किट का टैक्शर कैसा है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आप टीम मिश्री पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन रिव्यू पढ़ सकते हैं।

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन में दो डार्क बिस्किट के बीच में वनीला फिलिंग है। इस रिव्यू से आप कीमत, सामग्री, स्वाद, टैक्शर और पैकेजिंग से जुड़ी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।

1. पैकेजिंग

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट काले और बैंगनी रंग के पैक में आता है। बॉक्स का वजन 300 ग्राम है। बॉक्स के अंदर तीन पैक हैं, एक पैक का वजन 100 ग्राम है। बिस्किट ब्राउन ट्रे में बहुत सुंदर तरीके से पैक किए गए हैं।

2. सामग्री

शुगर *2% स्प्रिंकल शुगर, मैदा, रिफाइंड ताड़ का तेल, कोको सॉलिड (4.5%), चीनी की चाशनी, आयोडीनयुक्त नमक, उभारने वाला एजेंट, और वनस्पति मूल के पायसीकारी (सोया लेसिथिन) जैसी सामग्री का उपयोग किया गया है।

इसमें प्रमाणित प्राकृतिक रंग और एडेड फ्लेवर (आर्टिफिशियल फ्लेवर पदार्थ – चॉकलेट, वनीला) है।

3. देखने में

आयत आकार (rectangular) के बिस्किट देखने में गहरे हैं। रेगुलर बोरबन बिस्किट की तरह इनका रंग ब्राउन नहीं है। दो बिस्किट के बीच में वनीला क्रीम फिलिंग है।

स्प्रिंकल की गई शुगर मुश्किल से है।

4. स्वाद

जैसे ही हमने पारले हाइड एंड सीक बोरबन बिस्किट की पहली बाइट ली वैसे ही हमें वनीला क्रीम फिलिंग पसंद आ गई। बिस्किट की मिठास बैलेंस है। हालांकि हमें लगा कि आफ्टर टेस्ट थोड़ा कड़वा है। बिस्किट में पर्याप्त मात्रा में कोको है जिससे बिस्किट का नाम जायज़ लगता है।

5. टैक्शर और फ्लेवर

बिस्किट ट्राई करने के हमारे अनुभव से हम कह सकते हैं कि टैक्शर बिखरा हुआ नहीं है। इसके छोटे- छोटे टुकड़े नहीं हुए थे। 

हमें वनीला फिलिंग का परफेक्ट फ्लेवर और बैलेंस मिठास पसंद आई है। बिस्किट कोको और वनीला की खुशबू से भरपूर है।

6. पोषण की जानकारी

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट की पोषण की जानकारी 100 ग्राम के अनुसार है।

474 किलो कैलोरी, 4.6 ग्राम प्रोटीन और 17 ग्राम फैट।

7. कीमत

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट के 300 ग्राम पैक की कीमत 100/- रुपए है। इस बॉक्स में 100 ग्राम के तीन पैक हैं।

संबंधित आर्टिकल

सबसे स्वादिष्ट बोरबन बिस्किट – मिश्री रिव्यू

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट रिव्यू

यहां से आप पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि शेल्फ लाइफ, सामग्री, मात्रा, कीमत और बिस्किट की मात्रा।

 

जरूरी बातें पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन बिस्किट
कीमत 100/- रुपए
मात्रा 300 ग्राम
सामग्री शुगर *2% स्प्रिंकल शुगर, मैदा, रिफाइंड ताड़ का तेल, कोको सॉलिड (4.5%), चीनी की चाशनी, आयोडीनयुक्त नमक, उभारने वाला एजेंट, और वनस्पति मूल के पायसीकारी (सोया लेसिथिन)।
शेल्फ लाइफ 8 महीने
उपलब्ध साइज 300 ग्राम

 

वनीला फिलिंग की वजह से बिस्किट का स्वाद खुद ही अच्छा हो गया था। इन बिस्किट को आप चाय या प्लेन दूध के साथ खा सकते हैं। अगर आपको क्रीम से भरपूर बिस्किट पसंद है तो यह आपके लिए है।

पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन - पैकेजिंग
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन - पैकेजिंग
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन ट्रे में आते हैं
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन ट्रे में आते हैं
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन के ऊपर शुगर क्रिस्टल हैं
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन के ऊपर शुगर क्रिस्टल हैं
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन की फिलिंग
पारले हाइड एंड सीक ब्लैक बोरबन की फिलिंग

विशेषताएं

  • 300 ग्राम बिस्किट बैंगनी और काले रंग के बॉक्स में आते हैं।
  • बॉक्स में 100 ग्राम के तीन पैक हैं।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 8 महीने है।
  • बिस्किट के ऊपर शुगर क्रिस्टल हैं।
  • इसमें वनीला क्रीम फिलिंग है।
  • बिस्किट ट्रे में आते हैं।

हमें क्या पसंद आया

  • इसमें स्वादिष्ट वनीला क्रीम फिलिंग है।
  • बैलेंस मिठास है।
  • बिस्किट में अच्छी बाइट है और बिखरते नहीं हैं।
  • बिस्किट ट्रे में आते हैं जिससे यह टूटते नहीं हैं।
  • हमें कोको का फ्लेवर अच्छा लगा है।
  • बिस्किट में चॉकलेट और वनीला की खुशबू है।

किसके लिए बेस्ट है

यह बिस्किट उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जिन्हें क्रीम से भरपूर बिस्किट खाने पसंद हैं। यह चाय, कॉफी या प्लेन दूध के साथ अच्छे लगेंगे।

बिस्किट की मिठास बैलेंस है, इसलिए यह उन लोगों के लिए सही है जिन्हें मिल्क चॉकलेट की जगह डार्क चॉकलेट पसंद है।

खाने के बाद मीठा खाने का मन कर रहा है? यह ज्यादा भारी डेजर्ट नहीं होगा।

संबंधित आर्टिकल

सनफीस्ट डार्क फैंटसी बोरबन 

FAQs

पारले ब्लैक बोरबन से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. क्या यह बिस्किट मंची है? (Are these biscuits munchy?)

हां, पारले हाइड एंड सीक बोरबन बिस्किट मंची है। इसे आप सुबह की चाय या क्विक स्नैक की तरह खा सकते हैं।

2. क्या 3 साल से कम उम्र के बच्चे पारले हाइड एंड सीक बिस्किट खा सकते हैं? (Can children under 3 years consume Parle Hide and Seek black bourbon biscuit?)

बिस्किट में कुछ ऐसी सामग्री है जिसका सेवन तीन साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं करना चाहिए जैसे कि ताड़ का तेल (palm oil)। ताज़ा और होममेड स्नैक सबसे पहली पसंद होनी चाहिए। बाल पोषण के बारे में अधिक जानकारी के लिए बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं।

3. पैक खोलने के बाद बिस्किट कैसे स्टोर करें? (How to preserve the biscuits after opening the packet?)

पैक खोलने के बाद बिस्किट के ताज़ापन को बरकरार रखने के लिए एयर टाइट कंटनेर में रखें। कंटनेर सीधा सूरज की किरणों से दूर रखें और ठंडी, अंधेरे वाली जगह पर रखें।

4. इस प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट क्या है? (What is the expiry date of this product?)

इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 8 महीने की है।

5. क्या यह प्रोडक्ट सेहतमंद है? (Is this product healthy?)

किसी भी प्रोडक्ट को सेहतमंद बताने के लिए सामग्री के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इन बिस्किट में मैदा, ताड़ का तेल, इंवर्ट शुगर सिरप। और हम इन सामग्री को सेहतमंद कैटेगरी में नहीं डालते हैं।

आखिर में

हमें बिस्किट का स्वाद और टैक्शर अच्छा लगा है। बिस्किट में कोको का स्ट्रांग फ्लेवर इसका हाईलाइट है। बिस्किट में वनीला फ्लेवर की फिलिंग है जिसका स्वाद लाजवाब है। बिस्किट अपने नाम के अनुसार है- प्योर डार्क डिलाइट। 

तो आपको किसका इंतजार है? बिस्किट ट्राई करें और हमें अपना फीडबैक दें। अगर आपने ट्राई कर लिया है तो हमें अपना अनुभव कमेंट में जरूर बताएं। 

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments